Translate

Monday, September 23, 2019

सामाजिक समस्याओं के समाधान एवं नये शोधकार्यों के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है राष्ट्रीय बाल विज्ञान



फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत सरकार का एक दिवसीय कार्यक्रम 27वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को सिविल लाइन स्थित राजकीय पुस्तकालय में आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य/शिक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन जिलाधिकारी IAS चन्द्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल एवं लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन ने सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के मुख्य विषय स्वच्छ, हरित और स्वस्थ्य राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक और नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन में कोई मॉडल प्रतिभागियों को नहीं बनाना है।उन्हें एक लघु शोध पत्र लिखकर, पोस्टर एवं सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी चुनी हुई समस्या का समाधान करना है। जल कुम्भी के उदाहरण से समझाते हुए जनपद के नवाचार को अच्छे से अच्छे स्तर पर पहुंचाने के लिए कहा।जिलाधिकारी फिरोजाबाद IAS चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि जन जन में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान सीखने एवं उसके उपयोग करने की प्रक्रिया को बच्चों के आसपास के परिवेश, वातावरण एवं पर्यावरण से जोड़ना है। इससे बच्चों को प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है। इसमें बच्चे सबसे पहले अपने लघु शोध पत्र में समस्या को चुनते हैं जिसमें बच्चे एक कार्यक्षेत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए आंकड़े एकत्रित करके विभिन्न प्रयास करते हैं। आज बच्चों के शोध पत्र के माध्यम से समाज की विभिन्न समस्याओं के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से भी ऐसे रिसर्च पेपर बनवाने के लिए निर्देश दिये।जिसमें इस वर्ष के मुख्य विषय के साथ पाँच उपविषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की,उन्होंने  बाँस के उदाहरण देते हुए नवाचार को समझाया।अश्वनी कुमार जैन जिला समन्वयक , जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी को बताया कि सभी को अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के अधिक से अधिक समूह बनाकर www. ncsc-india. in पर जाकर online रजिस्ट्रेशन करने हैं। जिसमें दो समूहों जूनियर वर्ग उम्र 10 से 14 वर्ष एवं सीनियर वर्ग  उम्र 14 से 17 वर्ष के रहेंगे।उम्र का आंकलन 31 दिसंबर 2019 से होगा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस एक शोध आधारित कार्यक्रम है, जिसमें दो विद्यार्थी एक मार्गदर्शक शिक्षक की सहायता से एक टीम बनाकर कार्य करते हैं। इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी को चार चीजें आवश्यक है, फ़ाइल, लॉगबुक, सर्वे रिपोर्ट एवम चार चार्ट। सभी अपने प्रारूप पर तैयार किये जाने हैं।श्रीमती रीतू गोयल जी जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कम से कम पाँच टीम को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, अशोक अनुरागी, संजीव यादव, के के यादव, श्रीमती रंजना सहाय, श्रीमती अर्चना मौर्य, प्रशान्त जैन, विशाल गंगवार, सत्यवीर सिंह, भारती शर्मा,कविता, शाहीन अहमद, रेखा गुप्ता, राजकुमार सिंह, कप्तान सिंह, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थिति रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 22, 2019

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन गंभीर रूप से घायल


बंडा,शाहजहांपुर।। थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरहनियां निवासी सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग19 वर्ष अपनी बहन सोमवती उम्र लगभग 21वर्ष व पडोस में रहने वाली मधुमिता पुत्री सुरेश उम्र लगभग 18वर्ष के साथ अपनी बाइक से शुक्रवार को लगभग 8बजे पडरिया दलेलपुर जा रहे था।उसी समय पूरनपुर रोड पर कृष्णानंद इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक से ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक से टकरा गई।जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। घायलों की हालत को देखते हुए चिकित्सक ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

बण्डा,शाहजहाँपुर से अनन्तराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 21, 2019

