Translate

Friday, September 7, 2018

नगर पंचायत नवाबगंज में बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई

नवाबगंज।। नगर पंचायत नवाबगंज में बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने की जिसमे सुशील कुमार,फूल चंद,श्रीमती छोटी देवी,आनंद कुमार बाजपेई, श्रीमती अल्का वर्मा , श्रीमती ऐश्वर्या द्विवेदी,श्रीमती नरगिस,आशू मिश्रा, शुभांक प्रताप सिंह,बाके लाल आदि सभासद मौजूद रहे। बैठक में अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह व वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र के साथ बोर्ड के सदस्यों ने नगर के विकाश , सफाई व्यवस्था एवं लाईट, सड़क चल रही शासकीय योजनाओं पर चर्चा की था भविष्य की योजनाओं पर विचार किया ।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

आगरा।। समाजवादी पार्टी के छात्र जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत इनर रिंग रोड एवं बमरौली कटारा पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोगों को जागृत करने का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षों को बचाओ’,‘पौधों को लगाओ’ की पहल लोग करें तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। क्योंकि वृक्ष ही हैं  जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं ये वृक्ष प्रत्येक व्यक्ति को प्राण वायु देने में भी सहायक होते है।पेड़ पौधे तो प्राकृतिक उपहार हैं  किसी भी भूखंड पे लगे पेड़ पौधे और वृक्ष केवल आँखों को हरियाली का आनंद नही देते है वे वातावरण को शीतल तथा पर्यावरण को मनमोहक बनाते है । हमारे आस पास का नभ -जल- स्थल ही हमारा पर्यावरण कहलाता है । पर्यावरण मे हरियाली होने से वातावरण मे नमी बनी रहती है तथा कृषि और वनस्पति दोनों मे वृद्दि  होती है पेड़ पौधे एक दूसरे  पर निर्भर रहते है। लेकिन सिर्फ पेड़ लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही होती, पर्यावरण की सुरक्षा तभी होगी । अवैध अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर विपरित असर पड़ने से मानव को विभिन्न संकटों का सामना करना पड़ रहा है। है। वृक्ष ही प्रदूषण को रोकने में सहायक सिद्ध होते हैं।वृक्षों को काटने से बचाए, उनको अधिक से अधिक लगाएं। इस अवसर पर देवेंद्र राठोर हुकुम सिंह रघुवंशी देवेंद्र यादव पुष्पेंद्र शर्मा राजवीर लवानिया शिवानी यादव लोकेंद्र यादव पप्पू यादव उमेश राणा राजू राणा पप्पू राणा श्री कृष्ण यादव आगरा के प्रभारी प्रदीप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामशाह यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 6, 2018

सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप मे याद किया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नेहरू युवा केन्द्र कानपुर व ए सी सी सीमेन्ट कानपुर द्वारा सयुक्त रुप से शिक्षक दिवस पर शिक्षको को सम्मानित किया कार्यक्रम मे विनय त्रिपाठी ने कहा पूर्व राष्टपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था उन्ही की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है उन्होने कहा था कि अपने ज्ञान के प्रकाश से छात्राे के जीवन को प्रज्ज्वलित कर राष्ट्र निर्माण में सभी शिक्षकों को योगदान अमूल्य है उनके द्वारा कहा गया अच्छा शिक्षक व है जो जीवन पर्यंत विद्यार्थी बना रहता है और इस प्रक्रिया में वह केवल किताबों से ही नहीं अपितु विद्यार्थियों से भी सीखता है उनके द्वारा कहे गए विचार आज भी हम लोगों के जीवन में अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं हम लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की उन्नति कर सकते हैं।

इलाहाबाद में रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीबवी में कैद वारदात

ब्यूरो समाचार

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 

इलाहाबाद। इलाहाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटों के साथ मिलकर रिटायर्ड दरोगा की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रिटायर्ड दारोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दबंग हिस्ट्रीशीटर रिटायर्ड दरोगा की अपने बेटों के साथ मिलकर पिटाई कर रहा है। दबंग हिस्ट्रीशीटर की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं और पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से उनका मकान को लेकर विवाद भी था। जिसको लेकर पहले भी कई बार उनके बीच कहा सुनी हो चुकी थी। सोमवार सुबह जब रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद किसी काम से घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे लहूलुहान होकर रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद मौके पर ही गिर पड़े। उसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दरोगा पर लाठियों की बौछार कर दी। दरोगा को गंभीर हालत में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन देर शाम रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद ने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। कुछ ने अपना रास्ता बदल दिया तो कई वारदात को अनदेखा करते हुए वहां से गुजर गए। बता दें कि रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर जुनैद का पुराना आपराधिक इतिहास है। वहीं एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

