Translate

Monday, August 26, 2019

जीआरपी पुलिस ने 19 किलो ग्राम अफीम डोडा के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर।। जनपद में उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार थाना जीआरपी के नेतृत्व में उप निरीक्षक टीकम सिंह थाना जीआरपी में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल संतोष कुमार कांस्टेबल राहुल शुक्ला मोहम्मद कामिल कांस्टेबल रकम सिंह थाना जीआरपी के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए तलाश माल मुल्जिमान बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेट फार्म नंबर 6 में बनी पेमेंट बैंक से 20 कदम दक्षिण रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर समय करीब 2:00 बजे सुबह 3 नफर अभियुक्त मोहम्मद अनीश पुत्र सूबेदार मियां निवासी ग्राम गरगांव थाना पिपरा टांड़ जिला पलामू झारखंड उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अफीम डोडा चूर्ण संबंधित मुकदमा संख्या 52/19 धारा 8 /18/ 22 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त टीपू अली पुत्र जिन्नत हुसैन निवासी ग्राम उपरोक्त उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से 6 किलो 200 ग्राम अफीम ढूंढा चूर्ण मुकदमा संख्या 53/ 19 धारा 8 / 18 / 22 अभियुक्त इमरोज आलम पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम उपरोक्त उम्र करीब 30 वर्ष के कब्जे से  किलो 700 ग्राम अफीम डोडा चूर्ण मुकदमा संख्या 54 / 19 धारा 8/18 /22 से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाँके बिहारी मंदिर से निकला बिहारी जी का डोला


आगरा।। बरहन मे श्री बांके बिहारी मंदिर से बांके बिहारी जी का डोला नगर भ्रमण के लिये बेंड बाजे के साथ निकाला गया भ्रमण के दौरान सैकडों श्रध्दालुओं ने डोले में विराजमान बांके बिहारी जी के दर्शन किये। जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर पुण्य लाभ लिया । युवा वर्ग ने बेंड की धुन पर झूमते दिखाई दिए। डोला के साथ मंदिर कमेंटी के पदधिकारी साथ चल रहे थे । डोला के साथ चल रही भगवान कृष्ण और राधा शिव शंकर की झांकी ने नृत्य कर मन मोह लिया। बिहारी जी का डोला मंदिर से प्रारम्भ होकर मेंन चैराहा , हनुमान चैराहा , आंवलखेडा रोड , सराय जयराम रोड , रेलवे क्रसिंग , पुराना थाना , रावत काॅलोंनी , मुहल्ला ताल , नगला छवीला आदि अनेक स्थानों का भ्रमण करने के उपरांत मंदिर में पहुँच कर समाप्त हुआ । डोला भ्रमण के साथ बाँके बिहारी में प्रसाद वितरण किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सेवा समिति द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


आगरा।। युवा सेवा समिति नगला रामबक्स  एत्मादपुर एवं रॉयल एकेडमी के द्वारा  दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नगला रामबक्स एत्मादपुर आगरा में किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सपा नेता राकेश यादव ने किया 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान गियासिया नगला गुरुदयाल धौर्रा, 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान योगेंद्र सिंह कुतक पुर  ,द्वितीय स्थान पर नीरज , तृतीय स्थान पर पवन गोला नूरपुर, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंशु ठाकुर, द्वितीय स्थान पर देवेंद्र मामा नगला रामबक्स, तीसरे स्थान पर सतेन्द्र नगला रामबक्स आदि कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे रंजीत सर ,उमेश वकील साहब, वीरपाल, श्रीपाल ,मनोज यादव, शांति सरुप, बनवारी लाल, पुजारी महाराज ,श्रीपाल, के पी यादव, हाकिम सिंह, श्याम यादव,नारायन यादव, अनिल यादव आज इनाम में एक कट्टा एवं बंटी शील्ड 500 रुपये प्रथम स्थान को दी गई द्वितीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड 500 रुपये एक पुस्तक तृतीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड दी गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग के 11,00 की हाईटैशन लोहे के विद्युत खंबे से हुआ हादसा बिजली विभाग का नही है कोई ध्यान


फिरोजाबाद।। जनपद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रैपुरा रोड तार बाबू के घर के पास श्रीपाल कॉलोनी में विजली विभाग की 11,000 की हाईटेंशन लोहे के विद्युत के खंबे में करंट आने से अवैध तरीके से घरेलू लाइट डालने से विद्युत खंभे में करंट आया ।जिससे गौरव कुमार बघेल वहां से बकरी लेकर गुजर रहे थे तभी वहीं पर एक बकरी लोहे के विद्युत खंभे में करंट आने से बकरी की मृत्यु हो गई उसके बाद गौरव पुत्र भारत सिंह बघेल एक गरीब असहाय व्यक्ति है जिनकी पीड़ा बिजली विभाग को सुनने के लिए टाइम भी नही है और वहीं पर बेचारा असहाय व्यक्ति फूट-फूटकर वहीं पर रोने लगा। और वही पर पड़ोसी लोगों ने कुछ सांत्वना दी। जब प्रशासन  और विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह एक गरीब व्यक्ति को परिस्थिति का सामना करना पड़ा। जिससे और भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्या विधुत विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी जी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ।जब शासन की तरफ से काफी बड़े निर्देश दिए गए हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोजवान समाज सेवा सोसायटी ब्लड देकर मानवता की मिसाल पेश की


