Translate

Sunday, August 4, 2019

दुष्कर्म आरोपी आशा देवी बालिका महाविद्यालय प्रबंधक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित


सौरिख,कन्नौज।। दुष्कर्म आरोपी को  न्यायालय हाजिर होने का आदेश दिया था।जिसका पालन न किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ।वंही दोनों आरोपियों पर 25000 हजार का इनाम घोषित कर दिया ।सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर व उनकी  संरक्षिका पर मुकदमा कायम हुआ था ।जिसपर न्यायालय के आदेशानुसार 82 कार्यवाही भी सौरिख पुलिस द्वारा कीगई थी।फिर भी वह हाजिर नही हुए जिसपर न्यायालय द्वारा आरोपी दिनेश चंद्रगुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व सीमा सेंगर पत्नी धर्मपाल निबासी हरिभानपुर पर धारा  174/A के तहत मुकदमा कायम करने का आदेश दिया था।जिसपर 1 अगस्त को मुकदमा कायम  करदिया गया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त दोनों आरोपियों पर पचीस,पचीस हजार का इनाम घोषित करदिया। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करारी रोड पर मिली लावारिश बच्ची को पुलिस ने कब्जे में लिया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बर्रा थाना पुलिस ने कर्रही रोड पर एक बच्ची को जो कि अपना नाम आकृति बता रही है थाने ले आई है अतः सभी से निवेदन हैं इस पोस्ट को अनदेखा न करे और सारे ग्रुप में डालने का कष्ट करें जिससे बेटी अपने परिजनों के पास पहुँच सके सवाल यह उठता है कि ये कैसे परिजन है जिन्हे अपने कलेजे के टुकडे का खयाल नही या यू कहिये यह नन्ही परी है कोई लड़का नही पर पुलिस वाले नेक दिल है जो बच्ची को थाने ले गए वरना किसी दलाल के हत्थै चढ जाती तो सोचिये क्या होता।

शाई बाबा की चादर उढाकर एसओ का जन्म दिन सेलीब्रेट किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।थानाध्यक्ष बिठूर विनोद कुमार सिंह का बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर सिंहपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवम दीक्षित ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया इस मौके पर साईं दरबार के व्यवस्थापक मनोज त्रिपाठी ने साईं बाबा का आशीर्वाद स्वरुप चादर पहनाकर मिठाई खिलाई ।इस मौके पर प्रमुख रूप महामंत्री अभिजित त्रिवेदी चेयरमैन अखिलेश मिश्रा, पुष्कर शुक्ला जी ,मनोज गोस्वामी, पवन दीक्षित, गौरव सक्सेना, राम जी द्विवेदी, राजेश यादव ,आकाश दीक्षित, आदि लोगों ने  बहुत ही खुशी के साथ शुभकामनाएं दी।

शान्ति कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे उपस्थित


सौरिख ,कन्नौज।। त्योहारो को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक बुलाई गईं।जिसमे नगर में स्थित शांति कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। थाना सौरिख में बकरीद,सावन का आखिरी सोमवार ,रक्षाबंधन,स्वतंत्रता दिवस,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिये उपस्थित लोगों ने बिचार प्रकट किए बैठक में क्षेत्रधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि कोई भी कुर्बानी खुले में नही होगी कुर्बानी के बाद खून और उसके अन्य पार्ट्स को दफन किया जाय और प्रतिबंधित जानवर को खुला न छोडे  व प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न दे हमेशा की तरह आने वाले सभी त्योहार शान्ति पूर्वक मनाये और प्रसाशन हमेशा साथ रहेगा।यदि आपको कंही से अफवाह आती है।तो आप प्रसाशन को सूचित करें। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने कहा कि जिसदिन बकरीद का त्योहार बाले दिन ही सावन महीने का आखरी सोमवार है।सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ निकलने लगती है।वंही सुबह 8 बजे से कुर्बानी का समय जिसको देखते हुये आप लोग ध्यान रखे कि कोई भी ऐसा काम न करे जिससे सौहार्द बिगड़े  वंही अवैध बूचड़खाने तो प्रतिबंधित है।ही फिर भी ध्यान रखा जाय कंही कोई खुले में बिक्री कर रहा तो   उसकी सूचना प्रसाशन को तुरंत दे। बैठक में आदेश दुबे नवाजिश अली ,अलीअब्बास ,फिरोज गाँधी, पंकज  बर्मा,गुडडू नम्बरदार, बेंचेलाल बर्मा प्रधान मनोज अवस्थी,मीरा बर्मा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में बाप ने पुत्र को पीट कर किया घायल


