जिले भर में धड़ल्ले से बेची जा रही है मिलावटी अंग्रेज़ी शराब
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल है ये खेल
महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में शराब के ठेकेदारों व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते क्षेत्र के अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब जोरो से बिक रही है। जिसका पुरूषाहाल जानने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग के अधिकारियों के प्रति क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही मिलावटी शराब पर अंकुश न लगाया गया तो, बाराबंकी जैसी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की ही होगी। आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र के मऊ, चंदापुर, महराजगंज कस्बा, कैर, हलोर, हरदोई, पहरेमऊ, नवोदय चौराहा, थुलवासा जैसे विभिन्न स्थानों पर अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानें सरकार द्वारा आवंटित तो कर दी गई लेकिन, जिले में तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावट खोरी का खेल चरम सीमा पर है। जिसके चलते किसी भी समय विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा औचक छापेमारी कर मिलावटी शराब पकड़ी जा सकती है। जबकि, सरकार द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि, अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें दिन में 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेंगी जबकि, क्षेत्र के सभी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें सुबह 8:00 बजे से ही खुल जाती हैं और मिलावटी शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाती है इससे यह साफ जाहिर होता है कि, आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। यदि जल्द ही विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कड़ा कदम न उठाया गया तो, कोई बड़ी घटना घट सकती है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र