Translate

Tuesday, August 6, 2019

जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर भाजपाइयों ने जमकर खुशियां मनाई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर भाजपाइयों ने जमकर खुशियां मनाई भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया इसके बाद रामलीला चौराहे पर भाजपाइयों ने जमकर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे लगाए।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की धारा 370 को खत्म करना हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहा है आज केंद्र सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है अब सच्चे अर्थों में कश्मीर संपूर्ण भारत से जुड़ेगा 370 के प्रावधान इसे भारत से अलग करते थे उन्होंने इस कार्य के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने धारा 370 समाप्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है इस निर्णय ने यह सिद्ध कर दिया है अंत में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज केंद्र सरकार यह निर्णय ले पाई है बैठक का संचालन रवि शुक्ला ने किया इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा रामलीला चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की तथा भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया नगर महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला मनोज गुप्ता दीपक अग्निहोत्री रामजी रस्तोगी अतुल रस्तोगी दिनेश गुप्ता नीरज रस्तोगी अबनीस प्रताप सिंह हनी मेहरोत्रा रितेश शुक्ला हरभजन सिंह रजनीश बाजपेई देवेंद्र मोहन रस्तोगी गोपाल मोहन रस्तोगी आनंद सिंह भदोरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में लगाएं 201 पौधे


आगरा। सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में 201 पौधे रोपे, स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे लगाए,सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, पूरी तरह से देखभाल भी करें। सिर्फ पौधे लगाकर भूल जाने से शहर हरा-भरा नहीं हो सकता। यदि शहर की हर संस्था एक पार्क को गोद लेकर उसकी देखभाल का जिम्मा ले तो ताजनगरी फिर से बागीचों को शहर बन सकता है। यह कहना था सेवा आगरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल का। सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क को गोद लिया गया है, जहां आज 201 पौधों का रोपण किया गया।  सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क में बृज क्षेत्र के स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे (जामुन, शहतूत, नींबू, अमरूद आदि) भी रोपे गए। जिससे पशु पक्षियों को आसरे के साथ भोजन भी मिल सके। सेवा आगरा के सदस्यों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वह लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल भी करेंगे। शहर की संस्थाएं यदि अपने क्षेत्र के एक पार्क की देखरेख का बीड़ा उठा ले तो शहर हरा-भरा होने के साथ स्वच्छ भी बन जाएगा।इस अवसर पर संस्थापिक सुमन गोयल, तीरथ कुशवाह, रवि परमार, विजय निगम, कृष्णा नन्द शर्मा, राकेश चौहान, सुरेश कंसल, एमपी सिंह, डॉ. प्रवीन कपूर, माहेश्वरी बंधु, प्रदीप खंडेलवाल, नीतू परमार, नीता जिंदल, आशा अग्रवाल, बबिता गोयल, श्वेता राघव, तला पांडे, मीरा कुशवाह, भास्कर सिंह, हरिओम गोयल, केएम सिंघल, चेतन वर्मा, मनोज श्रीवास, विजय वर्मा आदि उपस्थित रहें।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धारा 370 पे मोदी सरकार की सफलता, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाट खुशी जाहिर की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने पर आज चौबेपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी व खुशी मनाई इस मौके पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा तनु पांडेय अँजेय द्विवेदी चौबेपुर भाजपा मंडल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी उर्फ अंजू बाबा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन  जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता उद्योग व्यापार संगठन नवनियुक्त जिला महामंत्री कानपुर ग्रामीण अमित मिश्रा समेत आदि काफी लोग उपस्थित रहे।

