Translate

Monday, April 6, 2020

13 वें दिन भी लोगों द्वारा जरूरतमंद बेसहारा व विपन लोगों में भोजन पैकेट वितरित किये गए


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू किए गए संपूर्ण लाकडाउन के 13 वें दिन भी लोगों द्वारा जरूरतमंद बेसहारा व विपन लोगों में भोजन पैकेट तथा राहत सामग्री बांटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बबुरिहा गांव के रहने वाले युवा भाजपा व किसान नेता नीलू सिंह ने प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से अलारगंज, बबुरिहा, सुजातगंज, मुड़ू का पुरवा, सुखाई का पुरवा, बाबूजी का पुरवा, पाली सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में जाकर लगभग एक हजार लंच पैकटों का वितरण किया गया। आपको बता दें कि, नीलू सिंह ने विगत 13 दिनों से लगातार यह काम जारी रखा है और हजारों लोगों में उनके इस काम की तारीफ की जा रही है। नीलू सिंह ने अन्य समाज के सक्षम लोगों से अपील की है कि, वह अपना दिल खोलकर गरीबों की मदद में आगे आये। अंत में उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान संपूर्ण क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा पेट न सोने पाए। लंच पैकेट और सामग्री किट बटवाने में मुख्य रूप से रामकुमार सिंह, अनुपम जायसवाल, दस्सु सिंह, मंगली सिंह, आकाश सिंह, नीरज सिंह तथा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25 लोगों को किया गया क्वारंटाइन


महराजगंज,रायबरेली।। आखिरकार 72 घंटे के बाद नगर पंचायत प्रशासन की कुंभकरणी नींद टूट ही गई। जबकि, समाचार माध्यमों में महराजगंज कस्बे के 25 लोगों को अब तक क्वॉरेंटाइन न किए जाने की खबर प्रमुखता से चली तो आनन-फानन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जोकि, मुख्यालय पर 3 दिनों से मौजूद नहीं थे। वापस आए और पुलिस को उन सभी ऐसे लोगों की लिस्ट, जोकि बाहर से लौटकर न केवल अपने घरों में रह रहे थे बल्कि, खुलेआम बाजारों तक में विचरण करते नजर आ रहे थे। जिससे कस्बे वासियों में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा लोगों में बना हुआ था। आपको बता दें कि, इस समस्या को और व्यवस्था से जुड़े पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को से बातचीत की थी, तो फौरन ईओ को लाइन पर लाया गया। आपको बता दें कि, ईओ डॉ राजेश कुमार ने सीएचसी महराजगंज से सूची लेकर पुलिस को थमाई, तत्काल कोतवाल अरुण कुमार सिंह एक्शन में आ गए, और चुन-चुन कर पहले उन 25 लोगों को जिसके नाम सूची में दिए गए थे, उनको उठा कर राजा चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया। इसके अलावा सात और लोग भी प्रकाश में आ गए, उनकी भी डॉक्टरी करवा कर पुलिस ने 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, और चेयरमैन पति प्रभात साहू ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए सभी 32 लोगों के लिए बिस्तर चारपाई और उनके खाने-पीने की तथा रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सामग्री जिसमें साबुन, तेल, कंघा आदि उपलब्ध करा दिए हैं। कोतवाल ने इन सभी की निगरानी के लिए 2 पुलिसकर्मी भी वहां तैनात कर दिए हैं। लोगों में चर्चा है कि, एसके इन्डिया न्यूज वेब पोर्टल ने इस बात को न उठाया होता, तो यह महाशय परदेसी लोग कस्बे में ही घूम रहे होते, और संक्रामक बीमारियों को दावत देते।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में ऐसा भी कोटेदार है जो नहीं मानता जिलाधिकारी का भी आदेश


