Translate
Saturday, September 14, 2019
सरकारी रेल कर्मचारियो ने बतौर प्राइवेट काम करने वाले लोगो को पीटा
लालगंज रायबरेली। रेलकोच कारखाने मे सरकारी कर्मचारियो के द्वारा प्राइवेट कर्मचारियो के साथ मारपीट किये जाने व अभद्रता करने की बात सामने आयी है।मारपीट की घटना से आहत धारा रेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड मे स्टोर वर्क का कार्य करने वाले राजेष कुमार सिंह पुत्र देवी बक्ष सिंह ने टीएल पीसीओ मे तैनात सरकारी रेल कर्मचारी रूकुमकेष मीना व रामरस मीना के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुये लालगंज पुलिस को तहरीर दी है।राजेष कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग जब भी मटैरियल लेने जाते है,उक्त दोनां कर्मचारी गाली गलौच करते है।षनिवार को जब वे लोग सामान लेने गये तो फिह से गाली गलौच करने लगे।उसके द्वारा ऐतराज करने पर रूकुमकेष और रामरस ने मारपीट की घटना कारित की है।मारपीट की घटना से प्राइवेट कर्मचारियो मे आक्रोष व्याप्त है।रेल कर्मचारियो ने प्राइवेट तौर पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियो को कोच कारखाने के अन्दर न घुसने देने की भी धमकी दी है।मामले की तहरीर पर अरविन्द कुमार,अमित कुमार,सुरेष कुमार,तरून सिंह,राजेन्द्र सिंह,अवनीष पाण्डे के भी दस्तखत है।सभी प्राइवेट कर्मचारियो ने रेलकोच कारखाने मे व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे मे नाराजगी जतायी है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
लालगंज रायबरेली।। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक आरेडिका सुनीत शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर महाप्रबंधक आरेडिका ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि सितंबर माह में राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाता है जिसका उद््ेश्य राजभाषा हिन्दी के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।साथ हीं उन्होने ने कहा आरेडिका मे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें हुई,जिससे कर्मचारियों में राजभाषा हिन्दी के प्रति बढ़ती हुई रुचि देखी गई और भविष्य मे भी आरेडिका द्वारा और भी कार्यक्रम होते रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक, आरेडिका ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी होने वाली ‘प्रतिबिम्ब‘ पत्र के छठवें संस्करण का विमोचन किया।आरेडिका, राजभाषा अधिकारी संजय निगम ने इस अवसर पर आरेडिका में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए कार्यो को प्रेक्षागृह में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों और परिवारों को जानकारी दी तथा हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।इस कवि सम्मेलन में आये कवियों ने अपने कविताओं से प्रेक्षागृह मे उपस्थित श्रोताओं का मनमोह लिया।आरेडिका में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 1 सितंबर से 14 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर 9 से 14 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन जैसे-हिन्दी प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कार्यालीय टिप्पणी प्रतियोगिता एवं सामग्री प्रबंधन शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किए गये।इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, पीसीएमएम श्रीकांत राय, पीसीई आर.बी. यादव, सहित अन्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रेलकोच मे स्वच्छता पखवाडा प्रारम्भ
लालगंज रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 सितंबर 2019 को मथुरा में शुरु किए गए स्वच्छता ही सेवा एवं प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के आरम्भ के साथ ही आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली मे स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता के बाबत श्रमदान कर किया गया।इस अवसर पर आरेडिका के सेन्ट्रल पार्क एवं शॉपिंग कम्पलेक्स में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं दुकानदारों ने साफ-सफाई किया एवं वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने पर जोर दिया।इस अवसर पर आरेडिका के सीएओ आलोक कुमार, पीसीई राम बृक्ष यादव, सीपीएम संजय कटियार, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित कर्मचारी और दुकानदार भी उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खड़े हुए ट्रक में घुस गया दूध का टैंकर,हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत
