मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर के सबसे विजी डिप्टी पड़ाव चौराहे से यदि आपको निकलना हो तो आप 2 घंटा पहले इस चौराहे से गुजरे अपने कानपुर शहर के यातायात अधिकारी है नाराज नहीं देते किसी प्रकार ध्यान क्योंकि डिप्टी पड़ाव पर लगता है जटिल जाम इस चौराहे से होकर गर्भवती महिलाएं एम्बुलेन्स से उर्सला डफरिन जैसे हॉस्पिटल इसी चौराहे के जाम में फंसकर हृदय रोग से पीड़ित मरीज एंबुलेंस में ही तोड़ देते हैं
कई बार खबर चलाने पर भी हमारे कानपुर शहर के यातायात अधिकारियों ने अक्सर खबर चलाने पर एक या दो दिन की खानापूर्ति के लिए लगते है यातायात होमगार्ड के सिपाही और फिर कुछ दिनों में हो जाते हैं नदारद डिप्टी पडाव चौराहा तीन थानों के अंतर्गत आता है जब जाम बहुत जटिल हो जाता है तब थाना अनवरगंज और रायपुरवा के सिपाहियों के साथ क्षेत्रीय लोग मिलकर इस जाम में घंटों जूझने के बाद राहत की सांस ले पाते हैं डिप्टी पडाव क्षेत्र के सभी दुकानदारों व जाम में फंसे मरीजों की यातायात अधिकारियों से एक विशेष पुकार जाम में फंसे हम मरीजों के लिए भी सोचो एक बार।