फिरोजाबाद।। पत्रकार प्रेस परिषद के तत्वाधान में रविवार को एक कार्यक्रम - "विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह" और शहीदों को श्रद्धान्जली का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व मंचासीन पदाधिकारियों का माला, साफा व दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया और श्रीनगर के पुलवामा जिले में नेशनल हाईवे पर हुए आत्मघाती हमले में मारे गए CRPF के जवानों को दो मिनट का मौन रहकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली दी। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। संचालन सार्थक कौशिक ने किया। कार्यक्रम में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षिका व ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने पत्रकारों को मतदान के लिए जागरूक किया और ईवीएम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन - 2019 में प्रदेश के साथ ही जनपद फिरोजाबाद में पहली बार वोटर वैरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) लगी ईवीएम से चुनाव कराया जा रहा है ईवीएम का बटन दबाते ही वी.वी.पैट में सात सेकंड के लिए एक पर्ची उभर कर आएगी जिससे मतदाता को यह पता चल सकेगा कि उसने जिस प्रत्याशी के सामने वाला बटन दबाया है वोट उसी को गया है या नहीं। इसके बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। यह जानकारी मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचा कर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वीप का सहयोग करे तत्तपश्चात उपस्थित सभी पत्रकार व गणमान्य अतिथियों को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस परिषद के ऋषभ मिश्रा आजाद (राष्ट्रीय सचिव), उमर फारूक (जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद), धीरज रॉय (वरिष्ठ पत्रकार), संदीप सिंह (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार/ब्यूरोचीफ - एक्सप्रेस न्यूज दिल्ली), सुनील कुमार पालीवाल (जिला संयोजक), सद्दाम खान (जिला सचिव), परवेज़ खान (जिला मीडिया प्रभारी), दीपक जैन (मंडल प्रचारक), सार्थक कौशिक (जिला संगठन मंत्री) सहित ए.बी.चौबे (अध्यक्ष:- एस आर के पी जी.कॉलेज फिरोजाबाद मनोविज्ञान विभाग), कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर स्वीप), प्रवीन कुमार शर्मा (प्रान्तीय सचिव-जनआधार कल्याण समिति), मंजुल मयंक, नीता पांडेय, पूनम सविता, अमृत कौर, असलम भोला व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र