Translate

Friday, September 28, 2018

एससी आयोग के चेयरमैन की भतीजी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया

आगरा।। एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया की भतीजी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। रात के समय घर मे आग लगाई गई रात को सोते समय आग लगाई गई है। घर मे आग,आग से उमा और उसकी बेटी झुलसी साथ ही घर का सारा सामान जल कर खाक हुआ। दरअसल पूरा मामला आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र का है जहाँ एस सी आयोग के अध्यक्ष प्रो रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा के घर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई गई है। ये पूरा बाकया रात करीब डेड बजे के आसपास का है जिसका एक cctv फुटेज भी सामने आया जिसमे एक व्यक्ति घर में ऊपर से नीचे तक कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल कर नीचे आता दिख रहा है जिसके बाद घर में आग लगा देता है वही आग से रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा और उसकी 1 साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी है,आपको बता दे कि उमा  की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे । फिलहाल पुलिस cctv फुटेज के आधार पर एक संधिग्ध को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी गई है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी बर्बाद होता मिला तो होगा जुर्माना- जिलाधिकारी नेहा शर्मा

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जेड़ाझाल परियोजना से पानी मिलने के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पर्याप्त उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि इसका आशय यह बिल्कुल भी नही लगाना चाहिए कि पानी बर्बाद किया जाये। उन्होने बताया कि जल एक अमूल्य सम्पदा है तथा इसे आने वाली पीढीयों के लिए सुरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियोें को निर्देश दियें है कि जल आपूर्ति व्यवस्था के किसी भी बिन्दु पर पानी की बर्बादी न हो, इसके लिये लीकेज एवं खुले नल की नियमित चेकिंग करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पानी की बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाया जायें। जहां पर टोटी खुली या टूटी मिलेगी सम्बन्धित पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर चेतावनी देते हुये कम से कम पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। सुधार न होने पर  राशि क्रमशः बढायी जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यवाहक एस0ओ0 के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व चोरी का बोलवाला

बण्डा ,शाहजहाँपुर।। बंडा क्षेत्र में चोरी घूसखोरी गुण्डागर्दी चरम सीमा पर है। चारों ओर क्षेत्रवासियों कों आशंकाओं के साये में गुजर बसर करना पड़ता है। लेकिन थाना बण्डा पुलिस एवं क्षेत्रीय नेता व राजनेता मौज की जिन्दगी जी रहे हैं ऐसा मालूम हो रहा है कि जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है लेकिन वास्तव में ऐसा ही है। थाना बण्डा पुलिस रात्रि में गश्त करती है। डायल 100 भी अपने-अपने क्षेत्र में घूमती रहती हैं इसके सिवा कभी-कभी कार्यवाहक एस0ओ0 बण्डा भी दौर पर जाते रहते हैं।फिर भी क्षेत्र में चोरी आदि की घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है।कार्यवाहक एस0ओ0 मोहम्मद आरिफ खां अपनी कार्य शैली में गुणवत्ता न लाकर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया हरचन्द निवासी सुखपाल सिंह का इंजन का पंखा 19 सितम्बर को रात्रि में खोल लिया गया। काफी ढूँढने के बाद उसे अपना पंखा थाना बण्डा से कुछ ही दूरी पूरनपुर रोड पर बने सियाराम कबाडी के यहाँ बिकने की जानकारी मिली। सियाराम कबाडी ने बताया कमरुद्दीन,समीम तथा सलीम पुत्रगण भूरे खां निवासी खखरा बुजुर्ग ने मेरी दुकान पर एक पंखा लाकर बेंचा था। उपरोक्त लोग मोटर साइकिल संख्या यू0पी027एजी4689 से आये थे।इसके बाद सुखपाल ने आज एक लिखित सूचना कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां को दी। हल्का दरोगा ने उससे कहा कि तीन दिन बाद तुम्हारा सुलहनामा करा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध सुखपाल हमारी सम्वादाता टीम से मिला। सम्वादाता टीम ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां से जब इस सम्बन्ध में जानकारी की तो हल्का दरोगा ने बताया इस सम्बन्ध में मेरे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया और न ही मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी है। इस सम्बन्ध में तीन बाते सबसे खास हैं। एक-कार्यवाहक थानाध्यक्ष उसी क्षेत्र के हल्का दरोगा हैं। दो-चोरी के माल की खरीददारी की बात कबूलने के बाद भी कबाड़ी सियाराम को पुलिस ने नहीं पकडा। तीन- सबसे अहम बात कि पुलिस पीड़ित और चोरों के बीच सुलहनामा करवाना चाहती है। इससे साफ जाहिर होता है हल्का दरोगा की देखरेख में ही भ्रष्टाचार की जडें दिन ब दिन गहरी होती जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सांसद व चेयरमैन ने लगाई झाड़ू किया वृक्षारोपण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में रोडवेज बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई एमके त्रिवेदी एआरम गोला सहित परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बताया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत निरंतर पूरे देश में कार्यक्रम चल रहा है। सभी विभाग मिलकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। जन सहयोग भी मिल रहा है।अगर सभी इसी तरह जागरूक रहें तो जल्द प्रधानमंत्री के सपनों को हम सभी मिलकर साकार कर सकेंगे कार्यक्रम के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर वृक्षारोपण किया गया। कूड़े का ढेर लगा देख नगरपालिका कर्मचारियों की झाड़ू लेकर सांसद व पालिकाध्यक्ष ने स्वयं सफाई की फावड़ा लेकर कूड़ा भी भर के डलवाया।कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता एसडीएम बी0डी0 वर्मा कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह अतुल रस्तोगी रंजीत वर्मा अदेत कुमार सिंह सत्य प्रकाश शुक्ला दीपक अग्निहोत्री राम भरोसे अभिनेश प्रदीप वर्मा  उर्फ पप्पू भैया राहुल कुमार आईटी विभाग लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला सरस रस्तोगी शिवम राठौर राजू राठौर हनी मेहरोत्रा हर्षित शुक्ला मोहित बाजपेई सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी का मालिक नहीं पति एडल्टरी कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