फिरोजाबाद।। जिला अस्पताल में अपनी पत्नी सुषमा देवी का ईलाज करा रहे प्रकाश चन्द्र को पत्नी की जीवन रक्षा के लिए ब्लड ग्रुप A+ की आवश्यकता पड़ी लेकिन जब कोई भी व्यवस्था नहीं बनी तो वह निराश हो चुके थे। लेकिन जब उन्होंने नोजवान समाज सेवा सोसायटी के कार्यालय फोन किया तो जन्माष्टमी के पर्व पर उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल प्रस्तुत की और रक्त दान किया। इस अवसर पर हाजी गुलफान, फैज़ान, रिज़वान अहमद व अन्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

AC एवं RO सिस्टम से व्यर्थ बहती जल की बूंद बूंद को बर्तन में एकत्रित कर घरेलू कार्यों में इस्तेमाल करें

आसानी से उपलब्ध होने वाले जल को अनावश्यक न बहने दें

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश में एक अगस्त से 15 सितंबर तक चलाये जा रहे जलशक्ति अभियान के भौतिक सत्यापन और बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से जलशक्ति अभियान की निगरानी को आई केंद्र सरकार की टीम ने वृहस्पतिवार को जिला सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में किया।आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों ने जलशक्ति अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्य से रूबरू कराते हुए जल संरक्षण एवं अनावश्यक रूप से बहते हुए पानी का सदुपयोग किये जाने से संबंधित व अन्य सुझाव प्रस्तुत किये।प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल ने यमुना किनारे स्थित ग्राम चन्द्रवाड़ में विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए छोटे छोटे तालाब और 4x4 का नाला तैयार कर सभी को यमुना नदी से जोड़ने तथा विदेशी बबूल के स्थान पर छायादार, फलदार व सुगन्धित पौधों से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किये जाने का सुझाव प्रस्तुत किया। निरन्तर हो रही जल की बर्बादी की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए स्काउट गाइड के प्रतिनिधि ने ज्यादातर उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गए एयर कंडीशनर व आर.ओ. वॉटर सिस्टम से रिसने वाले बूंद बूंद पानी को बर्तन में एकत्रित कर आवश्यक रोजमर्रा के कार्यों में प्रयोग करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का सुझाव प्रस्तुत किया।जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने जल संचयन के लिये योजनावद्ध तरीके से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से सूखे व बंद पड़े कुओं और पवित्र कुंडों का पुनः जीर्णोद्धार कर वाटर रिचार्ज के लिए प्रयोग किये जाने का सुझाव दिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक/सहायक निदेशक बचत एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, कमल कुमार (आरसेटी) सहित प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल, प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव - जनआधार कल्याण समिति), एन. सी. सी., स्काउट व अन्य संस्थाओं से सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 25, 2019

पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने वार्ता कर किया घटना का खुलासा
एसओ लाइनपार संजय सिंह ने अपनी टीम संग रेलवे स्टेशन से पकड़ा

फिरोजाबाद।। जनपद में थाना लाइनपार क्षेत्र गुदाऊं के पास कुंवर बहादुर की ठार के पास बीस अगस्त 2019 को एक महिला मलूकी देवी की गला रेतकर उसी के पति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उस मामले में थाना लाइनपार एसओ ने आज उक्त व्यक्ति को अपनी पुलिस टीम संग घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।  इस संबंध में एसपी सिटी कार्यालय पर वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेश एवं उनके व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना लाइनपार एसओ संजय सिंह मय एसआई छत्रपाल सिंह ने कांस्टेबल अवधेश कुमार, अरूण कुमार के साथ शांति व्यवस्था व जुर्म की रोकथाम को चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जिस व्यक्ति ने बीस अगस्त को अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी। वह कहीं जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। मौके पर पहुंच एसओ संजय सिंह ने टीम संग उसको पकड़ लिया। उसने अपना नाम पूछताछ में थाना लाइनपार क्षेत्र कुंवर बहादुर की ठार ग्राम गुदाऊं निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र बलवीर बताया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (बका) भी बरामद कर लिया। बताया कि दूसरा आरोपी बलवीर सिंह फरार है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामों में जलशक्तिअभियांन पर जल संरक्षण वजल संचयन की हुई बैठक