जल संस्थान कब तक लोगो की जिन्दगी से खिलवाड़ करेगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। यह सवाल आज लोगो को सार्वजनिक करने दिक्कत नही हो रही है क्योकि  बीते जुलाई माह के शुरूआत मे कल्यानपुर इन्दिरानगर रोड पर स्थित सब्जी मंडी मोड़ पर गंगा बैराज की मुख्य पाइप लाइन टूट गयी थी, जिसे जल संस्थान ने जोड़ तो दिया पर एक माह से ऊपर होने को आए हैं उस गड्डे को नहीं भरा गया है। जल संस्थान का पुराना लापरवाही का रवैय्या कहे या अंदाज कहे कि गड्डे को भरने का काम नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग पर टाल रहा है । आज आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से पूछा है कि नगर निगम के काम के बंटवारे के खेल में कब तक जनता को मरने के लिए मजबूर किया जाता रहेगा। यह कहने मे कतई गलत न होगा कि आज ही सीवर समस्या को लेकर इन्द्रानगर वासियो ने राहत की सांस ली है।अगर यह कहा जाए की जल संस्थान वाले लगता है देश के महामहिम राष्ट्रपति से भी भय नही खाते है जबकी उनका निवास इन्द्रानगर मे ही है इस मसले की मौखिक या लिखित शिकायत राष्ट्रपति तक जा सकती है जिसमे खास कर आनन्द मंगल क्लब जो कि सतत जनता की सेवा मे तत्पर है। अब दे किये यह गढा जो कि मौत का कुआँ भन चला  है कब जल संस्थान द्वारा मरा जाता है।

देश के टुकडे करने वाले थोडा रुके उनका भूगोल बदल जाएगा

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज अखण्ड भारत का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पराक्रमी गृहमंत्री अमित शाह जी ने धारा 370 व 35 ए हटाकर उन लोगो के मुह पर तमाचा मारा है , जो तरह तरह की बातें करके भारत के टुकड़े करने के लिए आमादा हुए करते थे। चुनाव से पहले मैंने कहा था कि भाषा पर व अपने सयंम पर कंट्रोल कीजिये आप को रास्ता दिखाने वाला 23 मई के बाद तैयार हो जाएगा। आप की जगह कहाँ होगी यह सोच नही सकते हो,आज हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने कर के दिखा दिया।महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला नज़रबन्द है।मैं उन लोगो को भी बताना चाह रहा हूँ कि यदि धारा 370, 35 ए व राम जन्मभूमि के बारे में यदि कोई भी टिप्पणी करने का प्रयास किया तो उसका हश्र क्या होगा जिसकी वह कल्पना नही कर पायेगा। इसलिए देश के साथ ,राष्ट्र के साथ व भारत माता के साथ चलना सीखो वरना भोलेनाथ के तीन सोमवार में क्या हुआ है , आपने देख लिया यह चेतावनी हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश प्रभारी संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता मे कहे । यदि न सुधरे तो चौथे सोमवार को भोलेनाथ की कृपा से तुम्हारा भूगोल बदल दिया जाएगा और लाल चौक पर झंडा फहराने की तैयारी हो चुकी है, इसलिए याद रखना अमित शाह व मोदी है तो सब कुछ राष्ट्र के लिए सम्भव व मुमकिन है।