एजेंसी समाचार। सुप्रीम कोर्ट ने'आज'158साल पुराने एडल्टरी कानून को खत्म कर दिया" iPC" की धारा 497. की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर 'अगस्त' में सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला, सुरक्षित रख लिया था, चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 5' जजों की बेंच ने इस मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया फैसला पढ़ते वक्त चीफ जस्टिस'दीपक'मिश्रा ने कहा के पति पत्नी का मालिक नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने कहा के धारा 497. महिला और पुरुष में भेदभाव' दर्शाता है, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 497 असंवैधानिक है" पांच जजों की बेंच से 'एडल्टरी" को अपराध नहीं माना वहीं, इस मामले पर याचिकाकर्ता के वकील राज कल्लिशवरम" ने कहा कोर्ट के फैसले के बाद CPC 192 और 497 खत्म हो गया"।
1-: (सुप्रीम कोर्ट) ने एडल्टरी कानून को चुनौती देने
वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा पति'पत्नी
का मालिक नहीं है" महिला की गरिमा सबसे ऊपर है
और महिला के सम्मान के खिलाफ आचरण गलत है।
2-: कोर्ट ने कहाके महिला-पुरुष केअधिकार समान
है' जबकि ( iPC 497 ) महिला को पुरुष' के अधीन
बताता है कोर्ट ने ये'भी कहा पति पत्नी को ईमानदार
होना जरूरी है"।
3-: (iPC की धारा 497) की वैधता को चुनौती देने
वाली 'याचिका' पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने
कहा के विवाह से अलग संबंध बनाना गलत नहीं है"।
4-: जस्टिस'नरीमन ने कहा'के एडल्टरीअपराध नहीं
पर तलाक, के लिए वाजिब वजह हो सकता है" कोर्ट
ने कहा चीन जापान में भी एडल्टरी अपराध नहीं है"।
5-: (सुप्रीम'कोर्ट चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा)ने बड़ा
फैसला सुनाते हुए कहा के iPC की धारा 497असंवै
धानिक) है iPC की धारा 497 महिला के सम्मान के
खिलाफ है (497.) पुरुषों को मनमानी का अधिकार
देती है"।
6-: जस्टिस मिश्रा ने कहा के मूलभूत 'अधिकारों" में
(महिलाओं)के'अधिकारों' कोभी शामिल किया जाना
चाहिए एक व्यक्ति का सम्मान'समाज'की पवित्रता से
अधिक' जरूरी "महिलाओं" को नहीं कहा जा सकता
है के उन्हें समाज के हिसाब से सोचना चाहिए"।
7-: चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता, वाली
(5 सदस्यीय संविधान पीठ)'में 'जस्टिस खानविलकर
(जस्टिस चंद्रचूड़) (जस्टिस नरीमन)और जस्टिस इंदु
मल्होत्रा) इस फैसले पर एकमत हुए'157साल पुराने
कानून को कोर्ट ने खत्म' करते हुए कहा'के ये निजता
का मामला है"।
8-: जस्टिस'खानविलकर नेअपना फैसला पढ़ते हुए
कहा के लोकतंत्र' की खूबसूरती है, मैं तुम" और "हम
जहां हर किसी को बराबरी का अधिकार है और पति
पत्नी का मास्टर नहीं है"

