Translate

Wednesday, June 13, 2018

रेलगाड़ी में पैर फिसलने की वजह से हुई महिला की मौत

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतर समय पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका कालिन्दी देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी घाटीगांव ग्वालियर अपनी बहनोई दिनेश पचोरी निवासी महावतपुर थाना बरहन आई थी ।मंगलवार की रात अपनी भतीजी शिवानी. भतीजा नमन दिनेश के भाई मुन्नालाल बरेली पैंसेंजर से गंगा स्नान के लिए गये थे। उधर से गंगा स्नान करके गाड़ी संख्या 64154 दिल्ली कानपुर पेसेंजर से वापस लोट रहे थे ।बरहन रेलवे स्टेशन पर अपलाइन पर दो दिन से माल गाड़ी का इन्जिन खराब होने की वजह से मालगाड़ी खढी है ।इस लिए पेसेंजर को मेन लाइन पर रोकना पड़ा ।गाड़ी से उतरते समय उनका पेर फिसल गया ओर वह गाड़ी के नीचे आ गई।जिससे कालिन्दी की मोके पर ही मोत हो गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोडवेज परिचालक भर्ती घोटाले में फँसी, कई अधिकारियों की गर्दन

आगरा। सन 2010-12 के बीच में आगरा रोडवेज रीजन में परिचालकों की बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटाले में अब तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना की गर्दन फंसती हुई नजर आ रही है। इस भर्ती घोटाले की शिकायत तत्कालीन आगरा रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त प्रवीण कुमार और अनिल कुमार अग्रवाल ने की थी। लेकिन इस बीच इन शिकायतों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद दोनों ने मिलकर आगरा के कमिश्नर के. राममोहन राव से इस बड़े घोटाले की शिकायत की। कमिश्नर के राममोहन राव ने इस मामले की एसीएम तृतीय सुरेंद्र सिंह को सौंप दी थी। एसीएम तृतीय सुरेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौप दी है। जिसमें तत्कालीन आगरा रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना और संबंधित विभागीय अधिकारी दोषी पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना की मुश्किलें बढ़ गयी है। आपको बताते चलें कि 2010 और 2012 के बीच आगरा रोडवेज में परिचालक के रूप में 300 पीआरडी जवानों को भर्ती किया गया था। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी बुलंदशहर के यहां से इन सभी पीआरडी जवानों के प्रमाण पत्र जारी किए गए थे जो प्रमाण पत्र फर्जी थे। पीआरडी जवानों की भर्ती के लिए तत्कालीन अधिकारियों ने रोडवेज विभाग के सारे नियमों को ताक पर रख दिया था। इतना ही नहीं जिन पीआरडी जवानों ने अपने प्रमाण पत्र लगाए वह आगरा मंडल के नहीं बल्कि मेरठ मंडल के थे फिर भी इनकी भर्तियां कर दी गई। एसीएम सुरेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि परिचालकों की भर्ती में नियमों का पालन नहीं हुआ है। नीरज सक्सेना के साथ भर्ती में शामिल सभी अधिकारियों खिलाफ एफआईआर कराई जाए। उस समय भर्ती हुए चालक परिचालको का भी निष्कासन की कार्रवाई होनी चाहिए। इस फर्जीवाड़े की लड़ाई लड़ रहे रोडवेज अधिकारी प्रवीण कुमार और अनिल कुमार अग्रवाल का कहना है कि अब एसीएम तृतीय की जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें तत्कालीन आगरा रीजन के प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य अधिकारी दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इनके खिलाफ रिपोर्ट होनी चाहिए। अगर रिपोर्ट दर्ज करने में देरी हुई तो वह खुद कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु फिरोजाबाद द्वारा डायल 100 को निर्देश देते हुए

फ़िरोज़ाबाद।। पुलिस लाइन सभागार में जनपद में यूपी-100 के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की गोष्ठी की जिसमें पहले यूपी-100 के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या सुन उनका निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्द्रेशित किया गया व सभी को निर्देशित किया गया कि आप जिस स्थान पर भी खडे हो वहाॅ पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें तथा होटल, ढाबों पर भी चैकिंग की जाये तथा कन्ट्रोल रूम द्वारा किसी भी सूचना के प्रशारण होने पर तत्काल चैंकिग की जायेगी। गोष्ठी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी यूपी-100 व उसमे नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 शातिर लुटेरे ग़िरफ़्तार,बैंक से रुपए निकालने के बाद बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

