Translate
Wednesday, August 29, 2018
30 अगस्त, को होने वाला आशा सम्मेलन स्थगित
समितियों की सम्पत्तियों का नये सिरे से परीक्षण करते हुए उन्हें एक माह में राजस्व अभिलेखों में दर्ज करायें
Tuesday, August 28, 2018
बेसिक शिक्षा विभाग की हालात बद से बत्तर,नौनिहालो को अभी तक किताबे व ड्रेस नही
रायबरेली ।। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की हालात दिन पे दिन बद से बत्तर होती जा रही है।अप्रैल मे सत्र शुरू हुआ लेकिन कई माह गुजरने के बाद भी नौनिहालो को अभी तक किताबे व ड्रेस नही मिल पाई है।जंहा स्कूल प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहा है इसके लिए विभाग को दोषी ठहरा रहा है वही विभाग जल्द ही स्कूलों मे किताबे पहुचने का दावा कर रहा है।अब इसमे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है। जिले मे चल रही बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के हालात जानने के लिए जब सलोन क्षेत्र के पुर्व माध्यमिक विद्यालय सूची का जायजा लिया गया तो हालात बद से बदतर दिखे।बच्चो के पास ड्रेस नही थी,पुरानी किताबो से बच्चो की पढ़ाई कराई जा रही थी,फर्नीचर का विद्यालय मे टोटा था।शौचालय गंदगी से पटे हुए थे।प्रधानाचार्य अजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की शासन से जो किताबे आई थी वो बच्चो को बांट दी गई है अभी तक सिर्फ कक्षा 8 की ही किताबे आई बाकी बच्चो को पुरानी किताबो से पढ़ाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था की पुरानी सरकारों की अपेक्षा इस सरकार मे स्थिति मे सुधार आया है।किताबे बच्चो को दे दी गई है।जल्द ही बाकी बचे बच्चो को भी किताबे दे दी जाएंगी। स्कूल में तैनात अध्यापक इस बात को मान रहे हैं कि आधा सत्र बीत जाने के बाद भी छात्र छात्राओं को किताबें ड्रेस व सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तब भी जिले में तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारी इन बातों पर क्यों पर्दा डाल रहे हैं या एक बड़ा सवाल बन गया है अब देखना यह होगा कि आधा सत्र बीत जाने के बाद इन विद्यालयों में पुरानी किताबों से क्या पढ़ाई करवाते हैं और क्या रिजल्ट लेकर आते है अब अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Monday, August 27, 2018
एटीएम कार्ड मे हेराफेरी कर पैसा ठगने वाले गिरोह के 7 शातिर हुए गिरफ्तार
रायबरेली।। एटीएम कार्ड मे हेराफेरी कर पैसा ठगने वाले एक बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सात लोगों को पकड़ लिया है।पकड़े गये लोगों के पास से दो चार पहिया गाड़ी, कई एटीएम,नगद रुपये,तमंचा व चार पहिया गाड़ी के अलावा मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये है। जानकारी के अनुसार जिले मे हाल ही मे कई मामले एटीएम मे हेरफेर कर लोगों के खाते से धन निकालने के मामले प्रकाश मे आये।पुलिस लगातार इन लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।स्वाट व सर्विलांस की टीम को भी इनके पीछे लगाया गया है।कल टीम को सूचना मिली की दरियापुर तिराहे के पास कुछ संदिग्ध लोग आ रहे है।तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग लगाई और दो गाड़ियों मे सवार 7 लोगों को दबोच लिया।जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हेराफेरी की बात कबूल कर ली।तलाशी मे इनके पास से 11 हजार एक सौ दस रुपये,एक तमंचा,2कारतूस, 12 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड,5 आधार कार्ड, 3 डीएल, 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया की स्वाट टीम व भदोखर पुलिस ने दरियापुर तिराहे से 7 लोग पकड़े गये है जो कई जनपदों मे एटीएम की हेराफेरी कर लोगों को ठगते थे।इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Sunday, August 26, 2018
दो समुदाय के पक्षों में चले लाठी-डंडे ब गोलियां, पुलिस प्रशासन मौन
बंडा,शाहजहाँपुर।। बंडा गांव की प्रियंका उम्र 14 साल पुत्री शेर बहादुर जो SC जाति की है गुरुद्वारे के पास राखी का ठेला लगाए हुई थी गुरुद्वारे के एक युवक ने उस लड़की के पैर में डंडा मार दिया जिसको लेकर हिंदू समाज के लोग भड़क गए और इसी को लेकर सिख समाज लाठी डंडे तलवार व बंदूक लेकर हिंदू समाज पर आग बबूला होकर दौड़ पड़े और हिंदू समाज के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर भगाया और लाठी पत्थर व उन पर गोलियां बरसाई। यह घटना 2:00 बजे की है । शाम 6:00 बजे तक लगातार पथराव व गोलियां बरसाई जा रही थी । पुलिस प्रशासन इस घटना को मौन बनकर देखती रही । जब SP ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य व अन्य पुलिस फोर्स आया तब जाकर इस घटना को काबू किया गया डीएम अमृत त्रिपाठी व SP ने लोगों को समझा कर इस मामले को शांत किया। खबर लिखे जाने तक मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Saturday, August 25, 2018