गुडिया पर्व पर बच्चो ने हाथो पर खूब मेहदी रचाई




मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नाग पंचमी के उपलक्ष मे सुभाष चिल्ड्रेन होम में बच्चों ने नाग पंचमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया साथ में नाग देवता की  पूजा भी की गई  दूध से स्नान कराया गया  और इस मौके पर बच्चों ने दाल पुरी खीर बिस्किट टॉफी चॉकलेट खाया और सभी बालिकाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाई  और खुशियां मनाई साथ ही इस पर्व पर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बच्चों को नाग पंचमी पर्व के बारे में बच्चों को बताया और पर्व को उन बच्चों के साथ मनाया इस मौके पर सुभाष चिल्ड्रेन होम कि अधीक्षका आशा सचान संजुला पांडे गौरव सचान सरोजिनी देवी पम्मी देवी,ज्योती, सरोज,कुमारी रूची,अनीता,मुन्नी आज समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए.सतीश गणेश पहुँचे, सुनी फरियाद और कई अधिकारियों की लगाई फटकार व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में अतिक्रमण व कब्जे की शिकायतें निस्तारण लेखपाल दखलनामा भरकर करें और पुनः अतिक्रमण व कब्जा होने पर दबंगों के विरूद्ध सीधे एफआईआर दर्ज करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जो शिकायतें मौके पर निस्तारित हो सकती है, उन्हे मौके पर ही निस्तारित करायें। सभी अधिकारी समाधान दिवस में आने से पूर्व पूरी तैयारी करके आयें की उनके विभाग की कितनी शिकायते प्राप्त हुयीं और कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ, संतुष्टि के लिए शिकायतकर्ताओ से फोन करके पूछा भी जायें।सभी अधिकारी शिकायत निस्तारण के दौरान गुणवत्ता व समयावधि का विशेष ध्यान रखें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को दियें।समाधान दिवस में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आये सभी फरियादियों को एक-एक कर पूरी तत्परता से सुना और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ अधिकतम एक सप्ताह में शिकायतों को निस्तारित कराने के निर्देंश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 260 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, विद्युत, सिंचाई, राजस्व अतिक्रमण, जलभराव, नलकूप, शौचालय, राशन-कार्ड, वृद्ध, विधवा, विकलांग पेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व पुलिस विभाग की अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुयीं।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा में गठित जल कन्या शक्ति समिति की अध्यक्षा सुमन यादव ने वीडीओ फिरोजाबाद प्रभात मिश्र का स्थानांतरण फिरोजाबाद ब्लाक में ही रोेके जाने की मांग की।शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार निवासी रैपुरा ने अपनी शिकायत में कहा कि राशन डीलर सीमा उपाध्याय द्वारा राशन नहीं दिये जाने एवं राशन डीलर ने सैकडों ऐसे कार्ड बनवा लियें कि जिन कार्ड धारकों को पता ही नही है और उनके हिस्से का उठान बरकरार हो रहा है। विकलांग मनीष कुमार निवासी ग्राम बरकतपुर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके द्वारा अनेको बार ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी से अनुरोध करने पर भी उनको शौचालय नही बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को शौचालय बनवाने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुम्हारीकलां योजना के लाभार्थियों को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा द्वारा पटटा आवंटन पत्र वितरण कियें गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, एसएसपी सचिन्द्र पटेल,नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, डीएफओ उमा शंकर दौहरे सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

ईदुज्जुहा (बकराईद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, जामा मस्जिद सहित शहर की विभिन्न ईदगाहों का किया गया निरीक्षण


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ईदुज्जुहा (बकराईद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, जामा मस्जिद सहित शहर की विभिन्न ईदगाहों का किया निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईदगाहों के इमाम साहब से मुलाकात की और साफ-सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि बकराईद के दिन रोड पर लगने वाले ठेले रोड से दूर लगाये जायें। ताकि बकरीद के दिन नमाजियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन प्रतिबन्धित पाॅलिथीन का इस्तेमाल न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ईदगाह की परिधि में चारो ओर वैरीकेटिंग करा दी जाए, ताकि आवारा पशुओं की वजह से नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत, पानी आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। बकरीद के त्यौहार पर मुस्लिम भाईयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक्सीयन पी0डब्ल्यू0 को निर्देष दिये कि गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। सड़क के आस-पास पड़े रोड़ा पत्थरों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने काँवड़ियों के रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  

