फूलमाला पहनाकर दी गई बधाई एवं शुभकामनायें
शाहजहांपुर। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के पार्षद मोहम्मद इरफान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्मा, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व संरक्षक ओंकार मनीषी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी की संस्तुति पर जिला महामंत्री पंकज सक्सेना द्वारा उपजा का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व जिला सचिव मनोहर लाल को बनाया गया। साथ ही केशवराम तिवारी, जिशान सकलैनी, सुहैल, जिशान रजा व रमेश कनौजिया को उपजा का सदस्य बनाया। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनायें दी। बैठक में उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन, जिला उपाध्यक्ष अमरदीप रस्तोगी व एनुल हक, जिला सचिव इमरान जिलानी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना व सुशील नारंग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र