सौरिख,कन्नौज।। अपने हिस्से का खेत मांगने को लेकर हुए विवाद में बाप ने पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल।सौरिख सामुदायिक केंद्र गया उपचार के लिये। बताते चले सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर के रहनेवाला सन्दीप कुमार पुत्र बिदायराम के हिससे का खेत उनके द्वारा उगाई पर उठा दिया गया जिसकी सूचना किसी तरह संदीप को लगी तो वह पूछने के लिये अपने पिता विद्याराम से पूछने के  लिये उनके घर गए और बात ही बात में विवाद बढ़ गया और मार पीट शुरू हो गयी जिसमे सन्दीप के गंभीर चोटें आई है।जिसकी तहरीर सौरिख थाने में देदी गयी ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक रात मे गांव के तीन घरों मे चोरों ने मचाया तंडाव, पुलिस की गश्त पर लगे सवालिया निशान

 

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मैगलगंज,लखीमपुर खीरी।। मैगलगंज थाना क्षेत्र में अपराध का स्तर आसमान की तरफ जा रहा है । कही न कही अपराध को मजबूती से कम करने में असफल दिख रही है थाना मैगलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के तीन नम्बर हल्के में एक बार फिर गश्त की खुली पोल रात मे तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना मैगलगंज थाना क्षेत्र के नकारा गांव के तीन घरों में नकाब लगाकर चोरों ने बोला धावा । कप्तान साहिबा लगातार जिले की पुलिस को सक्रिय व अपराध पर रोक लगाने के लिये समय समय पर दिशा निर्देश देती रहती है । लेकिन जमीन पर अगर इसका असर देखना है तो मैगलगंज थाना क्षेत्र में देखा जाये । तो बिल्कुल शून्य दिखाई देता है । गश्त पर पुलिस के लगातार सवालिया निशान जरूर लग रहे है । गश्त की खुली पोल।

संदिग्ध हालत मे युवती ने छत के कुण्डे से लटक खुदखुशी की

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। बिठूर थाना क्षेत्र के कुकरादेव गांव में युवती ने संदिग्ध हालत में फांसी से लटककर की आत्महत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्योति कश्यप उम्र 17 वर्ष पुत्री स्वर्गीय चुनना कश्यप निवासी खलसना गांव रनिया अकबरपुर के मूल निवासी है कुकरा देव में यह अपने फूफा बाबिन कश्यप के यहां अपने पिता की मृत्यु के बाद रह रही थी बताया जाता है कि इसके पिता की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो गई थी तब से ही इसकी माता संगीता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी इसी कारण इसके फूफा अपने घर ले आए थे आज सुबह जब फूफा बाबिन और बुआ खेतों पर भैंस चराने गए हुए थे तेरे भाई सुनील और लच्छा मंधना काम करने गए हुए थे और तेरी बहन रुचि कोचिंग पढ़ने गई थी तब ज्योति ने बेड पर स्टूल रख कर छत के कुंडे के सारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब रुचि कोचिंग से पढ़ कर लौटी तो उसने घर का दरवाजा बंद पाया पड़ोसी के सबसे घर के अंदर जाकर देखा तो मानो उसके पैरों से जमीन निकल गई वह जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगी आस-पड़ोस के लोग घर में पहुंचे पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी गई मौके पर पहुंचे बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ।

जनपद आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग मे भ्रष्टाचार का नमूना देंखे


