Translate

Friday, July 26, 2019

वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत


रायबरेली ।। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ के पास होटल मेरा मान  के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी है।जानकारी के मुताबिक डीह थाना क्षेत्र के नहर का पुरवा व वर्तमान पता मालिकमऊ मैं सुखदेव  के मकान पर किराए पर रह रही थी  विशुना रैदास पत्नी बनवारी (50) लोगों के यहां  चौका बर्तन साफ करके  अपने परिवार का  भरण पोषण  कर रही थी  उसके परिवार में  दो लड़के और बहु, बेटी साथ रह रहे थे लोगों के घरो में आज चौका बर्तन के  काम से होटल मेरा मान के सामने से जा रही थी,तभी पीछे से आये अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दिया।मौके पर मील एरिया के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय पहुच कर मुयायना किया और  तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।वाहन की तलाश जारी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संचारी रोगों से बचने के लिए जानकारी ही बचाव है


रायबरेली ।। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्यशाला केजीबीवी सूची मैं आयोजित संचारी रोगों से बचने के लिए जानकारी ही बचाव है जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रितु श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को जनपद में प्रभावशाली तरीके से संचालित कराने के उद्देश्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सूची सलोन मैं कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को संचारी रोगों से बचने के टिप्स दिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के सहयोग से संचालित यह अभियान मैं निबंध पोस्टर रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रभावशाली बनाया जा रहा है अभियान को जनपद स्तर पर सहयोग करें बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि बालिकाओं को स्वस्थ व निरोगी बनाने के लिए प्रत्येक शनिवार मीना मंच के माध्यम से जागरूक किया जाता है कार्यशाला को सहायक मलेरिया अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके बैसवार  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडे अर्चना एएनएम नीलम वर्मा वार्डन अंजू राय लेखाकार मीना सिंह प्रतिभा सिंह अपूर्वा श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने संचारी रोग नियंत्रण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए प्रतियोगिता में अंकिता यादव गुड़िया पटवा क्रांति काजल गौतम रचना काजल पाल अंजली यादव आकांक्षा अनामिका यादव को रंगोली पोस्टर निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया कार्यशाला का संचालन एसएस पांडे आभार वार्डेन नीलम वर्मा द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सरेनी पुलिस ने 3 शूटर सहित 4 अभियुक्तों को अवैध शस्त्रो के साथ दबोचा ,3 फरार


रायबरेली।।जनपद में लगातार सफलताओं की झड़ी लगाने वाले  सरेनी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को व उनकी पूरी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता बड़े बड़े खुलासे कर अपनी गुडविल बरकरार रखने में माहिर थानेदार ने व स्वाट टीम व 2 अन्य थानेदारों के सहयोग से ।भारी मात्रा में अवैध असलहों व भाड़े के 3 शूटर सहित कुल कुल 7 को दबोचा।3 आरोपी फरार ।बताते चलें कि सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान पर जानलेवा हमला करने के तीन शूटरों सहित 7 अभियुक्त को  में अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार दिनांक 20 जुलाई 2019 को ग्राम प्रधान शिव बरन सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी  स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2019 की रात करीब 10:00 बजे मै रायबरेली से अपने घर की तरफ गहरौली जा रहा था कि जैसे ही रामबाग इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तो रास्ते मे एक बाइक खड़ी थी जिसको मैने हटाने के लिये कहा तो कहा गाड़ी खराब है वैसे मेरी गाड़ी के पास आकर मुझे जान से मारने की नियत से अज्ञात लोगों ने मेरे ऊपर फायर झोंक दिया जिससे मैं बचते हुए दूसरी तरफ भाग आये उसके बाद थाना स्थानीय पर निम्न धाराओं में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर 304 /2019 धारा 307/ 147/ 148/ 149/ 120B पंजीकृत किया गया इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें आज दिनांक 26 जुलाई 2019 को गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शूटर रोहित सिंह व उसके छह अभियुक्तों को चंद्र मणि खेड़ा चौराहा थाना सरेनी रायबरेली से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 346,347,348,350 2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पकड़े गए मुख्य अभियुक्त शूटर रोहित सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मेरे गांव के प्रधान शिव करण सिंह उर्फ कल्लू सिंह मेरे राजनीतिक विरोधी हैं और मैं उनसे हमारी पुरानी रंजीश भी है मैंने और मेरे साथी जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू सिंह धर्मेंद्र सिंह राकेश कुमार सिंह रामगोपाल सिंह बलवंत सिंह दिलावर सिंह पुष्पराज सिंह ने मिलकर प्रधान कल्लू सिंह को जान से मारने की योजना बनाई तथा फतेहपुर से दो भाड़े के सूटर कुलदीप तिवारी और जितेंद्र सोनी और बउआ को भी शामिल किया दिनांक 20 साथ 2019 की रात्रि करीब 10:00 बजे हम लोगों ने प्रधान को जान से मारने की योजना बनाकर मोनू सिंह की मोटरसाइकिल सुरेश के खेत की मेड़ पर तिरछी लगा दी तथा प्रधान के आने का इंतजार करने लगी जैसे ही प्रधान अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से आया गाड़ी रोककर कहा कि मोनू रास्ते में गाड़ी क्यों खड़ी कर दी मोनू ने बहाना बताया कि गाड़ी खराब हो गई है इतने में मौका देखकर मैंने व सूटर जितेंद्र ने तमंचे से प्रधान पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया प्रधान शोर मचाते हुए वहां से गांव की ओर भागा तथा हम लोग भी मौके से भाग गए को मारने की योजना हम लोगों ने पुष्प राज की चक्की कारखाने पर बनाई थी आज हम लोग वकील से मिलने जा रहे थे तभी हम सबको थाना स्थानीय सरेनी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया गिरफ्तार वही पकड़े गए तिवारी सूटर ने बताया कि फतेपुर से सोनू गन शाप से कारतूस खरीदते हैं।यहाँ के लिए 40 कारतूस खरीदे थे।अभियुक्तों के नाम रोहित पुत्र शिव गोपाल निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी, कुलदीप तिवारी पुत्र रविंद्र लाल निवासी मंडी पुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर ,राकेश कुमार सिंह उर्फ सुरेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना सरेनी रामगोपाल सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी करौली थाना सरेनी बलवंत सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी दिवाकर सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी पुष्पराज सिंह पुत्र देव शरण सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी फरार अभियुक्तों के नाम जितेंद्र सोनी उर्फ बाबा पुत्र भोला प्रसाद निवासी गंगा नहर कॉलोनी थाना कोतवाली नगर फतेहपुर जितेंद्र बहादुर सिंह उर्फ मोनू पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गहरौली थाना सरेनी धर्मेंद्र सिंह उर्फ अंशु पुत्र अमर बहादुर निवासी गहरौली थाना सरेनी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो तमंचा 315 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर 8 जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर दो जिंदा कारतूस 32 बोर छह जिंदा कारतूस 12 बोर के 4 व 
7 मोबाइल व विभिन्न कंपनियों के तथा नगद ₹35000 नगद गिरफ्तार किया गया इन सब का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर थाना गुरबक्श गंज थाना सरेनी लालगंज वा स्वाट टीम जनपद रायबरेली द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम व एसपी ने पुलिस हाकी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ


