Translate

Monday, July 29, 2019

बालिका सुरक्षा के तहत किसान इंटर कॉलेज में चलाया गया जागरुकता अभियान


रायबरेली।। डलमऊ महिला सुरक्षा माह के तहत किसान इंटर कॉलेज गंजबडेरवा में सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा  ने गोष्ठी का आयोजन किया। महिला आरक्षी रश्मि सिंह ने बताया की किसी को देखना किसी को छूना किसी को पीछे चलना यह तीनों बातों को आप लोग विशेष रुप से ध्यान दें यदि कोई ऐसी हरकत करता है इसकी जानकारी तुरंत अपने माता पिता को दें यदि आप अपने स्कूल में हैं अपने गुरुजनों को बताएं उन्होंने कहा कि बालिकाएं सशक्त और निडर बनें और अपने सपने पूरा करने के लिए शिक्षित बनकर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें । सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा ने  बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रास्ते में यदि कोई आपके साथ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करता है या फिर छींटाकशी करता है तो अपने घर मे बताएं तथा विद्यालय में अपने गुरुजनों को बताए। पुलिस आपकी मित्र है, 1090  व 100 नम्बर अथवा थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन करें। पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तत्पर है। स्कूल  में सब इंस्पेक्टर प्रभु दयाल वर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय के  प्रबंधक संतोष यादव ने कहा कि शासन के द्वारा  चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक यादव उप प्रधानाचार्य अरविन्द राज त्रिवेदी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

सिचाई विभाग की लापरवाही झेल रहे किसान

महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र के मऊ गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से रविवार की रात माइनर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। इससे नाराज किसानों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गांव के किसानों का आरोप है कि, माइनर की सफाई कराए बिना ही पानी छोड़ा गया है। जिससे किसानों की फसल डूबी है। इसलिए फसल डूबने से किसानों की जो क्षति हुई है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व संबंधित अधिकारियों की है। आपको बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के मऊ गांव में चन्दापुर नहर से निकलने वाली एक माइनर की पटरी रविवार की देर रात कट जाने से लगभग 100 बीघे किसान की फसल जलमग्न हो गई है। किसान की जलमग्न फसल से पानी निकलने का कोई जरिया भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक माइनर में अचानक पानी अधिक आ जाने से ओवरफ्लो हो गई, जिससे पटरी कट गई और महराजगंज इन्हौना रोड पर स्थित जनता विद्यालय के ठीक सामने किसानों की लगभग 100 बीधे फसल जलमग्न हो गई। किसानों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे नित्य शौच के लिए सुबह अपने खेतों पर गए तो उनके खेत लबालब पानी से भरे हुए थे। किसानों ने पानी को रोकने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन, बहाव तेज होने की वजह से उनके प्रयास विफल हो गए। मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, जानकारी मिली है मौके पर हल्का लेखपाल व कानूनगो को भेजा गया है किसानों की पानी में डूबी फसल का आकलन कर शासन से मिलने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और लापरवाह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मंदिर के पुजारी से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था के लिए और अधिक पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन करने के लिए महिलाओं और पुरूषों की कतार अलग-अलग होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने खान-पान की वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये कि खाने-पीने का सामान ढका होना चाहिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कलांन का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने काँवड़ियों के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि काँवड़ियों का जिस-जिस रूट पर आगमन है उन सभी रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाए। ताकि काँवड़ियों को पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कलांन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


आस्ट्रिया में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग कर एक माह बाद स्वदेश लौटे सी.एम.एस. छात्र दल का भव्य स्वागत




ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल आस्ट्रिया में आयोजित एक माह के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया।स्वदेश वापसी पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस छात्र दल का भव्य स्वागत किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे छात्रों में कृष्ण मेहरोत्रा, सारिका यादव, संस्कृति सैगल एवं जसकरन सिंह शामिल हैं जबकि छात्र दल का नेतृत्वविद्यालय की शिक्षिका सुश्री जसप्रीत कौर ने किया। इंग्लैण्ड की ख्यातिप्राप्त संस्था ‘चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज’ के तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में कई देशों के छात्रों नेअपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग किया एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने बताया कि आस्ट्रिया से लौटे छात्रों ने बाल शिविर के अपने अनुभवां के बारे में बड़े ही उत्साह से बताते हुए कहा कि इस शिविर में उन्हें स्नेह, सहयोग एवं प्रेम-एकता से भरे एकविश्व परिवार के साथ रहने का बड़ा ही सुखद अनुभव हुआ एवं हम बच्चों ने मिलकर पूरे विश्व में शांति, एकता, सौहार्द, सहयोग एवं सद्भावना की प्रार्थनायें की। बाल शिविर में विभिन्न देशों के बालकोंने एक साथ मिलकर पूरे विश्व को आपसी प्रेम एवं एकता के एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। श्री शर्मा ने बताया कि आस्ट्रिया के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ठहरने, खाने-पीने, खेल-कूद, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, चिकित्सा आदि की सारी सुविधायेंउपलब्ध करायी गयी तथापि देश-विदेश के बच्चों ने आस्ट्रिया के मेजबान परिवारों में दो दिन रहकर वहां के रहन-सहन, खान-पान, रीति-रिवाज आदि का नजदीक से ज्ञान प्राप्त किया। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में एक साथ रखने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शान्ति तथाविश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।





