Translate

Thursday, February 11, 2021

दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में कार्यशाला मिशन - 2025 आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं

फिरोजाबाद। चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव एवं जनपद फिरोजाबाद के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनआधार कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जलेसर रोड़ स्थित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में कार्यशाला मिशन - 2025 आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं का आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अतिथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्राओं ने एकजुट होकर भारत को टीबी मुक्त कराने का भी संदेश दिया। सरस्वती प्रतिमा व ग्रीन स्टोन वाली गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अत्येन्द्र ने छात्राओं द्वारा क्षयरोग से सम्बंधित पूछे गए अति महत्वपूर्ण सवालों पर विस्तृत जानकारीयां देते हुए बताया कि टीबी के 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेफड़े की टीबी वाले होते हैं जोकि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं, लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लीवर, किडनी, गला, हड्डी, नाखून व सिर के बालों में अथवा कहीं भी हो सकती है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह से निकलने वाली बारीक बूंदों से इंफेक्शन फैलता है। टीबी का वैैक्टीरिया शरीर के जिस भाग में होता है, उसके टिशू को पूरी तरह नष्ट कर देता है। यदि यूटरस में है तो बांझपन की वजह बनती है, हड्डी में है तो हड्डी को गला देती है, ब्रेन में है तो मरीज को दौरे पड़ सकते हैं, आंतों में है तो पेट में पानी भर सकता है। दो सप्ताह से खांसी और खांसी के साथ बलगम या खून का आना, भूख नहीं लगना, शरीर का वजन घटना, शाम या रात के समय बुखार का आ जाना, सीने में दर्द का होना आदि लक्षण किसी व्यक्ति में हों तो उसे टीबी की संभावना हो सकती है। जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार एवं एस टी एस सत्यम दीक्षित ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य - 2025 के विषय में बताते हुए टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार, एस टी एस सत्यम दीक्षित, जनआधार कल्याण समिति के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अग्रवाल जैन, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाजिम रसूल, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सौरभ अग्रवाल व हैदर अली एवं विकास अग्रवाल सहित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद के दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, संजय उपाध्याय, डॉ यशपाल, रुचि शर्मा, मंजुला पचैरी शिवानी जैन वर्षा गुप्ता, वैष्णवी वर्मा, मनीषा शर्मा व अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिर्पोट: सौरव अग्रवाल

अक्राॅस आइम्स हिन्दी समाचार पत्र


कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी मे शुरू हुआ।जिसमे तहसील प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों और  कर्मचारियों को टीका लगना है,जिसमें प्रातकाल है तहसील प्रशासन की ओर से इसकी शुरुआत उपजिलाअधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास घर दुबे,और नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिह, ने कोरोना का टीका लगाकर इसकी शुरुआत की।सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दूसरे फेस में आज लगभग ढाई सौ कर्मचारियों के कोरोना के टीके लगाऐ जाएंगे। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार शुक्ला,वीर सिंह,डॉ राम शंकर शर्मा,डॉक्टर धर्मेंद्र  वर्मा  फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव . आशुतोष राठौर देवेंद्र पांडे , निशांत  शुक्ला  सहीत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


रिपोर्ट : दीन मोहम्मद 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 30, 2020

आबकारी पुलिस की छापेमारी में185 लीटर कच्ची शराब की गई बरामद

अवैध शराब की भठ्ठियों पर जिला आबकारी पुलिस टीम का छापा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी पुलिस टीम व लखनऊ प्रवर्तन टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में ताबड़तोड़ दबिश देकर लगभग 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है वहीं कई धधक रही भठ्ठियों को नष्ट करते हुए लगभग 50 कुंतल लहन नष्ट किया गया है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद गंभीर हुई सरकार व आबकारी आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवम आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के निर्देशन पर लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व के अधिकारियों केेे साथ छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वालों पर निरंतर कार्यवही की जा रही है इसी क्रम में लखनऊ प्रवर्तन व जिला आबकारी की संयुक्त टीम जिसमें आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक लालगंज नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी प्रधान सिपाही राघवेंद्र प्रकाश तिवारी नृपेन्द्र मिश्रा महेंद्र गोविंद यादव आसिफ अली दीपक कुमार राजेश कुमार आदि सक्रिय आबकारी टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के गोझरी मझिगवां सहित भीतर गांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश देकर 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। यही नहीं पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस करते हुए लगभग 50 कुंतल महुआ लहन नष्ट की है। वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि शासन मंशा अनरूप व जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। श्री मौर्य ने बताया कि ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें सबक सिखाया जा रहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 23, 2020

