कानपुर । कई वर्षों से महिलाओ के साथ देश मे हो रहे अत्याचार ,बलात्कार और हत्याओं के विरोध मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन कमेटी ने महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एस पी साउथ को सौपा जिसकी अगुआई सगठने के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली खान रहे उन्होने तेलंगाना पुलिस द्वारा डा0 प्रियंका रेडी के हत्यारों को एनकाउन्टर मे मार गिराए जाने की जहा तारीफ की वही उन्नाव पुलिस द्वारा बलात्कार पीड़िता को हत्यारों से बचाए न जाने और बलात्कारीयो द्वारा जलाकर मार डालने और घटना का सबूत मिटाएं जाने की कडी निन्दा की उस्मान का कहना था प्रदेश मे अपराधियो का जिस प्रकार जंगल राज चल रहा है आम जनमानस भय बीत है केण्डल मार्च जुही अम्बेडकर नगर से निकाला गया जो दीप सिनेमा घर से होता हुआ एस पी साउथ कार्यालय तक निकाला गया इस दौरान बलात्कार मे सामिल हत्यारों को फासी दो के सामूहिक नारे भी लगाए गए नारों ने यह साबित कर दि कि हो चुकी घटनाओ को लेकर लोगो मे कितना रोष है। ज्ञापन मे दश बिन्दुओ पर अविलम्ब कार्यवाही किये जाने के साथ हत्यारों को फासी दिए जाने पर बल दिया गया।इस मौके पर मो0मुश्तकीम,अर्पित सिंह,नूर हवन,राजेन्द्र,नफीसुल हवन,मुन्ने भाई, आदि मौजूद थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र