Translate

Saturday, September 22, 2018

मोहम्मदी खीरी बड़े ही अदवो ऐहतराम के साथ निकाला गया दसवीं मोहर्रम ताजियों का जुलूस

जो जवा बेटे की मैयत पर ना रोया वह हुसैन
जिसने सब कुछ खोकर  कुछ ना खोया वह हुसैन

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील में बड़े ही अदवो ऐहतराम के साथ 10वीं मुहर्रम ताजियों का निकाला गया जुलूस मोहल्ला सरैया एक लाख वाले वाग  मोहम्मद मजीद के मकान के पास से निकला ताजिया जुलूस पूरे मोहल्ले और मंडी का भ्रमण करके  शाहजहांपुर रोड पर आकर  गरवा पुर के लिए करेंगे प्रस्थान जहां मेले में 2 घंटे ताजियों का मिलाप होने के बाद सभी ताजिया दार 6:00 बजे कर्बला की ओर रवाना होंगे कर्बला पहुंचकर 7:00 बजे समापन इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सूफी शरीफ मियां मोहम्मद मजीद निसार अली इरशाद अली इरफान सदाकत नौशाद कादर खान सरताज मास्टर शब्बीर डॉक्टर इसरार खां  प्रमुख रूप से सुरक्षा में उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा सीओ विजय आनंद. कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एस आई रवी  वालियन आरक्षी दिलीप कुमार महिला आरक्षी हिना सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा वहीं नगर पालिका परिषद का साफ सफाई को लेकर सहयोग रहा अधिकारी व कर्मचारी भी जुलूस के साथ साथ रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरक्षण बना नासूर फिल्म अपनी पूरी तैयारी में

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के निवासी बीएल द्विवेदी ने हिन्दुस्तान मे आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी, बी.एल.द्विवेदी की फिल्म - आरक्षण बना नासूर , के गानों की रिकाडिन्ग व सारी शूटिंग संपन्न ,फ़िल्म  अक्टूबर मे रिलीज होकर दर्शकों के बीच आने की तैयारी मे है ,फ़िल्म की कहानी - जाति रूपी आरक्षण के धुंऐं से देश मे बटते- टूटते और सिसकते परिवारों पर आधारित है । फ़िल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय- बी एल द्विवेदी ,ने किया है , तथा फ़िल्म की कहानी और गीतों को बी.एल. द्विवेदी ने ही लिखे है , फ़िल्म मे अन्य मुख्य कलाकारों '' मोहन त्रिवेदी ,शरद यादव , रिंकू शुक्ला , मो .इकवाल ,अक्षिता गुप्ता ,सुमति मिश्रा आदि हैं।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साड़ के हमले से इस्पेक्टर अछनेरा घायल हुए, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

आगरा ।। अछनेरा में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बडी घटना घटीत हुई सड़क पर घूम रहे आवारा साडो के कारण शुक्रवार को बड़ी घटना हुई अछनेरा चौराहे के पास सांड ने इस्पेक्टर गिरीश चन्द्र गौतम पर हमला बोल दिया वह करीब चार पाँच फीट ऊपर उछलने के बाद सड़क पर नीच गिर गये उनके कमर पैर औऱ हाथ मे चोट आई है।उन्हें शहर के नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस्पेक्टर अछनेरा गिरीश चन्द गौतम मोहर्रम का जुलूस निकलवा रहे थे।वह जुलूस मे आगे थे।अचानक उन्हें शोर सुनाई पड़ा उन्हें लगा की कोई बात हो गई।जैसे ही पलट कर इस्पेक्टर ने देखा इतने में साडो ने उनके ऊपर हमला कर दिया साडो ने हवा में उछाल दिया वह सीधे सड़क पर गिरे जुलूस में चल रहे लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया हर कोई घबरा गया उन्होंने बताया कि गिरते समय सिर्फ एक ही कोशिश रही थी सिर जमीन से नही टकराए डॉक्टर ने बताया कि कोई खतरे की बात नही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू जागरण मंच का किया गया विस्तार