मुकदमा वापिसी, होम डिलीवरी और कमीशन वृध्दि को लेकर लामबंद हुए कोटेदार

आगरा।। चार सूत्रीय मांगों को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन कोटेदार संघ अब आमने सामने की लड़ाई के मूड में आ गया है। मंगलवार को संगठन ने एक राय होते हुए ये मांगे पूरी न होने तक 5 सितम्बर से हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित व महानगर अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने मंगलवार को पालीवाल पार्क पर कोटेदारो की एक आवश्यक बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। साथ ही जिला, तहसील व महानगर के सभी कोटेदार बुधवार को जिलापूर्ति कार्यालय पर अपनी अपनी ई-पाश मशीनों को जमा कराएंगे। कोटेदारो की हड़ताल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिलने वाला सस्ता अनाज अब उन तक नही पहुँच पायेगा। बताते चले कि माह की 5 तारीख से यह वितरण शुरू हो जाता है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत होम डिलेवरी का प्रावधान है, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है।  सरकार द्वारा आदेश के बाद भी अब तक प्रदेश के कोटेदारों को डोर डिलेवरी का भुगतान नहीं किया गया है और न ही कमीशन में वृध्दि की गई है। इतना ही नहीं कोटेदारो पर प्रदेश भर में मुकद्दमे लगाए गए है जबकि इस मामले में विभागीय लोगो को बचाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि कोटेदारो पर लगे झूठे मुकद्दमे तुरंत वापिस लिए जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह चार सूत्रीय मांगे पूरी नही होती तब तक कोटेदारो की हड़ताल जारी रहेगी। बैठक में बहाबुद्दीन, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना लाल बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, पवन कुशवाह, संतोष गर्ग, पंकज यादव, रामप्रताप सिंह यादव, भोला, उमेश जैन, नेम कुमार जैन, प्रवीन, सुशील जैन, शांति प्रसाद कर्दम, दिनेश भारत, राजेन्द्र सिंह, विनोद, रमेश चौहान, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर परियर मार्ग अस्थाई रूप से बन्द चेयरमैन ने बाटी राहत सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिस कदर गंगा का अनवरत जल स्तर बढ रहा है। उसके परयर बिठूर मार्ग के उपर गंगा की ते धार किसी को टिकने नही दे रहा है पानी के भीषण बहाव के चलते अब तो लोग पुल को भी हिलता महशूस कर रहे है। इधर बाढ प्रभावित लोगो को राहत शिविरों मे लोगो को राहत सामग्री बाटी उनका सहयोग कर रहे थे रसिद खा मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने सरकारी राशन की दुकान पर मारा छापा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। तहसील घाटमपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस के उपरांत घाटमपुर स्थित राशन कोटेदार, मथुरा प्रसाद सचान, दुकान नं दो सौ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक घाटमपुर भी मौजूद थे। राशन कोटेदार के स्टॉक का निरीक्षण करने पर यह ज्ञात हुआ कि 8 क्विंटल चावल स्टॉक में ज्यादा है तथा डेढ़ कुंतल गेहूं कम पाया गया। 58 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए, जिससे यह प्रकाश में आया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को एक यूनिट कम खाद्यान्न दिया करता है। कुल मिलाकर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। गडबडी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा राशन कोटेदार के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं।

दृष्टिहीन बच्चों ने मनाया टीचर डे बांटी खुशियां

आगरा।। गुरु शिष्य के पावन प्रेम को दर्शाते हुए ताजनगरी स्थित आगरा दृष्टिबाधित विद्यालय मैं दृष्टिहीन बच्चों ने  हर्षोल्लास के साथ  दीप प्रज्वलित कर मनाया टीचर डे बांटी खुशियां।इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें गगन, अर्पित तथा सद्दाम दृष्टिबाधित बच्चों ने कौन किए अन्याय जो किस्मत बिगड़ गयी, यो-यो हनी ¨ भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना सह गीत सुनाया और अन्य बच्चों ने भी अपनी भावनाओं को गीतों के माध्यम से व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष  डॉ सुहानी गुप्ता  ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अक्षमता अभिशाप नही है, बल्कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प को मजबूत कर अपने बनाये हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे जिससे मंजिल प्राप्त हो सकती है। डॉक्टर सुहानी गुप्ता  और डॉ सी के  गुप्ता द्वारा गुरु शिष्य के प्रेम भाव पर  चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री के गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुहानी गुप्ता निशा पालीवाल सारथी संस्था के उपाध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी सचिव ओम शरण गुप्ता शेषपाल सिंह संस्था के प्रबंधक गुड्डू पालीवाल आशा गुप्ता मीनू गुप्ता चेतन खट्टर आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहरी कांशीराम आवास योजना में आवासों को लेकर हुई है धांधली, फसेंगी कई अधिकारियों की गर्दन

