Translate

Monday, February 15, 2021

साथ जीवन बिताने के राजी हुए पति-पत्नी के 07 विवादित जोड़े


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया। जिसमें कुल 19 जोड़े उपस्थित हुए। उपस्थित जोड़ों की सलाहकारों की उपस्थिति में परस्पर वार्ता कराई गई। वार्ता के उपरान्त 07 जोड़ो को सकुशल विदा किया गया। परस्पर वार्ता कराने में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, सह प्रभारी उ0नि0 अर्चना शुक्ला, सहयोगी सीमा शिवम गौतमी एवं सलाहकार मण्डल से श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, श्री अमर पाल सिंह, श्री अबरार हुसैन, श्री राम शंकर वर्मा, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्रा, श्री राम सनेही यादव, श्रीमती प्रभा यादव, डा0 आशीष श्रीवास्तव, डा0 शबीहा उमर, डा0 मनीष सिंह सेंगर, डा0 एस0के0 पाण्डेय, डा0 शशि रंजना व श्री केके मिश्रा जी उपस्थित रहे। शेष जोड़ों को अगली तारीख दी गई है।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कबूतर मंडी मंसूरी कब्रिस्तान हाजीपुरा में आग लगने से एक दर्जन दुकाने जलने से हुए नुकसान को देखने पहुंचे

फ़िरोज़ाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और जमीयत उलेमा हिंद हाफिज मौलाना मुफ्ती ने आग से तबाह हुए गरीब दुकानदारों से मुलाकात करके उनका हालचाल लिया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया मौके पर जमीअत उलमा के पदाधिकारी व सीओ सिटी हरि मोहन सिंह इंस्पेक्टर रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह जी पहुंचे सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी ने कहा के प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे और शासन को भी लिखकर भेजेंगे।मौलाना फारूक साहब कारी नईम सिद्दीकी मौलाना अमीन अख्तर साहब ने कहा कि हमने जमीयत के राष्ट्रीय वह प्रदेश स्तरी पदाधिकारियों को इस अग्नि कांड के बारे में अवगत करा दिया है जो भी मदद संभव होगी वह मदद की जाएगी।करबला कमेटी के अध्यक्ष सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि कबूतर मंडी में जो यह गरीब दुकानदार अपना रोज सामान लाकर बेचा करते थे और शाम को जाकर अपने बच्चों का पेट पाला करते थे आज उनके सामने अपने बच्चों का पेट भरने के लिए और रोजगार करने के लिए कुछ भी नहीं है सब कुछ जलकर राख हो चुका है मैं शासन और प्रशासन से यह अपील करूंगा कि देवीये आपदा में जो भी शासन मदद कर सकता है उनकी तुरंत मदद की जाए और शासन से यह मांग करूंगा कि हर गरीब दुकानदार को शासन की तरफ से मुआवजा राशि दी जाए और सामाजिक संगठन उद्योगपति और समाज के लोग सामने आकर इन गरीब दुकानदारों की मदद के लिए सामने आए जिससे यह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें साथ में शहर के हाफिज मौलाना इमाम मुफ्ती अनेक ओलमा और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे , साथ में मौलाना फारूक साहब जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव कारी नईम सिद्दीकी शहर सदर मौलाना अमीन अख्तर मुफ्ती फारूक हाफिज सुफियान सिद्दीकी हाफिज जाहिद मौलाना कासिम नफीस हाफिज सउद मौलाना गयास हाफिज शादाब हाफिज अनस मुदस्सर खान बबलू खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व जिला सचिव मनोहर लाल बनें

फूलमाला पहनाकर दी गई बधाई एवं शुभकामनायें

शाहजहांपुर। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के पार्षद मोहम्मद इरफान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्मा, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व संरक्षक ओंकार मनीषी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी की संस्तुति पर जिला महामंत्री पंकज सक्सेना द्वारा उपजा का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व जिला सचिव मनोहर लाल को बनाया गया। साथ ही केशवराम तिवारी, जिशान सकलैनी, सुहैल, जिशान रजा व रमेश कनौजिया को उपजा का सदस्य बनाया। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनायें दी। बैठक में उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन, जिला उपाध्यक्ष अमरदीप रस्तोगी व एनुल हक, जिला सचिव इमरान जिलानी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना व सुशील नारंग आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाच सौ वर्ष का अथक प्रयास सफल हो रहा : रामजी

