Translate

Monday, July 29, 2019

ग्रामीणों ने बचाया आवारा कुत्तो से घायल बारहसिंघा वन विभाग को सौंपा


रायबरेली।।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पहरावा गांव में आज सुबह बारहसिंघा के निकल आने से जहां पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा तो वही कुत्तों के हमले से बारहसिंघा घायल हो  गया बारहसिंघा को घायल कर कुत्तों ने एक सींग  तोड़ डाली घटना की सूचना पर  महराजगंज वन विभाग के वन दरोगा राममूर्ति मिश्रा पहरावा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बारहसिंघा को अपनी हिरासत में ले लिया तथा हिरासत में लेने के बाद पशु चिकित्सालय महराजगंज लाए जहां पर घायल बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार पशु चिकित्सक ने कर बारहसिंघा को रायबरेली वन विभाग भेज दिया बताते चलें कि घटना आज दिनांक 29 जुलाई की है सुबह 7:00 बजे जैसे ही गांव में बारहसिंघा दिखाई पड़ा वैसे ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते कुत्तों ने बारहसिंघा को अपनी हवस का शिकार बना लिया और देखते ही देखते दर्जनों कुत्ते बारहसिंघा को घेरकर नोचने लगे जिससे बारहसिंघा गंभीर हालत में घायल हो गया और  बारहसिंघा कि सिंग कुत्तों ने  तोड़ डाली ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सालय वन विभाग को दूरभाष पर जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग  के दरोगा राममूर्ति मिश्रा तो पहुंच गए लेकिन पशु चिकित्सा विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस से घायल बारासिंघा   को वन विभाग दरोगा राममूर्ति मिश्रा व ग्रामीणों की मशक्कत से बारहसिंघा को पकड़कर एक चार पहिया वाहन से पशु चिकित्सालय महराजगंज लाया गया जहां पर पशु   चिकित्सालय ने बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार कर रायबरेली जिले के वन विभाग में भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनावी पैटर्न पर जनपद में किया जायेगा संघन वृक्षारोपण