फिरोजाबाद।। जनपद की क्राइम ब्रांच और थाना सिरसागंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2 शातिर लुटेरे ग़िरफ़्तार किये गए जो बैंक से रुपए निकालने के बाद बुजुर्ग बैंक ग्राहकों को निशाना बनाते है इन लुटेरों ने कुछ दिन पूर्व ही बुजुर्ग महिला से लूटे थे 50 हजार रुपए,पकड़े गए शातिर लुटेरों से 2 हथियार,कारतूस और 20 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए है इनके अन्य 2 साथियों की पुलिस को अभी भी तलाश है,एसएसपी फ़िरोज़ाबाद राहुल यादुवेन्दु ने पत्रकार वार्ता कर इस घटनाक्रम का खुलासा किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आइजी ने पत्रकारों पर किए गए हमले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर प्रेस क्लब की लिखित शिकायत पर औरैया प्रकरण में आईजी ने दोनों पत्रकारो का मेडिकल करा कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश एएसपी औरैया को दिए है। इतना ही नही सभी हमलावरों को चिन्हित किये जाने के सख्त आदेश दिए है। हालात यह है कि   आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर अब पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। आईजी  के  निर्देश पर इर्स्पेक्टर और चौकी प्रभारी की जांच कर कार्यवाही के लिए एसपी औरैया को निर्देश दिए गए है। इधर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने उल्ला हस्पताल मे स्वयं उपस्थित रह कर पीडित पत्रकारों के डाक्टरों परिक्षण करवाया इस मौके पर सभी पत्रकारों अपने हिसाब से सहयोग किया।

मित्र वही जो बुरे वक्त पर काम आए

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वार्थ वश हर आदमी इन्सानियत का दुश्मन हो चला है पर यदि भगवान वासुदेव को देखे तो उन पर वैभव का लेस मात्र भी असर नही रहा वरना उन्होने भिक्षुक के रूप मे द्वारिका के द्वार पर आए सुदामा की खातिर नंगे पैर न दौड पडते। यह अम्रत संदेश आचार्य शरदेन्दु ने श्रीमद भागवत कथा के मंच से शहर के नौजबान के राधा क्रष्ण मन्दिर मे दिया। उन्होने कहा गिरिधर गोपाल ने अपने मित्र सुदामा के चरण धो कर जो सन्देश जगत को दिया वह प्रसंसनीय ही नही अनुकरणीय भी है। मित्र के दु ख को अपने नयन जल से धोया बला और उन्होने अपने मित्र के दैहिक दुःख हर लिए।आज दुनिया मे हर ब्यक्ति छल प्रपंच से एक दूसरे नीचा दिखाना लूटना चाहता है। यही कारण है कि हर ओर अपराध मे व्रद्धी हो रही है हमे आपको कथा मे बताए गए सूत्रो को अपने जीवन मे ढालने की जरूरत है।

नाबालिग छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान

बन्डा,शाहजहांपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। जनपद के थाना क्षेत्र बंडा में एक छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया । बताते चले कि थाना क्ष्रेत्र बन्डा के पसियापुर निवासी कमलेश उर्फ रामू ड्राइवर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज सुबह वह तथा उसका परिवार छत पर बने कमरे में सो रहा था, उसके बाद करीब 5 बजे उसकी मझली बेटी कोमल छत से उतरकर नीचे आई और झाडू पोंछा करने लगी । करीब आधे घंटे के बाद रामू ने अपने इकलौते बेटे प्रेम को नीचे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के लिए दिया, उसका बेटा नीचे उतरकर मोबाइल लगाने के लिए गया तो उसने वहां अपनी बहन कोमल को पंखे से लटका हुआ देखा। घरवालों के मुताबिक कोमल ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें उसे उसकी मेहनत के अनुसार अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए थे । जिस कारण वह अक्सर डिप्रेशन में रहती थी तथा उसकी दिमागी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, आज अचानक उसने इस घटना को अंजाम दे दिया । गांव वालों के मुताबिक रामू अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करता था, चाहे वो उसकी लड़की हो या लड़का । इस घटना से कोमल के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बन्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Tuesday, June 12, 2018

