रायबरेली ।। मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ के पास होटल मेरा मान के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी है।जानकारी के मुताबिक डीह थाना क्षेत्र के नहर का पुरवा व वर्तमान पता मालिकमऊ मैं सुखदेव के मकान पर किराए पर रह रही थी विशुना रैदास पत्नी बनवारी (50) लोगों के यहां चौका बर्तन साफ करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी उसके परिवार में दो लड़के और बहु, बेटी साथ रह रहे थे लोगों के घरो में आज चौका बर्तन के काम से होटल मेरा मान के सामने से जा रही थी,तभी पीछे से आये अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दिया।मौके पर मील एरिया के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय पहुच कर मुयायना किया और तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।वाहन की तलाश जारी है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र