कानपुर। बिठूर पूरे भारतवर्ष में श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान बड़े ही जोरों शोरों से चल रहा है इसी कड़ी में शनिवार को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के निज निवास पर समर्पण अभियान चलाया गया जिसमें बिठूर ही नहीं इसके अलावा मंधना, कल्याणपुर से आए सैकड़ों राम भक्तों ने समर्पण अभियान में अपना सहयोग दिया है । इस समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रांत प्रचारक श्री राम जी ने कहा कि मूल रूप से राम जन्मभूमि बनाए जाने को लेकर के 500 वर्षों का अथक प्रयास सार्थक हुआ है जिसमें राम जन्मभूमि निर्माण में जन्म जन्म की भागीदारी हो इसको लेकर के पूरे भारतवर्ष में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । भारतवर्ष में रहने वाले लोग सदैव से ही तन मन धन अर्पण करके राम की भक्ति करने वाले रहे हैं । खास तौर यह लड़ाई मंदिर की नहीं थी हमारी लड़ाई जन्मभूमि की थी मंदिर तो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी बनाया जा सकता था लेकिन इस लड़ाई का मुख्य वास्तविकता में राम जन्मभूमि के अस्तित्व का था । आज बिठूर में 1950000 ₹500 समर्पण राशि एकत्र हुई जिन्हें प्रांत प्रचारक श्री राम जी को सौंप दिया गया है । इस समर्पण राशि में प्रमुख रूप से 2 लाख 51 हजार बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने तो 2लाख51 हजार बिठूर नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह ने दिए ।इसके प्रमुख रूप से मुन्ना लाल शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, अनिल द्विवेदी, नीरज शर्मा, चंद्र किशोर शुक्ला, संजीव पाठक, पुष्कर शुक्ला, भोले जी, विक्रम सिंह राजावत प्रांशु, वैभव दीक्षित, फुडडू सिंह, इसके अलावा सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।      


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाकिस्तानी महिला प्रधान बानो को जलेसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, ग्राम गुदाऊ थाना जलेसर क्षेत्र में तथ्यों को छुपाकर ग्राम प्रधान कार्यवाहक पद पर रहकर कार्य करने वाली महिला अभियुक्ता बानो गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 02/21 धारा 420, 467, 468 व 471भादवी तथा 14 विदेशी अधिनियम* में फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।वहीं विगत 01जनवरी 2021 को वादी श्री ध्यानपाल सिंह तत्कालीन सचिव पंचायत द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि ग्राम पंचायत गुदाऊ की निर्वाचित ग्राम प्रधान की मृत्यु उपरांत ग्राम पंचायत के विकास कार्य हेतु सहायक विकास अधिकारी जलेसर के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में श्रीमती बानो पत्नी श्री अख्तर अली सदस्य ग्राम पंचायत को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ग्राम के रूप में नामित किया गया था, किंतु ग्राम पंचायत गुदाऊ के निवासीगणों द्वारा शिकायत कर अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में नामित कार्यवाहक ग्राम प्रधान जो कि मूल निवासी पाकिस्तान की है। उक्त प्रकरण की पुलिस जांच आख्या एवं अभिलेखों के सत्यापन के अनुसार पाक राष्ट्रीका श्रीमती बानो का जन्म 1968 में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा जनपद आगरा में हुआ था। कुछ समय पश्चात श्रीमती बानो का परिवार पाकिस्तान चला गया। बाद में श्रीमती बानो अपने पिता के पारपत्र से भारत में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा आगरा में आई थी। इनके पिता द्वारा दिनांक 08/06/1980 को भारतीय नागरिक श्री अख्तर अली के साथ इनकी शादी कर दी गई और वे पाकिस्तान चले गये। बाद में श्रीमती बानो के आवेदन किए जाने के बाद भारत सरकार द्वारा भारत में वर्षानुवर्ष रहने की अनुमति प्रदान की गई थी, तभी से श्रीमती बानो अपने पति के साथ ग्राम गुदाऊ में थाना जलेसर में निवास कर रही हैं। जिसके द्वारा तथ्यों को छुपाकर कार्यवाहक प्रधान के पद को प्राप्त किया गया था। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 02/2021 धारा 420, 367, 368, 471 भादवी व 14 विदेशी अधिनियम* पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रही अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जलेसर को निर्देशित किया गया। विगत 12 फ़रवरी 2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी अभियुक्ता बानो पत्नी अख्तर अली निवासी गुदाऊ थाना जलेसर को उसके घर के पास से समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एटा में समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम का किया गया आयोजन