बिलारी मुरादाबाद। हिन्दू जागरण मंच संगठन विस्तार के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता मेरठ से आये पिरानतिये मंत्री गोपाल ने की।जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने युवा वाहिनी की घोषणा की ।नगर के सुमित टंडन को जिला उपाध्यक्ष और नगर प्रभारी सुदीप चौधरी ,राहुल चौधरी जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया ।कपिल चौधरी,विकास गुप्ता,प्रेम कश्यप को जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बनाया गया ।थाना संयोजक और सह संयोजक की घोषणा की ।बिलारी नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता,नगर महामंत्री ठाकुर मनोज सिंह,रोहित चन्द्रा को नगर अध्यक्ष युवा और रंजीत सिंह को महामंत्री बनाया गया ।जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर,जिला प्रचार प्रमुख तेजभान सिंह राघव,समपर्क प्रमुख प्रेम शंकर यादव, नरेश यादव,कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता आदि ने भाग लिया ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना वेतन के पूरी रात चौकीदारी करते हैं अग्निराज, वहीं खाकी वर्दी वाले उड़ाते हैं मौज

बन्डा,शाहजहाँपुर।। जिन के बलबूते पर हम अपने घरों में आराम से सोते हैं और जो हमारी दुकानों और मकानों में चोरी होने से रखवाली करते हैं उन लोगों को यदि बिना वेतन हमारी सुरक्षा करनी पड़े तो यह हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है । वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दीधारी वेतन लेने के बाबजूद भी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाते । जिन होमगार्ड्स की ड्यूटी रात में चौराहे पर लगाई जाती है वो दुकानों के सामने पड़े हुए बेंच या तख्त पर सो जाते हैं और चोरियां हो जाती हैं।हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना वेतन के हमारे घर व दुकानों की सुरक्षा करते हैं । नेपाल के रहने वाले अग्निराज जो लगभग डेढ़ साल से बन्डा चौराहे पर अवैतनिक रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । चौराहे  की सभी सड़कों पर एक एक दुकान के शटर व ताले चेक करने वाले अग्निराज को कुछ लोग महीने के 5 रुपये से लेकर 50 रुपये ही देते हैं । कुछ लोग दो दो महीने के पैसे रोक कर उसे टरकाते रहते हैं । इस तरह अग्निराज को महीने में 4000 से 5000 रुपये ही मिल पाते हैं जिससे उसका खुद का खर्च भी नहीं चल पाता है । अग्निराज ने बताया कि अभी लगभग ढाई महीने पहले उसकी पत्नी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । अग्निराज अपने बच्चों का भरण-पोषण बड़ी ही मुश्किल से कर पाता है । हम सभी को चौकीदार अग्निराज के बारे में थोड़ा बहुत जरूर सोचना चाहिए । अग्निराज एक परदेशी होकर भी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभा रहा है । कृपया करके इस व्यक्ति के बारे में थोड़ा बहुत सोच समझकर चौराहे पर दुकाने रखे हुए लोगों से विन्रम निवेदन है कि प्रति महीने सभी लोग कम से कम 50 रुपये अवश्य देने की कृपा करें । वही दूसरी तरफ एक भीख मांगने वाला व्यक्ति भी हर महीने 5000 से भी ज्यादा की भीख मांगकर आप जैसे लोगों से ही लेकर जाता है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व सेवा फाउंडेशन की ओर से विजय नगर के वरदान अपार्टमेंट में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगरा।। विश्व सेवा फाउंडेशन की ओर से विजय नगर के वरदान अपार्टमेंट में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में डांडिया और गर्वा डांस,फूलो की होली, भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही गोलू , गोरी , आर्यन  को राधकृष्ण के  नृत्य में विजेता बनाया गया   इन तीनो विनर को  विश्व सेवा चेरिटेबल  की तरफ से सम्मानित किया गया।उसके बाद  कार्यक्रम में महा आरती का आयोजन कर सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे विश्व सेवा चेरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जितेंद गुप्ता,संस्थापक डॉ के सी गुप्ता , कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी राज गुप्ता,वन्दना गुप्ता, पूनम अग्रवाल,टीना अग्रवाल, रानी शर्मा,कोमल गुप्ता,सोनल बंसल,मोनी अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, आरती अग्रवाल, नेहा जेन,आरती ,विनय गोयल, द्वारकेस अग्रवाल,सुनील शर्मा,अमित मित्तल,अजय ताशीवान, मदनगोपाल, विशाल अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राण्डेड शूज शोरूम का सरस जी काटा फीता

