Translate

Wednesday, March 4, 2020

महराजगंज तहसील दिवस में समस्याए सुनते हुए व ग्रामीणों को आवास आवंटन प्रमाण-पत्र देते हुए जिलाधिकारी

डीएम ने तहसील महाराजगंज में सुनी फरियादियों की समस्याए,

तत्काल निराकरण करने के दिये अधिकारियों को निर्देश

डीएम ने 20 ग्रामीणों को आवासीय भूमि आवंटन के दिये प्रमाण- पत्र


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील महाराजगंज में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जनसुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम पूरे फकीरे मझीगवां एवं अलीपुर के 20 ग्रामीणों को आवासीय भूमि आवंटन के प्रमाण पत्र भी दिये। तहसील महाराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व पुलिस थानों को शिकायतों का नियामानुसार तत्काल निस्तारण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। जिला सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विकास एवं सुशासन के 30 माह, उत्तर प्रदेश संदेश, पंचाग आदि पुस्तको को आये हुए जनमानस व फरियादियों में वितरित भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम महाराजगंज विनय कुमार सिंह तहसीलदार, सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण व बड़ी सख्या में फरियादी उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने गंगा की देखी हकीकत, शासन को भेजी रिपोर्ट


कानपुर । गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा टाक्स फोर्स सेना के जवानों ने किया पैदल गस्त रानी घाट भैरव घाट मैगजीन घाट तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए जवानों ने गांव गांव में मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने मे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गंगा मां है मां को कष्ट ना दें गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें ना ही करने दे वही कुछ लोग कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए जिन्हें दोबारा गलती ना करने  की हिदायत देकर छोड़ा गया  वही गंगा बैराज पर खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में मछुआरों को मछली मारते हुए देखा बुलाने पर वह सभी मछुआरे भाग निकले ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों की लापरवाही से मियां नाला का गंदा पानी सीधे गंगा में गिरता पाया है एक टीचर को कचरा फेंकते हुए पकड़े एक स्टूडेंट को कचरा फेंकते हुए पकड़ा और   गंगा  स्वच्छता अभियान करते हुए  परमिया नाला का गंदा पानी गंगा में गिरता मिला टीम का नेतृत्व कर रहे नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि हम लोग गश्त के दौरान मां गंगा की दुर्दशा देखकर दंग रह गये जगह-जगह गंदगी और गिरते नाले पाए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट मै शासन को भेजता हूं लेकिन इस पर कोई सख्त व ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है उस पर गंगा में जलीय जीवो का हो रहा अवैध शिकार जगह-जगह गंदगी व गंगा में गिरते नाले पाए गए नमामि गंगे द्वारा लगाए गए गंगा घाटों पर सफाई कर्मचारियो की घोर लापरवाही पाया इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए व सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार 

Monday, March 2, 2020

योगी सरकार ने प्रधानों की संपत्ति के दिए जांच के आदेश


लखीमपुर खीरी।। सुबे में  भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद  उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने  जनता के हितों को मद्देनजर रखते हुए भ्रष्टाचारियों की  खैर ना रखने के दिए आदेश आपको बताते चलें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने भ्रष्टाचारी प्रधानों के गले में फांसी के फंदे लगाने जैसा दिया आदेश क्योंकि प्रदेश की ऐसी कोई ग्रामसभा नहीं जिसमें ग्राम सभा का प्रधान भ्रष्टाचार में लिप्त न हो क्योंकि चुनाव से पहले ग्राम प्रधान स्वच्छ और इमानदार होता है परंतु प्रधान बनते ही सरकार से जनता तक सीधी पहुंचने वाली धनराशि को आधा करके पहुंचाता है उस आधी जनता की धनराशि में यह बताते हैं कि अधिकारी कर्मचारी को हम लोग पहुंचाते हैं नहीं तो ब्लॉक से धनराशि हमारे खाते में नहीं आएगी क्योंकि प्रधानों का मानना यह होता है कि हम तो जनता के प्रतिनिधि बनकर आए  इसलिए सरकार की धनराशि को आधा हमें लेने का अधिकार क्षेत्र है,परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी तो सरकार के आदेश के पालन के लिए बनाए जाते हैं परंतु वह भी ग्राम प्रधान के साथ भ्रष्टाचार में बराबर के सहयोगी होते हैं इसलिए यह होता है कि सरकार के कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार में सहयोग करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं ऐसा जनपद लखीमपुर खीरी कि कई ब्लॉकों में हो चुका है क्योंकि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार करने के मुकदमे कई दर्ज हुए परंतु वह कभी जेल नहीं गए जबकि संविधान के उन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ जिनकी जमानत मिलना भी असफलता है परंतु फिर भी वह भ्रष्टाचार करके भी अपनी सरकारी नौकरी आनंद से कर रहे  सरकार जो योजनाएं जनता तक पहुंचाना चाहती है वह सही मायने में जनता तक नहीं पहुंचती हैं इसलिए सरकार ने यह आदेश पारित करके जनता का हक जनता तक पहुंचाने का कदम उठाया है भ्रष्टाचारियों की अब योगी सरकार में खैर नहीं जो भी अधिकारी कर्मचारी जांच में लिप्त पाए जाएंगे उन पर भी विधिक कार्यवाही होगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तालाबीय भूमि का अवैद्य तरीके से बैनामा कराये जाने की शिकायत


