Translate

Thursday, February 20, 2020

महराजगंज प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज रायबरेली। बृहस्पतिवार को तहसील प्रेस क्लब महराजगंज की मासिक बैठक हुई संपन्न। बताते चलें राजन प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के बगल में रायबरेली रोड स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक में पत्रकारिता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व अत्याचार पर भी नजर डाली गई। बैठक में उपस्थित विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट ने कहा पत्रकारों के साथ बदसलूकी अभद्रता होना बहुत दुखद है पत्रकार दिन रात मेहनत करके खबरों को एकत्रित करता है अगर किसी भी पत्रकार के साथ बदसलूकी व अभद्रता होती है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आगामी रणनीति पर भी चर्चा किया गया। तहसील प्रेस क्लब महामंत्री विनय सिंह चौहान ने कहा तहसील प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्य संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में सामाजिक कार्यों को निरंतर करते हुए जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए यदि कोई भी बाधा आती है तो उसको सभी सदस्य मिलकर शक्ति के साथ दूर करने का काम करेंगे और तहसील प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य को यदि कोई भी परेशान करने का काम करता है तो समय आने पर उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री विनय सिंह चौहान,  विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, संगठन मंत्री अरविंद मौर्य,  मंत्री कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रफ्तार के कहर ने ले ली मासूम की जान


रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर से गम्भीर रूप से घायल मासूम को सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल मासूम असद के पिता मोबीन एवं ग्रामीणों ने बाइक से ट्रक का पीछा कर ट्रक को गूढ़ा बाजार में रोक लिया और चालक सहित ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। शिवगढ़ थाना ,थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है ट्रक का झोंका लगने से बच्चा गिरकर जख्मी हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन


रायबरेली।। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत ब्लॉक सलोन क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद ने रोगियों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के.श्रीवास्तव उपस्थित रहें। अहमद  ने कहा कि वृद्धा अवस्था में आँखों की रोशनी पुनः मिलती है तो इससे पुनीत कार्य और नही हो सकता है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह बुजुर्गों के इसी दर्द को महसूस करते हुए सन 1994 से  पूरे जनपद रायबरेली में नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की थी। अब उनके न रहने पर उनकी दोनों बेटियां इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के. श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सफल रहा है सभी नेत्र रोगी पहले से बेहतर अब देख पाएंगे। उन्होंने सभी रोगियों को आँखों की उचित देख रेख हेतु दिशा निर्देश भी दिये। नेत्र सर्जन डॉ. बी.पी.सिंह, ट्रेनर डॉ. अर्चना सिंह ,स्टाफ नर्स सुमन सिंह, अर्चना,रामप्रसाद, गयासुद्दीन अली (वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी),देवेंद्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी सलोन) अरुण कुमार विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध वसूली के चक्कर में चली गई नवजात बच्चे की जान


शिवगढ़,रायबरेली।। क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा निवासी रूबी यादव पत्नी बबलू यादव ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात एक स्वीपर अपना निजी अस्पताल चला रहा है।उसके बाद भी सीएचसी का स्टाफ चुप्पी साधे बैठा हुआ था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके गांव की ही निवासी रूबी यादव को 14 फरवरी को डिलीवरी के लिए सीएचसी लाया गया था वहां सीएचसी का सफाई कर्मी रामराज नॉर्मल डिलीवरी का हवाला देकर अपने निजी अस्पताल ले गया।आरोप है कि रात में बछरावां के प्राइवेट अस्पताल में ले जाने व ऑपरेशन कराने के नाम पर 30000 वसूली करने का प्रयास किया गया।परिजनों ने बताया कि अस्पताल से निकलने नहीं दिया जा रहा था लेकिन कांग्रेस नेता एवं गांव के ही निवासी दिनेश यादव के दखल के बाद जाने दिया किसी तरह भवानीगढ़ ले जाकर रूबी का प्रसव कराया और गर्भवती की जान की रक्षा हो सकी परंतु नवजात बच्चे को बचाया नहीं जा सका। शिकायती पत्र में साफ तौर पर कहा गया था कि अधीक्षक व अन्य स्टाफ की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।तो वही सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर ने कहा कि सफाई कर्मी रामराज के खिलाफ प्राइवेट अस्पताल चलाने का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था घटनास्थल पर जाकर जांच की गई तो वहां पर कोई भी अस्पताल संचालित नहीं मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस की किसान जन जागरण सभा आयोजित

