Translate

Thursday, November 22, 2018

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

फिरोजाबाद।। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एस. आर. के. इण्टर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. डी पी. एस. राठौड़ ने किया। निर्णायक डॉ यू एस पांडे (प्रवक्ता एस आर के महाविद्यालय फिरोजाबाद), दाऊदयाल महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अंजू गोयल व सतेंद्र जैन सौली रहे। इस मौके पर 19 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने विचार रखे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान अंजली बघेल तृतीय स्थान अनु कुमारी को मिला प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को 5,000 ₹ 2000 1000 का नगद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। डॉ. डीपीएस राठौर ने कहा कि विद्यार्थियों को  अपने अध्ययन के साथ रचनात्मक कार्यों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे  उनका व्यक्तित्व का विकास होता है इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि जिस प्रकार वातावरण में प्रदूषण से मनुष्य का स्वास्थ्य खराब होता है उसी प्रकार वैचारिक प्रदूषण से देश का स्वास्थ्य खराब होता है उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना सच्ची देशभक्ति है। डॉ यू एस पांडे ने राष्ट्र निर्माण के लिए सबकी भागीदारी की बात कही कार्यक्रम का संचालन समन्वयक कमल किशोर मल्होत्रा ने किया इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल अंजना कुमारी राम सेवक राहुल कुमार अनमोल जैन सहित काफी संख्या में उपस्थित।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

फिरोजाबाद।। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बाल तस्करी, बालश्रम, बाल यौन शोषण के खिलाफ यात्रियों, बेण्डरों, कुलियों, R.P.F. एवं G.R.P. कर्मियों को जागरूक किया गया। स्टेशन अधीक्षक फिरोजाबाद आर के त्रिपाठी ने कहा कि चाइल्ड लाइन द्वारा समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते हैं जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बच्चों को सुरक्षित कैसे रखा जाये इसकी जानकारी प्राप्त होती है यह एक सराहनीय कार्य है।थानाध्यक्ष बी.एन. दुबेदी एवं प्रभारी निरीक्षक जी.आर.पी.  मनोज कुमार ने कहा कि हमारे स्टेशन पर प्राप्त होने वाले सभी लावारिस और  गुमशुदा बच्चों को चाइल्डलाइन के माध्यम से संरक्षण दिलाया जाता है और एक बड़ी संख्या में चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया है जिसमें 2 अप्रेल 2018 में 1098 के माध्यम से मानव तस्करी कर 9 बच्चों को ले जा रहे 4 तस्करों को जीआरपी ने रेस्क्यू की कार्यवाही करते हुए मुक्त कराया था जो जो इस संस्था का बेहतर प्रयास है। बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ फिरोजाबाद के सदस्य जफ़र आलम ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों को सुरक्षित कराने के उद्देश्य से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि लोग संकट में फंसे  बच्चों की मदद कर सकें। संस्था को प्रति वर्ष सैकड़ों बच्चे लावारिस अवस्था में प्राप्त होते हैं। संस्था की जिम्मेदारी है कि बच्चों को संरक्षण दिलाया जाये। इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बच्चों के मित्र बनने का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरदौस अंजुम, जीत चांदना, जीशान, सीमा, नाज, अफसाना, नाजिया, रुकईय्या अजमत, फैजान, तरन्नुम, यासमीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक बार फिर गरीब बुजूर्ग महिला पर हुआ भ्रष्टाचार।जिम्मेदर बने जान कर अनजान

लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम हुल्लापुरवा मजरा बरखेरा की निवासनी बिद्यावती पत्नी रामेश्वर का खेत को लेकर काफी समय झगड़ा विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत बिद्यावती ने तमामा जिम्मेदार अधिकारीयो/कर्मचारीयो से की पर अभी तक कोई समाधान नही हो पाया जिससे विपक्षियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं।महिला की माने तो चौकी से लेकर पसगवॉ कोतवाली पूर्ण रुप से विपक्षियों पर मेहरबान है जिसके रहमों करम से ही विद्यावती के खेत का गन्ना  विपक्षी जबरन काट रहे हैं जबकि उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने चौकी प्रभारी को सख्त लिखित आदेश दिया है।कि महिला के  खेत पर जबरन कब्जा न होने दे व गन्न ना काटा जाए फिर भी चौकी प्रभारी की मेहरबानी के चलते लगातार गन्ना कट रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है की  उपजिलाधिकारी का चौकी प्रभारी के लिए कोई आदेश मायने नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेवादारों को नही मिलता एक रूपया, पर करते है घाटो की सफाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जी हाँ यह सत्य है कि बिठूर मे एक और शासन प्रशासन की ओर से स्वच्छता संदेश रैलियां निकाली जा रहे हैं जिसका दिखावा भी खूब किया जाता अब यह सब राजनैतिक स्तर से क्यो न हो जमकर प्रकाशन भी किया जाता है शासन से जनता की गढी कमाई का पैसा कार्यक्रम के माध्यम से खर्च किये जाते है। वहीं दूसरी ओर बरसों से गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इन सदस्यों को कहीं कोई गणना नहीं की जा रही है माना कि ये अपनी स्वेच्छा से यह पुण्य कार्य करते लेकिन बिठूर के गंगा घाटों पर स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोक झाड़ू लेकर फोटो तो  खिंचवा लेते हैं रैलियां निकाल लेते हैं लेकिन कार्य नहीं  करते वहीं गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने आज  प्रत्येक रविवार की तरह भैरव घाट सीता घाट गौरव घाट सहित अन्य घाटों पर की साफ सफाई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सौरभ  त्रिवेदी अनिल निषाद रामविलास निषाद, चंद्रशेखर गौड़ आदि उपस्थित रहे

