Translate

Sunday, November 25, 2018

पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल द्वारा स्कूली छात्र व छात्राओं की यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर पुरस्कृत किया गया

फ़िरोज़ाबाद। जनपद की पुलिस लाइन परिसर में यातायात के सम्बन्ध में जनपद के स्कूली छात्र/ छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुपों में किया गया कक्षा 6 से 8 तक व कक्षा 9 से 12 तक तथा स्नातक स्तर तक किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को यातायात माह के समापन अवसर पर पुरुष्कृत किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/ छात्राओं को सांत्वना पुरूष्कार वितरित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है,साथ ही यातायात के नियमो के बारे में सभी को जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया कि यातायात के नियमों के बारे में अपने परिवारीजनों, पडोसियों को भी जानकारी दें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिविल सर्विस पेंशनर्स परिषद का द्विवर्षीय निर्वाचन 28 को

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आगामी 28 नवम्बर गोविन्द नगर कानपुर के खालसा ब्वायज इंटर कालेज मे उत्तर प्रदेश शिविल सर्विस पेंसनर्स परिषद शाखा का चुनाव होगा यह जानकारी परिषद के महामंत्री आनदकिशोर बाजपेयी ने  एक साक्षात्कार मे दी।

श्रद्धालुओं को गन्दा नाले के प्रवाह डुबकी लगानी पडी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शासन गंगा मे गिरने वाले नालो को बन्द किए जाने को लेकर कितनी भी सख्ती दिखाए धन आवन्टित कर नित न ई योजना बनाए पर योजना की सफलता जीरो गंगा जिसे श्रद्धा वश भारतीय मा मानता है पर क्या करे जनमानस को विश्वास था कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा को गंगा मे गिरने वाले नालो से निजात मिल जाएगी और गंगा का जल निर्मल हो जाएगा पर ऐसा न हो सका उसमे कानपुर शहर का सबसे बड़ा शीशामऊ का नाला बदस्तूर गिर रहा है।

पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया समानित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम मे अपराध गोष्ठी के दौरान विगत माह मे अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जनता की समस्याओं का निराकरण करने, तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी, हत्या, लूट, अपहरण के जैसे मामलों के अनवर्क आउट अभियोंगो को तत्परता से वर्कआउट कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा वांछित व इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी एवं उच्चाधिकारयों से प्राप्त आदेश निर्देशों का पालन करने वाले जनपद के शहर व देहात क्षेत्र से 1-है0का0 326 राजकुमार थाना दक्षिण, 2-आरक्षी 1272 रवि कुमार हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, 3-आरक्षी 51 आदिल खाँ हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जनपद का कॉप ऑफं द मंथ चुना गया है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राहगीरों की मदद से नाले में गिरी घोड़ी को निकाला गया,उसकी जान बचाई

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड नाले की पटरी से सटे टापा कला सत्यझील की पुलिया के पास  बृजमोहन जो के घोड़ा गाड़ी का मालिक है वह मंडी समिति से गेहूं की बोरी लादकर नाले की पटरी के सहारे से चल रहा था तो अचानक सामने से चढ़ाई पर एक साइकिल वाले को आता देख उसने घोड़ी को रोकना चाहा घोड़ी रुकने की वजह अनियंत्रित होकर बेक होते हुए नाले में जा गिरी जिसके उपरांत आनन-फानन में घोड़ी को नाले में गिरा हुआ देख वहां मौजूद चलते-फिरते लोगों ने घोड़ी को निकालने की कोशिश की तो वहीं से क्षेत्रीय पार्षद जी वहां से गुजर रहे थे तो उनसे घोड़ी वाले ने व स्थानीय लोगों ने मदद की गुहार लगाई यह सब देखकर पार्षद जी ने नगर निगम को मदद के लिए जेसीबी के लिए कहा तो वहां उन्होंने पता करने पर बताया कि वह लोग यह कह रहे हैं के गाय बैल होता तो तुरंत आ जाते यह घोड़ी है स्वयं अपनी बात करें स्वयं अपने आप मदद करें यह पर्सनल मामला है यह कहना था वार्ड नंबर 20 के पार्षद सुबोध दिवाकर जी का फिर क्या था देखते देखते लोगों में थोड़ा गुस्सा और घोड़ी को निकालने का उत्साह व दर्द लेकर उन्होंने कोशिश की तो स्थानीय लोगों की मदद से राहगीरों को लेकर घोड़ी को निकालने का पूरा प्रयास किया गया घोड़ी को निकाला गया उसकी जान बचाई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश को सौपा गाँव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चित वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री ने शिवली नगर पंचायत अन्तर्गत मांडा आंगनवाड़ी केन्द्र के अलावा गाँव को गोद लिया है। ताकि स्वच्छताअभियान चला गन्दगी मुक्त कर दिया जाए। श्री अग्निहोत्री का मानना है यदि  धरती गन्दगी मुक्त होगी तो वातावरण दोष मुक्त होगी। धरती को हमारे शास्त्रो मे माँ का दर्जा दिया गया है।गर माता साफ सुथरी रहेगी तो बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे वास्तव मे हर नागरिक का कर्तब्य है कि वातावरण को साफ सुथरा रक्खें हम अपने से विचार करे जब नहा धोकर फ्रेस हो जाते है तो कैसे तरो ताजा महसूस करते है ठीक उसी प्रकार वातावरण को साफ सुथरा रखा जाए तो बिमारी से मुक्त रह सकते है। उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि  ने खण्ड शिक्षाअधिकारी को इस आशय का पत्र जारी कर  अग्निहोत्री को प्रशस्ति करने को प्रेरित किया है।

