Translate

Friday, June 21, 2019

कांग्रेसियों ने काटा केक, मनाया जन्मदिन


बिलारी,मुरादाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कांग्रेस के जिला सचिव शाकिर मलिक ने केक काटा और वितरण किया। सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दीर्घायु और अगली बार प्रधानमंत्री बनने की कामना की। इस अवसर पर जिला सचिव हाजी सट्टा मलिक संगठन सचिव मोहम्मद अयाज पाशा अब्दुल मजीद अंसारी मोबीन मिस्त्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद अली मुशाहिद अली मोहसिन हाशमी मोहम्मद यासीन मुख्तार अंसारी खलील अहमद आदि उपस्थित रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी ने सहसपुर की टीम को 20 रन से हराया


बिलारी,मुरादाबाद।।  सरकारी अस्पताल के निकट खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने शुभारंभ कराया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सौहार्द के लिए खेलने का आह्वान किया। बिलारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रन से मैच जीत लिया। अभिषेक ने 3 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रबंध समिति का चुनाव 26 जून को


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी की प्रबंध समिति का चुनाव 26 जून को विद्यालय परिसर में होगा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव अधिकारी हरीश कुमार सोलंकी प्रधानाचार्य राम रतन  इंटर कॉलेज बिलारी होंगे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार खड़े ट्रक से टकरा गई मौके पर तीन की हुई मौत



आगरा। आगरा लखनऊ  एक्सप्रेस वे आज सुबह चलती कार खड़े ट्रक में घुस गई दौड़ती कार मौत का सफर तय कर गई।हादसा शुक्रवार सुबह का है। बताया जा रहा है।कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा से 35 किलोमीटर की दूरी माइलस्टोन लखनऊ की ओर एक्सप्रेस वे पर दौड़ती एक आई ट्वेन्टी कार खड़े कैंटर में टकरा गई इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस सीओ फतेहाबाद मौके पर पहुचे। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। मगर खड़े कैंटर में घुसी आई 20 कार दिल्ली नंबर की है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली नंबर की यह कार नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर तय करके आगरा की ओर आ रही थी जो फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हादसाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल मे कट मारने से एक की मौत, दो घायल



सौरिख ,कन्नौज ।। गाँव के निकट मिर्जापुर पुल पर गुरूवार सुबह 11 बजे अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल मे कट मारने से हुआ हादसा जिसमे  मोटरसाइकिल चालक की मौत और दो घायल।। बताते चले कि निवासी अन्शू गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता आयु (27) वर्ष, नगरिया तालपार का रहने वाला है जिसकी शादी 5 माहीने पहले ही पूर्व हुई थी,वह  गुरूवार को सुबह 11बजे अपनी माँ मिथिलेश गुप्ता की  दवा दिलाने अपने छोटे भाई ( जीतू) मोटरसाइकिल से भरथना जा रहे थे। वह तब मिर्जापुर पुल से निकल रहे थे तभी अचानक से एक अज्ञात वाहन ने तेज रफतार से आकर बाइक के पिछे से कट मार दिया जिसकी वजह से बाइक का बैलेंस बिगडते ही बाइक फिसल गई ।।जिसमे अन्शू , मां मिथिलेश व छोटे भाई जीतू गंभीर रूप से घायल हो गये, इस हादसे के तुरनत बाद ही लोगो की भीड इकठी हो गई ,आस पास के लोगो ने गंभीर अन्शू , मां मिथिलेश व छोटे भाई जीतू को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख मे भरती कराया और घर के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।।अन्शू की हालत जयादा गंभीर होने के कारण होने की वजह से अन्शू को तिर्वा मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था,तबियत जयादा खराब होने की वजह से अन्शू की रास्ते मे ही मृत्यु हो गई।। अंन्शू की घायल माँ  मिथिलेश व छोटे भाई जीतू का ईलाज चल रहा है।।

कन्नौज से मुशर्रत अली की रिपोर्ट
संपादित खबर अर्चना सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूडा उठाया और बिजली भी दुरूस्त सभी खुश

