अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर के अंतिम दिन आरएसएस के सर कार्यवाहक भैया जी जोशी ने किया रविंद्र नगर का ग्राम दर्शन
ग्राम दर्शन के दौरान सर कार्यवाहक ने किया गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर में चल रहे आरएसएस के अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में सहभाग करने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज शिविर के अंतिम दिन ग्राम दर्शन के अंतर्गत ग्राम रविंद्र नगर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया तथा गांव के काली मंदिर में पूजन अर्चन के उपरांत ग्राम वासियों को संबोधित किया ग्राम दर्शन के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर 8 फरवरी से मियांपुर रविंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी भी सहभाग कर रहे हैं आज शिविर के अंतिम दिन भैया जी जोशी ने ग्राम रविंद्र नगर में ग्राम दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण किया उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया इस दौरान विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे इसके बाद सर कार्यवाहक भैया जी जोशी गांव के काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर ग्राम वासियों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत माता गांव में निवास करती हैं उन्होंने कहा कि रविंद्रनगर में गांव का दर्शन कर मन प्रसन्न हुआ सभी ग्राम वासियों के हृदय में सामूहिकता की भावना है यहां बाहर के कार्यकर्ताओं का अतिथियों की भाँति स्वागत किया गया है प्रेम हृदय के अंदर होता है गांव का दर्शन मतलब ग्रामीणों का दर्शन पूरे गांव की संस्कृति में रविंद्र नाथ टैगोर अरविंद घोष बंकिम चंद्र चटर्जी स्वामी विवेकानंद और स्वामी प्रणवानंद की संस्कृति की झलक मिलती है उन्होंने कहा कि वंदे मातरम भी बंगाल से आया है और स्वामी विवेकानंद का उद्घोष गर्व से कहो हम हिंदू हैं तथा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कविताएं इस गांव की संस्कृति में पूरी तरह चरितार्थ होती हैं उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है देश में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन सभी भाषाओं में 50% शब्द संस्कृत के होते हैं उन्होंने कहा कि हमें देश को जगाना है और शक्तिशाली बनाना है जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी भारत माता की जय होगी तथा भारत परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा मंदिर प्रांगण में सरकार्यवाहक भैया जी जोशी ने गांव की दो बुजुर्ग महिलाओं मैना देवी व सरला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके अलावा गांव के विकास में योगदान देने वाले सीआर विश्वास ,साधन राम ,तपन ,राकेश सरकार ,सुशील मंडल, देवव्रत मंडल, गोविंद मंडल, सरगम सरकार, तथा घोरपड़े सरकार जो गांव के विकास में योगदान दे रहे हैं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ग्राम दर्शन के दौरान पूरे गांव में बंगाली संस्कृत की भरपूर झलक दिखलाई पड़ी जब ग्रामीण महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प बरसाए शंख ध्वनि के साथ सर कार्यवाह का स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार, प्रांत संघचालक डॉधर्मेश, समग्र ग्राम विकास योजना के भारत प्रमुख डॉ दिनेश ,प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर अनिल ,प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ,क्षेत्र प्रचारक अनिल, जिला संघचालक अमित भसीन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, गोला जिला के बौद्धिक प्रमुख ऋषि कांत त्रिवेदी ,कोविंद वर्मा, अरुण शुक्ला, अजय कटियार सहित महाराष्ट्र गुजरात हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा बंगाल असम मिजोरम त्रिपुरा चंडीगढ़ दिल्ली से आए समग्र ग्राम विकास स्वयंसेवक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------
3 दिवसीय अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता ग्राम रविंद्र नगर के ग्रामीणों के मेहमान बने प्रत्येक घर में एक या दो कार्यकर्ताओं ने निवास किया तथा ग्रामीणों ने उनका भरपूर स्वागत किया 3 दिनों तक लगभग प्रतिदिन 600 से 700 लोगों का नाश्ता भोजन गांव की महिलाओं ने ही तैयार किया और सभी ने सामूहिक भोज किया यहां तक कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने भी अपना निवास एक ग्रामीण के घर में ही बनाया कुल मिलाकर पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ब बंगाल की मिली जुली संस्कृति का भव्य स्वरूप देखने को मिला।
----------------------------------------------------
ग्राम रविंद्र नगर मियांपुर में देश विभाजन के बाद आए हुए बंगाली परिवारों को बसाया गया था आज यह गांव पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल बना हुआ है इस गांव को आदर्श ग्राम के लिए राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है पूरे गांव में आपको कहीं भी नालिया नहीं मिलेंगी सभी घरों का पानी गड्ढों से अंदर जाकर भूजल को रिचार्ज करता है गांव के अधिकतर मकान कच्चे हैं लेकिन स्वच्छता ऐसी के देखते रह जाओगे अभी 26 जनवरी को इस गांव के विद्यालय को पूरे जिले में स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है विदित हो की ग्राम मियांपुर रविंद्र नगर के विद्यालय को स्थानीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गोद ले रखा है।