अज्ञात वाहन ने दो लोगों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

 
फिरोजाबाद। बुधवार को लगभग शाम की टाइम दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाईओवर पर काम कर रहे थे।
कि उसी समय एक अज्ञात वाहन उधर से आया और उस ने टक्कर मार दी। यह दोनों जनपद बुलंदशहर के कस्बा दिवा ई निवासी बताए जा रहे हैं। कथा एक का नाम पंकज बताया जा रहा है जो लगभग 28 साल का है उसके पिता का नाम अजय सिंह है। तथा दूसरे का नाम भारत सिंह पिता गंगाचरण बताया जा रहा है। यह दोनों है किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे की खबर जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों के शबों को अपने कब्जे में ले लिया। तथा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह दोनों आज फ्लाईओवर पर रेलिंग का काम कर रहे थे। बहुत ही दर्दनाक हादसा था।

टूंडला से प्राची मिश्रा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 3, 2020

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई

अमरपुर काशी, बिलारी। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भारत स्वाधीनता के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए महामहिम डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जीवन के विषय में छात्रों को काफी विस्तार से बताया वह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नमक छोड़ो सत्याग्रह के अग्रणी भूमिका में रहे उनका मूल जन्म स्थान तो उत्तर प्रदेश रहा लेकिन वे बिहार प्रदेश के सिवान जनपद से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करके बिहार के मुख्य नेता बने और भारत देश को आजाद कराने में अहम भूमिका में भाग लेते हुए जेल यात्राएं भी सहनी पड़ी हमें उन के सादगी भरे जीवन उच्च विचार कुशल नेतृत्व से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व विकलांग दिवस मनाया

अमरपुर काशी, बिलारी। जन शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में 3 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को वंदना सभा में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस घोषित किया गया इसके विषय में भैया बहनों को काफी विस्तार से बताया विकलांगों के लिए समाज के द्वारा दया नहीं सहयोग चाहिए ऐसी भावना से हाथ एवं पैर से विकलांग तथा मूक बधिर नेत्रहीन आदि विकलांगों को उनके खेलकूद कराना भजन कीर्तन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिससे वह भी समाज की मुख्यधारा से वंचित ना रहे देश एवं समाज की चर्चा परिचर्चा करना इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कन्या भारती की पदाधिकारी बहने एवं शिशु भारती के पदाधिकारी भैया ने भाग लिया सभी को मुख्य अतिथि पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व महाराज जी ने सभी को कोरोना वैश्विक महामारी के विषय में ढिलाई न बरतने को कहा और सभी को अपने पास से मास्क भी वितरित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल प्रभारी मेरठ श्री विनय गुप्ता जी भी उपस्थित रहे कन्या भारती प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति विजेंद्र वर्मा बालभारती प्रमुख कुमारी माधुरी रमेश मौर्य ऋषि पाल सिंह यादव जसराम सागर किशन वीर सिंह सागर ने सहयोग किया निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विशेष यादव दीपक सागर अरुण सागर आशीष राघव सुरजीत यादव एवं बहनों में सलोनी यादव लक्ष्मी यादव चंचल सैनी अंजलि सागर ने भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूज्य महाराज जी का आभार व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार में आगे जा रहे ट्रक में घुसी इनोवा कार, दो लोगों की मौत

रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा प्लाई फैक्ट्री के निकट मंगलवार की रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में इनोवा में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मिर्जापुर जनपद से लखनऊ इन्नोवा कार से पाँच लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी क्षेत्र के अरखा के प्लाई फ़ैक्ट्री के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे एक ट्रक में घुस गई।  जिससे कार में सवार सीता पत्नी मोहन लाल(50) व पंधारी (48) की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं कार में सवार शर्मिला पत्नि अजय सिंह व अजय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी राजापुर,प्रयागराज मामूली चोट के बाद सुरक्षित हैं। दोनो मृतक मिर्जापुर जिले के जिंगनापुर निवासी बताये जा रहे हैं। एम्बुलेंस की मदद से दोनो मृतक को सीएचसी ऊँचाहार लाया गया है।उधर इन्नोवा कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और इन्नोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई।  फिलहाल सूचना पे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान का व्यापार से पुराना रिश्ता है - मुकेश रस्तोगी


रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्ष न ले। किसानों के साथ इतना अन्याय आज तक कभी नहीं हुआ, अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ना, वाटर कैनन से पानी की बौछार करना, लाठियाँ बरसाना कहां की सभ्यता है, श्री रस्तोगी ने इसे सरकार का आतंकी हमला बताया। जिलाध्यक्ष श्री रस्तोगी ने कहा कि किसानों से वादा किया गया था कि उनकी आय एवं लागत दोगुनी होगी। भाजपा राज में धान की लूट हुई, किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्नदाता भी भाजपा की कुनीतियों से आंदोलित और आक्रोशित है, किसान की मदद करनी है तो सरकार उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़े, उससे किसानों की भलाई नहीं होने वाली, किसान का व्यापार से पुराना रिश्ता है। भाजपा ने खेती और व्यापार दोनों को बर्बाद किया है। श्री रस्तोगी ने मांग की है कि सरकार अविलम्ब किसानां के ऊपर थोपे गये काले कानून को वापस ले।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत सभासद अपने 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नगर वासियों मैं की खुशी जाहिर

