Translate

Monday, April 27, 2020

दबंगो की दबंगई के सामने नही मिल रहा न्याय थाने पर से उठा पीड़ित का विश्वास किया जिलाधिकारी से शिकायत।


रायबरेली।। लालगंज पूरा मामला सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व बाबूलाल ग्राम पूरे नाथू मजरे बरुआहार थाना सरेनी लालगंज का है इनका आरोप है कि विपक्षी तूफान सिंह पुत्र बदन सिंह,रेशमा देवी पत्नी तूफान सिंह,बसंत यादव पुत्र राम दयाल,राहुल,छोटू पुत्र बसंत,नन्हू पुत्र बलेस्वर,देशराज पुत्र सूर्यबली,राजेश,और रत्नेश और अज्ञात लगभग 15 से 20 लोग मिलकर के हमारे जोती बोई फसल गेंहू अरहर, लहसुन को जबरजस्ती सरहंगयीं के बल पर कटवा कर उठा ले गए और घर मे रखा सामान पैसा भी खड़े होकरके गालियों के दम पर मौके पर 20 से 25 लोंगो के साथ मिलकर करके ये काम किया गया ।जब इसकी सूचना उसी समय दिनाँक 9/04/2020 को डायल 112 को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गयी जिसमे विपशी पक्ष को छोड़ दिया गया और प्रथम पक्ष को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया फिर जब दिनाँक 11/04/2020को प्रार्थी जेल से वापस आया तो उसी दिन पुलिस की मदत से फसल काटी जाने लगी जब इस विषय पर सुरेंद्र कुमार ने मना किया तो पुलिस ने पूरे परिवार को पकड़कर थाने लेकरके चली गयी और जब तक सारी फसल कट नही गयी कई घंटे तक मौके पर पुलिस खड़ी थी । फसल चली जाने के बाद छोड़ दिया गया ।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या कारण है जो पुलिस ने मौके पर खड़े होकरके दबंगो का साथ दे रही है आखिर क्यों जिसने इतनी मेहनत से फसल जोती बोई उसकी सारी मेहनत में पानी फेर दिया गया और क्या इसमें लॉक डाउन का उलंघन नही हुआ जिसमें 25 से 30 लोग मिलकरके पुलिस के सामने घटना को अंजाम दिया गया क्या इन सब के लिए कोई कानून नही है और क्या इसमें पुलिस प्रशासन मिला हुआ है इन सब बातों से परेशान होकरके पीड़ित ने न्याय की आस लेकरके जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा हैऔर इसके पहले भी मुख्यमंत्री जी और समस्त उच्च अधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से दिनाँक 12/04/2020को भेज दिया गया है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदया इसमें क्या क्या कार्यवाही करती है अब जानना यह भी है कि पीडित को न्याय मिल पाता है या नही या फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ये जानना शेष है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना की दृष्टिगत सभी वैवाहिक, मांगलिक कार्यक्रम रहेगे स्थगित : मुकेश मेश्राम

कृषि कार्यो के लिए किसी भी प्रकार की पाबंदी नही है किन्तु किसान समाजिक दूरी का करे पालन : आयुक्त
 