एटा। जिले में महिला जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल एवं स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस पर  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जिला एटा में समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम का आयोजन शिवम वाटिका निधौली रोड एटा पर महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ.राजकुमारी धनगर जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाएं और समाजवादी साथियों ने भाग लिया जिस में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जनाब परवेज जुबेरी साहब ,पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन साहब और महासचिव भूपेंद्र प्रजापति जी, जिला पंचायत सदस्य शशांक यादव जी ,कृपाशंकर सविता जी ,अनिल सागर जी तहसीलदार बघेल जी और संदीप यादव, निखिल धनगर,रवि यादव,भानु यादव ,शशि प्रभा शाक्य (महिला सभा प्रदेश सचिव),सोनी ठाकुर (महिला सभा महासचिव),नीरज राघव (महिला सभा उपाध्यक्ष),आदि समाजवादी साथी शामिल रहे।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया जागरुकता अभियान

उन्नावस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में 21जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 24वें दिन प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार द्वारा अपनी समस्त यातायात पुलिस टीम के साथ दही चौकी क्षेत्र में स्थित एचपी गैस प्लांट में उपस्थित रहकर यातायात नियमों की जागरूकता संबंधी एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्लांट के अधिकारी व  कर्मचारियों एवं वाहनों के चालकों को यातायात नियमों संकेतों आदि को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर की बैठक

कानपुर। स्वैच्छिक नवचेतना महिला समिति संस्थान के सहयोग से सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने SHG समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने सुरक्षित गर्भ समापन तथा परिवार नियोजन के विषय में महिलाओं को जानकारी दी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी, हिचक ,शर्म ,सामाजिक कारण, पैसे की कमी ,और साधन की अनुपलब्धता के कारण आज भी महिलाएं असुरक्षित गर्भपात कराने को मजबूर हैं सरकारी अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनें भीड़ और स्टाफ का संवेदन हीन व्यवहार भी घरेलू उपाय अप्रशिक्षित एडवाइस के पास जाने को मजबूर करता है इसी आशा मान्यता के प्रति सामान्यता लाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा महिलाओं को एमटीपी एक्ट के तहत सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर चर्चा की और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में लोगों को जागरूक किया सुरक्षित गर्भ समापन पर चर्चा करते हुए बताया कि आज के दौर में गर्भधारण से बचने का हर संभव उपाय है ताकि किसी अवांछित स्थितियों से बचा जा सके हर स्त्री को याद रखना चाहिए कि शरीर उसका है और उस पर पहला अधिकार भी उसी का है लिहाजा अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी उसका पहला कर्तव्य है। साथ ही एमटीपी एक्ट के बारे में बताते हुए असुरक्षित गर्भपात के नुकसान से भी अवगत कराया गया एमटीपी एक्ट के अनुसार 18 वर्ष की भारतीय स्त्री अकेले और इससे कम उम्र की स्त्री संरक्षक की लिखित अनुमति के साथ 12 से 20 सप्ताह तक की अवधि में गर्भ समापन करा सकती है। किंन परिस्थितियों में करवा सकती है गर्भ समापन 
यदि गर्भ वस्था की निरंतरता गर्भवती महिला के जीवन पर खतरा डालेगी या उसके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर इसके गंभीर प्रभाव होंगे यदि गर्भ वस्था बलात्कार का परिणाम है यदि यह संभावना है कि यदि बच्चा जन्म लेता है और वह गंभीर शारीरिक मानसिक दोष के साथ पैदा होगा। या गर्भनिरोधक विफल रहा।
 असुरक्षित गर्भपात के नुकसान 1.दर्द औरअधिक ब्लीडिंग। कई मामलों में दोबारा प्रेगनेंसी की संभावना खत्म हो शक्ति है और स्वास्थ्य समस्याएं समस्या बढ़ने पर मरीज की जान पर खतरा भी हो सकता है, तेज बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं साथी संस्था प्रमुख नीतू गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां काफी ऐसे जी समूह चल रहे हैं जिसमें महिलाओं को समय-समय पर हम इस तरह की जानकारियां देते रहते हैं जैसे उनके स्वास्थ्य, बच्चों की देखरेख वाह बचत व प्रशिक्षण जैसे सिलाई पार्लर वाह नए रोजगार का प्रशिक्षण साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है घर की देखरेख एक महिला पर ही होती है अगर वह स्वयं स्वस्थ रहेगी तो वह सब की देखरेख अच्छे से कर पाएगी बैठक में संस्था प्रमुख नीतू गुप्ता साथी प्रगति सेवा संस्थान की सचिव कल्पना सिंह व 25 महिलाएं उपस्थित रही।        