आगरा ।। जनपद में कांशीराम शहरी आवास योजना में जांच अगर हो  तो बड़ा घपला सामने आ सकता है  पिछले  सरकार में इस योजना के तहत अपात्रों को आवास आवंटित कर दिए गए।  जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग (डूडा)  प्रारंभिक निष्पक्ष जांच कर  मामले को खुलासा कर नोटिस जारी करें

शहर में अधिकांश जगहों पर आवासों का निर्माण

साल 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार ने कांशीराम आवास योजना शुरू की।  जिसके तहत इस्लाम नगर टेडी बगिया सौ फुटा रोड कालिंदी विहार शांति मांगलिक के पीछे काशीराम आवासों का निर्माण कार्य कराया गया,जोकि कई वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार भी हो गए। मगर आवंटन की प्रक्रिया समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 2015 में की गई। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा  आवासों का आवंटन, आवेदन पत्रों से बनाई गई सूची के आधार पर किया और तब से इन आवासों में हजारों लोग आकर रहने लगे गए।

आवंटन प्रक्रिया पर उठे सवाल

जिला प्रशासन की आवास आवंटन प्रक्रिया पर तमाम गरीब और जरूरतमंद लोगों ने अंगुली उठाई है। स्थानीय लोगों  ने बताया कि इन आवासों में अधिकांश लोग किराये पर रहते हैं। अमीरों ने रिश्वत देकर आवास अपने नाम आवंटित करा लिए। जबकि गरीब तबके लोग आज तक आवासों के लिए भटक रहे हैं। जांच अगर हुई तो फूटेगा भ्रष्टाचार का बंब फसेगी अधिकारियों की गर्दन।

किराये पर रहते हैं गरीब परिवार

यहां रहने वाले वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में ज्यादातर आवासों में किराये पर लोग रहते हैं। जो आवासा पर किराये पर हैं, वो अमीरों के नाम पर आवंटित हैं। किराये पर रहने वाली जुबेदा ने बताया कि प्रशासन की मेहरबानियां के कारण ही पात्र लोगों को अपात्र दर्शा दिया गया है काशीराम  आवासीय  योजनाओं को लेकर जमकर  धांधलेबाजी चली है अधिकारियों भी पैसों की चमक के आगे  सूरदास बने हुए प्रशासन की पात्र सूची के गरीब लोग गाड़ी बंगला कोठियों के मालिक है वही गरीब अपात्र लोग आज भी काशीराम आवासीय योजना का  लाभ  लेने हेतु अधिकारियों के दरबार में माथा टेकने को मजबूर हैं मजे की बात यह है कि अवैध कब्जा हटाने गए एसडीएम साहब को काशीराम योजना में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र मैं चल रहा सीमेंट का अवैध गोदाम शिकायतों  के बावजूद भी नहीं दिखा  वही आवासीय लोगों का यह भी आरोप है कि कॉलोनी का ठेकेदार ही बाहरी लोगों से पैसा वसूल कर किराए पर रखता है लोगों का यह भी आरोप है कि अधिकांश अमीर लोग ही कॉलोनी में पात्र बन कर निवास कर रहे हैं वही जिम्मेदारों को चिड़ावा ना देने के कारण ही गरीब लोगों को अपात्र दर्शाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया निष्पक्ष जांच अगर हुई हो तो फूटेगा आवासीय योजना में भ्रष्टाचार का बम्ब फसेगी अधिकारियों की गर्दन।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

51 कन्याओं का पूजन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को दी तेज गति

आगरा।। भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं बम भोला फोर्स के द्वारा "जन्माष्टमी" के पावन पर्व पर " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" , "51 कन्याओं का कन्या पूजन" एवं "जन जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन ब ब्लॉक कांशीराम योजना, डीबीएम इंटर कॉलेज , कालिंदी विहार, 80 फुटा रोड पर हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली ने कहा कि फूल रहे न धरती पर, तो फल तुम कैसे पाओगे। अंश काटकर अपना तुम कैसे वंश बढ़ाओगे। राष्ट्रीय कवियत्री सलौनी राना ने कहा कि बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कार देने की जरूरत है, जब बेटा चरित्रवान होगा तो समाज से नई दिशा दे सकते है। राना जी ने अपनी चंद पंक्तियों कहते हुए कहा कि "रिश्ते बिक जाएंगे दुकानों में, ईंटे रह जाएंगी मकानों में। ऐसा दिन आए तो समझ लेना, बेटियां अब नही घरानों में। इस अभियान के दौरान तुला राम शर्मा (राष्ट्रीय ग्रामीण मजदूर संघ, अध्यक्ष), हेमलता (असंगठित मजदूर), दया शंकर झा (प्रदेश महासचिव), शैलेंद्र सिंह (महानगर सचिव), कुमार पुष्कर (शिक्षा विभाग, महानगर अध्यक्ष), शाहिल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी), दीपू कुशवाह, एवं कार्यक्रम सयोंजक अमरदीप सिंह, संजय धुते, अरुण शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी भाई उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र