मास्क जीवन का हिस्सा इससे न करे मजाक : आईजी



रायबरेली।। लखनऊ मण्डल के आयुक्त व नोडल अधिकारी कोरोना मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत ने बचत भवन के सभागार में कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगो को जागरूक व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है बल्कि उसे आत्मविश्वास के साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कथन को दोहराते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की जनता डट कर लोहा ले रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। लेकिन ध्यान यह भी देना होगा कि आत्मविश्वास या उत्साह में की गई लाहपरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। देश व प्रदेश की स्थिति अन्य देशों से ठीक है। क्योकि यह पर जनता के जागरूकता के कारण ही समाजिक दूरी बनाते हुए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। कोरोना योद्धा भी बढ़ चढकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना को हराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करनी है। प्रत्येक दशा में लॉकडाउन का पालन करना है सामाजिक दूरी बनायी रखनी है। मास्क को पहन कर ही घरों से निकला है इसके अलावा कही पर थूकना भी नही है। पुलिस प्रशासन की बात को मानना है।मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि जनपद में लॉकडाउन का पालन व समाजिक दूरी बनाये रखने को निरन्तर आदेश जारी के साथ ही पालन भी कराया जा रहा है। सबके हित और सबकी हिफाजत, सबका साथ सबका विश्वास लेकर ही कार्य किये जा रहे है। वैवाहिक और मांगलिक सारे कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। अन्तिम संस्कार में सीमित लोग को जाने के लिए तथा किसानी से सम्बन्धित कार्यो के लिए पूरी तरह से अनुमति है। गभवर्ती माहिलाओं, दिव्यांग, वृद्धजन आदि सहित चिकित्सक को दिखाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई रोक नही है। जनपद में 102 क्वारंटीन सेन्टर है जो बढ़ाये जा रहे है। 15 हजार लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। चिकित्सक टीम क्वारंटीन सेन्टर में देखभाल कर रहे है। सभी केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय व स्वास्थ्य सेवाए पूरी तरह से सुदृढ है। लॉकडाउन का पालन न करने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्त तथा आमजन को मास्क लगाने घरों में रहने तथा बार-बार हाथ धोने व सेनेटाइज करने के साथ ही समाजिक दूरी बनाये रखने की भी सलाह भी दी जा रही है। लॉकडाउन पर जनपद में किसी भी खाद्य सामाग्री दवा आदि की किसी भी प्रकार से कमी न रहे तथा लोगों को घर-घर देने की व्यवस्था पूर्व की भांति ही चलाई जा रही है।मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन को हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है संपूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट-स्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइज कराया जा रहा है। नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 39 वाहन, राशन हेतु 29 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 77 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 184 से अधिक गाडि़यों का चालान किया गया है, 45 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 03 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 123 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 2512 वाहनों का चालान किया गया है, 327 वाहन सीज किये गये हैं तथा 3,45,300 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर  निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं। जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। 1070, 1076 आपदा के लिए है। जिस पर भी शिकायत की जा सकती है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा बताया कि जनपद में 97 गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये गये है। जिसमें गेहूँ क्रय का लक्ष्य 67 हजार 300 मी0टन है। 3019 मी0टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। सभी गेहूँ क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि अधिक से अधिक गेहूँ की खरीद कर लक्ष्य की पूर्ति करें। 37 हजार 410 श्रमिक का पंजीकरण है। जिन्हें 3 करोड़ से अधिक वितरित किये जा चुके है। कोटा के 67 छात्र/छात्राए आये थे जिनकों 14 दिन कोरेन्टाइन पूर्ण करने के दौरान होम कोरेन्टाइन कर दिया गया है। 6 बसे हरियाण से 119 प्रवासी मजदूरों को लगाई है। जिसमें कुल 154 है। जनपद में खाद्यन्न, चिकित्सीय दवाओं, कोविड-19 से निपटने के लिए मास्क, सेनेटाइजर तथा अन्य चिकित्सीय उपकरण के साथ ही दवाओं की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता है। बैंक मित्र व डाकियों द्वारा घर-घर लोगों को पैसा भी पहुचाया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए नगर पालिका/नगर पंचायत, डीपीआर, बीडीओ, एसडीएम आदि को निर्देश दिये गये है कि जिन के राशन कार्ड नही बने या राशन कार्डो में कमी हो उसको ठीक कराया जा रहा है। सोडियम हाईक्लोराइड आदि के माध्यम से जनपद को सेनेटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है। सीएचसी रोहनिया में 50, बटोही में 70 व रेयान इण्टरनेशन में 200 बेड व आधुनिक सुविधाओं से युक्त एल-1 के समकक्ष तैयार कर दिये गये है। जो लोगों कोरेन्टाईन में रखे गये है सभी के साथ मानवीय व मानवीय संवैदनाओं वाला व्यवहार किया जा रहा है। उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें धन्यवाद किट भी दिया जायेगा। जिसमें आपके साथ प्रशासन भी है कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नही है। समाजिक दूरी बनाते हुए व लॉकडाउन में रहते हुए लॉकडाउन का पालन करते हुए एक दिन कोरोना हारेगा और हम होंगे कामयाब। आईजी एस0के0 भगत व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कहा कि पुलिस का रोल अहम है जो कि मानवीय व्यवहार के साथ लॉकडाउन का पालन करवा रही है तथा लोगों की मद्द भी कर रही है। उन्हांने प्रेस प्रतिनिधियों सहित आमजनों से कहा कि मास्क के साथ मजाक न करे मास्क जीवन का हिस्सा है इससे समझे बार-बार न छुवे न निकले इससे आप स्वयं कोरोना को दावत दे रहे है जिससे आप स्वयं व परिवार समाज के लिए भी घातकता सिद्ध कर रहे है। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु भी उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आवश्यक वस्तुओं की नई बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें।वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1925 कु0 व फुटकर 19.50, चावल थोक 2150-3000 कु0 व फुटकर 22 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2200-2300 कु0 व फुटकर 24-25 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2400 कु0 व फुटकर 25-26 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 8600-8800 कु0 व फुटकर 88-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5400-5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, उर्द दाल थोक 7500-8500 कु0 व फुटकर 85-90 रूपये कि0ग्रा0, उर्द थोक 6500-7000 कु0 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, मसूर थोक 6300-6500 कु0 व फुटकर 68-70 रूपये कि0ग्रा0, मटर सफेद थोक 5500-5600 कु0 व फुटकर 60-61 रूपये कि0ग्रा0, छोला चना थोक 6500 कु0 व फुटकर 70 रूपये कि0ग्रा0, धनिया थोक 9000-10000 कु0 व फुटकर 110-120 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3500 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 6500-7000 व फुटकर 70-75 रूपये कि0ग्रा0, संतरा थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अनार थोक 8000 व फुटकर 85 रूपये कि0ग्रा0, आम थोक 6000-7000 व फुटकर 65-75 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 40-50 रूपये कि0ग्रा0, पपीता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 1700-2000 व फुटकर 28-35 रूपये (दर्जन), आलू थोक 1400-1800 कु0 व फुटकर 18-20 रूपये कि0ग्रा0, प्याज थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 14-15 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1100-1200 कु0 व फुटकर 16-18 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 1800-2200 फुटकर 23-26 रूपये कि0ग्रा0, नीबू थोक 3000-3300 कु0 व फुटकर 35-38 रूपये कि0ग्रा0, कद्दू थोक 600-800 कु0 व फुटकर 10-12 रूपये कि0ग्रा0, भिन्डी थोक 1200-1500 कु0 व फुटकर 16-20 रूपये कि0ग्रा0 की दर निर्धारित किया गया है।दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाहे जो भी हो मजबूरी घर में ही रहना है जरूरी


रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए एक मात्र बचाव घर पर रहना परिवार के साथ आपस में इंडोर गेम चर्चा दूरदर्शन मोबाइल गीत संगीत को आधार मानकर 3 मई तक किसी भी दशा में घर से बाहर न निकले यही कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय एवं विकल्प है। चाहे जितनी भी मजबूरी हो परिस्थितियों से समझौता करके घर पर ही रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें और मस्त रहें यही संदेश जिला प्रशासन द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक देने की अपील कर रहा है जिसे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं एस.एस पाण्डेय सक्रिय शिक्षक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा के संयोजन एवं सहयोग से विगत मार्च माह से अद्यतन पूरे जनपद में जिला प्रशासन के संदेश लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए चार्ट पोस्टर रंगोली पपेट गीत स्लोगन एवं वीडियो संदेश के माध्यम से गांव-गांव घर-घर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता टीम सुगम करता विकास खंड राही से मीता श्रीवास्तव विकास खंड सताव से मोहिता पांडेय शताक्षी वर्मा विकास खंड अमावा से अनीता चौधरी उषा सिंह गरिमा सिंह विकास खंड जगतपुर से ममता आर्य विकास खंड बछरावां दिव्या भटनागर विकास खंड खीरो से विजय कांति और विकास खंड सरेनी की सक्रिय सुगम करता पूजा वर्मा द्वारा चार्ट पर कोरोनावायरस से बचने सतर्क रहें जागरूक रहें घर पर रहे और आरोग्य सेतु ऐप को खुद परिवार इष्ट मित्र पड़ोसी से अपने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए और आयुष मंत्रालय की सलाह मानने का संदेश दिया गया है। अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने कहा की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ है लोग अपनी तथा परिवार की सुरक्षा हेतु लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप भी लोड कर रहे हैं घर के बच्चों द्वारा उन्हें घरों पर रोका जा रहा है इस अभियान को मीना राजू का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है साथ में जनपद की मीडिया बराबर पूरे जनपद में इस अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाने में जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। आइए हम सब मिलकर संकल्प ले की घर पर ही रहेंगे किसी भी मजबूरी में घर से बाहर नहीं जाएंगे लॉक डाउन का पालन करेंगे और सभी से करने के लिए जागरूक करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता के सहयोग से ही जीती जा सकेगी कोरोना वायरस से जंग