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बेहद परेशानी के ब्यक्ति को खुशी तब होती है वह अपने उठाए गए कदम मे सफलता पाता है। जी हा कानपुर शहर का इलाका गडरियनपुरवा स्लाटर हाउस 20 नं वार्ड मे जो  यहाँ रहने वालो की दुर्दशा थी वह लगभग खेत मे पर है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने जन समस्या पर आवाज क्या कलम उठाई फलस्वरूप इलाके की सभासद श्री मती राधा पाण्डेय को अपने दायित्व का भान हुआ और उन्होने आनन फानन मे जहाँ  रोड पर महिनो से जमा कूडा नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने उठा डाला वही बिजली विभाग ने बिजली के पोलो को भी दुरूस्त कर दिया है यहाँ सवाल उठता है जिस शहर कानपुर को शासन स्मार्ट सिटी का रूप देना चाहता है उस वह स्वरूप देने के लिए सभी को एक राय हो काम करना होगा वह आम नागरिक हो नेता हो या फिर नगरनिगम समस्या फिर कर्मचारी विकास योजना को केवल फाइल मे नही अपितु मूर्त रूप देना होगा सरकार को कोसने से काम नहीं चलेगा,क्यो कि शहर वासियो के बच्चो का भविष्य है,फिलहाल विकास अपनी सफलता पर खुश नजर आए।

अपर मुख्य सचिव ने पी एम आवास योजना का किया निरिक्षण



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की गुणवत्ता का   जायजा लेने पनकी  शताब्दी नगर पहुची। वहां उन्होंने केडीए द्वारा बनाए जा  रहे 10032 प्रधानमंत्री आवास जिसमें 5040  संख्या के 4 ब्लॉक बने है, जिसके अन्तर्गत एक आवास डैमो के रूप में तैयार किया गया। जिसका  उन्होंने निरीक्षण किया कमरे में  4 बाई 6 का बेड पड़ा था जिसके बाद कमरे में जगह कम थी ।उन्होंने केडीए वी0सी0  को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आवासों में 6 बाई 6 के बेड पड़ जाये तथा एक अलमारी की भी जगह रहे इस हिसाब से ही आवासों का निर्माण कराया जाये । उन्होंने आवास में प्रयोग किये गए  मटेरियल  की गुणवत्ता बहुत अच्छी जिस पर केडीए वीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आवास इसी गुणवत्ता से ही पूर्ण किया जाये ।उन्होंने केडीए वीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली ,पानी की व्यवस्था सही हो इसके लिए अलग से पानी की टँकी भी  बनायी जाये इस पर केडीए वीसी ने उन्हें बताया कि सभी आवासो  के लिए पानी की टँकीया लगाई जाएंगी  और अलग से पानी की टँकी लगाने का भी कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि जैसे जैसे आवास पूर्ण हो तत्काल  लाभर्थियों को कब्जा मिल जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त  केडीए वी0सी0 तथा अन्य अधिकारीगण  उपस्थित थे।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बंडा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ किया योग

योग करने से निर्मल रहता है मन- अशोक योगी


बण्डा, शाहजहाँपुर।। 21 जून को हार्टफुलनेस संस्थान, श्री रामचन्द्र मिशन, पतंजलि योगपीठ, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व युवा जगत वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 5वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया । नगर के कस्बा बण्डा में सुनासीर नाथ इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आज शुक्रवार 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया । जिसमें पतंजलि के योगाचार्य अशोक योगी ने गायत्री मंत्र जप के साथ सभी को योग कराकर उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया । योगाचार्य रामप्रकाश योगी ने सभी को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, मयूरासन, अनुलोम विलोम, व कपालभारती कराते हुए एक एक करके सभी से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । तो वहीं दूसरी तरफ हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक महेंद्र बाजपेई ने सभी को बताया कि ध्यान के माध्यम से हम स्वयं को कैसे तनावमुक्त करेंगे जिससे हमारा हृदय असीम प्रेम और श्रद्धा से एक दूसरे के लिए भर जाए और हम आपस में प्रेम के बंधन में जुड़कर रह सकें । उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस ध्यान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम ईश्वर के साथ तो जुड़ते ही हैं वहीं हम खुद को तनावमुक्त रख पाते हैं जिससे हमारा जीवन आनंदमय व सरल हो जाता है और हम स्वयं के निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं । इस दौरान वहाँ मौजूद डॉ० संजय अवस्थी ने  बताया कि प्रतिदिन योग करने से शरीर पूर्ण रूप से निरोग रहता है जिससे हमारी वाणी में सौम्यता आती है और हमारा हृदय व मन दोनों शुद्ध रहते हैं । योग के दौरान बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान अपने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचे जहाँ उन्होंने स्वयं ही सभी पुलिसकर्मियों को योग व व्यायाम कराते हुए परेड भी कराई । विश्व योग दिवस पर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर योग किया । योग करने वालों में शिवशर्मा शुक्ला, बाबूराम जौहर, डॉ० विनोद शर्मा, गयादीन वर्मा, राजाराम, नरेंद्र गंगवार, कांती स्वरूप शुक्ला, मीरा शुक्ला, सोनी शुक्ला, वंदना अवस्थी, अनुपम तिवारी, उज्ज्वल अवस्थी, रोहित शुक्ला, ग्रिजेश गुप्ता, कौशल, सुधांशू, सुमित, राजीव कुमार कुशवाहा , अभिषेक, विवेक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
 अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

