उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ’उपजा’ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक महत्त्वपूर्ण बैठक शहर के पंखी होटल में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रिसेंटली न्यूज के संपादक व वीर अर्जुन अखबार के ब्यूरो प्रमुख धनंजय बाजपेयी ने अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पद के लिए उपजा के जिला संयोजक अभिनय गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी पत्रकारों के अपनी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनय जिलाध्यक्ष चुना। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महानगर इकाई को गठित करने के उद्देश्य से माहानगर संयोजक की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्रा को सौंपी गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला इकाई का गठन कर पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवागत जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने संगठन की जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए रोहित यादव को मिला महामंत्री, के0डी0 सिंह ,अशोक द्विवेदी व शादाब खान को जिला उपाध्यक्ष, बरेली की आवाज के बयूरो प्रमुख अनुराग मिश्रा को जिला कोषाध्यक्ष,मान्यता प्राप्त पत्रकार रागिनी मिश्रा,आनन्द शर्मा, अरविंद त्रिपाठी व पंकज गुप्ता को जिला सचिव, अनुराग मिश्रा राजू को जिला संगठन मंत्री, केंद्रीय विधालय के अध्यापक अनुराग पाण्डेय व नरेंद्र सक्सेना को विशेष आमंत्रित सदस्य, अधिवक्ता प्रियम सिंह चौहान व वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता को विधिक सलाहकार, दीपक साहू को मीडिया प्रभारी,विनायक अग्रवाल को संरक्षक व अनुजदेव गुप्ता एवं अल्पना श्रीवास्तव को सामाजिक संरक्षक व इण्डिया टी वी के पत्रकार अंकित जौहर, अनूप कुमार,शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार के संपादक अमित सिंह व शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार की उपसम्पादक डॉ. नमिता सिंह,अनूप गुप्ता व शमशाद हुसैन को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि संगठन में जिन पत्रकारों को जोड़ा गया है, उम्मीद है कि वह पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा एकता में ही शक्ति है, सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर रहेंगे तो उनका कोई उत्पीड़न नही कर पायेगा। अंत में जिलासचिव अरविन्द त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजेश गुप्ता, दिनेश मिश्रा,अरुण बॉथम,अनिल मिश्रा,रामवीर कनौजिया,रमाशंकर दीक्षित,अटल अगिनहोत्री,पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया,प्रियंका गुप्ता,विमल गुप्ता,अजीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र