शिवगढ,रायबरेली।। आपको बताते चलें कि मामला ग्राम पंचायत पिपरी का है जहां के निवासियों ने पिपरी की कोटेदार नीलम सिंह पर एवं उनके प्रतिनिधि पवन सिंह पर लगाये घटतौली,यूनिट से कम राशन देने जैसे गंभीर आरोप।अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने कहा नहीं दिया जा रहा है निशुल्क राशन की जा रही है पैसे की मांग। पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी ने बताया कि 50 से 60 अंत्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारक आए थे जिन्होंने बताया कि उनको पूरी यूनिट का राशन नहीं दिया जा रहा है एवं सरकारी मंशा के अनुरूप ग्राहकों को निशुल्क राशन ना देकर पैसे की मांग की जा रही है जोकि अपने आप में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश को मुंह चिढ़ाने जैसा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से भी की है।यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी घटतौली एंव कार्ड धारकों के साथ अभद्रभाषा के प्रयोग को लेकर चर्चा में रहा है पिपरी का उचित दर विक्रेता परंतु उच्चाधिकारियों के वरद हस्त प्राप्त होने से से कोटेदार का दबदबा लगातार ग्राहकों में बना रहता है इस कारण कोई उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता परंतु इस बार भुखमरी की हालत में भी जब गरीबों को अपना निवाला छिनता दिखा तो लोगों ने एकजुट होकर कोटेदार के खिलाफ आवाज उठाई। इस समय जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो गरीब तबके के लोगों के लिए सहूलियत के नाते देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निशुल्क राशन वितरण का आदेश दे दिया परंतु पिपरी कोटेदार पर सरकारी आदेश लागू नहीं होते हैं। जब तक इस तरह के कोटेदार रहेंगे तब तक सरकारी मंशा पर लगातार पानी फिरता ही रहेगा। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कार्रवाई करता भी है या इस बार फिर गरीबों को अपने हक से वंचित रहना पड़ेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज


डीह,रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा कई गाँवो में भृमण के दौरान धारा 144 के उलंघन में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जे पी यादव के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक कृष्ण चन्द्र अपने हल्के में भृमण कर रहे थे पूरे नारायण मजरे टेकारी दांदू निवासी सन्तोष कुमार शुक्ला ,सन्दीप कुमार शुक्ल पुत्रगण तारा प्रसाद शुक्ला व प्रदुम्न कुमार शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ,प्रतापपुर निवासी विन्दा सिंह पुत्र ननकू सिंह व टेकारी दांदू निवासी अजीत कोरी पुत्र कल्लू को धारा 144 सीआरपीसी का उलंघन करने व ऐसा कृत्य करना जिससे महामारी का संक्रमण होना सामान्य हो पाया गया जिसपर पुलिस ने 188 के तहत सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी राज द्विवेदी ने पत्रकारों को किया सम्मानित


डीह, रायबरेली।।  विकास क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा डीह में सभी पत्रकारों व हॉकरों को समाज सेवी राज द्विवेदी द्वारा सोमवार को कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए मास्क की जगह एक-एक गमछा देकर सम्मानित किया और मौजूद सभी पत्रकारों व हॉकरों को जलपान भी कराया।इस अवसर पर राज द्विवेदी ने कहा की पत्रकार देश के चौथे स्तंभ होते हैं और इनकी तरफ कोई भी जन प्रतिनिधि ध्यान नही देता है और इस समय महामारी के प्रकोप से संक्रमित हो सकते है जिन्हें बचाव के लिए सावधानियो पर विशेष ध्यान दे। हमारे पत्रकार भाई  अपनी जान  की परवाह न करते हुए समाचारों को कवरेज करने में लगे रहते हैं जिससे हम लोगो को क्षेत्र की खबरे मिल सके ।इस मौके पर विनोद सिंह,सुनील जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि, राजकुमार द्विवेदी ,विनोद अग्रहरि,सहित क्षेत्रीय पत्रकार व हॉकर  मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना के खिलाफ रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट पूरे देश में प्रकाश पर्व मनाया इसके लिए सभी देश के जनपद वासियों को राष्ट्रीय सनातन महासभा की तरफ से बहुत-बहुत बधाई : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि आज कोरोना के खिलाफ प्रकाश पर्व, 9 मिनट में हर भारतीय ने रचा इतिहास; दुनिया को दिया। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे_ देश ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व_ मनाया. पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व मनाया. पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा. देश के इस संकल्प से हमारी सेवा में 24 घंटे, सातों दिन जुटे कोरोना फाइटर्स का भी हौसला लाखों गुना बढ़ गया। वही पीएम मोदी ने अपने आवास पर कोरोना वायरस के खिलाफ महायुद्ध में दीप प्रज्जवलित किए और एकजुटता का संकल्प लिया।और पूरे देश के लोगो ने दुनिया को दिखाकर एकजुटता के साथ दिया जलाये भारत की समस्त जनता का दिलों की गहराई से मैं धन्यवाद ज्ञापन देता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में पूरा सहयोग दिया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीप जलाकर दिया एकता का संदेश