लालगंज रायबरेली। लालगंज नगर के चिकवाही मंडी और महेश नगर के बीच स्थित तालाब मे अवैद्य कब्जे का अभियान चल रहा है।कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से तालाब का बैनामा करा लिया गया है और तालाब मे मिट्टी डालकर उसकी भौगोेलिक स्थित बदलने का प्रयास चल रहा है। मामले की शिकायत महेश नगर लालगंज  के ओमप्रकाश सिंह पुत्र शिवव्रत सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री से की गयी है।ओमप्रकाश सिंह ने शिकायत करते हुये कहा है कि झाबर हरदो पट्टी निवासी रामदेव सिंह पुत्र रामहर्ष सिंह ने तहसील कर्मियों की साठ गांठ से गाटा संख्या 696 को अकृषिक दिखाकर बैनामा करा लिया है।जबकि कागजी अभिलेखों मे 696नम्बर  तालाब दर्ज है।तालाब पाट लिये जाने के चलते  जल भराव की समस्या खडी हो गयी है।ओमप्रकाश सिंह का यह भी कहना है कि तालाब पट जाने के कारण उनकी भूमि संख्या 693 मे भी जल भराव हो रहा है।जल भराव के कारण उनकी भूमि की निसादेही मिट गयी है।साथ ही ओमप्रकाश सिंह ने रामदेव सिंह पर यह भी आरोप लगाया है कि रामदेव सिंह उनकी भी जमीन हडपने की फिराक मे लगेे रहते है।ओमप्रकाश सिंह की भूमि पर बने प्लाटों पर भी रामदेव सिंह अवैद्य हस्तक्षेप करके निर्माण कार्य रोकवा देते है।ओमप्रकाश की माने तो  रामदेव सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सुरक्षाकर्मी है।पुलिसिया धौंस बताकर जमीनो पर अवैद्य कब्जा कर रहा है।परेशान होकर ओमप्रकाश सिंह ने राजस्व मंत्री को पत्र भेजकर तालाब के बैनामे की जांच कराकर तालाब की पुनः बहाली की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन

छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देख गद्गद् हुए अभिभावक


लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री सदगुरु शरण अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवित उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। अनुशासित एवं संस्कारयुक्त वातावरण में पले-बढ़े बालक ही आगे चलकर समाज का मार्गदर्शन कर सकते हैं। हमें बच्चों को अच्छा संसार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए एवं उन्हें बचपन से ही एकता के विचार देने चाहिए। इस प्रकार के समारोह बच्चों के नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ से हुआ एवं इसके उपरान्त सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस भव्य समारोह में रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों को मन जीत लिया। समारोह में छात्रों के दादा-दादी एवं नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था, जिन्होंने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ का प्रस्तुतिकरण सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा छात्रों ने गीत-संगीत, नृृत्य नाटिका, कोरियोग्राफी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की छाप छोड़ी। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर कहा कि सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हंै जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। इस तरह के आदान-प्रदान कार्यक्रमों से निकट भविष्य में भावी पीढ़ी में विश्व एकता एवं विश्व बन्धुत्व की भावना के विकास द्वारा वसुधा कुटुम्ब का स्वप्न साकार करने में सहायता मिलेगी। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने कहा कि सी.एम.एस. प्रत्येक बालक को समाज का प्रकाश बनाने को सतत प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभिभावक जिस विश्वास के साथ अपने प्रिय बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा इन्सान बनाने के लिए भेजते है, उस पर अवश्य खरे उतरेंगे। 

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आग की चपेट में जलकर महिला की मौत


लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमा मजरे बहाई गांव मे एक विवाहित महिला की जलने से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अर्चना देवी (25) पत्नी सुनील कुमार यादव सोमवार सुबह खाना बनाते समय आग की चपेट मे आ गयी जिससे वो गम्भीर रूव से झुलस गयी। लालगंज सरकारी अस्पताल मे इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया था। जिले से भी ट्रामासेंटर के लिये रिफर किया गया।ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।मृतक महिला अपने पीछे 4 वर्षीय पुत्र शिवा और तीन माह की बच्ची गुडिया को बेसहारा छोड गयी।महिला की मौत से यादव परिवार मे मातम छा गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंटरनेशनल बाडी बिल्डर अभिषेक सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रौशन