दुधवा नेशनल पार्क की हुई ओपनिंग

लखीमपुर खीरी।।दुधवा नेशनल पार्क के नये पर्यटन सत्र की शुरुआत आज से शुरू हो गई है, प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक ए के द्विवेदी ने फीता काट कर दुधवा नेशनल पार्क के जंगल का मुख्य द्वार खोला, पहले दिन दुधवा सेलानियों का मुख्य आकर्षण दुधवा की लोकप्रिय दुर्गा नाम की छोटी सी हथनी रही, दुर्गा को देख सभी सेलानी आकर्षित हो गए, अब सैलानी दुधवा के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां के दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क के द्वार हर साल 15 नवंबर को सैलानियों के लिए खोले जाते हैं, पार्क प्रशासन ने सैलानियों को लुभाने के लिए 884 वर्ग किलोमीटर में फैले पार्क की हट और काटेज को एक ही रंग का कर दिया है, जिससे पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, पार्क पर्यटन अधिकारी का कहना है की दुधवा नेशनल पार्क की विशेषता है यहां के जंगलों में टाइगर, हाथी, बारहसिंघा, हिरण, राइनो और 400 तरह के पक्षी एक साथ विचरण करते हैं, जो कि बहुत कम सफारी पार्को में देखने को मिलते हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सैलानियों के लिए कुछ अलग व्यवस्थाएं भी की गई हैं, परिसर में सैलानियों के बैठने के लिए इस बार कुछ नए टेबिल सेट बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केन्द्र हैं,  इसके अलावा दुधवा पार्क पहुंचने से पहले सैलानियों के स्वागत के लिए रास्ते में दो भव्य गेट बनाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह की पहल पर भारत को खसरा रूबैला बीमारियों से मुक्त अभियान

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह की पहल पर भारत को खसरा रूबैला बीमारियों से मुक्त अभियान के अंतर्गत विकास खंड मोहम्मदी के सभागार में विकास खंड मोहम्मदी के सरकारी तथा अर्ध सरकारी विद्यालय के प्रबंधकों प्रधानाचार्यो और शिक्षकों की एक गोष्टी इस बीमारी से निजात पाने के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई जिस में उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा विभाग एक महत्वपूर्ण समाज का अंग है तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपका महत्वपूर्ण योगदान प्रशंसनीय रहेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा यह गोष्टी इसलिए आयोजित की गई है 26 नवंबर से खसरा और रूबेला बीमारियों के अंतर्गत 9 माह से लेकर 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है जिसमें आपकी हमारी  उपयोगिता महत्वपूर्ण है सभी बच्चों को यह टीका लगाना अनिवार्य है इस अभियान का मुख्य उद्देश कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए इस टीका करण में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ आंगनवाड़ी और सुपरवाइजरो की भी नियुक्त की जा रही है जो निरंतर  विद्यालय में जाकर सहयोग करेंगे जिसमे आपका सहयोग महत्वपूर्ण है ,इस कार्यक्रम को विकास खंड अधिकारी एके सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ,एमबीए मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद अब्बास नकवी, डॉ आशुतोष शुक्ला , डॉ धर्मेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सचिन दीक्षित ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा स्वास्थ विभाग के डा, इदू भारद्वाज शतीस शुक्ला डॉक्टर हरिओम आरबीएस  विद्यालय के प्रबंधक  रवि शुक्ला शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा मोहम्मद नईम खान रिजवान खान सहित भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारी गोली हुई मौत

