बिलारी।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक लक्ष्मण सरस्वती विद्या मन्दिर बिलारी मे सम्पन्न हुई ।बैठक को लेने मेरठ से प्रदेश सहमंत्री हंश चौधरी आये ।आप ने बताया कि प्रदेश की सभी इकाईयो पर विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रवासी कार्यकर्ताओं को भेजा गया है जिसके तहत आज मुझे बिलारी आना हुआ जिसमें हमें सभी 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को अभियान चलाकर बोट बनवाना है तथा आने वाले समय में होने वाले चुनाव मे सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का प्रयोग करना है एवं राष्ट्रवादी विचारधारा एवं देश हित के लिए मतदान करने पर जोर देने के लिए कहा । बैठक में विभाग प्रमुख गिरिराज सिंह ने कहा छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है छात्रों को जिनकी आयु18 वर्ष हो गई है उन्हे जागरुक करना है तथा जागरूकता के साथ उनका वोट बनबाना है तथा शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निभानी है। जिला सम्मेलन करने है जिसमे उभरता भारत नई दिशाएं विषय पर चर्चा करनी है तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाना है। प्रदेश मंत्री सचिन चौधरी ने कहा हमे देश हित मे मतदान करना है हमे अच्छे भारत के निर्माण के लिए बोट का प्रयोग करना है।विद्यार्थी परिषद गली गली मे गोष्ठी करके समाज को जागरूक करेगी तथा रथ यात्रा निकाल कर समाज को मतदान के लिए जागरूक करेगे।बैठक मे जीतू शर्मा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ,कुलदीप यादव जिला संयोजक ,गौरव चौहान सह जिला संयोजक ,राहुल चौ० नगर मंत्री ,रोहित,शुभम शर्मा ,नमन विश्नोई आदि सैकडो छात्र उपस्थित रहे।
मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना उर्फ बीनू की रिपोर्ट