स्वस्थ रहने का जबरदस्त उपाय योग है : अभिजीत सिंह "सांगा"



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । निरोगी रहने के लिए योग करना जरूरी है क्योंकि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में ना समय से अच्छा भोजन मिलता है और ना ही स्वच्छ वातावरण जिसके कारण नई नई बीमारियां जन्म लेती है। यह व्यावहारिक वचन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कार्यक्रम स्थल नाना राव पेशवा स्मारक में कहे । उन्होंने कहा प्राचीन काल में ऋषि मुनि योग के माध्यम से ही हजारों वर्षों तक निरोगी अपना जीवन यापन करते थे और योग के माध्यम से ही उनमें इतनी ऊर्जा उत्पन्न हो जाती थी कि वह अमोघ अस्त्र तक प्राप्त कर लेते थे तो क्या हम लोग प्रतिदिन अपने जीवन में थोड़ा सा परिवर्तन लाकर निरोगी नहीं रह सकते आज का खान पान इतना दूषित हो गया है। कि भागदौड़ की जिंदगी में विभिन्न प्रकार की बीमारियां मुंह फैलाए मानव जाति को अपना निवाला बनाती जा रही है अतः हम लोगों को चाहिए कि प्रतिदिन थोड़ा सा वक्त निकाल कर योगाभ्यास करें जिससे अपनी आने वाली पीढ़ियों को निरोगी एवं स्वस्थ बनाए रख सकें खासकर युवाओं को योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए l वही योगाचार्य आशुतोष शुक्ला ने उपस्थित समस्त लोगों को विशेष आसन करना सिखाया जैसे ताड़ासन, त्रिकोणासन ,वर्जासन, पाद हंस्ता सन ,अर्ध चक्रासन ,भद्रासन मंडूकासन ,शशांक आसन ,मकरासन भुजंगासन ,कमला सन उत्तानपादासन, सूर्य नमस्कार ,भस्त्रिका कपाल भाती ,नाड़ी शोधन अनुलोम विलोम भ्रामरी उज्जैन और ओम चैटिंग प्रमुख रहे उन्होंने बताया की इन आसनों  से मनुष्य जहां निरोगी रह सकता है वही यह आसन आयु में वृद्धि करने वाले हैं कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश चंद्र शर्मा डॉक्टर हेमंत कुमार नगर पंचायत बिठूर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ,राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य मुन्ना लाल शर्मा , किशोर शुक्ला ,अतुल त्रिपाठी, मारुत मिश्रा ,परवेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद ,पुष्कर शुक्ला ,पवन शर्मा ,नाना राव पेशवा स्मारक व्यवस्थापक उमेंद्र कुमार यादव शिवदीन दिवेदी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल द्विवेदी ने किया।

चारो कौमे रहती है प्यार से वह हिन्दोस्तान है : अनवर ताज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर । हिन्दू मुस्लिम एकता पर अपने देश भारत मे मशहूर अनवर ताज कव्वाल ने ऐसा समा बाधा कि सभी दर्शक वाह वाह कह उठे।बिठूर के किला आबादी ध्रुवटीला स्थित पीर पहलवान शाह के बासठवे उर्स पर आयोजित जवाबी कव्वाली मे हिन्दू-मुस्लिम एकता पर उन्होने कव्वाली अता की। कार्यक्रम की शुरूआत उन्ही की गायी कव्वाली मौला अली की बरकत,फिर ये गुजारिश रसूले अरबी रखना महशर मे लाज मेरी को सुनने वालो खूब तरजीह  जम के लोगो ने तालियों से स्वागत किया।इसी क्रम मे मोहतरमा कव्वाल जानम ने एक अलग अन्दाज़ मे कलाम पेश किया। कार्यक्रम की बिठूर के भाजपा विधायक अभिजीत सिंह ने बाकायदा फीता काटकर सुरुआत की आयोजन कमेटी सदस्य रसीद खान ने बताया लगभग 1915 मे बाबा कहाँ से आए साठ साल बाद उन्होने अपने चाहने वालो से कहा अब तो अल्हा के यहाँ जा रहे तब हिन्दू मुस्लिम ने बाबा की कब्र थामकर की तबसे उनके आस्था ने मे आने वाले हर फरियाद की मुरादें पूरी करते रहे आज उनका बासठवे उर्स है।