Translate

Tuesday, January 22, 2019

घण्टा-घर क्षेत्र का मण्डलायुक्त ने किया औचक निरिक्षण


कानपुर। घंटाघर चौराहे की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने  दलबल के साथ अचानक घंटाघर  औऱ एक्सप्रेस रोड सुतरख़ाना नयागंज का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर साहब ने घंटाघर की अनिमितताओं को देख  आला अधिकारियों क़ो फटकार लगाते हुए घंटाघर में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के   निर्देश दिये। साथ हीं अब भारत माता प्रतिमा स्थल पर नशेबाजी आराम फरमाने वाले अराजक तत्वों पर लगाम लगाने को कहा।  घंटाघर की गंदगी देख कमिश्नर साहब ने घंटाघर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के निर्देश देते हुए पुलिस चौकी के ऊपर एडवरटाइज होर्डिग देख नाराज हुए सम्बन्धित बिभाग क़ो शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिये।घंटाघर में ठेले वालो की चेकिंग के दौरान पॉलीथिन बरामद हुई कमिश्नर साहब ने सभी ठेले वालों को पॉलीथिन  इस्तेमाल न करने की हिदायत दी कमिश्नर साहब ने सभी पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने व जाम की स्थिति पैदा न होने देने की हिदायत दी।


कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी सांध्य दैनिक समाचार पत्र

छावनी विधानसभा में बसपा प्रभारी मनोज सोनी का जोरदार स्वागत किया गया


आगरा छावनी विधानसभा के शहीद नगर में बसपा के लोकसभा प्रभारी मनोज सोनी का जोरदार स्वागत किया गया और हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी जिस में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे और आगे लड़ाई लड़ने के लिए आशीर्वाद दिया और कहा नेताजी हम आपके साथ हैं। तन मन धन से साथ निभाएंगे बसपा सपा योजनाओं को बढ़ावा देते हुए सोनी जी ने कहा अगर आप जैसी जनता का मैं हमेशा आभारी रहूंगा और जीत हासिल कर लूंगा विकास के साथ लड़ाई लड़ूंगा। जिसमें हाजी हबीब भाई ओमप्रकाश तोमर जी आजाद कुरेशी डॉ नसीर गुड्डू भाई मिर्जा मुकर्रम अमर भाई आदि मौजूद रहे
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

ग्राम पंचायत युसुफपुर में नालियों हुई चोक ग्राम प्रधान का नही है कोई ध्यान


आगरा के तहसील व विकासखंड एत्मादपुर के ग्राम पंचायत युसुफपुर में रास्ते व नालियों के हाल वेहाल हो चुके है। नालियां  चौक होने के कारण नालियों
का पानी बाहर निकल करे बह रहा है। ग्रामीणों को रास्ते में निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और ग्रामीणों का कहना है।कि यहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं  आता है। प्रधान द्वारा पूछने पर बताया गया कि सफाई कर्मचारी का तबादला हो गया है।कोई भी अधिकारी गाँव की सफाई की तरफ भी ध्यान नहीं दे रहे है।और चैन की नींद सो रहे है। कर्मचारी सरकार के आदेशों का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

बुजुर्गो का स सम्मान उन आवश्यकता का सामान भेट किया


कानपुर। विचार संग्रह परिवार द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम " मेहनतकश बेजुबान,बिना पहचान करते हर दम काम " का सामाजिक कार्यक्रम आज तक सिंधु इंटरनेशनल स्कूल ,बर्रा विश्वबैंक के पास रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सपना जायसवाल जी, गेस्ट आफ आनर के रूप में श्रीमती नीलम खेमका मैम, और श्री राघवेन्द्र सेठ जी एवं अनुपमा सेठ जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से कथक नृत्यांगना सीमा ढींगरा जी और शालिनी महिवाल जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग श्रीवास्तव 'अन्ना' ने किया। इस कार्यक्रम में गायक कलाकारों में फेमस सिंगर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी जी, श्रेया, सरगम वंदना जी और गौरव जी ने सुमधुर गीतों से कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया। विचार संग्रह परिवार की एडमिन पैनल की टीम और सभी अनमोल रत्नों द्वारा गरीब बुजुर्गों के लिए राशन में दाल, चावल,आटा, चीनी और गैस चूल्हे आदि जरुरत का सामान दिया गया।
इस सामाजिक कार्यक्रम में 25 रियल हीरो जो कि अलग अलग छेत्रों से जुड़े है जिसमें अखबार बेचने वाले भइया, सब्ज़ी बेचने वाले भइया, मोची भइया, चाय बेचने वाले भइया, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो रिक्शा,रिक्शा वाले भइया ,घर पर चौका बर्तन वाली आंटी जी इन सभी वर्ग के 25 रियल हीरो जिनकी उम्र 55 वर्ष से 70 वर्ष तक है और वह इस उम्र में भी अपने घर का पेट पालने के लिये दिन रात मेहनत कर रहे है। उन सभी को जरूरत का सामान और राशन पानी देने का फैसला लिया गया है। और उसी के साथ उनका सम्मान किया गया।
अपने लिये तो सब जीते आओ उनके लिये भी जिये जो दूसरों की सेवाओं में अपना पूरा दिन गुजारते है।
इसी सोच के साथ संस्थापक संकल्प मेहता और पूरे विचार संग्रह  परिवार ने यह सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एडमिन पैनल और अनमोल रत्न ने पूरा सहयोग दिया