लालगंज रायबरेली।लालगंज के देहाती क्षेत्र गोपालपुर मजरे मुबारकपुर गांव से निकले एक नवयुवक ने बाडी बिल्डर मेन्स फिजीक चैम्पियनशिप चंडीगढ मे प्रतिभाग करके  गांव का ही नही जिले का नाम रौशन किया है।बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेष सिंह बचपन से ही कुश्ती व बाडीबिल्डर क्षेत्र का शौकीन था।उसने लालगंज के श्रीकामेष्वर हेल्थ क्लब से बाडी बिल्डर की तैयारी की है।चंडीगढ मे हुये बाडी बिल्डर चैम्पियनशिप मे आठ से अधिक देशों के बाडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया था।अपने आयु वर्ग मे अभिषेक सिंह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।उसकी इस कामयाबी पर लालगंज क्षेत्र के चन्द्रशेखर शरण सिंह,शैलेन्द्र कुमार,रवीन्द्र कुमार,रमेश सिंह,यशवंत सिंह आदि लोगो ने बधाई दी है।बताते है कि अभिषेक सिंह के बाडी बिल्डर के शौक को उसके पिता और भाई ने भी परवान चढाया था।हर कदम पर परिवार के द्वारा अभिषेक सिंह को सहयोग मिला,जिसके चलते उसे चंडीगढ मे हुयी अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने की अवसर मिला।अभिषेक सिंह की कामयाबी पर क्षेत्र मे खुषी की लहर दौड गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर किसके शह पर हो रही है कालाबाजारी ,कौन है जिम्मेदार ?


लालगंज रायबरेली। लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी विकासखंड के सरकारी सस्ते गल्ले के गोदाम में भ्रष्टाचार व्याप्त है  ।सरेनी का गोदाम धूरे मऊ में स्थित है। बीते शुक्रवार की रात गोदाम से अवैध तरीके से एक ट्रक चावल निकाल कर गोदाम प्रभारी के द्वारा अनन्या कोल्ड स्टोरेज में कालाबाजारी के लिए रखा गया है जिसकी जानकारी होने पर सरेनी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह उर्फ रामू सिंह ने एसडीएम लालगंज से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है ।अगर ऐसा मामला पाया गया तो जांच करके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आखिरकार गरीबों के राशन पर किसकी शह पर डाका डाला जा रहा है ।योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को कौन पलीता लगा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी भी भ्रष्टाचार की तरफ से आंखें बंद किए बैठे हैं ।जनमानस में योगी सरकार की भी किरकिरी हो रही है ।आखिरकार लाखों रुपए का चावल किसलिए रातों-रात सरकारी गोदाम से निकालकर अनन्या कोल्ड स्टोर में रखा गया है ।इसका जवाब कौन देगा!

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धर्म की हानि होने पर होता है परमात्मा का अवतरण-जगद्गुरू