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शाहजहांपुर। भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज ही के दिन 2 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से पुलवामा हमले में आतंकियों ने धोखे से भारत माँ के सपूतो को शहीद किया था वो अत्यंत निंदनीय था जिसको कोई भारतवासी नही भूला सकता है। जिला उपाध्यक्ष अतुल मौर्य ने कहा कि शहीदों के परिवार के हौसलो को नमन जिन्होंने अपने बहादुर बेटे को देश की सेवा मे न्योछावर कर दिया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा,तहसील अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,हारून खान,आकाश कश्यप,गौहर,सोनू,पुनीत पाल, सन्तोष सिंह,राहिल अंसारी,नितिन,निखिल कश्यप,शाहरोज खां, निखिल शर्मा,अनिल सक्सेना,सुरजीत शाह,प्रिंस कुमार,अमित कश्यप,अजीत यादव,मुनेश वर्मा,
कुलदीप शर्मा,ऋषभ सक्सेना,अजीत पाल, सौरभ मिश्रा,मनदीप सिंह,रवि रॉक,कलेर साहब आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : उमाकांत सक्सेना
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 13, 2021

सूची व्यापार मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं व्यापारी सदस्यों का पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) द्वारा रायबरेली के सूची में सूची व्यापार मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं व्यापारी सदस्यों के पहचान पत्र वितरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के अध्यक्ष श्री जी. सी. सिंह चौहान ने व्यापारियो के हितों के लिए व्यापारियो को एकजुट होने के लिए आवाहन किया। महामंत्री मोगा जी ने कहा कि व्यापारियो के लिए प्रदेष कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी निरन्तर कार्य करेगी। जिला अध्यक्ष षिव नारायण मिश्रा ने व्यापारियों को आष्वासन दिया कि वो और उनकी कार्यकारिणी सरकारी नीतियां व अवसरो को व्यापारियो तक पहुचाँने का कार्य करेगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जी. सी. सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोंगा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 कासिम उर्फ मोटा सानू, जिला अध्यक्ष शिव नारायण मिश्र, युवा जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता, जिला युवा उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा उपस्थित रहें।
वही सूची व्यापार मण्डल कार्यकारिणी के अध्यक्ष रन बहादुर सिंह उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार विश्वकर्मा महामंत्री शिवशंकर भोला, कोषाध्यक्ष मदन लाल साहू, संगठन मंत्री विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र यादव, सरंक्षक जगदीष प्रसाद, कमलेश सिंह, लल्लू मौर्या, डॉ. कुश श्रीवास्तव, विधि सलाहकार नन्दलाल (एडवोकेट), सचिव कमलेंष कुमार पासी, सुनील मोदनवाल, सुनील यादव, मो0 अख्तर अली, राम निहारे यादव आदि मौजूद रहें।  


रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र