रेड़ टेप मूवमेंट एवं सामाजिक संगठनों की पर्यावरण बचाने की मुहिम

विश्व भर में मनाया जा रहा ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह


फिरोजाबाद।। ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह शुक्रवार से प्रारंभ हुआ जो विश्व में 27 सितंबर तक मनाया जायेगा। पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में विश्व के 90 देशों के लगभग 60 लाख बच्चों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के हीरालाल खन्ना इण्टर कॉलेज, इटावा एवं जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रेड़ टेप मूवमेंट ने भी प्रतिभाग किया। प्राइमरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय सिविल लाइन दबरई फिरोजाबाद में बच्चों ने भी छुट्टी के बाद विभिन्न माध्यमों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और रेड़ टेप मूवमेंट की शपथ ली। जल बचाओ का संदेश देते हुए अलीनगर केंजरा की जलशक्ति कन्याओं ने यह साबित कर दिया कि वह क्लाईमेट गर्ल हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए भी कार्य करेंगी। जेल सुप्रीटेंडेंट अकरम खान एवं सामाजिक संस्था कोमल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जेल में 150 से अधिक सजायाफ्ता बंदियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कुंवर पंकज सिंह ने जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग एवं निकलने वाली किरणों के दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से समझाया और प्रकृति के संरक्षण के लिये बन्दियों को शपथ दिलाई। कई कैदियों ने कहा कि हम स्वयं को बदलेंगें और जो कुछ भी जेल के अन्दर से पर्यावरण के लिए संभव होगा करेंगे। जब जेल से रिहा होकर बाहर आएंगे तो समाज एवं परिवार वालों को भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमन्त्रित अतिथिगण एवं गणमान्य नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने पर्यावरण हित में शपथ ली। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वर्ल्ड क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है अगर समय रहते हुए हमने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे और कई गम्भीर बीमारियों के साथ साथ चर्म रोगों का भी सामना करना पड़ेगा। अतिथि फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी दैनिक जरूरत में शामिल हैं। यही पेड़ पौधे हमें फल, सब्जियां, हरियाली, छांव और हवा देते हैं मगर हमारा ध्यान कम ही इस तरफ जाता है कि हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए कितने काम किये हैं इसी वजह से हमारे बीच से हरियाली खत्म होती जा रही है। आज हम ठंडी जगह या हरी भरी जगह पर जाने के लिये टूर बनाते हैं और खूब पैसा भी खर्च करते हैं मगर अपने बीच मौजूद हरे भरे पेड़ पौधों को महत्व नहीं देते हैं जबकि यही पेड़ पौधे कुदरत का नायाब तोहफा हमारी अहम जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखें गन्दगी व कचरा जमा न होने दें तथा प्लास्टिक कैरी बैग व पॉलीथिन का प्रयोग न करें और जहां तक सम्भव हो अधिक से अधिक पौध रोपण कर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें। वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विश्व में धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है लेकिन 97 फीसद पानी पीने योग्य नहीं है। मात्र तीन फीसद ही पीने योग्य पानी है। इसमें भी दो फीसद पानी ग्लेशियर एवं वर्फ के रूप में है। हमें वर्षा के जल का संरक्षण करने के साथ ही तालाबों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोक पिट सिस्टम तथा वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे प्रतिवर्ष लगाकर उसके बड़े होने तक विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को ग्लोबल क्लाईमेट स्ट्राइक सप्ताह के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद में जो कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं ऐसे विश्व में कहीं भी नहीं हुए। सिर्फ फिरोजाबाद में ही शहर काज़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस और जिला जेल में बंदियों ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की शपथ ली है जिसके लिए मैं फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, थाना दक्षिण पुलिस, जनआधार कल्याण समिति, कोमल फाऊंडेशन, जिला सुपरिटेंडेंट फिरोजाबाद सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरोजाबाद शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना दक्षिण प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक, चौकी रेलवे स्टेशन नितिन त्यागी, महिला आरक्षी ज्योति यादव, राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी कश्मीर सिंह, राजकुमार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, संदीप जैन, निक्की सिंह और भारतीय महिला बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम सविता, राधा शँखवार सहित मुहम्मद उमर फारूक, ख़ालिद जमाल सिद्दीकी, मुहम्मद आलिम, मुहम्मद राजू, दिलशाद अली राजू, मुहम्मद जावेद, निराले खां, आफाक हुसैन, हाफ़िज जुबैर, हाफ़िज अशरफ, हाफ़िज शौकत, हाफ़िज रियाज़ व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 20, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक की