रायबरेली ।। 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है तथा जनपद में 2565110 लाख पौधों का रोपणकिया जाना है। डीएम नेहा शर्मा ने जिला वृक्षारोपण समिति व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अब समय कम रह गया है। अतः तैयारियां दुरूस्त रखने के साथ ही वन विभाग तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भली-भांति वृक्षारोपण महा कुम्भ के अन्तर्गत गड्ढा खुदान/अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण करने के साथ ही ब्लाक स्तर पर सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसील स्तर पर जोनल वृक्षारोपण समन्वयक के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, वृक्ष अभिभावक तथा पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर वृक्षारोपण कार्य को सम्पन्न करायेंगे।वृक्षारोपण का समुचित रख-रखाव, सुरक्षा तथा शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम 
अभिलाष, समस्त एसडीएम, बीडीओं थाना प्रभारी आदि इस दिशा में शासनादेश के अनुरूप कार्य कर रहे है बारिश का खुशनुमा मौसम में संघन वृक्षारोपण अभियान की सफलता शत-प्रतिशत बनी रहने की सम्भावना रहती है। अधिक से अधिक इमली, पाकड़, पीपल, जामुन, आम आदि का वृक्षो का रोपण किया जाये तथा वन विभाग द्वारा जनपद के लक्ष्य को हरहाल में पूरा किया जाये। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से कर ली जाये। ग्राम विकास, राजस्व, पंचायतीराज, विकास प्राधिकरण, उद्योग विभाग, लोक निर्माण, सिचाई, शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, परिवर्हन, रेलवे, पुलिस, सहकारिता आदि विभाग अपने-अपने वृक्षरोपण के लक्ष्य दिये गये है जिसे 9 अगस्त तक पूर्ण कराना है। निःशुल्क पौध आपूर्ति के लिए जिला वृक्षारोपण समिति से सम्पर्क कर वृक्षारोपण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप गति देना तथा जनपदवासियों का आव्हान भी किया जाना है जनपदवासी खूब वृक्षारोपण करें व वृक्षारोपण व उनका संरक्षण तथा संवर्धन कर जनपद व प्रदेश को हरा भरा बनाएं। वन नीति के अनुसार भूमि पर 33 प्रतिशत वृक्षों का होना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए अपने घर या आस पड़ोस जहॉं भी उपयुक्त स्थान हो, अधिक से अधिक छायादार/फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए। प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है जिसकी सभीजन बारिश को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्य निरन्तर करें। प्रत्येक विद्यालयों में कम से कम 200 से अधिक पौधें खुले स्थानों स्कूल की बाउण्डीवाल के किनारे आदि जगह वृक्षारोपण कार्य करने के निर्देश दिये गये है। प्रदेश सरकार द्वारा 22 करोड़ वृक्षारोपण महाकुम्भ वर्ष 2019 लक्ष्य एवं क्रियान्वयन के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से बताया जा चुका है कि जनपद में 2565110 वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1681300 पौधे, वन विभाग 9 लाख सहित शेष अन्य विभागों को किया जाना है। जिसकी रणनीति जिला वृक्षारोपण समिति व सभी विभाग बेहतर तरीके से बनाकर जियोटैगिंग की कार्यवाही के अनुरूप वृक्षारोपण करने के साथही उसकी रिपोर्ट भी देना जरूरी है। जीवन की रक्षा के लिए प्रकृति के नजदीक आना और उसके संरक्षण जरूरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार विगत दिनों ग्लोविंग वार्मिग 51.1 तपमान राजस्थान में रिकार्ड किया गया था। जिसकी स्थिति ठीक नही है। प्रत्येक विद्यालयों में या जहां कही खुली जगह हो वहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें भावनात्मक लगाव के लिए जो वृक्ष रोपण किये जाये उनका नाम अपने परिजन का नाम दें। इससे संरक्षण का भाव अधिक होगा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला विधिक सेवा आदि द्वारा भी समुचित वृक्षारोपण की निरन्तर समीक्षा भी की जा रही है। 9 अगस्त को ही पौधों रोपण की संकलित सूचना ग्राम पंचायत स्तरों से खण्ड विकास अधिकारियों को एक-एक घण्टे में उपलब्ध करायेंगे। सरकार द्वारा 9 अगस्त 2019 को भारत छोड़ों आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्षत्र वृक्ष प्रसापिस सिनरेरिया (शमी) प्रजाति का भी रोपित किया जायेगा। इसके भी निर्देश दिये गये है। डीएम-एसपी, सीडीओं, डीएफओ द्वारा आयोजित विभिन्न जुलाई माह में संचालित हो रहे अभियान संघन वृक्षारोपण अभियान, स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान-कवच, सम्पूर्ण समाधान व थाना दिवसों आदि में वृक्षारोपण किये जाने के साथ ही आमजनों से अपील भी की 
जा रही है कि 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न पर वृक्षारोपण किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीआईपी जिला सिर्फ अब नाम का ही रह गया बदहाली पर आंसू बहा रहा डलमऊ रेलवे जंक्सन