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
फिरोजाबाद।। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राखी मेकिंग, एनवलप मेकिंग, गिफ्ट रैपिंग, थाल सज्जा एवं मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में अब्बल रहने पर कक्षा 1 से अनंत एवं राघव गुप्ता, कक्षा 2 से प्रिंस यादव एवं आयुष यादव, कक्षा 3 से कुमारी अनु एवं तरुण कुमार, कक्षा 4 से संध्या एवं मयंक यादव, कक्षा 5 से निशा, शौर्य एवं आदित्य, कक्षा 6 से अंकुश गुप्ता एवं शेखासमीरा, कक्षा 7 से अनन्या गर्ग एवं खुशबू यादव, कक्षा 8 से शिवम कुशवाहा एवं शक्ति उपाध्याय, कक्षा 9 से अंजली गुप्ता तथा कक्षा 11 से उन्नती यादव एवं महक गुप्ता व अन्य छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक मनोहर सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती नंदनी यादव ने पुरस्कृत किया और सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आई वी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया । साथ ही स्कूल के इंचार्ज पवन शर्मा, अवधेश उपाध्याय, अजय यादव, निक्की गुप्ता, चारु गोयल, प्रियंका शर्मा, सौरभ जैन, सचिन गुप्ता, सपना भटनागर देश दीपक व अन्य अध्यापकों ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें : पुलिस अधीक्षक
फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वह यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें। जनपद में भी अपराधियों का एक ग्रुप सक्रिय हो चुका है जो यात्रियों को खासतौर पर इको गाड़ी में बैठाकर रास्ते में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह गिरोह विशेष रूप से आगरा वाटर बॉक्स चौराहा, एत्मादपुर, जैन मंदिर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि स्थानों से यात्रियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर फिर उनसे लूटपाट करता हैं यहां तक की उनका ATM व पासवर्ड लेकर उसमें से भी पैसा निकाल लेता हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। राजेश कुमार (पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद) ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की गाड़ियों में कदापि न बैठें और यदि बैठें तो उस गाड़ी का नम्बर व बैठे हुए व्यक्तियों का फोटो खींच कर अपने परिजनों को प्रेषित कर दें। यदि ऐसे लोगों की जानकारी होती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 100 को अविलंब सूचना दें और SP साहब को भी अवगत कराएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। स्वयं भी जागरूक बनें औरों को भी जागरूक करें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, August 24, 2018
मानवता के रंग, दिव्यांगों के संग। विश्व सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा होटल वैभव पैलेस मदिया कटरा में सम्पन्न हुआ
आगरा ।। जनपद में मानवता के रंग दिव्यांगों के संग एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि बबीता साहू, व अतिथियों के रूप में मंजू गुप्ता, कामताप्रसाद, विपिन चौधरी,आशा सिंह, शिल्पा माहेष्वरी, राकेश कबीर, रूपेश श्री वास्तव, आशा शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, शिमलेश गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्रमोद, बबलू,विनोद जी, श्यामदेवी, आदि मौजूद रहे।ट्रस्ट की शुरुवात सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्छ दीप प्रज्वलित वंदना करते हुए दिव्यांग बच्चों ने भजन संध्या के साथ डांस प्रस्तुति दी।साथ ही संस्था के संस्थापक डॉ सी के गुप्ता ने बताया कि संस्था ऐसे बच्चों के लिए कुछ न कुछ आये दिन प्रोग्राम करती रहती हैं जिसमें कि वे अपने हौसले को किसी से कम न समझे।संस्था के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुहानी गुप्ता ने विस्व सेवा चेरी टेबल फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया जिसमें कि नितिन, दीप्ति, सुप्रिया यादव, संगीता, रीना, रश्मि, मीना,स्वेता, श्याम पचौरी, मनोज गोयल,आनंद शर्मा, संजय अग्रवाल, साधना, भोला माथुर, ज्योति गुप्ता, उषा गोयल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश व मृदुला जी ने किया।