रायबरेली। रिफार्म क्लब में चल रहे मानस संत सम्मेलन के प्रथम दिवस अनंत विभूषित श्री कामदगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य राम स्वारूपाजी महाराज चित्रकूट, मध्य प्रदेश विराजमान हुए। पादुका पूजन सम्मेलन समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने किया। यज्ञाचार्य पं0 देवी प्रसाद पाण्डेय ने सम्पन्न कराया। मानस संत सम्मेलन समिति के समस्त पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को जगद्गुरू का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ को निवेदित करते हुए विद्वान संचालक डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी ने जगद्गुरू से आशीर्वचन प्रदान करने का आग्रह किया। जगद्गुरू रामस्वरूपा जी ने श्री रामजनम पर विस्तार से चर्चा प्रारम्भ करने के पूर्व माता पार्वती द्वारा भगवान शिव से संवाद को विस्तार से बताया। जगद्गुरू ने कहा कि सत्यकर्म, दुर्भाग्य, पुरूषार्थ और स्वीकार पर भी चर्चा किया। उन्होने कहा कि जब-जब होई धरम के हानी, जब धर्म को हानि होना लगता है तो परमात्मा का अवतरण होता है। विस्तार से मानवीय गुण सम्बन्ध एवं पशुओं के आचरण पर प्रकाश डालते हुए श्री स्वरूपा नंद महाराज ने कहाकि जन्म लेने के बाद पुत्र जैसे-जैसे बड़ा होता है माँ से उसका सम्बन्ध प्रगाड हो जाता है जबकि पशु जैसे-जैसे यौवनता की ओर बढ़ता है अपने सम्बन्ध को वह भूल जाता है। यही अंतर मानव व पशु में है। कभी-कभी मानव सम्बन्धों के बावजूद विरोध में खड़ा हो जाता है। उदाहरण स्वरूप प्रह्लाद और हिरणाकश्यप और विभिषण-रावण के सम्बन्धों पर गुरू जी से मार्मकी चर्चा की। जगद्गुरू ने कहा कि गुरू बनना आसान है गुरू धर्म का पालन करना कठिन है। माता पिता बनना आसान है, लेकिन उसके धर्म का पालन करना कठिन है। इसी प्रकार पुत्र-पुत्री बनना आसान है परन्तु पुत्र-पुत्री धर्म का पालन करना व पुत्रवधु धर्म का पालन करना कठिन है। जिस युग में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी युग में परशुराम जी का भी जन्म हुआ। परशुराम जी बहुत ही ताकतवर थे उनके फरसा में बहुत ताकत थी। उन्होने सहस्त्र नामक दैत्य को खत्म किया था। परशुराम जी रावण के भी खत्म कर सकते थे। तो फिर राम के जन्म का उद्देश्य क्या था। एक ही काल खण्ड में दोनो भगवान का अवतरण क्यों जगतगुरू बड़ी ही मार्मीक शब्दों में समझाते हुए कहाकि भगवान परशुराम राक्षसों को तो खत्म कर सकते है परन्तु राक्षस-तव्व को खत्म करने के लिए भगवान श्रीराम का इस धरती पर अवतरण हुआ। इसी क्रम में जगद्गुरू ने माता कौशल्या और माता अनुसुइया का वर्णन करते हुए कहा कि दोनो माताओं में यह अंतर है कि कौशल्या के गोद में जब भगवान राम आये तो वह चतुर्भुज रूप में दर्शन दिये। माता कौशल्या ने भगवान से विनम्र प्रार्थना किया कि प्रभु बच्चें इस रूप में नहीं आते है आप बाल रूप धारण करें और रोना शुरू करे तभी लोग समझे के की बालक का जन्म हुआ है। उनकी बात पर भगवान से बाल रूप धारण किया। जबकि माता अनुसुइया के समक्ष ब्रम्हा, विष्णु, महेश तीनो अपने भव्य एवं विराट रूप में प्रस्तुत हुए तो माता अनुसुइया ने उनसे बाल रूप धारण करने के लिए प्रार्थना नहीं किया। कमण्डल से जल लेकर और इन तीनों को बाल रूप में आने हेतु छिड़क दिया। फिर ब्रम्हा, विष्णु, महेश छः माह के बच्चें का रूप धारण किया। इसके साथ ही गुरू जी ने राम परशुराम संवाद, तुलसी और सालीग्राम बनने की कथा सुनायी। इसी प्रकार गुरूजी ने राम के अवतरण के सम्बन्ध में कई मार्मीक कथा को सुनाया। श्रोता भाव विभोर हुए पूरे प्रवचनकाल में कोई श्रोता उठ कर जाने को तैयार नहीं हुए। सभी मूर्त के समान बैठ कर कथा श्रवण करते रहे। इस अवसर पर उमेश सिकरिया,  सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘मन्टू’, राकेश तिवारी, राधेश्याम कर्ण, राकेश कक्कड़, गोपाल श्रीवास्तव, डा0 तारा जायसवाल, राघवेन्द्र द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, सुक्खू लाल चांदवानी, स्वामी ज्योर्तिमयानन्द जी महाराज, अतुल भार्गव, करूणा शंकर त्रिपाठी, ललित बाजपेयी, महेन्द्र अग्रवाल, शंकर लाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या में भक्तश्रोतागण उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के रिक्त सीटो के लिए छात्र-छात्राए करें आवेदन


रायबरेली।। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षणिक-सत्र 2020-21 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश किये जाने हेतु जनपद स्तर पर समिति के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराकर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये गये है। कक्षा-11 में प्रवेश, कक्षा-10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त छात्र/छात्राओं के कक्षा-10 में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री, यूनिफार्म, दैनिक प्रयोग की वस्तुए सहित समस्त मूलभूत सुविधाए निःशुल्क होगी। प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म सम्बन्धित विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा, रैन (बालिका) एवं सलोन से प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सम्बन्धित विद्यालयों से सम्पर्क कर सकते है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन, शेषपुर समोधा एवं रैन (बालिका) में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में 70 निर्धारित है। जो रिक्त सीटे कुल 350 है। जिसमें सलोन के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम प़ति विद्यालय में अनुजाति हेतु 60 पिछड़ी जाति हेतु 27 सामान्य हेतु 33 कुल 120 रिक्त सिट रिक्त है। इसी प्रकार शेषपुर समोधा में अनुजाति 82, पिछड़ी जाति 29 सामान्य 37 कुल 148 एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन में अनुजाति 105 पिछड़ी जाति 23 सामान्य 26 कुल 154 सिट रिक्त है। आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2020, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि 16 मार्च 2020, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 22 मार्च 2020 एवं सफल, छात्राओं की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 27 मार्च 2020 से होगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र