Translate

Thursday, January 24, 2019

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक लक्ष्मण सरस्वती विद्या मन्दिर बिलारी मे सम्पन्न हुई





बिलारी।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मतदाता जागरूकता  को लेकर बैठक लक्ष्मण सरस्वती विद्या मन्दिर बिलारी मे सम्पन्न हुई ।बैठक को लेने मेरठ से प्रदेश सहमंत्री हंश चौधरी आये ।आप ने बताया कि प्रदेश की सभी इकाईयो पर  विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रवासी कार्यकर्ताओं को भेजा गया है जिसके तहत आज मुझे बिलारी आना हुआ जिसमें हमें सभी 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को अभियान चलाकर बोट बनवाना है तथा आने वाले समय में होने वाले चुनाव मे सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का प्रयोग करना है एवं राष्ट्रवादी विचारधारा एवं देश हित के लिए मतदान करने पर जोर देने के लिए कहा । बैठक में विभाग प्रमुख गिरिराज सिंह ने कहा छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है छात्रों को जिनकी आयु18 वर्ष हो गई है उन्हे जागरुक करना है तथा जागरूकता के साथ उनका वोट बनबाना है तथा शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निभानी है। जिला सम्मेलन करने है जिसमे उभरता भारत नई दिशाएं विषय पर चर्चा करनी है तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाना है। प्रदेश मंत्री सचिन चौधरी ने कहा हमे देश हित मे मतदान करना है हमे अच्छे भारत के निर्माण के लिए बोट का प्रयोग करना है।विद्यार्थी परिषद गली गली मे गोष्ठी करके समाज को जागरूक करेगी तथा  रथ यात्रा निकाल कर समाज को मतदान के लिए जागरूक करेगे।बैठक मे जीतू शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ,कुलदीप यादव जिला संयोजक ,गौरव चौहान सह जिला संयोजक ,राहुल चौ० नगर मंत्री ,रोहित,शुभम शर्मा ,नमन विश्नोई  आदि सैकडो छात्र उपस्थित रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना उर्फ बीनू की रिपोर्ट

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन किया गया







शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे प्रशिक्षण पा रहे 222 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर को फूलों, गुब्बारों तथा रंगो से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन मे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया जिसने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया पुलिस लाइस मे आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक महोदय (डायल 100) लखनऊ श्री ध्रुवकान्त ठाकुर रहे।एडीजी महोदय श्री ध्रुवकान्त ठाकुर  द्वारा परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया उसके उपरांत बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी एवं सम्बोधित किया ।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी लाइन श्री बलदेव खनेडा एवं समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं अतिरिक्त जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक तथा रिक्रूट आरक्षियों के परिजन भी उपस्थि रहे पुलिस लाइन आयोजित इस परेड में प्रथम कमांडर के रूप मे रि0आ0 रिचा तिवारी तथा द्वितीय परेड कमांडर रि0आ0 बविता यादव तृतीय परेड कमांडर रि0आ0 लक्ष्मी वर्मा द्वारा किया गया । पुलिस लाइन मे आयोजित इस परेड मे 08 टोलियों ने भाग लिया परेड के आयोजन के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परिक्षाओं मे शीर्ष स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया तथा उत्हसाहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों में प्रथम समूह मे निशा सोनी, द्वितीय समूह मे सावित्री पटेल ,तृतीय समूह मे खुशबू कन्नोजिया ,चतुर्थ समूह मे सुजाता गुप्ता ,पंचम समूह मे पूनम मौर्य ,षष्टम समूह मे रिंका देवी ,सप्तम समूह मे नीतू , अष्टम समूह मे सुनिता इनके अलावा आंतरिक समस्त विषयों मे अर्चना पाण्डेय, शारीरिक दक्षता मे प्रेम कुमारी,  शस्त्र परिक्षण मे पूनम मौर्य़, भीड नियंत्रण मे प्रथमा सिंह  जंगल ट्रेनिंग मे नेहा यादव, पदाती परीक्षण मे सावित्री पटेल सम्पूर्ण बाह्य परिक्षण मे अनामिका , साक्षात्कार मे रेनूपाल  एवं इनके अलावा सर्वांग सर्वोत्तम  रि0आ0 सावित्री पटेल को दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट की गयी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी रिक्रूट आरक्षियों को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायेँ दी गयी एव उनके साथ सामूहिक फोटों भी खिचवाये गये।कार्यक्रम का कुशल संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चन्द्र शाक्य, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बलदेव सिंह खनेडा व जनसम्पर्क अधिकारी मो0 इश्तियाक एवं फायरमैन सगीर द्वारा किया गया जिन्होने अपने संचालन से कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य अतिथिगणों एवं अधिकारीगणो की खूब तालियां बटोरी।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वेश्य शाहजहाँपुर 