श्यामो ,आगरा।। श्यामो स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण व जल संचयन पर बैठक का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर  ब्लॉक बरौली अहीर के एड़ीओ पंचायत श्री आमीन खान ने इस विषय पर पूरी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि इस पानी को कोई भी इंजीनियर नही बना सकता है ,इस अवसर पर समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि पानी का जल स्तर बहुत गिर रहा है उन्होंने बताया कि मेरी समरसेविल का पिछले दो महीने पहले पानी खत्म हो गया तो 10 फ़ीट पाइप बढ़ा दिया तो उसका मात्र एक महीने में ही पानी हो खत्म हो गया फिर 60 फीट पाइप बढ़ाना पड़ा ।ऐसा ही पूरे क्षेत्र का हाल है हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी पूरा गांव बोरिंगों से छलनी कर दिया गया है सरकार को रोक लगानी चाहिए ।शिक्षक रामजीलाल, रामकुमार ,धर्मेद्र ने भी जल संरक्षण पर प्रकाश डाला ।विद्यालय को बच्चों पानी बचाने के लिए प्रेरित किया बच्चो ने भी जबाब दिए ।इस अवसर पर सर्व श्री भूरा राजपूत ग्राम प्रधान,विष्णु दत्त,पप्पू दिवाकर,अनुपम दीक्षित (शिक्षक),बीना शर्मा,ललिता मुद्गल,नीलम कुमारी (शिक्षक) ,समाज विजयसिंह लोधी ,अनीता ,आदि उस्थित थे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुनिया के सबसे बड़े जंगल में आग

पर्यावरण प्रेमियों ने कहा अमेजन हम तुम्हारे साथ हैं

फिरोजाबाद।। दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील में दुनिया के सबसे बड़े जंगल अमेजन में लगभग सोलह दिन पूर्व लगी भयानक आगमें लाखों पेड़ जलकर खाक हो गए। काफी संख्या में पशु पक्षियों की मौत हो गई। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले अंतराष्ट्रीय संगठन एक्स्टिंक्शन रिबेलियन के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ साथ सुहाग नगरी में पर्यावरण प्रेमियों को भी जानकारी हुई तो सभी भावुक हो गए और संवेदनाएं व्यक्त की। रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक बचत एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र ने बताया कि यह बहुत ही दुःखद घटना है जिसकी पूर्ति किया जाना संभव नहीं है क्योंकि सम्पूर्ण विश्व को 20 फीसद ऑक्सीजन अमेजन के जंगलों से मिलती है जहां भयंकर आग लगी है।रीतू गोयल (DIOS फिरोजाबाद) ने दुख जताते हुए कहा कि हम सभी अमेजन के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जल्द ही आग को रोकने हेतु किये जा रहे प्रयास सफल हों।प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल ने घटना को दुःखद बताया और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा व अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने भी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अमेजन तुम अकेले नहीं हो, हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हें बचा लेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 20, 2019

जन संकल्प समिति के जिला अध्यक्ष फरमान खान ने सीओ सिटी को निष्पक्ष जांच करवा कर चोरी का खुलासा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा


शाहजहांपुर।। जन संकल्प समिति के जिला अध्यक्ष फरमान खान ने सीओ सिटी को निष्पक्ष जांच करवा कर चोरी का खुलासा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला रंगीन चौपाल के निवासी आसिफ परवेज पुत्र माजिद हुसैन अपने परिवार के साथ 17 अगस्त को प्रातः लखनऊ गया था उसी दिन वापसी होनी थी परंतु लखनऊ मे ही आसिफ परवेज की ट्रेन छूट जाने के कारण वह 18 अगस्त को रात्रि 3:00 बजे अपने परिवार के साथ आया तो निवास का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पढ़ा या देखकर वह दंग रह गया तुरंत पुलिस को सूचना दी चौकी प्रभारी उस्मान बाग़ मौके पर आकर स्थिति को देखा और कहा कि अपना बिखरा हुआ सामान सेट कर लो और आराम करो सुबह तहरीर देना आसिफ परवेज ने 19 अगस्त को चौकी इंचार्ज नासिर खान को तहरीर दे दी और चौकी इंचार्ज द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया किंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आसिफ परवेज के घर के सट्टे का अड्डा स्थित है और आसिफ परवेज के घर से लगभग 6 लाख नगद व गहने चोरी हो गए हैं जिस कारण प्रार्थी का व  परिवार का आर्थिक व दिमाग की संतुलन बिगड़ रहा है समिति द्वारा मांग की गई कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष गंभीरता से जांच कराई जाए उक्त प्रकरण की जांच उच्च अधिकारी एसओजी टीम से कराई जाए और क्षेत्र के अपराधिक छवि के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर आरिफ हुसैन सैयद रहमान स्वर्णदीप सिंह नाहिद बेगम शमीम बानो असलम व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र