Translate

Friday, January 18, 2019

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे स्वास्थ केंद्र राम भरोसे

इलाज के नाम से वसूली जाती है मोटी रकम और पूरी जानकारी होने के बाद भी मुख्यचिकित्सा अधिकारी नही करते कोई कार्यवाही

रायबरेली ।।जनपद के डीह थाने का मामला सामने आया है गर्भपात करना और करवाना दोनों ही अपराध है या कानूनी दस्तावेजों तक ही सीमित है जमीनी स्तर पर इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र में गर्भपात से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है दरअसल पूरे सुरजीत मजरे जगदीशपुर निवासी विजय शंकर का आरोप है कि वह अपनी पत्नी सरिता को चेकअप के लिए डीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा और वहां पर तैनात एएनएम प्रभादेवी से परामर्श लिया उसने 4 माह की गर्भवती महिला की प्रेगनेंसी डैमेज हो जाने की गर्भवती महिला को जानकारी दी।दरअसल खाऊ कमाऊ नीति के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय भ्रष्टाचारियों का अड्डा सा बन गए एएनएम द्वारा बताएं गई बातें को महिला ने अपने पति से बताया जिसके बाद गर्भवती महिला के पति ने  गर्भपात कराने के लिए बातचीत की तो एएनएम ने गर्भपात करने के एवज में पाच हज़ार की मांग कर डाली जोड़ तोड़ के बाद सौदा ₹4000 में तय हो गया गर्भपात होने के बाद महिला की ब्लडिंग नहीं रुकी तो सरकारी अस्पताल में हुए गर्भपात का भंडाफोड़ हो गया और गर्भपात कराने के एवज में ली गई सुविधा शुल्क का मामला सामने आ गया ए एन एम को शायद यह नहीं मालूम था कि उनके द्वारा की जा रही बातें कैमरे में भी कैद हो गई और बकायदा  इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एनएम 5000 तो नहीं लेकिन ₹1000 लेना की बात स्वीकार किया है यह तो साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य विभाग अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है लेकिन आला अधिकारी के शह पर चल रहे इस गोरखधंधे पर लगाम लग पाती है या नहीं या तो आने वाला समय ही बताएगा।अब जरा जिम्मेदार अधिकारी का बयान भी सुन लीजिए साहब को जानकारी भी है टीम भी गठित कर दी गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर रिजल्ट जीरो अगर आप जैसे अधिकारी सारी जानकारी होने के बावजूद इन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही नहीं करेंगे तो तो साहब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कुर्सी पर बैठने का भी आपको अधिकार नहीं स्वास्थ विभाग की कमान संभाल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डी के सिंह के इस बयान से इनके महतो को और बल मिलेगा क्योंकि कार्यवाही तो आप भी जानते हैं कि कागजों पर ही होती है अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या तो देखने वाली बात होगी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15000 हजार के इनामी अभियक्त 2 तमंचा व 4 कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार

रायबरेली।। जिले की महाराजगंज कोतवाली पुलिस को  कामयाबी मिली अरसे से गो कशी करने वाले 1 गुरुओं के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 2  तमंचे व कारतूस भी बरामद किए गए दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे और उन पर गैंगस्टर के अपराधी थे और इनपर 15 हजार का इनाम भी घोषित था और सदस्यों की तलाश की जा रही हैं दरअसल पुलिस के चुंगल में खड़े रफीक व इमरान कई सालों से गैंग बनाकर गोकशी के धंधे को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने कई बार इन्हें पकड़ा भी लेकिन यह जमानत पर बाहर आकर फिर अपने धंधे में लिप्त हो जाते थे इससे इन्होंने संपत्ति भी बना ली कुछ माह पहले महाराजगंज पुलिस ने इन पर गैंगेस्टर की कारवाही व 15000 का इनाम भी घोषित किया लेकिन दोनों फरार हो गए कल पुलिस को सूचना मिली कि दोनों कैराना चौराहे पर मौजूद है मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों भागने लगे तो उन्हें दौड़ाकर महाराजगंज पुलिस ने पकड़ लिया तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उनके शिलांग विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, January 13, 2019

25000 का इनमियाँ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

रायबरेली।। पुलिस की आंखों में के महीनों से  धूल झोंक रहा शातिर लुटेरा आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शातिर लुटेरों को गोरा बाजार मैं घेराबंदी कर धर दबोचा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ। खड़ा शख्स के चेहरे की मासूमियत मत जाइए बल्कि इसके द्वारा दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है जिले में ही नहीं गैर जनपदों में भी इसके ऊपर गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं पिछले कई माह से पुलिस को चकमा देकर जिले से फरार चल रहा था कल जैसे ही जिले में पहुँचा और मुखबिर द्वारा इसके आने की सूचना पुलिस को लगी कोतवाली पुलिस में गोरा बाजार में घेराबंदी कर इस शातिर अपराधी को धर दबोचा तलाशी के दौरान इसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा संगठन समिति व एकलव्य युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर को आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल , और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया

