बिलारी,मुरादाबाद।। प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस को उप जिला अधिकारी कुंवर पंकज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। माघ शुक्ल पक्ष एकादशी को सब्जी पुर बिलारी, अमरपुर काशी विजयपुर मनोकामना प्रत्यक्षा देवी मंदिर आदि स्थानों के भक्त इसमें शामिल हैं। श्रद्धालु अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए वहां से बस में बैठ कर प्रयागराज को रवाना हुए। पंडित हरीश तिवारी ने सभी को सूखी मेवा का प्रसाद वितरण किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में सभी भक्तजन ढ़ोलक बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुए। श्रद्धालुओं में निर्मल प्रजापति डोरीलाल वीरपाल सिंह योगेश पांडे गायत्री तिवारी मुन्नी पांडे कांति देवी निधि अमित गुप्ता वरुण गुप्ता सुरेश शर्मा विनोद कुमार मिश्रा अंगूरी देवी कुंदन सिंह वीरवती सैनी रामादेवी आदि श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र