महिला को भी पुरुष के बराबर ही अधिकार हैं

9-: व्यभिचार के साथ अगर कोई अपराध' ना हो तो
इसे •अपराध• नहीं• माना जाना चाहिए" संसद ने भी
महिलाओं के खिलाफ घरेलू, हिंसा पर कानून बनाया
हुआ है।
10-: 158 साल पुरानी iPC की धारा'497के तहत
अगर कोई शादीशुदा पुरुष ( किसी अन्य ) शादीशुदा
महिला के साथ'(रजामंदी) से शारीरिक संबंध बनाता
है'तो उक्त महिला का पति'एडल्टरी के नाम'पर संबंध
बनाने वाले पुरुष के खिलाफ ,केस दर्ज" करा सकता
है" हालांकि' (इसी प्रकार के मामले में व्यक्ति) अपनी
पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बटेश्वर मंदिर परिसर में विधायक ने चलाया सफाई अभियान

आगरा ।। बटेश्वर में  पूर्व मंत्री अरिदमन व विधायक पक्षालिकासिंह ने बुधवार को कार्यकताओं के साथ रानी घाट तथा मन्दिर श्रखंला पर सफाई अभियान चलाया गया मन्दिर के कर्मचारी स्वयं सेवक भी इस अभियान में जुटे मन्दिर श्रखला पर लगे तख्ते को हटवाया गया इस मौके पर पूर्व मंत्री पयर्टन विभाग को आड़े हाथों लिया विधायक पक्षालिका सिंहने कहा की लोगों घरों के आसपास सफाई करना करे हरनायन सिंह धुर्व कुमार शर्मा संतोष गहलोत मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाकाहार स्वस्थ जीवन का आधार आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज

जनपद स्तरीय शाकाहार निबंध एवं भाषण की होगी प्रतियोगिता

आगरा ।। भारत-भू पर सुधारस की वर्षा करने वाले अनेक महापुरुष और संत कवि जन्म ले चुके हैं। उनकी साधना और कथनी-करनी की एकता ने सारे विश्व को ज्ञान रूपी आलोक से आलोकित किया है। इन स्थितप्रज्ञ पुरुषों ने अपनी जीवनानुभव की वाणी से त्रस्त और विघटित समाज को एक नवीन संबल प्रदान किया है। जिसने राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और संस्कृतिक क्षेत्रों में क्रांतिक परिवर्तन किये हैं। भगवान राम, कृष्ण, महावीर, बुद्ध, ईसा, हजरत मुहम्मदौर आध्यत्मिक साधना के शिखर पुरुष आचार्य कुन्दकुन्द, पूज्यपाद्, मुनि योगिन्दु, शंकराचार्य, संत कबीर, दादू, नानक, बनारसीदास, द्यानतराय तथा महात्मा गाँधी जैसे महामना साधकों की अपनी आत्म-साधना के बल पर स्वतंत्रता और समता के जीवन-मूल्य प्रस्तुत करके सम्पूर्ण मानवता को एक सूत्र में बाँधा है। उनके त्याग और संयम में, सिद्धांतों और वाणियों से आज भी सुख शांति की सुगन्ध सुवासित हो रही है। जीवन में आस्था और विश्वास, चरित्र और निर्मल ज्ञान तथा अहिंसा एवं निर्बैर की भावना को बल देने वाले इन महापुरुषों, साधकों, संत कवियों के क्रम में वर्षायोगरत प्रसिद्ध दिगंबर जैन आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज जी वर्तमान में शिखर पुरुष हैं, जिनकी ओज और माधुर्यपूर्ण वाणी में ऋजुता, व्यक्तित्व में समता, जीने में संयम की त्रिवेणी है। जीवन-मूल्यों को प्रतिस्ठित करने वाले बाल ब्रह्मचारी श्री ज्ञान सागर महाराज जी स्वभाव से सरल और सब जीवों के प्रति मित्रवत व्यवहार के संपोषक हैं, इसी के कारण उनके व्यक्तित्व में विश्व-बन्धुत्व की, मानवता की सौंधी-सुगन्ध विद्यमान है।  संस्कृतियों में भारतीय संस्कृति अपने विशुद्ध शाकाहारी आहार एवं खान पान सरिया के लिए हमेशा से चर्चित एवं विख्यात रही है आहार एवं खानपान मानव जीवन की शारीरिक क्षमता एवं नियमित कार्य कला को अनिवार्य पूजा दायिनी स्रोत तो है ही साथ ही भोजन शक्ति मानवीय जीवन के सारिक विकास के साथ-साथ मानसिक बौद्धिक  चारित्रिक एवं आत्मिक उत्थान में भी श्रेष्ठतम भूमिका का निर्वाह करती है विश्व परिदृश्य में मोटे तौर पर आहार को दो तरह शाकाहार एवं मांसाहार में विभेद किया जाता है अर्थात मानवीय शरीर के ऊर्जा हेतु भर्ती द्वारा प्रसारित पदार्थों का सेवन है और इसमें हमारे शरीर में पंच तत्वों के असीम सरकार संवहन होता है भारत ही नहीं बल्कि विश्व के बड़े बड़े ऋषि मुनियों मनीषियों विचारकों बुद्धिजीवियों को  शिक्षाविदों वैज्ञानिकों आदि ने सदैव ही शाकाहार को सर्वोत्तम एवं समुचित आहार बताते हुए इसे मानव के समग्र विकास के लिए सिस्टम कहां है और स्वर्ण भी इसी आहार का उपयोग करें यह स्वयं सिद्ध किया है इसमें जैन धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो अपने कलेवर में शाकाहार एवं अहिंसा को सिद्धांत करते हुए सदन से ही मानव समाज की सृष्टि के लिए इनका पुनः जोड़ एवं प्रबल समर्थन करता आ रहा है इतना ही नहीं जैन दर्शन में अहिंसक शब्दों का उपयोग भी पूर्णता वर्जित है शाकाहार के प्रचारक सड़कों के उदाहरण परम पूज्य आचार्य 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज ने उपयुक्त विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखें शाकाहार शिरोमणि परम पूज्य 108 आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा से शाकाहार की उपयोगिता उनके प्रचार प्रसार एवं युवा पीढ़ी को शाकाहार के प्रभावी मूल्यों से परिचित कराने हेतु देश के शासकीय एवं गैर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के मध्य निरंतर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता के सफल आयोजन की परंपरा चली है और इसी क्रम में आगरा महानगर में पूज्य आचार्य के पावन एवं मंगलमय वर्षा योग के उपलक्ष में  उनकी प्रेरक एवं आशीर्वाद से 22 अक्टूबर सोमवार को एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत पर भारतीय संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु आयोजित जनपद स्तरीय शाकाहार निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सकल जैन महाराज आगरा के निर्देशक एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद के सहयोग से होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में आगरा जनपद के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं और विजेताओं के प्रोत्साहन के लिए आकर्षण पुरस्कार का भी प्रावधान है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