आगरा।। एत्मादपुर के कस्बा बरहन के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में शनिवार को युवा संगठन समिति व एकलव्य युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर को आयोजित स्वामी विवेकानंद  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल , और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संतोष शर्मा जी ने स्वामी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व  माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन अजय धाकरे ने किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गत वर्ष की टॉपर मानसी धाकरे ने एक बार फिर बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर अंकित यादव व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से निधि कुशवाह और आकाश कुशवाह  रहे । जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से तान्या शर्मा ,कु.चाँदनी व शौर्य चौहान रहे । द्वितीय स्थान पर प्रवीन बघेल  व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप कु.वंशिका व लीलाधर लवानियाॅ रहे ।इसके अतिरिक्त रिया शर्मा , नितिन दौनेरिया , आलोक , रितिक कुशवाह,विशेष धाकरे ,श्रेया शर्मा,अरुण , अनुपम ,आदि को भी पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संतोष शर्मा , राधारमण उपाध्याय, विजयकान्त चौरसिया, नरेश सर, योगेंद्र सर , ब्रजेश कुमार सिंह , मुकेश कुलश्रेष्ठ , एकलव्य युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित कुमार , अजय धाकरे, अभिषेक प्रताप सिंह, राकेश बघेल, महेंद्र सिंह, सचिन, मोनू आर्य , धर्मवीर सिंह , ललित त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा बसपा के गठबंधन में युवा सपा नेता राहुल यादव के द्वारा मिठाई बाॅटकर खुशी मनाई गई

आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में आज सपा बसपा के औपचारिक गठबंधन की घोषणा के बाद  गाँव में अखिलेश मायावती के लगे पोस्टर,दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश मायावती ज़िंदाबाद के लगाये नारे ओर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, वही इस बारे में आम ग्रामीणों का कहना कि इससे फायदा तो दोनों दलों को होगा लेकिन यह गठबंध केवल मोदी को रोकने के लिए बनाया गया है, पोस्टर में जय भीम जय समाजवाद का नारा भी दिया गया है वही पोस्टर के एक कोने में नेता जी मुलायम सिंह यादव ओर दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी नज़र आ रहे है ऐसे कई पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बने हुए है, यह पोस्टर सपा के युवा नेता राहुल यादव की तरफ से लगवाये गये है, ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में गठबंधन की खुशी मनाते  सपा नेता राहुल घोष के नेतृत्व में  मिठाई वितरण की गयी इस मोके पर बसपा नेता चन्द्रपाल सिंह  आशीष रिन्कू हरीकिशन बाबूराम राकेश अध्यापक एवं आदि ग्रामीण मोजूद रहे।

आगरा से धर्मपाल सिंह वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, January 9, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने में घायल हुए सपा के जिला अध्यक्ष राम सहाय यादव राम जिला अध्यक्ष को क्या निजी हॉस्पिटल में भर्ती

पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने में घायल हुए सपा के जिला अध्यक्ष राम सहाय यादव राम जिला अध्यक्ष को क्या निजी हॉस्पिटल में भर्ती

आगरा ।। समाजवादी पार्टी के  नेता राम सहाय यादव जी आगरा  समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक  कार्यक्रम  के  लिए जा रहे थे  तो उन्हें  आवारा  पशूओं से पीड़ित सैकड़ो की संख्या में किसानों ने घेर कर हजारों की संख्या में अपने साथ आवारा गाय सांड को लेकर आये थे उन्होंने रामसहाय जी को रोककर  अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आवारा पशूओं ने हमारी फसल को बर्बाद करके रख दिया हम रात रात भर जागकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है हम इन गायों को कोठी मीना बाजार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट  करने के लिए जा रहे हैं आप को साथ चलना है अगर हमारी इस समस्या का समाधान नही हुआ तो हम  समाजवादी पार्टी को वोट नही देंगे  तब माननीय रामसहाय जी ने सभी किसानों को समझाने लगे इसी बीच गायों का टोल आते थे एक पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया सभी हजारों की तादात में गाय बिछड़कर इधर उधर भागने लगी कुछ लाठियां पुलिस की और हजारों गाय समाजवादी पार्टी के नेता रामसहाय  यादव जी के ऊपर होकर निकल गई रामसहाय  यादव जी को काफी गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मालूम पड़ा तो आनन-फानन में गाड़ी में उठाकर आगरा के लिए निकल गए और उन्हें ग्वालियर रोड स्थित हरे कृष्णा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पत्रकार पहुंचे  जब ये सूचना जिला प्रशासन आगरा को  राजवीर लवानिया हरेंद्र तोमर सत्यभान यादव रामधन राजपूत कुसुम लता यादव रेखा यादव मीना चाहर लखेेंद्र यादव  आदि  कार्यकर्ताओं के द्वारा हरे कृष्णा हॉस्पिटल सेवला रॉड आगरा में एडमिट कराया गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रविंद्र नगर ने सुंदरीकरण को लेकर जनपद में एक कीर्तिमान स्थापित किया