ऊँचाहार,रायबरेली। नगर पंचायत सभासद ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वार्ड के लोगों के साथ खुशी जाहिर की यही नही एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। वार्ड मेम्बर तबस्सुम खातून व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने कार्यों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी उनके अबतक तीन वर्षों के कार्यकाल में सड़क,नाली, पेयजल,बिजली, इत्यादि पर उनकी पैनी नज़र रही बताते चलें कि निकाय चुनाव में यह पहली बार निर्वाचित होकर सभासद बनी हैं सभासद का कहना है जनता का यही स्नेह उन्हें कार्य करने में ऊर्जा प्रदान करता है और पूरी निष्ठा से दायित्यों का निर्वाहन करते हैं। सभासद ने आगे बात चीत में बताया कि अबतक के तीन वर्षों का कार्यकाल सदियों तक स्मरण होगा और आगे नगर की जनता का सहयोग मिला तो इससे बड़ी कमान संभलकर सभी के दिल मे जगह बनाने का दायित्व पूरा किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऐसे लोगो क़ी ही दी जाती है मिसालें, डब्बू सिंह (सिकंदरपुर) बने ''शिक्षा जगत क़े दशरथ मांझी'

महराजगंज रायबरेली।  '' लहरों से डर कर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालो क़ी कभी हार नही होती'' जी हां! छः वर्षो से किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे। सरकारी विद्यालय में दाखिला लिए नौनिहालों क़े सपनो को जीवंत कर दिखाया सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह ने। शिक्षा विभाग क़े हाथ खड़े कर लेने क़े बाद निजी खर्च से 18 लाख रुपए लगा कागजो पर संचालित दो-दो सरकारी भवनों को मूर्त रूप देने वाले प्रतिनिधि क़ी ख्याति क्षेत्र में ''शिक्षा क़े दशरथ मांझी'' क़े रूप में हो रही। बताते चले क़ी रायबरेली अमेठी बार्डर पर स्थित विकासखंड महराजगंज क़े ग्रामीण सिकंदरपुर स्थित पूरे चोप सिंह व सेमरहा गांव क़े प्राथमिक विद्यालय में नामांकित नौनिहालो को बिना भवन, कक्ष, खेल मैदान, रसोईघर एवं बिना शौचालय क़े ही पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी। मालूम हो क़ी 2012 से संचालित प्राथमिक विद्यालय पूरे चोप सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर व प्राथमिक विद्यालय सेमरहा गांव के एक निजी मकान में संचालित हो रहे थे जिसके भवन के निर्माण के लिए शासन द्वारा 2013 में प्रति विद्यालय 5 लाख 1 हजार 8 सौ रूपये भेजे गये। किन्तु विद्यालय न बन पाने से इन विद्यालयों नौ पंजीकृत नौनिहाल किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर रहे। गांव क़े नौनिहालों द्वारा किराए क़े भवन में पढ़ने से आहत प्रधान प्रतिनिधि ने बताया क़ी भवन निर्माण क़े लिए शिक्षा विभाग में कई बार गुहार लगाई और निर्माण कराने क़े लिए काफी दौड़ भाग क़ी किन्तु मंहगाई इतनी बढ़ चुकी थी कि सरकारी मद से विद्यालय भवन का निर्माण कराना असंभव है क़ी बात कह बेसिक शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण से अपने हाथ खड़े कर दिये। डब्बू सिंह ने बताया क़ी नौनिहालों क़ी स्थिति देख दिन रात मन कचोटता था जिस पर दोनो ही विद्यालयों क़े निर्माण का संकल्प लिया गया और इन विद्यालयों में विद्यालय भवन, बाउण्ड्री वाल, हैण्डपम्प, रसोई घर व शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमे कुल 28 लाख रुपए क़ी लागत आई जिसमे 10 लाख रुपए विभाग द्वारा प्राप्त हुए। इस कार्य से जहां क्षेत्र क़े लोग दंग है वही खुद का भवन पाकर बच्चों का मन फूले नही समा रहा। ग्रामीण महेंद्र अवस्थी, अंकुर अवस्थी, विनोद, राजनाथ शर्मा, रवि सिंह, गणेश शंकर मिश्रा आदि ने बताया क़ी मंदिर, मस्जिद, शिवालो का निर्माण लोग नाम क़े लिए करते है किन्तु अपने धन से विद्यालय निर्माण वो भी सरकारी, सही मायनो में ऐसे लोगो क़ी ही इतिहास में मिसालें दी जाती है। निजी खर्च से निर्मित सरकारी विद्यालय क़े भवन को दिखाते सिकंदरपुर प्रधान प्रति.डब्बू सिंह।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र