बछरावां, रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग यदुवंशी ढाबा के पास उस समय रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ट्रक एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के सहारे चालक को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा था वही पीछे से आ रहा दुग्ध वाहन टैंकर के चालक विमलेश उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र श्रीधर प्रसाद निवासी जिला हरदोई नींद के आगोश में आ गया जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई बछरावां पुलिस ने क्रेन के सहारे मृतक को बाहर निकाला और त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और खड़े हुए ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा सरकारी धन लूटने का चलाया जा रहा कुटीर उद्योग
ग्रामीण बेरोजगार युवकों से निशुल्क कोर्स के वसूल रहे शुल्क
बछरावां रायबरेली।। युवाओ में तकनीकी दक्षता बढ़ाने व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास योजना को उनके संबंधित केंद्र ही पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर युवा को पसंद के अनुसार ट्रेड में दक्ष बनाना। जिससे उसे आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाये या वह तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वतः कोई रोजगार कर ले। इन कौशल विकास मिशन केंद्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था होती है। लेकिन प्रायः सुनने में आता है। इन केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों से शुल्क लिया जाता है। ऐसा ही मामला ग्लोबल इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र बछरावां रायबरेली में संचालित किया जा रहा है। जिसके संचालक विनय है। कम्प्यूटर मे ट्रिपल C कोर्स करने वाले छात्र उमेश ने मार्च 2019 में इस संस्था में 10000रुपए दिए तो संस्था द्वारा केवल 1000 रुपए की रसीद उमेश को दी गई। जो भी एक धोखाधड़ी है। बछरावां में कौशल विकास का यह केंद्र केवल सरकारी धन की लूट और बंदरबांट करने में लगा हुआ है। उप्र सरकार जो भी लाभकारी योजनाये युवाओ के प्रशिक्षण के लिए संचालित करती है। वे मानक के अनुसार चलाई जाती है। इनको देखने और इनकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था बिलकुल ठीक नही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में अनट्रेंड युवाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अधिकारियो की फौज है।लेकिन इनकी निगरानी और देखने की फुर्सत नही है।जिससे यह पता नही चल पाता ।यह केंद्र सरकार द्वारा अनुदानित है या नही। यह जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि जिले में संचालित कौशल विकास केंद्रों की लिस्ट अखबारों और जिले की वेव साइट पर उपलब्ध कराना चाहिये।जिससे बेरोजगार युवाओं को कोई परेशान न कर सके।सरकार की मंशा के अनुसार कौशल विकास मिशन युवाओ को रोजगारोन्मुखी बना सकने में समर्थ हो। प्रधानमंत्री की प्रमुख योजना में से एक कौशल विकास योजना उच्चाधिकारियों को टीम बनाकर इस केंद्र कोडी बार घोषित करके लाइसेंस संबद्धता रद्द की जानी चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में ना हो।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कन्या सुमंगल योजना के विषय में दी विस्तृत जानकारी
रायबरेली। सदर तहसील सभागार रायबरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित , कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्क्षता में किया गया । जिसमें महिला कल्याण विभाग रायबरेली से महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह के द्वारा योजना के बारे में समस्त उपस्थित लेखपालों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया , कि दो बच्चों वाले परिवार की बालिकाओं को 6 श्रेणियों तक योजना का लाभ दिया जाएगा , जिसकी प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म के समय 2 हजार रुपए का अनुदान , द्वितीय श्रेणी में 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत ₹ 1 हजार का अनुदान , तृतीय श्रेणी में बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश के उपरांत ₹ 2 हजार का अनुदान , चतुर्थ श्रेणी में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश के उपरांत ₹2 हजार का अनुदान , पांचवीं श्रेणी में बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत ₹3 हजार का अनुदान , छठवीं श्रेणी में बालिका के स्नातक अथवा 2 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत 5 हजार का अनुदान दिया जाएगा । लाभार्थी द्वारा दिए गएआवेदन के साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति आधार कार्ड की छाया प्रति परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र एवं बालिका एवं आवेदक का संगीत नवीनतम फोटो के साथ आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय रायबरेली में जमा किया जा सकता है । स्कूल जाने वाली बालिकाएं अपने विद्यालय कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं । अनुदान की धनराशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी । विभाग की जिला समयवक पूजा शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस मौके पर तहसीलदार सदर अमिता , लेखपाल रमेश दिवेदी , पूनम , कोमल , अमित समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटी गई दलिया बताए गए पोषाहार के लाभ