रायबरेली।। वीआईपी जनपद के डलमऊ जंक्शन का हाल हाल्टो से बत्तर है । जी हां आपको सुनने में यह बात जरूर अटपटी लग रही होगी लेकिन आजाद देश में व्यवस्थाएं आज भी अंग्रेजी शासन काल जैसी है । यह बात मैं नहीं डलमऊ रेलवे जंक्शन स्वयं चीख चीख कर बता  रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी सरेनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डलमऊ रेलवे जंक्शन की सूरत नहीं बदल रही है। केंद्र में भाजपा सरकार आते ही लोगों ने यह कयास लगाना प्रारंभ कर दिया दिया था कि अब भाजपा के सरेनी विधायक के क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी लेकिन लोगों की सोच में अब पानी फिरता नजर आ रहा है। डलमऊ रेलवे जंक्शन इस समय बदहाली की जंजाल में फंसा हुआ है। जिस स्टेशन को सुविधाओं से लैस होना चाहिए आज वही अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। ऐतिहासिक धार्मिक नगरी के डलमऊ गंगा तट पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए आते हैं। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। डलमऊ जंक्शन पर अव्यवस्थाएं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की नहीं है कोई व्यवस्था आए दिन होते हैं हादसे रायबरेली डलमऊ ऐतिहासिक धार्मिक नगरी डलमऊ रेलवे जंक्शन पर अव्यवस्थाओं के जंजाल में डलमऊ रेलवे जंक्शन पीढ़ी दर पीढ़ी फंसता जा रहा है परंतु इस ओर ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही अधिकारी। जंक्शन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक यात्रियों को जाने के लिए अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे यात्री जान हथेली पर रखकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। यहां तक कि प्लेट फार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए ना तो सीट है और नाही नलों मे अधिकांश नलों से टोटिया गायब है यात्रियों के बैठने के लिए टीन सेट की व्यवस्था भी नहीं कराई गई बारिश हो गर्मी लोगों को खुले आसमान के नीचे बैठकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। शाम होते ही रेलवे स्टेशन पर अंधेरा छाने लगता है। बीआईपी जनपद के सबसे पिछड़े डलमऊ रेलवे स्टेशन की सूरत तो पहले से भी ज्यादा बत्तर हो चुकी है। फिर हाल स्थानी लोगों से लेकर दूरदराज से आने वाले यात्री भी डलमऊ रेलवे जंक्शन में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका सुरक्षा के तहत किसान इंटर कॉलेज में चलाया गया जागरुकता अभियान


रायबरेली।। डलमऊ महिला सुरक्षा माह के तहत किसान इंटर कॉलेज गंजबडेरवा में सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा  ने गोष्ठी का आयोजन किया। महिला आरक्षी रश्मि सिंह ने बताया की किसी को देखना किसी को छूना किसी को पीछे चलना यह तीनों बातों को आप लोग विशेष रुप से ध्यान दें यदि कोई ऐसी हरकत करता है इसकी जानकारी तुरंत अपने माता पिता को दें यदि आप अपने स्कूल में हैं अपने गुरुजनों को बताएं उन्होंने कहा कि बालिकाएं सशक्त और निडर बनें और अपने सपने पूरा करने के लिए शिक्षित बनकर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें । सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा ने  बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रास्ते में यदि कोई आपके साथ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करता है या फिर छींटाकशी करता है तो अपने घर मे बताएं तथा विद्यालय में अपने गुरुजनों को बताए। पुलिस आपकी मित्र है, 1090  व 100 नम्बर अथवा थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन करें। पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तत्पर है। स्कूल  में सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय के  प्रबंधक संतोष यादव ने कहा कि शासन के द्वारा  चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक यादव उप प्रधानाचार्य अरविन्द राज त्रिवेदी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

सिचाई विभाग की लापरवाही झेल रहे किसान

महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र के मऊ गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से रविवार की रात माइनर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। इससे नाराज किसानों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गांव के किसानों का आरोप है कि, माइनर की सफाई कराए बिना ही पानी छोड़ा गया है। जिससे किसानों की फसल डूबी है। इसलिए फसल डूबने से किसानों की जो क्षति हुई है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व संबंधित अधिकारियों की है। आपको बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के मऊ गांव में चन्दापुर नहर से निकलने वाली एक माइनर की पटरी रविवार की देर रात कट जाने से लगभग 100 बीघे किसान की फसल जलमग्न हो गई है। किसान की जलमग्न फसल से पानी निकलने का कोई जरिया भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक माइनर में अचानक पानी अधिक आ जाने से ओवरफ्लो हो गई, जिससे पटरी कट गई और महराजगंज इन्हौना रोड पर स्थित जनता विद्यालय के ठीक सामने किसानों की लगभग 100 बीधे फसल जलमग्न हो गई। किसानों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे नित्य शौच के लिए सुबह अपने खेतों पर गए तो उनके खेत लबालब पानी से भरे हुए थे। किसानों ने पानी को रोकने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन, बहाव तेज होने की वजह से उनके प्रयास विफल हो गए। मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, जानकारी मिली है मौके पर हल्का लेखपाल व कानूनगो को भेजा गया है किसानों की पानी में डूबी फसल का आकलन कर शासन से मिलने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और लापरवाह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मंदिर के पुजारी से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था के लिए और अधिक पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन करने के लिए महिलाओं और पुरूषों की कतार अलग-अलग होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने खान-पान की वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये कि खाने-पीने का सामान ढका होना चाहिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कलांन का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने काँवड़ियों के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि काँवड़ियों का जिस-जिस रूट पर आगमन है उन सभी रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाए। ताकि काँवड़ियों को पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कलांन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


