विशेषज्ञों ने कचरे की उपयोगिता पर दिया बल
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । गन्ने से बनने वाली शक्कर और उससे निकलने वाले कचरे के उपयोग पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गयी। कचरे को संसाधनो मे परिवर्तित करके अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिये। यह विचार विजय गोयल ने कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के प्रेक्षागृह मे आयोजित सम्मेलन मे कही।उन्होने चीनी उद्योगपतियों का आवाहन किया की वे अनुसंधान एवं विकास RND सम्बन्धित उगतिविधियों पर अधिक निवेश करे।जिससे न ई तकनीकियो एवं प्रतिक्रियाओ का विकाश किया जा सके।उन्होने कहा चीनी उद्योग बायो उर्जा उत्पादन एव समाज के लिए पीने योग्य पानी का उत्पादन का हब केन्द्र बन सकता है । इस मौके पर संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन,आर सी श्रीवास्तव, श्री अहमद बांवरा, ए पी कीर्ति पाला,डा जी एस सी राव अलाव मीडिया करसपाण्डेट अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।