किसानों और नौजवानों के साथ  छलावा राजकुमार दीक्षित

बछरावां,रायबरेली।। प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली द्वारा निर्देशित किसान जन जागरण सभा का आयोजन बछरावां बाजार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रभारी आदरणीय दादा राजकुमार दीक्षित जी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने एवं तमाम झूठे वादे करके सत्तारूढ़ हुई केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों नौजवानों व्यापारियों के साथ छलावा किया जा रहा किसान को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या कर रहा सरकार गहरी नींद में सो रही किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील स्तर पर किसानों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा मांगे पूरी ना होने पर जिला एवं प्रदेश स्तर पर जनविरोधी सरकार का घेराव किया जाएगा एवं उत्तर प्रदेश में कांग्रेश की लोकप्रिय सरकार  बनाने का आवाहन किया प्रमुख रूप से जनसभा  को संबोधित करते हुए श्री पराग प्रसाद रावत सदस्यभारतीय काँग्रेस कमेटी ने कहा कि  केंद्र एवं प्रदेश सरकार  की नीतियां किसान विरोधी  किसान देश में आत्महत्या कर रहा है  सरकार   झूठे वादे कर रही प्राकृतिक आपदाओं से  फसल का नुकसान भारी हुआ  कोई राहत सरकारी नहीं दी गई  किसान कर्ज से खाद, बीज डीजल कीटनाशक  आदि की महंगाई से बदहाल है बैंक कर्ज अदा नहीं कर पाता है और आत्महत्या कर रहा  है किसान आवारा पशुओं से अपनी फसलें बचाने में नाकाम है। 
 किसानों को एकजुट होकर  आदरणीय प्रियंका गांधी जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी  के द्वारा आयोजित किसानों के आंदोलन में  साथ देने का।  आह्वान किया नुक्कड़ सभा में प्रमुख निम्न वक्ताओं ने  विशेष रुप से किसान समस्याओं पर प्रकाश डाला  वक्ताओं ने सेवादल के जिलाध्यक्ष श्री कल्यान  चंद्र श्रीवास्तव जी  श्री गिर्जेश श्रीवास्तव जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सतगुरु देव लोधी जी, पूर्व प्रत्याशी श्री साहब सरन पासी जी,श्री अमित त्रिपाठी जी मो.ताहिर जी,  नगर अध्यक्ष मुस्ताक अली नान्हू नेता जी,अनूसूचित जाति विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गंगाराम पासी जी विनोद पासी जी अनिल शुक्ला जी वरिष्ठ कांग्रेसी दादा श्री कृपाशंकर शुक्ला जी श्री धर्मेंद्र चौधरी जी,श्रीरामकिशुन पासी कमल किशोर चौधरी जी सभा सध श्री सतीश जी इसिया ग्राम अध्यक्ष श्री सहदेव पासी जी श्री रत्नेश शोनी जी मुख्तार जी महिलाएं भारी संख्या में  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। संचालन नीरज अवस्थी ने किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीडिया हब का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फैजुल ने फीता काटकर किया


रायबरेली।। जनपद में मीडिया हब का उद्घाटन  समारोह हुआ जिसमें मीडिया के लोगों सहित वरिष्ठ समाज सेवियो ने भी हिस्सा लिया मीडिया हब का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फ़ुजैल ने कहा कि जिस तरह से आज मीडिया समाज का आईना है और हर छोटी बड़ी खबर मीडिया के द्वारा ही हम तक पहुचती है मीडिया के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर हम लोगो तक सच पहुचते है हम सभी मीडिया के लोगों को धन्यवाद देते है वही पूर्व प्रत्याशी चैयरमैन मोहम्मद मुसीर ने कहा कि आज मीडिया के लिए केवल दो लाइन ही कहूंगा कि ,मैं आईना हु दिखाऊंगा दाग चेहरे के जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए उद्धघाटन समारोह में पहुचे पुर्व विधानसभा तिलोई प्रत्यासी मोहम्मद साउथ ने कहा कि मीडिया के द्वारा हम सभी लोगो को देश और विदेश की खबरे हम लोगों तक पहुचती है मैं मीडिया का और आज उद्धाटन सेराज अहमद के आफिस का है मैं सेराज और मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान, रज्जु खान प्रसपा जिलाध्यक्ष, सभासद सहरे आलम, असहाब खान, रोहित मिश्रा पत्रकार, असद खान पत्रकार, जावेद आरिफ पत्रकार, आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंधना में फोरलेन एलिवेटेड संग दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनेगी

46 मीटर तक जगह के लिए मंधना मे अतिक्रमण भी हटेगा

कानपुर। अलीगढ़ से कानपुर के बीच जीटी रोड पर बन रहे फोरलेन का काम तेजी पर है, हालांकि कानपुर से कन्नौज फोरलेन के लिए निर्माण एजेंसियां अभी तय नहीं हैं, लेकिन इसी माह यह काम भी हो जाएगा। खास बात यह है कि आईआईटी से कन्नौज तक जिन इलाकों में आबादी की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है वहां फोरलेन एलिवेटेड की शक्ल में निकलेगा।कैसा होता है एलिवेटेड रोड एलिवेटेड रोड का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहती है और जमीन कम। एलिवेटड रोड तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। वैसे इलाकों में एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है, जहां घनी आबादी की वजह से जमीन का अधिग्रहण मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त नजदीकी इलाकों को भी एलिवेटड रोड के सहारे जोड़ा जा सकता है।2021तक पूरा करने का लक्ष्य आम चुनाव से पहले अवार्ड होते ही एजेंसी से करार के बाद एक साथ निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कन्नौज से 65 किलो मीटर और उसके बाद कानपुर कल्याणपुर तक 69 किलोमीटर का निर्माण दो अलग-अलग निर्माण एजेंसियां करेंगी। कानपुर और कन्नौज प्रशासन ने सिक्सलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। फोरलेन को 2021 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। रेलवे लाइन पर आठ फ्लाईओवर अलीगढ़ से कल्याणपुर के बीच 274 किलोमीटर हाईवे को 5भाग में 5 निर्माण एजेंसियां बनाएंगी। एनएचएआई ने अलीगढ़ तक 54किलोमीटर के बाईपास भी बनाने का फैसला किया है। चौबेपुर में आखिरी बाईपास बनेगा। रेलवे क्रॉसिंगों पर सिक्सलेन के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। आठ स्थानों पर रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर बनेंगे। बिल्हौर तक पांच फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।               

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंशी व मौलवी, सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं 25 फरवरी से


शाहजहाँपुर।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सृष्टि ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2020 की परीक्षाएं  25 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हो रही हैं। परीक्षार्थियों के आत्म विश्वास एवं उनके अभिप्रेरण के लिए परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सन्देश जारी किये जा रहे हैं। जनपद के परीक्षा से सम्बन्धित मदरसों को इसे उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्देशित कर दें कि वह अपने मदरसे के प्रत्येक परीक्षार्थी तक इसे पहुँचाना सुनिश्चित करें एवं जनपद में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां पार्वती के हाथों में सखियों ने मेहंदी लगाई



आगरा । शहर का प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिन मेहंदी का कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने शिव मंदिर पहुंचकर भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुगंधा नागर , कविता नागर , वैभवी पांडया , श्रुति पांडया , द्वारा मां पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाकर की कार्यक्रम की शुरुआत बल्केश्वर महादेव मंदिर पर बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिला महिलाएं एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगा रही थी बहुत ही अच्छा लग रहा था वातावरण ऐसा लग रहा था कि भोले बाबा की बरात आने से पहले सभी महिलाएं भजन कीर्तन आनंद के साथ अपने अपने हाथों में सुंदर सुंदर मेहंदी लगा रही थी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजमोहन अग्रवाल मीडिया प्रभारी ममता सिंघल माया अग्रवाल कांति गुप्ता डॉली मित्तल नीलम मित्तल पूनम शिवानी अग्रवाल बेबी अग्रवाल नीरू शर्मा अर्चना अग्रवाल मीणा गायक राजकुमारी नेहा आदि श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थी ।


सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरों मे करंट उतर आये या कोई हादसा हो जाए पर विधुत विभाग को कोई सरोकार नही


कानपुर । जी हा शहर के वार्ड नं 20 जोन नं 5 गडरियनपुरवा इलाके मे बिजली के खम्भों पर जिस प्रकार मकड जाल फैला हुआ है उसके चलते कई  बार लोगो के घरों मे करंन्ट उतर चूका है लोगो ने कई बार विधुत विभाग को अवगत भी कराया पर सब बेकार इलाकाई सब स्टेशन के अभियन्ता और कर्मचारी जिनमे राजू आदि मानो कान मे तेल डाले बात को अनसुना कर देते है हालात यह है कि लोगो मे करंन्ट को लेकर भय समाया हुआ है सवाल यह उठता है आखिर सब स्टेशन के कर्मचारी और अधिकारी जनता की शिकायत का निराकरण नही  करेगे तो कौन करेगा ?

कानपुर से भरत भूषण सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र