लखीमपुर खीरी ।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बेला पहाड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक बुजुर्ग किसान की गोली मार के हत्या कर दी गई।किसान अपना खेत बचाने के लिए झोपड़ी डालकर सो रहा था।गांव निवासी किसान लखविंदर सिंह (58) वर्षीय मंगलवार की रात हमेशा की तरह अपना खेत बचाने के लिए गए थे।खेत पर उनकी झोपड़ी पड़ी है, जिसमें वह सो रहे थे।सुबह जब घरवाले उन को जगाने खेत पर पहुंचे तो लखविंदर सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। अज्ञात लोगों ने लखविंदर सिंह के गर्दन पर गोली मार के हत्या कर दी थी। परिजन लखविंदर को लेकर मोहम्मदी के अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि लखविंदर की हत्या किन कारणों के चलते की गई। माना जा रहा है कि देर रात बदमाशों का कोई गिरोह लखविंदर के झाले की तरफ आया और चोरी और लूट का विरोध करने पर उन्होंने लखविंदर को गोली मार दी।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंवलखेड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े बंधे नव दाम्पत्य जीवन में

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मोटर साइकिल सहित दिया गया घरेलू सामान

आगरा।। आंवलखेड़ा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली आवलखेड़ा में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ ।सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू व मुस्लिम धर्म के जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे। इस दौरान हजारों की संख्या में वर वधू के नाते रिश्तेदारों सम्मलित हुए। आवलखेड़ा में मंगलवार को आठवा जनहित जागृति सेवा समिति द्वारा सामूहिक सम्मेलन  विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे।  सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ , क्रय विक्रय कोऑपरेटिव आगरा के पूर्व चेयरमैन गंगाधर कुशवाहा ,पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे। मुख्य अथिति द्वारा  सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मलित जोड़ो को प्रमाण पत्र दिए गए।  11 जोड़ी हिंदू धर्म, व दो जोड़े मुस्लिम धर्म के सम्मिलित हुए।  सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों को मोटर साइकिल, घरेलू सामान, फर्नीचर  अन्य सामान दिए गए । सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल जोड़ो कें परिजनो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।  इस दौरान मुख्य अतिथि रहे सुनील चित्तौड़ ने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश जाता है व धन की बचत होती है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से  कार्यक्रम में पुलिस वल   फायर बिग्रेड उपस्थित रहे।  इस दौरान आयोजन समिति के संस्थापक पवन कुशवाहा,  प्रधानपति अहारन संतोषानंद, प्रधानपति आंवलखेड़ा बंटी चौहान, जयप्रकाश भारती, राजेश , धर्मवीर चौहान, राधेश्याम फौजी, भोले शंकर माहेश्वरी, पंडित राम शर्मा, बिजेंद्र चौहान ,भूपेंद्र भारद्वाज ,चंद्रपाल सिंह, हरि सिंह, मुकेश चौहान, राजू कुशवाहा , हिंदुस्तान पत्रकार गुड्डू चौहान, अशोक कुशवाहा, राघवेन्द्र कुशवाहा, तानसेन , बिज्जू,  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क पार कर रही महिला को मोटरसाइकिल सवारों ने मारी टक्कर गंभीर रूप से महिला घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

आगरा।। जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानिकपुरा के पास अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए जाम लगा दिया और उच्चाधिकारियों की मांग करने लगे, जानकारी के अनुसार सुखी देवी पत्नी मुस्ताक खान निवासी मानिकपुरा आज सुबह अपने खेत पर काम करने गई थी लौटते समय वह मानिक पुरा गांव के पास आगरा बाह मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवारों ने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले कर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को खून से लथपथ देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए परिजनों ने तत्काल देर ना करते हुए घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में महिला को आगरा रेफर कर दिया गया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ आगरा बाह मार्ग जाम लगा दिया, और सड़क जाम कर गांव के पास मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए उप जिला अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर पहुंचने की बात करने लगे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने, गांव के कुछ गणमान्य लोगों की मदद से इंस्पेक्टर बसई अरेला हुकुम सिंह ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर गांव के पास स्पीड ब्रेकर का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण मान गए और उन्होंने जाम को खोल दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

29 अक्टूबर को अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया था जिसका पुलिस ने खुलासा किया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टुंडला क्षेत्र नगला राधेलाल कॉलोनी का है जहां एक अधेड़ का शव खून से लतपथ उसी के घर मे पंखे पर लटका मिला था जिसका परिजनों का आरोप था कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर पीट पीटकर मार डाला है और पंखे पर लटकाया है,इस केस के दोनों वांक्षित अभियुक्तों को आज टुंडला पुलिस ने एफ एच मेडिकल कॉलेज टुंडला गिरफ्तार किया,किसी घटना में अभियुक्त सुम्मा यादव को सर में चोट लगने के कारण अस्पताल इलाज कराने के लिए आया था,पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र