शाहजहाँपुर।। विकास खण्ड ददरौल के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 06 से 14 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से निशुल्क 828 उपकरण वितरीत किये। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा आये हुए अथितियों को गुलाब का फूल भेट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो उपकरण दिव्यांग बच्चों को दिये गये है,बच्चों के माता पिता को उपकरण नियमित प्रयोग करने के लिए उपकरण चलाने सम्बन्धित जानकारी देने के निर्देश संबंधित को दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और मिड डे मील की मीनू चैक किया जो संतोषजनक मिला। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मिड डे मील रोस्टर के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण दिया जायें। विद्यालय के प्रांगण में फर्स इत्यादि जर्जर अवस्था में पाने पर नराजगी व्यक्त करते हुऐ मरम्त कराने के निर्देश संबंधित को दिये। इस अवसर पर विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र