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवीन मार्केट स्थित ब्राण्ड फैक्ट्री शूज शोरूम का उदघाटन गत  दिनो कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपाई व अध्यक्ष अवनीश दिक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के मालिक शानू ने मुख्य अतिथि सरस बाजपाई व अवनीश दीक्षित को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस खुशनुमा मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि सभी प्रकार के ब्रांडेड शूज के कलेक्शन हमारे यहाँ उचित दाम पर मिलते है। इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चंदन जैसवाल सहित  फुरकान खान,रमन गुप्ता  विकास सौलोमन, शैलू गुप्ता, रामजी शर्मा  धरमेंद्र कुमार  आदि पत्रकार मौजूद थे।

डोर्स मे सुभाष को किया गया शामिल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। डोर्स के निदेशक सय्यद तारिक़ अहमद ने शुभाष चिलड्रन सोसाइटी के दस बचो की योग्यता जाँच के बाद देश भर मे चल रही अनाथ बच्चो के संरक्षण संवर्धन  के काम मे लगी संस्थाओ मे नोएडा,लखनऊ, अलीगढ़ के बाद एस सी एस को सामिल कर लिया है। यह जानकारी एस सी एस अक्रॉस टाइम्स पोर्टल एवं समाचार पत्र को दी।

दसवीं मोहर्रम के जुलूस में गूंजी या हुसैन की सदाये

खीरों, रायबरेली। जनपद में वर्षो की भांति इस वर्ष भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस खीरो दरगह फत्ते शहीद राहमतुनुल्लाह शाह शरीफ गेट से हो कर  दरगाह शरीफ पहुचा वही दरगाह शरीफ से खीरों चौराहे पहुँचा वहा मौजूद हजारो लोगो ने उसे चूमना शुरू कर दिया। जुलूस के आगे अकीदतमंद मातम कर रहे थे। वही जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहे। जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जुलूस फतेहपुर हुसैनाबाद सगुनी पुरानी बाजार पुराना खीरों जुलूस सकुशल संपन्न हुआ।मुहर्रम इस्लाम धर्म में आस्था रखने वालों का प्रमुख त्योहार है। 

या हुसैन की गूंज रही थी सदाए

इस्लाम धर्म के मानने वाले इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के गम में उनको इस दिन याद करते हैं। मुहर्रम को इस्लामी साल का पहला महीना माना जाता है जिसे हिजरी भी कहा जाता है। आशूरे के दिन यानी 10 मुहर्रम को एक ऐसी घटना हुई थी, जिसका विश्व इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 17, 2018

15 मोबाइल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

रायबरेली।। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर घंटाघर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।उनकी तलाशी में उनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए।जानकारी के अनुसार शहर में लोगो के मोबाइल चोरी होना आम बात हो गई थी।इसी के चलते पुलिस इन चोरो की तलाश में लगी थी ।कल मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास से दो युवकों को पकड़ लिया।जब उनसे पूंछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 15 मोबाइल बरामद कराये।गिरफ्तार किए गए युवको की पहचान आकाश व आशुतोष के तौर पर की गई।आकाश पर इससे पहले भी कई मामले कोतवाली में दर्ज है।वही सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद किए गए है।दोनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र