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पवित्र रमजान माह के दौरान शहर मे सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पैदल गस्त की

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु फिरोजाबाद के द्वारा पवित्र रमजान माह के दौरान शहर मे आमजनमानस के बीच सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर नालबन्द चैराहे से लेकर गली बोहरान से सैन्ट्रल चैराहे तक पैदल गस्त किया एवं इस दौरान लोगो से आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बातचीत भी की तदोपरान्त सिविल लाइन चौराहा आदर्श पुलिस चैकी के सामने हाइवे पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की स्वंय चैंकिग की व मौजूद पुलिस बल से कराई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा की केन्द्र सरकार ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान व कल्याण हेतु कार्य किया: सांसद गिरी


नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली सांसद श्री महेश गिरी ने आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन व अपने संसदीय क्षेत्र में किए गये व किये जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। भाजपा दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तलए भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता श्री अशोक गोयल देवराह, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा व विवेक विहार निगम पार्षद श्री संजय गोयल संयुक्त प्रेसवार्ता में उपस्थित रहें।सांसद श्री महेश गिरी ने पत्रकार वार्ता  संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान व कल्याण हेतु कार्य किया है। कांग्रेस की पिछली सरकार ने जनता को सिर्फ छला व सब्जबाग ही दिखाए है इसके विपरित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्यरत वर्तमान सरकार केवल और केवल देश की जनता के कल्याणार्थ ही प्रतिबद्ध है। जिसका परिणाम आप सभी के समक्ष है। श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब परिवार के उत्थान व कल्याण हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है। बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आयुष्मान योजना, जन औषधि योजना जैसी सड़कों योजनाए इसका उदाहरण है। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन पर पूर्वी दिल्ली में भी कई कल्याणार्थ व जनहीत कार्य किए गए। दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 1544 जरुरतमंद दिव्यांगों के लिए 1.86 करोड़ रूपये के स्पेशल उपकरणों का वितरण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और सुढण करने हेतु पूर्वी दिल्ली के अनेक स्थानों पर महिलाओं एवं जनता की जान.माल की सुरक्षा के लिए सांसद निधि से लगभग चार करोड़ रूपये की राशि का आवंटन कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है व तृतीय चरण में लगभग 2 करोड़ की लागत कार्य आरम्भ होगा।स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कडकडडूमा में टीओडी हब एवं त्रिलोकपुरी में संजय लेक सिटी बनाया जाएगा। संजय झील पार्क को एक विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल भी बनाया जा रहा है। आनन्द विहार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन एवं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण शुरू किया जा चुका है। आनन्द विहारए निजामुद्दीन और शाहदरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाऐं, बेंच, डस्टबिन, आरओ मशीन, शेड व शौचालय हेतु सांसद निधि से लगभग 1.5 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए। रोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पूर्वी दिल्ली के कई लोगों को 600 करोड़ से अधिक का ऋण दिलाया गया। बारापुला एलिवेटिड रोड के विस्तार की योजना पर भी कार्य शुरू किया जा चुका है, जिससे सराय काले खां से मयूर विहार जाने में कम समय लगेगा। सरिता विहार में नये अंडरपास के निर्माण से ओखला व अन्य क्षेत्रवासियों को मिली है ट्रैफिक जाम से मुक्ति। आश्रम चैक पर अंडरपास का निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दिलाई गई एवं आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार प्रस्तावित हो चुका है व कार्य शीघ्र ही आरम्भ होगा। यमुना नदी स्थित पुराना लोहा पुल के नवीनीकरण के लिए रेलवे से 10 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। सीलमपुर व शास्त्री पार्क जीटी रोड पर फ्लाईओर को स्वीकृति दे दी गई है तथा जल्द कार्य आरम्भ होगा।