आस्ट्रिया में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग कर एक माह बाद स्वदेश लौटे सी.एम.एस. छात्र दल का भव्य स्वागत




ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल आस्ट्रिया में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया।स्वदेश वापसी पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में कृष्ण मेहरोत्रा, सारिका यादव, संस्कृति सैगल एवं जसकरन सिंह शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्वविद्यालय की शिक्षिका सुश्री जसप्रीत कौर ने किया। इंग्लैण्ड की ख्यातिप्राप्त संस्था ‘चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज’ के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में कई देशों के छात्रों नेअपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने बताया कि आस्ट्रिया से लौटे छात्रों ने बाल शिविर के अपने अनुभवां के बारे में बड़े ही उत्साह से बताते हुए कहा कि इस शिविर में उन्हें स्नेह, सहयोग एवं प्रेम-एकता से भरे एकविश्व परिवार के साथ रहने का बड़ा ही सुखद अनुभव हुआ एवं हम बच्चों ने मिलकर पूरे विश्व में शांति, एकता, सौहार्द, सहयोग एवं सद्भावना की प्रार्थनायें की। बाल शिविर में विभिन्न देशों के बालकोंने एक साथ मिलकर पूरे विश्व को आपसी प्रेम एवं एकता के एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। श्री शर्मा ने बताया कि आस्ट्रिया के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधायेंउपलब्ध करायी गयी तथापि देश-विदेश के बच्चों ने आस्ट्रिया के मेजबान परिवारों में दो दिन रहकर वहां के रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज आदि का नजदीक से ज्ञान प्राप्त किया। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में एक साथ रखने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शान्ति तथाविश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।





करंट से एक युवक की मौत, अमिताभ बाजपाई विधायक की मांग मुआवजा दिया जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बेकनगंज थाना अंतर्गत  तलाक महल क्षेत्र में करंट में चिपकने से एक युवक की मौत के कारण हुआ बवाल। जमीनी लाइन के बॉक्स तथा केस्को की गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ जनता को शांत करने के प्रयास में लगे कानपुर एसएसपी अनत देव मृतक युवक की उम्र 32 व नाम मुन्ना बताया जा रहा है।SSP.अनंत देव आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपई व भारी पुलिस बल मौजूद।

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण कर्मचारियों को निर्देशित किया कहा गन्दगी न रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ उन्हें नियमिता मिलता रहे समस्त सफाई कर्मचारियों के एसीपी समय से लगा दिया जाये यह उनका हक भी है। और अधिकार भी इसमे लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । समस्त परिसर की सफाई रहे कही भी गन्दगी न रहने पाये यह विशेष तौर पर देखा जाये कि परिसर में बरसात का पानी कही भी एकत्र न रहने वाले पुराने वाहनों की नियमता नीलामी करा दिया जाये निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी  आदि उपस्थित थे।

दो ट्रक भिड़े, नही हुआ कोई हता हत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भौती हाईवे पर बर्रा के निकट दो ट्रकों मे भीषण टक्कर होगयी। पर कोई हताहत नही हुआ पाईप लदे ट्रक के पाईप सड़क पर फैल गए फलस्वरूप भीषण जाम लग गया पुलिस मौक़े पर मौजूद।