शिवगढ,रायबरेली।। क्षेत्र के भवानीगढ़ स्थित न्यू पब्लिक एकेडमी के प्रधानाचार्य अंकित तिवारी ने संदेश देते हुए कहा कि ‘देश’ वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की चपेट में है। कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए देश के मा.प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से सहयोग की अपील की है। जिसमें सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। कोरोना वायरस को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही हराया जा सकता है। इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सभी नागरिक शासन-प्रशासन के दिए गए निर्देशों एवं लॉकडाउन का पालन करें तभी इससे निजात मिल सकती हैं। श्री तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन पालन करें और घर के अंदर रहकर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ें। हर आधे घंटे पर कम से कम 20 सेकंड तक अच्छी तरह साबुन से हाथ धुलें। हाथों में समय-समय पर सेनेटाइजर लगाते रहें। घरों के आस-पास साफ सफाई रखें अगर संभव हो सके तो दरवाजा खिड़की एवं घरों के आस-पास सेनेटाइज करें। अनावश्यक काम से घरों से बाहर बिल्कुल मत निकले। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। जब भी बाहर से घर आए कपड़ों को तुरंत डिटर्जेंट पाउडर में भिगो दें ताकि कपड़ो से घर में किसी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके। हाथ, मुंह, नाक,कान छूने से बचें। दिन में कई बार गर्म पानी, दूध, चाय, कॉफी पिए। गर्म पानी नमक, गर्म पानी हल्दी,अथवा नींबू युक्त गर्म पानी से गलाला करें। श्री तिवारी ने सभी से विनम्र करते हुए कहा है कि इस राष्ट्रीय संकट में सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। पुलिस प्रशासन, चिकित्सक और मीडिया कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आप भी देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर इस राष्ट्रीय भागीदारी सहयोग करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद सोनियां गांधी की तरफ से ज़रूरत मंदो को भेजी गई राहत सामग्री


