पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार
दिव्यांग महिला के हत्यारों की नही हो रही गिरफ्तार पीड़िता ने लगाई एस पी से न्याय की गुहार
रायबरेली।। गुरबक्सगंज के ग्राम अलीपुर पोस्ट बरुवा में एक दिव्यांग महिला को दहेज लोभियों ने जलाकर मार डाला मृतका की बहन शिवदेवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की है पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी बहन की शादी सन 2008 को जसवंत कुमार पुत्र हजारीलाल के हुई लोगो पति पत्नी दिव्यांग है और उनके दो बच्चे भी है मृतक लछमी देवी के ससुराल पक्ष से उसके पति सास ,जेठ ओर उसके लड़के आये दिन मार पीट, एवं प्रताड़ित करते रहते थे दिनांक19.82019को पति जसवंत कुमार जेठ सतेंद्र कुमार सास कुसमा और जेठ के लड़के ने मिलकर मारपीट की और केरोसीन डालकर लछमी देवी के ऊपर आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह जल गई यूपी100 की पीआरवी में उसे जिलाअस्पताल पहुचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा था बीती रात 27.8.2019को उसकी मृत्यु हो गई पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है मृतका के दो बच्चे भी है जो बयान भी दे रहे हैं गुरबक्सगंज थाने के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नही ले रहे है इसलिए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है और उक्त प्रकरण में सभी दोषियों की गिरफ्तारी करवाकर उचित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र