कानपूर से मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

केंद्र की आपत्ति के बाद राज्य सरकार ने कानपुर व आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत घटाई



राज्य सरकार (UP Government) ने केंद्र (Central Government) की आपत्ति के बाद कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना की लागत कम कर दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सुझाव पर राज्य सरकार ने संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। केंद्र की मंजूरी के बाद कानपुर व आगरा में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने का रास्ता साफ होगा।

कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने कैबिनेट से प्रस्ताव पास करते हुए केंद्र को भेजा था। केंद्र सरकार ने यह कहते हुए प्रस्ताव वापस कर दिया कि अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर में इससे कम लागत में मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव आया था। इसलिए इन तीनों शहरों के पैटर्न पर प्रस्ताव बनाते हुए भेजा जाए। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इसके आधार पर कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने के लिए संशोधित प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कराते हुए भेजा है।

कानपुर की 7235 करोड़ घटी लागत
आवास विभाग ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के लिए तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में लागत कम कर दी गई है। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के लिए पहले 18,143 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार करते हुए भेजा गया था। अब इसे 10,908 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कानपुर में कुल 32.385 किमी मेट्रो रेल चलेगी। इसमें दो कारिडोर बनाए जाएंगे।

आगरा की लागत भी 5519 करोड़ घटी
आगरा में 13,781 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जानी थी। आगरा में 30 किमी के दायरे में मेट्रो रेल चलाई जानी है। इसमें दो कारिडोर होंगे। केंद्र सरकार से प्रस्ताव लौटाए जाने के बाद अब इसे 8262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव कर दिया गया है। राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजते हुए इसे जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया है, जिससे इन दोनों शहरों में मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जा सके। यूपी के यह दोनों शहर काफी महत्वपूर्ण हैं। कानपुर औद्योगिक नगरी है और आगरा पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है


 आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार रामबाग चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान



आगरा थाना एत्माद्दौला के पुलिस फोर्स के साथ कड़ी चेकिंग के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राम गोपाल चौधरी पहुंचे रामबाग चौराहे पर कड़ी चेकिंग की। जिसमें सभी वाहन चालकों को कोई कमी पाई जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी थाना एत्माद्दौला पुलिस प्रशासन के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया

आगरा से छायाकार धर्मपाल सिंह बघेल की खास रिपोर्ट

खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो ने दम खम्ब दिखाया


कानपुर। बिठूर के राउंड टेबल सर्वे सद्गुरु स्कूल ऑफ एजुकेशन ग्राम गाजीपुर मैं कानपुर हेरिटेज लेडीस सर्किल 88 के तत्वाधान में अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी गीता टंडन कपूर( आयकर अधिकारी कानपुर) द्वारा परंपरागत तरीके से सीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l खेलकूद प्रतियोगिता में राउंड टेबल सर्वे सतगुरु स्कूल आफ एजुकेशन, आर0 टी0 गया प्रसाद, आर 0 टी0 फूल सिंह, ज्योति बधिर स्कूल बिठूर के छात्र-छात्राओं ने कौशल प्रतिभा का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम आए छात्र-छात्राओं को गले में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । खेलों में प्रमुख रूप से खो खो, कबड्डी ,लोंग जंप ,हाई जंप, प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित  प्रतियोगिताओं में सभी  4 विद्यालयों के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन रश्मि धवन ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्पणा अग्निहोत्री ,उदिता बंसल ,गुंजन अग्रवाल ,नीतिका अस्थाना ,क्षितिज धवन, विशाल गर्ग, कपिल हर्षित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

कानपूर से मधुकर मोघे
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

अंतर्जनपदीय चोरो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कई चोरियो को दे चुके थे अंजाम सदर कोतवाली के लिए बने थे सरदर्द कई जनपदों में बड़ी चोरी को दे चुके थे अंजाम



रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लगातार हो रही चोरियों से हालकान कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों की नकदी व जिले के अलावा आसपास के जनपदों में  हुई चोरी का लाखों का माल भी बरामद कर लिया
सर को झुकाए खड़े यह कोई आम चोर नहीं बल्कि शातिरों के शातिर है इन्होंने जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद उन्नाव बाराबंकी फतेहपुर में भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है इनकी खासियत यह थी कि यह पतंजलि के स्टोरों को ही निशाना बनाते थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इन्हें दबोचा तो इनके पास से 20 हज़ार की नगदी के साथ एक ट्रक में लाखों का पतंजलि का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस के इस खुलासे से कहीं ना कहीं जनता चैन की सांस जरूर लेगी

जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली

परिचय सम्मेलन व कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ




शाहजहाँपुर।संत गाडगे पैलेस में सर्व समाज सेवा समिति के द्वारा सदस्य परिचय सम्मेलन व कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय हुआ। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने समिति के विस्तार पर चर्चा की व जिला और महानगर स्तर पर समिति विस्तार किया।जिसमें कुलदीप कनौजिया  को जिलाध्यक्ष,चिराग अग्रवाल को जिला महासचिव,शिवम शर्मा को महानगर अध्यक्ष,मोनू रस्तोगी को महानगर उपाध्यक्ष,उत्कर्ष टंडन को महानगर सचिव,सनी मेहरोत्रा को महानगर महासचिव, अर्जुन गुप्ता को महानगर मंत्री और अश्वनी शुक्ला को महानगर महामंत्री बनाया गया।तदोपरांत कवि कुलदीप शाहजहाँपुरी ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष रॉबिन गुप्ता  ने समिति द्वारा हुए कार्यों का व्योरा प्रस्तुत किया। जिसके बाद कवि कुलदीप शाहजहाँपुरी व पीयूष शर्मा को समिति द्वारा सम्मान पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कवि कुलदीप शाहजहाँपुरी द्वारा 'गवाही' व पीयूष शर्मा द्वारा 'तिरंगा' शीर्षक कविताओं पर श्रोताओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा। इसी बीच समिति के जिलाध्यक्ष कुलदीप कनौजिया ने चुटीले अंदाज़ में कविता सुना कर सबको खूब हंसाया। संचालन मानस दीक्षित द्वारा किया गया। तथा आभार समिति के वरिष्ठ सलाहकार पी. पी. सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुंजन गुप्ता,जिला सचिव अमित यादव,जिला महासचिव अर्चित महरौत्रा व सदस्य विनोद कुमार,गोरव टंडन,नूरुल भसर,अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी सांध्य दैनिक समाचार पत्र

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर बनी, लक्ष्मी राय बनी जिला उपाध्यक्ष

युवा सर्व कल्याण समिति उतर प्रदेश का विस्तार कर महिला मोर्चा का गठन किया गया
“मुल्क “मानचित्र” से नहीं उसमे रहने वालो नागरिको के “मनचित्र” से पहचाना जाता है, देश ने हमारे लिए क्या किया से कहीं ज्यादा महवपूर्ण है कि हमें देश के लिए क्या किया”- खुशबू रानी राठौर

“किसी का छिन के खाना विकृति है, सब अपना अपना खाए ये प्रकर्ति है, भूखा इंसान खाना खा सके इसकी चिंता करके खाना ये भारतीय सस्कृति है, यही युवा सर्व कल्याण समिति है”- लक्ष्मी राय 






शाहजहाँपुर।
युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव के आवास पर उपाध्यक्ष निखिल कपूर व महामंत्री मनीष वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हुई मीटिंग में समिति का विस्तार किया गया जिसमे खुशबू रानी राठौर को महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष व लक्ष्मी राय को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गयाद्य जिलाध्यक्ष विकास वर्मा व नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा ने दोनों पदाधिकारीयो को न्युक्तिपत्र देकर मनोनयन की घोषणा कीद्य नवनियुक्त जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर ने कहा कि “मुल्क “मानचित्र” से नहीं उसमे रहने वालो नागरिको के “मनचित्र” से पहचाना जाता है, देश ने हमारे लिए क्या किया से कहीं ज्यादा महवपूर्ण है कि हमें देश के लिए क्या किया”, समिति ने जो दायित्व उन्हें दिया है वो पूरी इमानदारी व लगन से निर्वाह करेंगी, अगर अपने प्रयास से एक सामान्य इलाका भी सर्वमान्य बना पाए तो समिति की जिम्मेदारी का निर्वाह करने में संफल हो गयी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय में कहा “किसी को मार के खाना विकृति है, सब अपना-अपना खाए ये प्रकर्ति है, भूखा इंसान खाना खा सके इसकी चिंता करके हम,खा सके ये भारतीय सस्कृति है, यही युवा सर्व कल्याण समिति है”, समिति ने जो दायित्व उन्हें दिया वो बखूबी उन्हें निभाएंगी उनका लक्ष्य समिति के सदस्यों जोड़कर ग्रामीण महिलाओ को वित्तीयसाक्षर करना, व उनकी हर सम्भव मदद करना ताकि वो भविष्य में किसी प्रकार का आभाव न झेल सकेद्य कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वित्तीय निर्देशन दिया, कार्यक्रम का आयोजन सदस्य प्रकुल सिंह‘मंगल’ व सदस्य श्वेत रस्तोगी ने किया, सभी के प्रति आभार सदस्य शैलेन्द्र अवस्थी ‘पंडा’ ने दिया दोनों पदाधिकारीयो की नियुक्ति पर कमल रानी राठौर गीता राय, पम्पा राय, सुदेश राठौर आदि ने हर्ष व्यक्त किया, इस अवसर पर सदस्य अभिषेक गोयनका, अजयपाल वर्मा, महेंद्र, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, गोपाल अग्रवाल, रवि कश्यप,  आदि मौजूद रहे

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी सांध्य दैनिक समाचार पत्र