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत आज सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया





शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी ने केरूगंज के पास हनुमतधाम पर प्रातः लगभग 6ः00 बजे लाइटे जलती नहीं पायी गयीं। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों से जानकारी ली गयी तो क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि दो दिनों से लाइटे नहीं जल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि तत्काल लाइटें सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान विजयपुर रेती में दुलारे नामक व्यक्ति द्वारा रोड पर जानवरों के चारा सानी करता हुआ पाया गया और रोड पर गन्दगी फैला रखी थी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्ति के ऊपर जुर्माना करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।भ्रमण के दौरान थाना आरसी मिशन एवं फतेहपुर चुंगी/पुत्तूलाल चैराहा के पास रोड पर गन्दगी पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि जहाँ-जहाँ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये गये हैं उसे तत्काल हटाया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, उपजिलाधिकारी श्री रामजी मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट


कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह द्वारा सराहनीय कार्य करने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सिल्वर मेडल दिए जाने की घोषणा


लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सिल्वर मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी दिलेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर दिए जा रहे सिल्वर मेडल के क्रम में पत्रकार संघ ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मोहम्मदी रहकर अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जनता व पुलिस के बीच में सामंजस्य बनाए रखने में पूर्ण भूमिका निभाई है पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सिल्वर मेडल के लिए चयनित किए गए खीरी जिले के मोहमदी कोतवाली निरीक्षक को मितौली पत्रकार संघ ने बधाई दी है तथा दिलीप कुमार सिंह के साथ ही प्रदेश के समस्त निरीक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 

आगरा के सांसद प्रो○राम शंकर कठेरिया के प्रयासों से बरहन रेलवे जंक्शन से एक नई ईएमयू गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



आगरा।। थाना बरहन के कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन से उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा पलवल से अलीगढ़ तक चलने वाली पलवल इएमयू को अब टुण्डला से चलाकर बरहन रेलवे स्टेशन से अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया के द्वारा पलवल ई एम यू को बरहन रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि  टूंडला से चलकर हाथरस अलीगढ जंक्शन होते हुए दिल्ली के रास्ते फरीदाबाद पलवल तक जाएगी। जो कि आगरा के सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया ने बरहन क्षेत्र की जनता को नई सौगात दी इस रेल को  प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया व आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय राकेश बघेल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी लहर दिखाई दी!बरहन जंक्शन पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया जिसमें भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वघेल ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, मनीष गौतम, हुकम सिंह चाहर, वीरेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी रवि कुमार त्यागी उमाशंकर त्यागी दिनेश बाबू जी सीताराम परमार रविंद्र प्रधान, विजय सिंह बघेल प्रधान बरहन, विजय सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, मनोज बघेल, नवल किशोर त्यागी, श्रीनिवास जिला महामंत्री,युवा सभा के जिला अध्यक्ष  पवन कुमार सिसोदिया,अरविंद कुमार कठेरिया एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे वहीं इस गाड़ी का चमरौला स्टेशन पर ठहराव न होने से वहाँ की क्षेत्रीय जनता ने इस का विरोध किया।