सांसद ने बताया कि विकास की रफ्तार को अग्रसर के क्रम में पूर्वी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर माॅडल पार्क बनाने के लिए डीडीए को प्रस्ताव भेजा जा चुका है व जल्द ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा। कड़कड़डूमा में नये पावर ग्रिड की स्थापना की गई।शिक्षा की बेहतरीकरण करने हेतु मयूर विहार फेस.1ए कल्याण पुरीए खिचड़ीपुरए मंडावली एवं लक्ष्मी नगर सहित 13 स्थानों पर नये विद्यालयों का निर्माण कराया गया व कई अन्य स्कूलों के निर्माण भी किए जा रहे है। सुख विहार, कृष्णा नगर समसपुर जागीर गांव एवं जसोला गांव सहित 10 स्थानों पर सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गए है। प्रधानमंत्री आदर्श गाँव के अंतर्गत चिल्ला गांव को गोद लिया गया एवं वहां पर सामुदायिक भवन, कौशल विकास केन्द्र, चैपाल व शौचालय का निर्माण किया जा चुका है व अन्य कार्य प्रगति पर है। गांव में पानी व सीवर की पाईपलाईन भी डलवाई गई। सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व जनता एक साथ एक स्थान पर हो इसके लिए पूर्वी दिल्ली में लगभग 41 गिरी चैपाल का आयोजन किया गयाए जिसमें 80 प्रतिशत शिकायतों का निपटान मौके पर ही किया गया। कन्या प्रोत्साहन दिवसः बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में 2500 दाखिले कराए गए। मदनपुर खादर में एक डिस्पेंसरी, आईपी एक्सटेंशन,मयूर विहार फेज.1 व फेज.2 में एक डिस्पेंसरी व गीता काॅलोनी एवं वेस्ट विनोद नगर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की स्थापना की गई।हर वार्ड में आधार कार्ड पंजीकरण शिविर तथा एलईडी बल्ब वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगे जन.धन योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा दुर्घटना बीमा योजना शिविर। कई जरूरतमंदों को इलाज हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग तीन करोड़ रुपय की सहायता दिलवाई गई। सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय से दिव्यांगजनों को सामुदायिक केन्द्र निःशुल्क उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। मेगा हेल्थ कैम्प में 2000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। पूर्वी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में डीडीए द्वारा 8 मल्टी लेवल पार्किंग प्रस्तावित हो चुके है व जल्द की कार्य आरम्भ होगा। महेश गिरी ने बताया कि वह पूर्ण रूप से क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है। किसी भी समय कोई भी अपनी या अपने क्षेत्र की समस्या लेकर मेरे पास आमंत्रित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्वी दिल्ली शीघ्र ही हर सुविधा से परिपूर्ण होगा तथा स्वच्छए सुन्दर व हरित क्षेत्र के रूप में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय नागरिकोंए आरडब्लूए तथा विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग मिलता रहता है। यही कारण है कि आज पूरी दिल्ली का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद पूर्वी दिल्ली तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह भी अवाह्न किया कि वह आगे भी पूर्वी दिल्ली को अपूर्व दिल्ली बनाने में अपनी भागीदारी देगें।

जिला जज श्रीमती प्रेमकला सिंह, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिखा प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चन्नपा ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर। जिला जज श्रीमती प्रेमकला सिंह, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिखा प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चन्नपा ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला जज व जिलाधिकारी ने जिला कारागार में बन्दियों से मिलकर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी की। उन्होंने जेल अधीक्षक राकेश कुमार व जेलर जे0पी0 दुबे को निदेश दिये कि कारागार में साफ सफाई एवं महिला बन्दियों को जेल मैनुअल के अनुसार समय से सुबिधाएं दी जायें।जिलाधिकारी ने कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी पुरुष कैदियों एवं महिला कैदियों से जानकारी करते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि जेल में किसी कैदी की कोई समस्या हो तो बताये जिस पर कैदियों ने कहा कि सब ठीक है और खाना समय से मिलता है।जिलाधिकारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुरुष कैदियों एवं महिला कैदियों के विषय में जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन के द्वारा कैदियों को सुबिधायें दी जा रही है, उन सभी सुबिधाओं को उपलब्ध कराये। उन्होंने कैदियों के लिए बन रहे खाने का भी निरीक्षण किया। खाने में कटहल की सब्जी व दाल रोटी बन रही थी।