महराजगंज,रायबरेली।। शनिवार को कस्बे के बछरावां रोड स्थित अनूप टेंट हाउस की दुकान पर महराजगंज उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ्लावर डेकोरेशन व्यापारियों ने व्यापार करने में आ रही समस्याओं को लेकर अपनी अपनी बात को रखा और विस्तार से चर्चा किया। बताते चलें फ्लावर डेकोरेशन व्यापारियों को गर्मी के मौसम में फूल माला व अन्य फूल से संबंधित सजावटी सामग्री खराब हो जाती है। वहीं टेंट हाउस व्यापारियो ने रेट को लेकर चर्चा किया और एक रेट तय किया। जिससे व्यापारी और ग्राहक में विवाद होता रहता है जो फ्लावर डेकोरेशन व्यापारी के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। जिसको लेकर फ्लावर डेकोरेशन के दर्जनों व्यापारियों ने बैठक कर समस्या का समाधान निकालने को लेकर आपस में चर्चा किया। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन प्रजापति महामंत्री अरविन्द मौर्य ने कहा फ्लावर डेकोरेशन के सभी व्यापारी आपस में एकजुट होकर सहमति से नियमानुसार कार्य करें जिससे किसी भी प्रकार का विवाद नही उत्पन्न होगा अगर और कोई समस्या आती है तो चौहान गुट व्यापार मण्डल हमेशा सभी व्यापारियो के साथ खड़ा रहेगा और हर लड़ाई लड़ने का कार्य करेगा। व्यापारियों की समस्याओं की लड़ाई लड़ना चौहान गुट की है पहली प्राथमिकता। बैठक में उपस्थित दर्जनों शामियाना व फ्लावर डेकोरेशन व्यापारियों ने सभी समस्याओं का निस्तारण कर आपस में सहमति जताई। विवाद उत्पन्न न हो उसके लिए नई रणनीति तैयार की गई उसी के आधार पर व्यापारी व्यापार करेंगे। जिससे सभी व्यापारियों में आपस में भी मित्रता बनी रहेगी और व्यापार में भी कोई समस्या नही आएगी। इस मौके पर महामंत्री अरविंद मौर्य, इमरानुल हक कुरैशी, फालावर संघ अध्यक्ष सुनील कुमार, शामियाना संघ अध्यक्ष राम करन, त्रिभुवन मौर्य साईं फ्लावर डेकोरेशन, प्रदीप कुमार मौर्य मौर्य फ्लावर डेकोरेशन, मनदीप मौर्य, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, मोहित मौर्य, सूर्य मौर्य, करण मौर्य, दीपराज सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र