आगरा से कुमार वघेल की रिपोर्ट

नेहरू युवा विकास संगठन आगरा व नेहरू युवा केंद्र आगरा के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया



आगरा।। नेहरू युवा विकास संगठन आगरा व नेहरू युवा केंद्र आगरा के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम का आयोजन यूथ हॉस्टल संजय पैलेस में किया गया । सभी विकासखंड के युवा युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम  का शुभारंभ जिला युवा समन्वयक देवराज सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम में युवाओं को बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में किस तरह उन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था ।आज उनके द्वारा दिया गया "जय हिंद" नारा भारत का राष्ट्र नारा बन गया प्रवीण कुमार सक्सेना जी ने युवाओं को नेताजी के बलिदान व भारत को स्वतंत्र करने में  योगदान की जानकारी दी  इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललित कुमार ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान राहुल गौर, एकलव्य युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित कुमार , भगवान स्वरूप राजपूत वीरेंद्र सिंह ,आरती वर्मा रमन कुमार शर्मा, संध्या , ज्योति टैगोर ,प्रीती आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट

शौचालयो एवं विद्यालयों के सुंदरीकरण एवं हो रहे विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी सांध्य दैनिक समाचार पत्र



लखीमपुर खीरी।। विकास खंड मोहम्मदी  के सभागार में  जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद  ने ग्राम प्रधानों  व  ग्राम पंचायत अधिकारियों  की  एक सामूहिक  बैठक  ली  जिसमें उन्होंने  विकास कार्यों को लेकर  शौचालय  एवं विद्यालय  के सुंदरीकरण के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए । मीडिया टीम ने जिला  पंचायत राज अधिकारी से पंचायतों में  स्वच्छता को लेकर  एवं  विकास कार्यों में  हो रहे विरोध को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि  जल्द ही  इन सभी समस्याओं को  हल कर लिया जाएगा ।विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनवाए जा रहे शौचालय को लेकर टीम ने जानकारी ली तो पता लगा कि ज्यादातर शौचालयों को ग्राम पंचायत के प्रधानों द्वारा बनवाया जा रहा है।लाभार्थी के खाते में पैसा बाद में भेजा जाता है।प्रधान अपनी तरफ से मटेरियल दिला कर शौचालय को बनवा रहे हैं।यह किसी एक ग्राम पंचायत में नहीं हो रहा बल्कि विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 90% ग्राम पंचायतों में प्रधानों की देखरेख में शौचालयों को बनवाया जा रहा है।जबकि शासन की मंशा है।कि लाभार्थी स्वयं शौचालय का निर्माण करवाएं उसकी देखरेख के लिए प्रधान व संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

मानवती आर्या ने गरीब बच्चो को बाटी टाफी बिस्कुट


कानपुर। शुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्ही की आजाद हिन्द फौज की सेनानी मानवती आर्या ने रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में आश्रित बच्चो को टाफी चॉकलेट बिस्कुट बाटे उन्होने कहा कि आज देश को शुभाष जैसे नेता की जरूरत है वास्तव मे उन जैसा एक भी नेता भारत माता की सेवा मे समर्पित नही सभी स्वार्थपूर्ण राजनीत मे लगे है और जो समर्पित है उनकी कुछ करने देना चाहते है। उन्होने नेता जी के सानिध्य मे गुजारे दिनो को याद करते हुए कहा देश को आजाद करने के लिए जैसा त्याग नेता जी ने किया वैसा किसी ने नही किया। ये कार्यक्रम उनके निवास पत्रकार पुर्ण मे किया गया। मौके पर क्लब के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने कहा देश की आजादी को लेकर जो योगदान मानवीय जी ने दिया है वास्तव मे ये वन्दना के लायक है। सतीश चन्द्र गुप्ता दिनेश आर्या सुरभित आर्या शीला मिश्रा कनिका ममता श्रीमती रोमी अरोड़ा दिव्या अरोड़ा कंचन आदि मौजूद थे।
   
   

     कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी दैनिक सांध्य समाचार पत्र

रायबरेली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता


पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय के मुनीम शिवकुमार से लूट करने वाले 2 अभियुक्त अब पुलिस की गिरफ्त में

रायबरेली  कुछ दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे के मुनीम से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह जो अभियुक्त गिरफ्तार करे गए हैं इनमें से रामकुमार ने अपने साथियों के बारे में पूरी योजना के बारे में बताया की गैंग का मुख्य लीडर दिनेश पासी  है दिनेश और विमल ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी दिनेश पासी ने बताया था कि दिनांक 18 1 2019 को इलाहाबाद से कई पार्टियों से भुगतान का पैसा लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे के मुनीम शिव कुमार लेकर आ रहा है तब हम लोग इंटरसिटी का इंतजार कर रहे थे इंटरसिटी आने पर शिवकुमार रेलवे स्टेशन पर उतरकर रेलवे स्टैंड पर रखी अपनी स्कूटी लेकर चलने के लिए बढ़ा तभी हम लोगों ने भी शिव कुमार मुनीम का पीछा करने लगे और यही नहीं दिनेश पासी ने यह भी बताया की शिवकुमार मेरे गांव का है मेरे सामने जाने पर शिव कुमार मुझे देखकर ही पहचान जाएगा और मुझ पर पूरा शक आ जाएगा इसलिए मैं और विमल शिवकुमार के पीछे पीछे चल दिए जब शिव कुमार रेलवे स्टेशन गुरु नानक रोड से होते हुए राय साहब की कोठी के पास पहुंचे तब शिवकुमार के सिर पर वार कर स्कूटी के आगे रखे बैक को मैंने लेकर गुरु नानक रोड से सब्जी मंडी की ओर भाग लिया और विमल बाद दिनेश स्टेशन की ओर भागे फिर हम तीनो लोग महबूब आलम मजार पर मिले जहां दिनेश की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव आए बैग में रखा उपाय एक महफूज जगह सफेद पॉलिथीन में रखकर छुपा दिया था रायबरेली पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आते ही जिस तरह से रायबरेली जिले की कमान संभाली है और जिस तरह से खुलासों की होड़ लगाना शुरू किया है वाह एक काबिले तारीफ है आए दिन लूट व चोरी ऐसी कितनी घटनाएं रायबरेली जिले में हो रही थी लेकिन अब रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है

           रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी दैनिक सांध्य समाचार पत्र

Tuesday, January 22, 2019

सपा बसपा के के इस गठबंधन को समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने जनता का गठबंधन बताया



आगरा की ग्राम पंचायत मुरथरअलीपुर मे सपा बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि जो सपा बसपा का  महागठबंधन हुआ वह पार्टी का गठबंधन नहीं है बल्कि जनता का गठबंधन है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनता को अपनी योजनाओं के बारे में बताया और कहा । कि शिक्षामित्रों के जो भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है अगर हमारी सरकार बनती है तो हम वादा करते हैं कि हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे और पूरी तरह से आश्वासन दिया और जनता का कहना है आने वाले समय में 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता देगी जवाब। जिसमें उपस्थित रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती राजा बेटी बघेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हजारी लाल यादव सतवीर सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख टूंडला शिव कुमार यादव बॉबी यादव किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विवेक यादव मेघ सिंह यादव सद्दाम हुसैन विधानसभा सचिव टूंडला केपी सिंह यादव रॉकी माथुर राकेश यादव प्रधान भोले शंकर निषाद आनंद यादव विवेक यादव प्रतीक यादव सुरेश बघेल रमेश चंद्र बघेल पूर्व प्रधान युसुफपुर भागीरथ प्रधान हरवीर सिंह बघेल सुरेश बघेल जितेंद्र बघेल राजेश बघेल भारत यादव किशन यादव जयपाल सिंह यादव इतिहास मौजूद रहे

आगरा से धर्मपाल सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी सांध्य दैनिक समाचार पत्र