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रविंद्र नगर में अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय का सुंदरीकरण जनपद में एक मिसाल बन गया है इस ग्राम में अधिकांश बंगाली लोग निवास करते हैं स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी यह गांव काफी सुंदर दिखाई देता है बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय विधायक एवं जनपद के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने इस गांव को गोद ले रखा है इस गांव पर अधिकारियों कर्मचारियों की विशेष नजर बनी हुई है l

रजत गुप्ता को जिलाधिकारी ने मतदाता का कार्य सौपा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए रजत गुप्ता को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। कानपुर देहात 7 जनवरी 2018 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 8 जनवरी से 8 फरवरी का प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण को जिले में सफलतापूर्वक कराने की जिम्मेदारी जिला मतदाता कोडिनेटर रजत गुप्ता को दी साथ उनके सहायोग के लिए कल्पना शुक्ला एवं नवीन दीक्षित को सह कार्यक्रम कोडिनेटर के रूप में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रथम चरण की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रथम चरण में 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 फरवरी तक चलेगा। जिसमें करीब 24 महाविद्यालय, पालीटेक्निक, इन्स्टीट्ट शामिल किये गये है। जिसमें सम्बन्धित महाविद्यालय एवं संस्था मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसमें मतदाता जागरूकता रंगोली, निबन्ध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, मानव श्रृखला आदि कार्यक्रम शामिल किये गये है। 8 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में, 9 जनवरी को अकबरपुर महाविद्यालय में, 10 जनवरी को ओछेलाल सूर्य प्रसाद महाविद्यालय में, 11 जनवरी को रामस्वरूप सिंह गौर महाविद्यालय, 14 जनवरी को सरला द्विवेदी महाविद्यालय में, 16 जनवरी को राकन आईटीआई, 17 जनवरी को प्रभात इंजी0 कालेज, 8 को सरला द्विवेदी विधि महाविद्यालय, 19 को कंचन सिंह भूली देवी महाविद्यालय, 21 को स्व. कृष्णा सिंह शंकर सिंह महाविद्यालय, 22 जनवरी को जगन्नाथ सिंह महाविद्याल, 23 को ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय, 24 को पं0 कुन्दललाल महाविद्यालय, 28 को पूज्य भावराव देवरस महाविद्यालय, 29 को स्व0 नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 30 को यशोदा कुवर महिला महाविद्यालय, 31 को बाबूराम रूकमणी देवी महाविद्यालय, 1 फरवरी को प्रेमा कटियार, 2 को शिववती शिवनन्दन शुक्ला महाविद्यालय, 4 को श्रीमती रामदुलारी कन्या महाविद्यालय, 5 को रामस्वरूप ग्रामोद्योग विद्यालय, 6 को शहीद वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 7 को ऐशियन इन्टीट्यूट आफ साइंस, 8 फरवरी को रामजानकी महाविद्यालय बैरी सवाई मैथा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायेगे। इस मौके पर रजत गुप्ता सहित मोहम्मद अंसार, रंजीत आदि लोग मौजूद रहे।

ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक अनावरण,एक अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी।। थाना मैलानी क्षेत्र में गंभीर रूप से जली हुई हालत में एक अज्ञात महिला व बच्ची का शव बरामद हुआ था। जिस सम्बन्ध में थाना मैलानी पर अभियोग पंजीकृत कर हत्याकांड के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में थाना स्थानीय व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गयी। वही गठित टीम द्वारा व्यापक छानबीन व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जुटाए साक्ष्य के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याकांड के अभियुक्त विमलेश यादव पुत्र स्व० लालता प्रसाद को 7 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। साथ ही उक्त घटना के अनावरण में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 5,000 रु० का पुरस्कार दिया गया है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में 5100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

आगरा।। आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क और पानी से जु़ड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र  मोदी ने कहा कि नए साल में उत्तर प्रदेश में यह उनका पहला कार्यक्रम है। पीएम ने जनता को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जब जब हमने आपसे समर्थन मांगा आप सबने भरपूर समर्थन दिया है। आपका आशीर्वाद बना रहा तो मैं समर्पण भाव से हमेशा देशवासियों की सेवा करता रहूंगा। आपके साथ से ही आज सबका साथ सबका विकास का मिशन संभव हो पा रहा है। पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्ट में जापान की मदद के लिए खास धन्यवाद कहा। उन्होने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के कारण आगरा के पीने के पानी की समस्या दूर होगी साथ शहर के सीवेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। अब यहां के लोगों को गंगा का स्वच्छ  पानी पीने को मिलेगा।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र