शाहजहाँपुर।। जनपद में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव के हत्यारे का स्क्रेच जारी कर दिया गया। पुलिस स्क्रेच के जरिये हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बताते चले गत 2 दिसम्बर को सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके साथ सोनू भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चश्मदीदों के बताए हुए हुलिए से बदमाशों का स्क्रेच जारी किया है जो सार्वजनिक स्थानों आदि पर चस्पा कर दिया गया। पुलिस अब स्क्रेच के जरिये हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। हत्याकांड हुए तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अहम सुराग हाथ लग चुके है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र