जिलाधिकारी अध्यक्षता में तिलहर चीनी मिल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तिलहर चीनी मिल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रस्तोगी धर्मशाला में आहूत की गयी।बैठक में प्रधान प्रबन्धक एके खरे ने सर्व प्रथम चीनी मिल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रधान प्रबन्धक ने तिलहर चीनी मिल की पेराई क्षमता दोगुनी किये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए प्रस्ताव षासन को भेजने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके साथ ही तिलहर चीनी मिल की अंश पूँजी में 10 करोड़ का इजाफा करते हुए 30 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ इसके अतिरिक्त चीनी मिल के रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी लगाने, कर्मचारियों के वेतन तथा ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए षासन को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रधान प्रबंधक ने बताया कृषक दुर्घटना बीमा राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रू0 कर दी गयी है। किसानों से प्रति कुन्टल 15 रूपये की दर से अंश पूँजी कटौती के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने आपत्ति शुरू कर दी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रति कुन्टल एक रूपये की कटौती किये जाने का प्रस्ताव पारित किया। चीनी मिल में अतिरिक्त भण्डारण गोदाम बनाये जाने का प्रस्ताव खारिज हो गया। कृषक बीमा दुर्घटना राशि का एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रू0 की जाने पर करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया। बैठक में विधायक रोशनलाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, प्रधान प्रबंधक एके खरे, उप सभापति निर्दोश चन्द्र गंगवार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। श्रावण मास के पुनीत अवसर पर जनपद में पाॅचवी बार अखिल विश्व के कल्याण के उदद्ेश्य से आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा आयेाजित श्री शिव महापुराण कथा में बालाजी बिल्डर्स के स्वामी हरीशरण बाजपेई ने सपत्नी व्यास पीठ का पूजन आरती करके कथा का शुभारम्भ कराया। कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए भगवान शिव के अवतारों की मार्मिक व्याख्या की प्रस्तुति अवतरण की। परम पूज्य स्वामी जी ने आगे कथा कहते हुए कहा कि जैसे गौतम श्रषि ने शिव गैत्री सिद्ध करके संसार को गौतमी नदी प्रदान करी। उनके यश और कीर्ति को देख करके कुछ मायाबी मुनियों ने उनके यज्ञ कुंड पे षडयंत्र करके एक दुर्बल गाय बाॅध दी। वे जब ऊॅ हूॅ स्वः मंत्र का जान कर रहे थे, तभी वो गाय मर गयी। षडयंत्रकारी व्राहमणों ने कहा कि गौतम श्रषि ने ही इस गाय को मार दिया है। सभी लोग गौतम श्रषि को धिक्कारने लगे, ब्राहम्णों ने कहा जाओ एक करोड पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करा रूद्राभिषेक करने के बाद यदि शिव भगवान तुम्हें दर्शन दे ंतो समझना कि तुम गौ हत्या के अपराध से मुक्त हो गये हो। गौतम श्रषि ने उन ब्राहम्णें का आदेश माना और उन्होने आसन त्यागकर काशी की ओर प्रस्तान किया। दुष्ट ब्राहम्णें ने गौतम श्रषि के आसन आश्रम गौशाला आदि पर अपना आधिपत्य कर लिया। भगवान शिव ने गौतम श्रषि को दर्शन देकर कहा कि है गौतम मै तुम्हारी पवित्रता व निष्ठा से अत्यधिक प्रसन्न हूॅ। जिन ब्राहम्णों ने तुम्हारे साथ षडयंत्र करके तुम्हारी सम्पत्ति व तुम्हारे यश का हनन किया है।, वे सब वंश सहित महाभारत युद्ध के वाद प्रारम्भ होने वाले कलिकाल में  तीनो संध्याओं से वंचित ब्राहम्ण कुल में जन्म लेगें स्वधर्म की निंदा करने वाले वेदो की निंदा करने वाले होगें। ये अल्पज्ञानी एवं सम्मान से रहित रहेंगें। ऐसी दिव्य शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये। आज कथा समापन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों भगवान शिव की आरती की मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई देव प्रसाद मिश्रा मुनेश्वर सिंह प्रधान कठपुरा सतीश चन्द्र वर्मा नेहा मिश्रा राहुल मिश्रा हिमाशू कश्यप अशोक कुमार गुप्ता उद्योग पति पुवाॅया सुधा गुप्ता मिथिला सिंह विश्व मोहन बाजपेई। समापन पर समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।