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में "विदेशी गुप्तचरों एवं उनके पोषित आतंकवादी संगठनों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण" लगाने के उद्देश्य से तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस,प्रशासन,वन विभाग व एसएसबी के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान निर्धारित विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे आतंकवादी घटनाओं को रोकने के उपाय, पड़ोसी राष्ट्रों में होने वाली गतिविधियों का भारत पर प्रभाव, संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि, सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थो व अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने के उपायों, पड़ोसी व अन्य संवेदनशील देशों में बार-बार आने जाने वालों की गतिविधियां, होटल, सराय,धर्मशाला में अधिक दिन से रह रहे व्यक्तियों की जानकारी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बाद विचार-विमर्श आवश्यक निर्णय लिए गए।

एसआईटी ने मुमुक्ष आश्रम से पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को SIT ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उनपर एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार किया है। जिला अस्पताल में चिन्मयानंद का मेडिकल कराया जा रहा है। जिसके बाद आज उन्हें को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें पीड़िता की ओर से विडियो जारी किए जाने के बाद से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।इससे पहले बुधवार को चिन्मयानंद की खराब तबीयत का हवाला देते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वह सीधे केजीएमयू नहीं गए। वह मेडिकल कालेज से अपने मुमुक्षु आश्रम पहुंचे। जहां उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 19, 2019

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की कार्यशाला 23 सितंबर को राजकीय पुस्तकालय सिविल लाइन में होगी


फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में भारत सरकार का एक दिवसीय कार्यक्रम 27 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन सोमवार 23 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से जिलाधिकारी IAS चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी IAS नेहा जैन के निर्देशन एवं गरिमामयी उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद रीतू गोयल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद डॉ. अरविन्द कुमार पाठक एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में राजकीय पुस्तकालय सिविल लाइन दबरई में आयोजित किया जाएगा।जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षकों से अपील की है कि आप सभी इस कार्यशाला में प्रतिभाग करें। जिससे इस लघु शोध पत्र प्रोजेक्ट के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहर में छलांग लगाने वाले युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग


बंडा,शाहजहांपुर।। घर वालों के द्वारा मर्जी के खिलाफ शादी तय करने से नाराज युवक ने बीते बुधवार बिलसंडा रोड मकसूदापुर नहर पुल से नहर में छलांग लगा दी। जिसका दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक मुरादपुर खानका गौटिया निवासी शाहबाज पुत्र आजाद उम्र लगभग 22वर्ष  ने बीते बुधवार बिलसंडा रोड स्थित मकसूदापुर शारदा नहर पुल पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और अपने बैग को पुलिया पर रखकर नहर में छलांग लगा दी थी । शाहबाज की मुरादपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके घर वालों ने उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी गांव में ही उसके मामा की लड़की से तय कर दी थी। जबकि वह वहां शादी नहीं करना चाहता था। लोगों की मानें तो उसी बात से अपने घर वालों से नाराज होकर उसने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल शाहबाज को नहर में खोजने के प्रयास जारी है। बीसलपुर से आये गोताखोरों के जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी युवक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है । बीते बुधवार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक से सम्बंधित औजार रखे पाए थे । फिलहाल 24 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी शाहबाज का पता नहीं चल सका था।

राजीव कुमार कुशवाहा संवाददाता पुवायां 
अक्रॉस  टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी


शाहजहाँपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रेरणा एप सहित सात सूत्री माँग को लेकर जारी मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान आज पाँचवें दिन भी जारी रखते हुए सैकड़ों शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड भेजे।विकास खण्ड भावलखेड़ा में संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई एवं जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथौड़ा में दर्जनों शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र एकत्रित हुए और प्रेरणा एप के विरोध एवं अपनी माँगों के समर्थन में सात सूत्री माँगे लिखकर पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को पोस्ट किये। इसके अतिरिक्त जनपद भर में 15 सितम्बर से जारी पोस्ट कार्ड अभियान आज भी जारी रखते हुए पोस्ट कार्ड भेजे गये।पोस्ट कार्ड भेजने वालों में अरविंद त्रिपाठी, वारिस अली, के के सिंह, मुकेश कुमार, के के वर्मा, सलीम अहमद, आशुतोष त्रिपाठी, रजत कुमार, प्रेमलता शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, गीता शुक्ला, सुषमा गुप्ता ,शैफाली, अंजू गुप्ता,मंजरी शुक्ला,  सायमी,ममता वर्मा, पूजा भार्गव , रेनु शुक्ला, सिरताज जहाँ, ऊषा रानी, रश्मि सक्सेना, मुन्नी देवी  आदि लोग रहे।राजकुमार तिवारी ने बताया कि कल 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पोस्ट कार्ड अभियान में  प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनौर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने।   

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घूमने गया कक्षा 3 का छात्र नहर में गिरा


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के खडिनी के रहने वाले अंकित पुत्र धीरू उम्र 10 वर्ष अपने बुआ के लड़के अर्जुन उम्र 14 वर्ष के साथ नहर घूमने आया था।जो कि नहर किनारे खड़ा देखरहा था।तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया घटना की सूचना घर पर खुद अर्जुन ने दी थी लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था अंकित के पिता मजदूरी करने गए थे हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए । अंकित अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था महाराणा प्रताप एजुकेशन स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था। अंकित की माता सोनी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची थाना सौरिख पुलिस ने तलाश जारी है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने बच्ची से बाल मजदूरी की जांच के दिए आदेश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त कानपुर नगर के निर्देश पर पांच साल से एक अन्जानी बच्ची से मजदूरी कराए जाने की शिकायत पर एक अज्ञात समाजसेवी द्वारा बालिका को बंधुआ मजदूरी हेत अज्ञात व्यक्ति के पास रखा गया है उक्त मामले को जिलाधिकारी महोदय संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन लाइन कानपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा गया इस प्रकरण पर  चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी के निर्देश पर चाइल्ड लाइन टीम गठित कर जिस टीम में समन्वयक प्रतीक धवन धर्मेंद्र कुमार ओझा गौरव सचान आरती पाठक एवं कोहना थाने के कॉन्स्टेबल द्वारा  अज्ञात बालिका को बाल मजदूरी बंधुआ मजदूरी से कोहना थाने की मदद से मुक्त करवाया और मालिक के एल थापर  के आर्य नगर मैं स्थित निवास  पर बालिका को बरामद किया और बंधुआ मजदूरी किशोर न्याय अधिनियम धारा 75 व आईपीसी और सीआरपीसी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा कराने के लिए के एल थापर  के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चाइल्ड लाइन द्वारा  तहरीर दिया गया बालिका के बयान पर बच्ची ने बताया कि वह पिछले साढे 5 वर्षों से इनके घर में कार्यरत थी और आज तक कोई मासिक धनराशि नहीं दी गई और किसी कंपनी द्वारा इनके घर में कार्य कराने हेतु रखा गया था और साडे 5 वर्षों से बच्ची मां बाप से नहीं बात कर पा रही थी और बालिका द्वारा 18 सितंबर 2019 को डायल हंड्रेड पर सूचना दी गई लेकिन बालिका को भिजवाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ उक्त मामले में बालिका को रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन अपनी सुपुर्दगी में ले लिया कल दिनांक 20 सितंबर को नाइट बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।