17 साल के बाद भी ना मिल सका अधिवक्ताओं को न्याय

अधिवक्ताओं ने  मनाया काला दिवस  फूंका पुतला

सरकार विरोधी लगाए नारे किया विरोध प्रदर्शन

आगरा। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे  पर सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आगरा कलेक्टेड बार एसोसिएशन आगरा जिला बार संघ की ओर से  सरकार का पुतला बनाया  और कलेक्ट्रेट परिसर में घुमाकर उसे मेन गेट पर फूंक दिया वकीलों का आरोप है कि  जिले के अधिकारी 2001 मैं खंडपीठ की मांग को लेकर वकीलों पर पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज किया था और चोटे भी आई थी उन अधिवक्ताओं को   न्याय के मंदिर न्यायालय से आज तक न्याय नहीं मिला है  अदालत है, तो न्याय दिलाने वाले पुजारी अधिवक्ता हैं। दूसरो को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं को ही यहां से न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपको अवगत करा दे कि मामला 17 वर्षों से चला आ रहा है, आगरा के अधिवक्ता आज भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। 26 सितंबर 2001 को जो हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता  जिसको लेकर  अधिवक्ता आज भी काला दिवस के रूप में मनाते हैं। पुलिस की लाठियों का कहर अधिवक्ताओं पर ही नहीं, बल्कि न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और वादकारियों पर भी टूटा था। इस मामले की जांच जस्टिस गिरधर मालवीय आयोग ने की थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी, लेकिन शासन ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं को गुमराह कर रही हैं। जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जा रही है। अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार से मांग की कि जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू करें और अधिवक्ताओं पर हुये लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। ये थी पूरी घटना 26 सितंबर 2001 को  पुलिस और पीएसी ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। उनके चेंबरों को तोड़ दिया था। घटना में  अधिवक्ताओं को चोट लगी थी इस संबंध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश आगरा में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना हेतु पिछले 50 वर्षों से आगरा की जनता व अधिवक्ता उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जापान सौंपने वालों में बृजेंद्र सिंह रावत जिला बार संघ अध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा महामंत्री नितिन शर्मा सचिव प्रशासन ललित चाहर एडवोकेट संजय पचौरी युवा बार अध्यक्ष एवं समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 27, 2018

पर्यटन दिवस भी गुजरा पर रेलवे का पुल न बन सका

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर जिसे पितामहः ब्रह्मा की कर्म भूमि माना गया है। यातायात के नजरिये से एक बार फिर भाजपा सांसद भोले सिंह के प्रयास से रेलवे लाइन को मीटर गेज से परिवर्तित कर ब्राडगेज मे बदला जाना तय होगया पर रेलवे अधिकारियो की घोर लापरवाही के चलते फ्लाई ओवर बनवाने की बजाय लीवर पुल बनाने के लिए ठेका दे दिया गया। अब इसे क्या कहा लूट या लापरवाही कुल मिलाकर सूत्रो की माने तो ठेकेदार और अधिकारियो ने पुल निर्माण के नाम पर मिटटी बेच डाली और रूपया खा लिया गया। कहना गलत न होगा तीर्थ पर लगने वाले मेलोंमे यात्रियों को भीषण जाम से जूझना पडता है। सवाल यह उठता है रेलवे अधिकारियो की कब चेतना जायेगी और कब मुसाफिरों को रेल यातायात का लाभ मिलेगा। हालाकि इस ज्वलन्त मुद्दे को क्षेत्रीय समाज सेवी सूबेदार पाण्डेय बराबर विभागीय पत्राचार कर रहे है लोगो का कहना है क्या आन्दोलन ही आखरी चारा है।

पानी बर्बाद होता मिला तो होगा जुर्माना- जिलाधिकारी नेहा शर्मा

फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जेड़ाझाल परियोजना से पानी मिलने के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पर्याप्त उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि इसका आशय यह बिल्कुल भी नही लगाना चाहिए कि पानी बर्बाद किया जाये। उन्होने बताया कि जल एक अमूल्य सम्पदा है तथा इसे आने वाली पीढीयों के लिए सुरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियोें को निर्देश दियें है कि जल आपूर्ति व्यवस्था के किसी भी बिन्दु पर पानी की बर्बादी न हो, इसके लिये लीकेज एवं खुले नल की नियमित चेकिंग करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पानी की बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाया जायें। जहां पर टोटी खुली या टूटी मिलेगी सम्बन्धित पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर चेतावनी देते हुये कम से कम पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। सुधार न होने पर  राशि क्रमशः बढायी जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र