आगरा।। शासन और बेसिक शिक्षा निदेशालय की मंशा थी कि "खेलेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया" को क्रियान्वयन करने के लिए 10 हजार रुपए जूनियर स्कूलों मे और 5 हजार रुपये प्राइमरी स्कूलों मे खेल - कूद सामग्री के लिए आवंटन किया गया था। लेकिन पूर्व में विभिन्न सामानों की सप्लाई देने जैसे यूनिफॉर्म, स्वेटर वितरण, विद्युत फिटिंग, विज्ञान-गणित किट के सप्लायर, फर्नीचर व अन्य सामान के कुछ विशेष चुनिंदा बहुउद्देशीय सप्लायर/ठेकेदार ही बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञता के विभागीय सांठ गाँठ करके निर्धारित मानक के विपरीत गुणवत्ताविहीन खेल सामाग्री स्कूलों में पहुंचा रहे हैं। यह ऐसे ही नहीं हो रहा है, यहां के शिक्षा अधिकारी व अन्य उन्हीं दुकानो/ठेकेदारों/फर्मों से कमीशन सेट कर शिक्षको पर खेल सामग्री खरीदने का दबाव बना रहे हैं कि वही से खरीदो, नहीं तो कार्यवाही कर देंगे। आगरा मे शिक्षको ने बताया कि 10 हजार मे जो समान दिया गया हैं वह लगभग 3 - 4 हजार का भी नहीं होगा।शासन, निदेशालय, विधान परिषद के शिक्षक प्रतिनिधि, सभी प्रबुद्ध शिक्षक प्रतिनिधि और उच्च ईमानदार अधिकारियों को जिन जनपदो मे भी ऐसा हो रहा है वहाँ स्वतः संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर नहीं तो अंत मे वास्तविक हक भारत के बच्चों का ही मारा जा रहा है जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है। उक्त प्रकरण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा के संज्ञान में आने के बाद संबंधित प्रधानाध्यापको को खेल सामग्री सप्लाई करने वाली फर्मों को भुगतान न करने की अपील की है। सामान की गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद ही बिना की दबाब के सामान खरीदने को कहा है।बेसिक शिक्षा आगरा में किये जा रहे इस घोटाले से शासन, प्रशासनिक व विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।      

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भगवान शिव के भिक्षु अवतार का चित्रण प्रस्तुत किया गया श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक में


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर ।। श्रावण मास के पुनीत अवसर पर जनपद में पाॅचवी बार अखिल विश्व के कल्याण के उद्देश्य से आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक में शाहजहाॅपुर के फलोर मिल एसोसिएसेन के अध्यक्ष रामचन्द्र सिघल की पत्नी उमा सिंघल ने भोले नाथ की आरती की। श्रीमती उमा सिघल ने चलते समय काशी बनारस से पधारे परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भव्य आयोजन को देखकर श्रीमती उमा सिघंल ने समिति का आभार व्यक्त किया। कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए भगवान शिव के भिक्षु अवतार का चित्रण प्रस्तुत किया महाराज जी ने बताया कि राजा सत्य रथ के द्वारा किये गये धर्म और अधर्म का निरूपम महाराज जी ने करते हुए कहा कि सूत्रीय क्षत्रीय के द्वारा सत्य रथ का वध कर दिया गया जिससे उनकी पत्नी अपने पेट में पल रहे गर्व को जन्ने की इच्छा लेकर जंगल की ओर प्रस्थान कर गयी वही पर जंगल में उन्होने एक सुन्दर अलौकिक वालक को जन्म दिया। परन्तु पूर्व में ही अपने सौत को विश देने के कारण काल चक्र के प्रभाव से उन्हें उसी जंगल में वाद्य ने खा लिया। जिस कारण से भगवान शिव ने उनके पुत्र की रक्षा का वीणा उठाया। और सूती नाम की एक ब्राहम्णी को इस वालक को पालने की आज्ञा भगवान शिव ने प्रदान की। भगवान शिव ने उस वालक का विवाह गंधर्व राज की कन्या से कराकर उसे पुनः विधर्व देश का राजा वना दिया। क्योंकि सत्य रथ शिव प्रदोष वृत रखने में निपुण था इस कारण से भगवान शिव ने उसके संतान की रक्षा की। महाराज ने बताया कि जो भक्त शिव प्रदोष वृत रखते है। भगवान शिव उनकी ही नही उनकी संतान की भी रक्षा करते है। इसलिए विश्व में प्रत्येक पिता को चाहिए कि वह अपने संतान की रक्षार्थ शिव प्रदोष वृत अवश्य ही करना चाहिए। अन्त में महाराज जी ने शिव भक्तों से कहा कि यदि व्यक्ति भगवान शिव को अपना आदर्श ही मान लें और यह निश्चय कर लें कि मै शिव समान ही अपने जीवन को रस युक्त रखूंगा और जीवन यात्रा में चाहे कितने भी दुःख रूपी सर्प आये उन दुःखों को धारण करते हुए भी आनन्द के साथ जीवन यात्रा करूॅगा।, तो भी मनुष्य का जीवन शांत और सर्वसुखों से युक्त महान् बन जाता है। फिर उसे  छोटी-मोटी पीडा व्याधि नही सताती है। समस्त समस्याओं का एक ही समाधान है। वह है। शिव आराधना शिव आराधना करके व्यक्ति अपने जीवन को संवार सकता है। शिव आपकी रक्षा करें। कथा प्रागण में कथा के बीच-बीच में महाराज जी द्वारा शिव संकीर्तन हर, हर महादेव शिव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे। एवं जय शिव शंकर शशांक शेखर हर वम हर वम वम वम भोला भवा भयंकर गिरजा शंकर डिम, डिम नृत्यन तेरा। जैसे गाया जाता है। समस्त शिव भक्त शिव मय होकर झूमने लगते है। श्री शिव महापुराण कथा में मुख्य रूप से सहयोगी पं0 बालक राम बाजपेई मुख्य आयोजक हरीशरण बाजपेई कोषाध्यक्ष नन्द कुमार दीक्षित दीप श्रीवास्तव संयोजक नीरज बाजपेई विश्व मोहन बाजपेई सीमा बाजपेई पिंकी बाजपेई इन्दु दीक्षित सैफाली बाजपेई लाल बावा चाहत मिश्रा ओमबाबू सर्राफ विष्णु मिश्रा विद्या प्रकाश अवस्थी डाॅ रागनी सिंह कल्पना श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।


शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विश्व परिवार की अनुभूति कराई सी.एम.एस. छात्रों ने

सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘पैरेन्ट्स डे एवं सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘पैरेन्ट्स डे एवं सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जहाँ बच्चों ने देश-विदेश के लोक नृत्यों का पारम्परिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में प्रस्तुतीकरण करके हँसते-गाते एक विश्व परिवार की अनुभूति करायी तो वहीं दूसरी ओर सर्व-धर्म व विश्व एकता प्रार्थना के शानदार प्रस्तुतीकरण द्वारा एकता, शान्ति व सौहार्द का जयघोष किया। देश-विदेश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की अनूठी छटा  ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर प्रेरणादायी शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी को विश्व एकता व विश्व शान्ति के महत्व से अवगत कराया। इसके अलावा, छात्रों ने ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ के शानदार प्रदर्शन द्वारा उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री रंजीत सिंह, कमाण्डेन्ट, सेन्ट्रल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट, उ.प्र. होमगार्डस हेडक्वार्टस, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। विदित हो कि सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्पस के अन्तर्गत छात्रों ने दो दिनों तक साथ-साथ रहकर विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व बन्धुत्व का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं ‘नेशनल प्रेजेन्टेªशन समारोह’ के साथ सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का समापन हुआ। सी.एम.एस. का मानना है कि नन्हें-मुन्हें बच्चों के ऐसे शिविरों में एक साथ मिलजुल कर रहने से सहयोग की भावना का विकास होता है एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रादुर्भाव होता है एवं यही भावना एक दिन विश्व परिवार का स्वप्न साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. आनन्द नगर की प्रधानाचार्या  सुश्री रीना सोटी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष सहायक हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक बच्चा धरती का प्रकाश बन सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उसे उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिले और एक स्नेहमयी वातावरण में उसका बहुमुखी विकास हो। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो आगे आने वाली पीढ़ियों को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करे।   सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विश्व शान्ति, विश्व एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को बचपन से ही प्रत्येक बालक को देने की आवश्यकता है। अतः ऐसे प्रयास किये जाने चाहिये जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व शान्ति एवं विश्व एकता के विचार मिल सकें।