रायबरेली ।। मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अन्तरजनपदीय पुलिस हाकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेलां में प्रतिभाग से खेल भावना को बढावा मिलनें के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जहां जाग्रत होती है वही खेलकूद, स्वस्थ मनोरंजन के मनमस्तिक को सक्रिय कर शरीर को भी स्वस्थ व मजबूत करने में सहायक होने के साथ ही विकास व आगे बढ़ाने में भी सहायक होता है। किसी प्रतियोगिता/खेल में अव्वल आना के साथ-साथ प्रतियोगिता खेल में प्रतिभाग कराना, सहभागिता दिखाने का भी अपना एक महत्व होता है जोकि सहभागिता खेल भावना व प्रतिर्स्पधा को भी बढाने में सहायक होती है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता को हमेशा एक प्रतिद्वंदी की तरह न खेलकर, खेल की भावना से खेले और हारने पर आगे विशेष तैयारियां करके जीतने के उद्देश्य से खेलें। जिससे आपसी संदभाव बढता है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर पुलिस हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विभिन्न जनपदों से आये हुए खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिवंगत शिक्षामित्र रामराज सिंह गुर्जर के पीड़ित परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता राशि


आगरा। जनपद में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने  विकासखण्ड बाह आगरा के दिवंगत शिक्षामित्र साथी रामराज सिंह गुर्जर के पैतृक गाँव कुँवरखेड़ा पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा विकासखण्ड बाह के शिक्षामित्र एवं शिक्षकों द्वारा आर्थिक मदद के रूप में एकत्रित 4 लाख उन्यासी हजार रुपये की सहायता राशि परिजनों को सौंपी गयी । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ओमकार सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह छौंकर , खंडशिक्षाधिकारी बाह ओमप्रकाश अकेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अकोला देवेन्द्र सिंह चाहर, पूर्व जिलामहामंत्री रामप्रकाश लवनियाँ,  संजय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष बाह मुकेश भदौरिया, जसवंत, बृजेश भदौरिया, जितेन्द्र पाल सिंह गुर्जर, जयभान सिंह, खेमसिंह, कुवेर सिंह सहित आदि शिक्षामित्र साथी सम्मिलित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पालतू पशुओ को रजिस्टर्ड करे, ऐसे दिए निर्देश दिए जिलाधिकारी ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के पालतू पशुओं का सत्यापन  करा लिया जाये की किस किसान के पास कितने पशु है।इन आश्रय स्थलों में पालतू पशु न रहे । समस्त आश्रय स्थलों में पशुओं  की जांच पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा को द्वारा  कराते  रहे ,इन आश्रय स्थलों में कितने पशु बीमार है प्रतिदिन उसकी मॉनेटरिंग हो और उसकी सूचना  भी तैयार कर उन बीमार पशुओं का इलाज गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।बीमार पशुओं के इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए। रात्रि में इन आश्रय  स्थलों कर्मचारी अवश्य रहे तथा सोलर लाइट भी इन आश्रय स्थलों में  लगवाई जाये ।पशुओं के  चारे की कोई कमी न रहने पाए तथापशुओंका टीकाकरण ,बधियाकरण ,टैगिंग अवश्य करा लें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित/ बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में आश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त निराश्रित /बेसहारा गोवंश संरक्षण केंद्रों में चारे पानी की कोई कमी ना रहने पाए, इसके लिए सभी आश्रय स्थलों में 15 दिन का चारा रहे तथा भूसे के भंडारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त गांवों में यह सत्यापन करा लिया जाए कि वहां के किसान के पास कितने पालतू पशु हैं किसी भी आश्रय स्थल में पालतू पशु ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। समस्त किसान अपने पालतू पशु को बांधकर रखे। जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त पशुओं का परीक्षण किया जाए तथा बीमार पशुओं की प्रतिदिन मॉनिटरी की जाए और उनका इलाज गुणवत्तापूर्ण हो। समस्त पशुओं की टैगिंग  कराते हुए उनका टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बरसात का समय है, पशुओं में बीमारी की संभावनाएं ज्यादा रहती है समस्त पशु का टीकाकरण करा लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में सेड अवश्य रहे यदि जिनमें नहीं है उनमें युद्ध स्तर पर सेड की व्यवस्था करा ली जाए।उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन का चारा इन आश्रय स्थलों पर रहे तथा चारा बैंक भी स्थापित करते हुए चारे के भंडारा कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्य में लगे कर्मचारी यदि लापरवाही करते है  तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।।  बैठक में एसएसपी श्री अनंत देव। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अक्षय  त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला  पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

चार जुआरी धरे गये 95 हजार 5 मोबाइल जब्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नजीराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फ्लेट मे जुआ खेल रहे चार जुआरियो को धर दबोचा फड से 95 हजार की नकद राशि अलावा पाँच मोबाइल जब्त कर लिया पकडे गए लोगो का अब काला चिट्ठा रजिस्टर मे टीटोल रही हमारे रिपोर्टर विकास के अनुसार पकडे गए लोगो मे कुछ एक तश्कर और कामना भी है। अब देखिये पुलिस क्या कदम उठाती है पकडे गए जुआरियो मे रमणदीप,रणजीत सिंह, नरेन्द्र और सुरेन्द्र है।

दिनदहाड़े लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप


आगरा। दिनदहाड़े तमंचा लगाकर नगदी लूटने की खबर ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी।घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है जब अचानक एक फोन ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दिनदहाड़े तमंचा लगाकर बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर विकास जयसवाल, थाना ताजगंज और थाना सदर पुलिस के साथ में यूपी 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित मौके पर सदर थाना क्षेत्र के होटल क्लार्क शिराज के पास में मौजूद था। पीड़ित ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक से बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था। पीड़ित के पास 45 हजार रुपये नगद थे। तभी एक बदमाश ने उससे लिफ्ट मांगी और कमर के पीछे तमंचा लगाकर नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया।हालांकि पुलिस को पीड़ित की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस मामले के खुलासे में जुट गई है।अब देखना होगा कि लूट की वारदात सही साबित होती है या फिर कहानी में झोल सामने आता है।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा दी गई


सौरिख,कन्नौज।। जनपद में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित, थाना सौरिख पुलिस द्वारा आई0बी0 मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्बा सौरिख का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की तथा गुड टच एवं बैड टच के बारे में  जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिकाओं को खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा

         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कानपुर देहात सभागार में मौजूद जिलाधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बी एस ए जिला विद्यालय निरीक्षक व सीएमओ साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगभग 100 से अधिक प्रधाना अध्यापक को चाइल्ड लाइन के धर्मेंद्र कुमार ओझा व प्रतीक धवन ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया के ये फोन सेवा भारत सरकार के महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा 24/7 चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन सेवा है ,इसके साथ साथ बच्चो को बाल विवाह ,बाल श्रम, good touch bad touch, बालिकाओ के साथ हो रही छेड़ छाड़ आदि के बारे मे सभी प्रधानाध्यापकों को को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि अगर इनमे से किसी भी परिस्तिथि मे कोई भी बच्चा फसा हुआ दिखाई दे तो तुरंत 1098 पे कॉल करे इसॅके अतिरिक्त बच्चो को 1090, 181, 102,108,101,1076 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे जानकारी दी.इस मौके पर समस्त बेसिक शिक्षा स्कूल के अध्यापक व जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरजा शंकर  कार्यालय से संरक्षण अधिकारी दीपिका महिला शक्ति केंद्र की अधिकारी जिला समन्वयक रिचा तिवारी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।