जो जवा बेटे की मैयत पर ना रोया वह हुसैन
जिसने सब कुछ खोकर कुछ ना खोया वह हुसैन
लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील में बड़े ही अदवो ऐहतराम के साथ 10वीं मुहर्रम ताजियों का निकाला गया जुलूस मोहल्ला सरैया एक लाख वाले वाग मोहम्मद मजीद के मकान के पास से निकला ताजिया जुलूस पूरे मोहल्ले और मंडी का भ्रमण करके शाहजहांपुर रोड पर आकर गरवा पुर के लिए करेंगे प्रस्थान जहां मेले में 2 घंटे ताजियों का मिलाप होने के बाद सभी ताजिया दार 6:00 बजे कर्बला की ओर रवाना होंगे कर्बला पहुंचकर 7:00 बजे समापन इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सूफी शरीफ मियां मोहम्मद मजीद निसार अली इरशाद अली इरफान सदाकत नौशाद कादर खान सरताज मास्टर शब्बीर डॉक्टर इसरार खां प्रमुख रूप से सुरक्षा में उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा सीओ विजय आनंद. कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एस आई रवी वालियन आरक्षी दिलीप कुमार महिला आरक्षी हिना सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा वहीं नगर पालिका परिषद का साफ सफाई को लेकर सहयोग रहा अधिकारी व कर्मचारी भी जुलूस के साथ साथ रहे।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र