महराजगंज,रायबरेली।। सांसद सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज के हर जरूरतमंद गरीब परिवार को राहत सामग्री के वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मऊ गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश मिश्रा की अगुवाई में पूर्व प्रधान हरिचरन पासी, राहुल सिंह, भगवान त्यागी, राजेश पासी, जीतू पंडित, रामसरन सिंह आदि ने न्याय पंचायत मऊ के मुरैनी, कैड़ावा, सिकन्दरपुर, मऊ गर्बी गांवों में जाकर चिन्हित परिवारों को सोनिया गांधी की राशन किट प्रदान की है तथा सभी परिवारों को भरोसा दिलाया है कि, आगे भी आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद सोनिया गांधी द्वारा की जाएगी। आपको बता दें कि, इस मौके पर मौजूद मऊ न्याय पंचायत अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि, सोनिया गांधी की सोच है की उनके संसदीय क्षेत्र में एक भी परिवार राशन सामग्री के अभाव में भूखा ना लेटे। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए संपूर्ण लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने की अपील ग्रामीणों से की है। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि, बाहर निकलने पर चेहरे पर मार्क्स अवश्य लगाया जाए और किसी भी प्रकार की परेशानी पर लोग उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं, निस्तारण तुरंत किया जाएगा। उधर सोनिया गांधी के द्वारा भेजी गई किट पाने के बाद ग्रामीण काफी गदगद हो गए सभी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की जमकर तारीफ की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभियान चलाकर ग्रामपंचायतों को किया जा रहा सेनेटाइज- जिला पंचायत राज अधिकारी


शाहजहांपुर।। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री पवन कुमार ने बताया है कि अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में भवन, नाली,सड़क आदि कों सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में  सेनेटाइजेशन की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से की जा रही है। प्रत्येक दिवस ग्राम पंचायत अधिकारियों से व्हाट्सएप ग्रुप व दूरभाष के माध्यम ग्रामपंचायतों में सफाई व्यवस्था व कोविड 19 के प्रति जागरूकता के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है। ग्राम  गहलुइया विकास खण्ड बण्डा, ग्राम पर्वतपुर विकास खण्ड ददरौल, ग्राम मऊ रसूलपुर विकास खण्ड जलालाबाद, ग्राम दिलावरपुर विकास खण्ड कांट आदि विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया जिसमें सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया। श्री पवन ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की है कि गूगल प्लेस्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और घर बैठे कोरोना वायरस (कोविड 19) के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान ने अपने प्रवेश द्वार पर बैनर लगा कर लोगो को दी हिदायत


महराजगंज, रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात  कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों से  हुई बातचीत से प्रेरित होकर कैर गांव के ग्राम प्रधान गंगाराम पासी में  प्रधानमंत्री का भरपूर समर्थन करते हुए अपने गांव के प्रवेश द्वार के पास स्थित पीपल के पेड़ में अपने हाथों से पोस्टर लिखकर टांग दिया है  कुछ नौजवानों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगा दी है कि वह प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंस्टिग, मास्क लगाकर ही बाहर निकलने वह भी अति आवश्यक कार्य होने पर अन्यथा संपूर्ण लाग डाउन का कडाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है साथ ही दोनों युवकों की ड्यूटी प्रवेश करने वाले मार्गों पर लगाते हुए उन्हें हिदायत दी गई है कि ना तो गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश करेगा और ना ही गांव से अनावश्यक रूप से लोग बाहर जाएंगे प्रधान ने प्रधानमंत्री की अपील को देश के नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी वाला बयान बताते हुए सभी से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों का पालन करें इसी में देश और समाज की भलाई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सील की गई विभिन्न सीमाओं का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद खीरी के सील किये गये विभिन्न सीमाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग करने तथा अनाधिकृत आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देश दिए गए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की


शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत पारेषण खण्ड, उ0प्र0 पावर ट्रा0कार्पो0 लि0 शाहजहांपुर द्वारा दिनांक-20 अप्रैल 2020 को पत्राचार के माध्यम से निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिसके अंतर्गत जनपद की सीमान्र्तगत निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वर्कर/वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर पर/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट- द्वितीय मोबाइल नं 8840106947 से जारी कराया जाए। उक्त निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर निगम/ नगर पालिका के क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग/ सेनेटाइजेशन का पूर्णतयः ध्यान रखा जाए। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र