करंट से एक युवक की मौत, अमिताभ बाजपाई विधायक की मांग मुआवजा दिया जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बेकनगंज थाना अंतर्गत  तलाक महल क्षेत्र में करंट में चिपकने से एक युवक की मौत के कारण हुआ बवाल। जमीनी लाइन के बॉक्स तथा केस्को की गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ जनता को शांत करने के प्रयास में लगे कानपुर एसएसपी अनत देव मृतक युवक की उम्र 32 व नाम मुन्ना बताया जा रहा है।SSP.अनंत देव आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपई व भारी पुलिस बल मौजूद।

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण कर्मचारियों को निर्देशित किया कहा गन्दगी न रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ उन्हें नियमिता मिलता रहे समस्त सफाई कर्मचारियों के एसीपी समय से लगा दिया जाये यह उनका हक भी है। और अधिकार भी इसमे लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । समस्त परिसर की सफाई रहे कही भी गन्दगी न रहने पाये यह विशेष तौर पर देखा जाये कि परिसर में बरसात का पानी कही भी एकत्र न रहने वाले पुराने वाहनों की नियमता नीलामी करा दिया जाये निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी  आदि उपस्थित थे।

दो ट्रक भिड़े, नही हुआ कोई हता हत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भौती हाईवे पर बर्रा के निकट दो ट्रकों मे भीषण टक्कर होगयी। पर कोई हताहत नही हुआ पाईप लदे ट्रक के पाईप सड़क पर फैल गए फलस्वरूप भीषण जाम लग गया पुलिस मौक़े पर मौजूद।

तमंचे के बल पर बाइक सवारो ने एक युवक से बाइक लूटी

तीन वर्ष पूर्व शादी में मिली थी बाइक

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव मै अपने जीजा के घर से वापस अपने घर जा रहे युवक से तमंचा दिखा कर बाइक लूट ली।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने आस पास के गाँव मे बदमाशो की काफी खोजबीन की बदमाश हाथ नही आये बरहन थाना क्षेत्र के गांव यादवगढ़ उदयपुर निवासी वीर पाल पुत्र रनवीर सिंह अपने जीजा प्रमोद शास्त्री निवासी सराय जैराम रोड बरहन के घर से वापस अपनी बाइक पैशन प्रो up 80 dr 3045 से अपने घर जा रहा था।करीब रात 8:30 गांव जमनीपुर के पास पुलिया पर काले रंग की अपाचे पर तीन बदमाशो ने तमंचा दिखा कर उसे रोक लिया और बाइक रुकते ही बदमाशो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बाइक और मोबाइल लूटकर बरहन की तरफ बदमाश भाग गये।थोड़ी दूरी पर बदमाश पीड़ित का मोबाइल फेक गये। उसी मोबाइल से पीड़ित ने फोन ने पुलिश को सूचना दी  सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 व थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुच गये खबर लिखे जाने तक लुटेरों की तलाश की जा रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु साक्षात्कार 30 व 31 अगस्त को


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उक्त योजनान्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खादी एवं ग्रामोदयोग आयोग एवं खादी एवं ग्रामोदयोग बोर्ड में प्राप्त आवेदन पत्रों पर लाभार्थियों का साक्षात्कार 30 व 31 अगस्त 2019 को प्रातः 11ः00 बजे स्थान विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के द्वारा किया जायेगा। सभी अभ्यर्थी आवेदक उक्त तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में ससमय भाग लेने का कष्ट करें।

31 जुलाई को जनपद स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर अगस्त तक मनाया जायेगा तथा 12 अगस्त को ईदुल-अजहा (बकरीद) का पर्व सम्भावित है। इसके अतिरिक्त 23 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 10 सितम्बर, 2019 को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जायेगा। उक्त त्यौहारों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 31 जुलाई, 2019 दिन बुद्धवार को समय 4ः00 बजे अपरान्ह गाँधी भवन सभागार में जनपद स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। समस्त अधिकारियों से अपेक्षा है कि कृपया उक्त बैठक में त्यौहार रजिस्टर के अनुसार आवष्यक सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।