बिलारी,मुरादाबाद।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में क्षेत्रवासियों ने दीपक जलाकर कोरोना महामारी के अंधकार को समाप्त करने की पहल की। इस बीच लोगों ने दीपक जलाकर एकता का भी संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने रविवार रात 9:00 बज कर 9 मिनट पर क्षेत्रवासियों से दीपक जलाकर कोरोना के अंधकार को समाप्त करने की अपील की थी लिहाजा रविवार को लोगों ने लॉक डाउन के बीच कहीं दीपक तो कहीं मोमबत्ती जलाने की तैयारी की। इस बीच सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गरीबों को मोमबत्ती भी वितरित की रात 9:00 बज कर 9 मिनट पर किसी ने घर के दरवाजे तो किसी ने बालकोनी में मोमबत्ती जलाकर अंधकार को भगाने का प्रयास किया। परिवार के महिला पुरुषों के साथ बच्चों ने भी दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया लोगों का उत्साह देखने लायक था। अक्रॉस टाइम्स के संवाददाता ने जब कश्यप पैथोलॉजी लैब के स्वामी रवि कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के हर आदेश का पालन करना हमारा परम कर्तव्य है और आगे भी प्रधानमंत्री का जो आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी  समाचार पत्र

किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बांटी राहत सामग्री


लखीमपुर खीरी।। किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार "पंकज" ने आज कई गांव और मोहल्लों में गरीबों को राहत सामग्री वितरित की ,,साथ में कामिल उस्मानी ,,विवेक दीक्षित,, ललित मिश्रा,, शिवम सैनी,,प्रियांशु शुक्ला,,  मौजूद रहे। देवेंद्र कुमार पंकज ने बताया की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पहलाद पटेल की देखरेख में पूरे जनपद में यह कार्यक्रम चल रहा है कुरौना महामारी के चलते लॉक डाउन जब तक रहेगा तब तक यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया जाएगा। संकट की इस घड़ी में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी राष्ट्र भक्ति है। मेरा मानना है कि इस पुनीत काम में हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए और गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करनी चाहिए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहायता के लिए बनी कमेटी मांगा ब्यौरा



बिलारी,मुरादाबाद।। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के चेयरमैन हरि शंकर सिंह का पत्र मिलने के बाद तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए औपचारिकता पूरी कराने को कमेटी गठित की है। इसमें अध्यक्ष आफाक हुसैन उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा सचिव विनय कुमार सिंह उप सचिव अनोद कुमार सिंह कार्यालय मंत्री मनोहर सिंह मौर्य प्रचार मंत्री परमजीत सिंह को नामित किया है सभी अधिवक्ता जल्द से जल्द अपना पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दें।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में लॉक डाउन के उल्लंघन में चार पर केस दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। लॉक डाउन का उल्लंघन चार युवकों को भारी पड़ गया । एसआई देव सिंह गश्त पर थे इस दौरान थांवला गांव के चार युवक गुड्डू मोनिस रिजवान शिकारपुर निवासी जय वीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र