लालगंज। पोषाहार माह में जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पोषाहार भी वितरित किया जा रहा है । शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण किया गया । आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने बच्चों , गर्भवती महिलाओं तथा माताओं को पोषाहार के विषय में जानकारी दी तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित होने वाली दरिया द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियां बनाए जाने के विषय में भी बताया । कार्यकत्रियों ने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रहे पोषाहार में सभी जरूरी पोषक तत्व हैं । इसका प्रयोग करने से बच्चे कुपोषण से बच सकते हैं ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हिम्मत और साहस से मुकाबला करें
रायबरेली।। विषम परिस्थितियों में संतोष सिंह प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को सशक्त निडर वासांसी तथा मुखर बनाने के लिए मीना मंच के माध्यम से सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत जेंडर एक्टिविटी कार्यक्रम में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मीना मंच पावर एंजेल की आवासी कार्यशाला केजीबीवी गौरा में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक संचालित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मीना मंच बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यशाला का उद्देश्य बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे द्वारा बताते हुए कहा कि कार्यशाला में बालिकाओं को सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता से परिचित कराने के साथ-साथ उनके मन से डर संकोच झिझक दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाना है महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सभी बालिकाएं डट कर मुकाबला करें और हेल्पलाइन नंबर के सहारे अपने को सुरक्षित बनाएं उन्होंने कहा कि यही अवस्था है जिसमें हम समझने की जरूरत होती है किसी बहकावे में न आए सभी को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन यूपी हंड्रेड डायल की जानकारी होनी चाहिए महिला अधिवक्ता प्रीति मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए कानून बनाए गए जिसकी जानकारी सभी बच्चों को होनी चाहिए प्रशिक्षक अनामिका सिंह बबीता कनौजिया ने प्रथम दिवस प्रतिभागी बालिकाओं मीना मंच मीना कौन है मीना की इच्छाएं पावर एंजेल की भूमिका मीना मंच के उद्देश्य के बारे में विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला में केजीबीवी राही जगतपुर डलमऊ के अलावा विकासखंड गौरा जगतपुर के विभिन्न पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पावर एंजेल शामिल हुई कार्यशाला मैं सहयोग राजेश कुमार नोडल बालिका शिक्षा अर्चना केसरवानी वार्डन नेहा जायसवाल लेखाकार शालू साहू साधना गुप्ता सीमा यादव शालिनी शिप्रा मिश्रा मंजू देवी सुमन रश्मि संदीप सहित अन्य लोगों ने किया।
जावेद आरिफ ब्युरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एनसीसी कैम्प के आठवें दिन कैडेटो को स्वच्छता विषय की दी गयी जानकारी
लालगंज रायबरेली।। बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज मे 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान मे आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेटो को भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वचछ भारत अभियान के तहत स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग न करने से संबंधित जानकारी दी गयी।कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एस तिवारी ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता राष्ट्र की मुख्य पहचान होती है।हिन्दुस्तान मे स्वच्छता जागरूकता की निहायत कमी के कारणा विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है।उन्होने कैडेटो का आहवान किया कि स्वच्छता को अपने आचरण मे शामिल कर समाज मे अपना योगदान दे।सिंगल यूज प्लास्टिक न करने की शपथ भी दिलायी गयी।कर्नल यूबी सिंह ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली समस्याओ से कैडेटो को अवगत कराया।उन्होने प्लास्टिक के विकल्प को प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया।शनिवार को फायर स्टेशन लालगंज के प्रभारी एके द्विवेदी और उनके टीम के द्वारा कैडेटो को आग बुझाने के बारे मे जानकारी दी गयी।इसके अलावा कैडेटो को पीटी, योगा, लैंडमार्क,पेट्रोलिंग,इन्फैन्ट्री बटालियन के संगठन की कक्षायें तथा गेम्स कंपटीशन कराया गया।इस मौके पर डा0 महेन्द्र सिंह,सूबेदार मेजर गगन राज,रत्नेश कुमार,सर्वेश यादव, श्रीपाल,राजेन्द्र सिंह,सुधीर सिंह,महिपाल सिंह,प्रीत पाल आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Subscribe to:
Posts (Atom)