मंच से भाषण करना, झाडू से सफाई करना अलग बात

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिठूर मे सरकार लाख प्रयास कर रही हो नेता चाहे रैलियों के माध्यम से चाहे मंचों के माध्यम से या फिर हाथों में झाड़ू पकड़  फोटो खिंचवाने से स्वच्छता का संदेश देते तो सब नजर आ रहे हैं लेकिन स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले या कार्य करने वाला कोई नहीं। यह तो सिर्फ मां गंगा के जांबाज बेटे गंगा जल जीव सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा बिठूर के  घाटों पर प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा  महा अभियान में बिठूर के गंगा घाटों पर बराबर सफाई अभियान चलाया जा रहा है देखने को तो यही है सिर्फ हाथ में झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं लेकिन यह सदस्य वर्षों से बिठूर के गंगा घाटों पर  स्वच्छता अभियान चला रहे हैं गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा करते हैं लेकिन सरकार से लेकर किसी भी अधिकारी का आज तक उन्हें कोई सहयोग और मदद नहीं मिली और ना ही किसी ने सोचा नेता सिर्फ मंच पर आकर जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान की भाषण बाजी करते तो नजर आएगे आज भी हर रविवार की तरह बिठूर के मुख्य घाट ब्रह्माव्रत, सीता घाट, भैरव घाट, कौरव घाट, सहित गंगा में पडा टनो कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलीथीन आदि बाहर निकाली गई इस मौके पर बाबा रामेश्वर, बच्चा तिवारी, कल्लू मिश्रा, राजू बाबा, चंद्रशेखर गौड़, चीनू दीक्षित, छुन्ना बाजपेई, सौरभ अनिल निषाद, रामविलास, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय श्री अयोध्यावासी वैश्य महासभा की कार्यकारणी का हुआ गठन

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।अखिल भारतीय श्री अयोध्या वासी वैश्य महासभा की कार्यकारिणी का गठन मोहल्ला हुसैनपुरा में जय प्रकाश नारायण गुप्ता एडवोकेट जी के निज निवास पर सम्पन्न हुआ जिसमे प्रदेश राजेन्द्र कौशल व प्रदेश महामंत्री व प्रदेश संगठन मंत्री की उपस्थिति में जय प्रकाश नारायण गुप्ता (एडवोकेट) को जिला अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता (बाबा मेडिकल स्टोर)जिला मंत्री, राम कुमार गुप्ता (स्वास्थ विभाग) कोषा अध्यक्ष, संजय कौशल जिला मीडिया प्रभारी,आशीष कुमार वैश्य जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गए।

मोहम्मदी पुलिस ने पकड़ा 14 चोरी की बाइक सहित बड़ा गैंग

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी नवांतुक क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान सरैयां विलियम से कंधरापुर मार्ग पर स्थित जंगल में 3 व्यक्तियों को चोरी की 14 मोटरसाइकिलों व एक जाइलो कार सहित गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम छैल बिहारी उर्फ छैलू पुत्र बलबीर सिंह यादव व शब्बाक उर्फ जब्बार निवासी गण कोट, कुंभी तथा अनिल कुमार पुत्र सालिकराम गौतम निवासी भूड़ा माफी,तिलकपुर थाना मोहम्मदी बताया दो अभियुक्त योगेंद्र पुत्र रमेश चंद्र शुक्ला निवासी भुसौड़िया,थाना गोला व सुनील पुत्र स्वoराजाराम यादव निवासी गिरधरपुर थाना महोली(सीतापुर) जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बताते चलें कि छैल बिहारी पर एसपी खीरी द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मोहम्मदी निरीक्षक राम सिंह यादव,उoनिoजे पी यादव, उoनिoके के यादव,कांo श्याम सिंह,कांoपवन सिंह,कांo दीपक सिंह,कांoअजय प्रताप सिंह, कांoदिलीप कुमार,कांo ओम प्रकाश गौतम,कांoशिव कुमार आदि शामिल रहे।उक्त कार्य को मोहम्मदी पुलिस की बहुत बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Saturday, November 24, 2018

किसान दिवस पर जैविक खेती पर बल दिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। डीएपी और यूरिया के बराबर प्रयोग से खेतों की उर्वरक्ता शक्ति समाप्त हो चली है। किसानो को चाहिए कि वे अपने खेतों का म्रदा परिक्षण करा जैविक खेती करने का प्रयास करे इस प्रयोग से स्वायल भी अच्छी होगी और उत्पादन भी बढ़ेगा इस मौके पर उपनिदेशक धीरेन्द्र  जिला उद्यान अधिकारी, अभियन्ता विद्युत, लघु सिंचाई अभियन्ता एडीओ पंचायत सुरेश निगम,एडीओ एजी वीरेन्द्र कटियार  अलावा क्षेत्र के किसान आदि मौजूद थे ।