गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सहित शिकायत प्राप्त हुयी जिसमे एक युवक मो0 फरमान खान द्वारा देश के तिरंगे को जलाते हुये फोटों एवं हिन्दुस्तान मुर्दाबाद लिखकर पोस्ट किया गया। सोशल मीडिया सेल मे तैनात कर्मियों द्वारा उक्त शिकायत का तत्काल सज्ञांन लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय एव अन्य उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार द्वारा दिनांक 16 फरवरी को सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 118/19 धारा 124A भादवि व 67 IT Act बनाम मो0 फरमान खान पंजीकृत किया गया कर विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित कर सघन प्रयास किया जाने लगा । वही मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मो0 फरमान खान को एक मोबाइल जीओ कम्पनी के साथ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया ।