Translate
Monday, May 21, 2018
विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे : मोहम्मद सलीम
पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।19 मई की रात्रि में थाना जलालाबाद पुलिस थाना क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी मामूर थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की सरैया मोड़ सेठ राजाराम इंटर कॉलेज के सामने कुछ व्यक्ति Tata magic गाड़ी (छोटा हाँथी), 01 मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है व किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी की गई तो पुलिस टीम द्वारा खुद को गिरता देख अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए घेराबंदी कर 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वही गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक उर्फ दीपू पुत्र चंद्रपाल निवासी लाइनपार मठिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली ,आरिफ पुत्र शकील निवासी लाइनपार मठिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली व सोनू उर्फ कल्लू पुत्र रामप्रताप निवासी मठिया लाइनपार थाना फरीदपुर जनपद बरेली और साहिल पुत्र शहाबुद्दीन निवासी लाइन पर मठिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली के है जिनके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, 01 कारतूस जिंदा,एक चाकू नाजायज और एक मोटरसाइकिल TVS रंगलाल बिना नंबर की बरामद हुई है। सभी गिरफ्तार अपराधी शातिर चोर है। चोरी कर चोरी का सामान गाड़ी में भर कर फरार हो जाते हैं।इस संबंध में थाना जलालाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर फरार अभियुक्त की तलाश हेतू पुलिस टीम गठित कर सघन प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
थाना रोजा पुलिस द्वारा 464 पेटी अंग्रेजी शराब, 01 ट्रक बरामद
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताते चले थाना रोजा पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अभियान के तहत कार्यवाही हेतु मामूर थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की मंडी समिति रोजा के पास एक ट्रक में अवैध शराब गैर प्रांत से लाई गई है। सूचना पर थाना रोजा पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक ट्रक नंबर PB 46 K 9796 में भरी 464 पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की (रॉयल स्टैग) बरामद की।इस संबंध में थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर पर अपराध संख्या 248/18 धारा 420 भादवि व 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में श्री जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव,उप निरीक्षक राज कुमार सरोज
आरक्षी कमल सिंह,आरक्षी राजेश कुमार,आरक्षी चालक क्रांति भाई मौजूद रहे ।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Sunday, May 20, 2018
योग से शरीर निरोग होने के साथ - साथ स्वस्थ मन और मश्तिष्क भी निर्मल रहता है : एडीएम एफआर सर्वेश दीक्षित
विद्युत विभाग की लापरवाही से एक और मौत हो गयी
आगरा।। बिजली विभाग की लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है । विद्युत विभाग की लापरवाही से एक परिवार का दीया हमेशा के लिए बूझ गया । खेरागढ़ थाना क्षेत्र में विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को सुचारू करना दो कर्मचारियों को भारी पड़ गया । हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा विद्युत कर्मचारी अस्पताल में जिदंगी और मौत से जूझ रहा है । खेरागढ़ के कटेला गांव में ये दर्दनाक हादसा हुआ । रूह में सिहरन पैदा करने वाली इस घटना को दर्जनों लोगों ने अपनी आंखो से देखा लेकिन विद्युत पोल पर झूल रहे कर्मचारी के शव को नीचे उतारने और घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने की घंटो तक जहमत नहीं उठाई गई । बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर एक व्यक्ति की जान चली गई । थाना खेरागढ़ के कटेला गांव में बिजली की लाइन ठीक करते समय सब स्टेशन से लाइन में करंट छोड़ दिया गया । अचानक करंट दौड़ने से एक विद्युत कर्मी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया । वहीं पोल पर मृत कर्मी का शव घंटो तक लटकता रहा किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह उसके शव को नीचे उतार सके । घटना की सूचना पर ना तो कोई बिजली विभाग कर्मचारी पहुंचा और न हीं एंबुलेंस । इससे ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया ।थाना खेरागढ़ के नगला कटेला गांव में रविवार को दो बिजली कर्मी खराब पड़े बिजली तारों को ठीक कर रहे थे । कर्मचारियों के नजदीक के बिजली सब स्टेशन से शटडाउन लेकर काम कर रहे थे, लेकिन उनके काम करने के दौरान ही तारों में अचानक बिजली छोड़ दी गई । करंट से तेज धमाके के साथ एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मी बुरी तरह झुलस गया । मृत कर्मी पोल पर ही घंटो तक लटकता रहा, जबकि दूसरा कर्मी झुलस कर नीचे गिर पड़ा । जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्टेशन पर मौजूद बिजली कर्मियों की पिटाई भी कर डाली । अाक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम ।इस घटना की सूचना पर ना तो कोई बिजली विभाग कर्मचारी पहुंचा और न हीं सूचना देने पर एंबुलेंस पहुंची । इस घटना से गुस्साए लोगों ने आगरा जगनेर मार्ग पर जाम लगा दिया है । रोड पर गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ भी की गई है । लोगों की मांग थी कि मौके पर विधायक पहुंचे और मृत कर्मियों और घायल के इलाज के लिए मुआवजा दिलाएं ।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पत्नी ने अपने पति को ही उतार दिया मौत के घाट
आगरा। थाना बरहन के गांव गढ़ी डहर में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब 42 वर्षीय अधेड़ की लाश घर के कमरे में खूंटी से लटकी मिली। परिजनों ने मृतक पत्नी पर ही प्रेम सम्बन्धों के चलते अपने प्रेमी जीजा व बहन के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। एत्मादपुर के थाना बरहन के गांव गढ़ी डहर में पत्नी और उसके जीजा ने मिलकर अधेड़ की हत्या कर दी। छोटे भाई का आरोप है कि उसकी भाभी ने अवैध संबंधों के चलते गांव के ही एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसके बड़े भाई की हत्या की है देर रात तक पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर भी नहीं ली थी। दरअसल ग्राम गढ़ी ठहर निवासी भूरा पुत्र ओंकार सिंह कासव शनिवार सुबह कमरे में खूंटी पर लटका मिला। मृतक भूरा के परिवारजनों ने गांव के ही रोहित व उसकी पत्नी और मृतक की पत्नी पर अवैध संबंधों के चलते हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ओमवीर सिंह ने बताया कि उसके भाई की हत्या गांव के ही व्यक्ति भूरा की पत्नी के साथ मिलकर की है। उन्होंने बताया कि भूरा की शादी गांव के ही रहने वाले रोहित ने अपनी साली निवासी अंबेडकर नगर से जनवरी 2018 में ही कराई थी उक्त महिला अपने दो बच्चों भी साथ लेकर आई थी। आरोप है कि उक्त महिला और जीजा रोहित के बीच अवैध संबंध थे इसका पूरा विरोध करता था। शनिवार सुबह करीब 6 बजे रोहित और उसकी पत्नी दोनों भूरा के घर आए थे। कुछ देर बाद घोड़ा का भतीजा लव कुश फावड़ा लेने के लिए भूरा के घर पहुंचा तो लव कुश ने बताया कि गांव का ही रोहित और उसकी पत्नी तथा उसकी चाची (मृतक की पत्नी) भूरा को गले से फंदा मार खूंटी पर लटका रहे थे जिसकी जानकारी लव कुश ने अपनी मां को दी और जब तक परिजन कमरे तक पहुंचते आरोपी मौके से परिवार के साथ गांव से भाग गया। मृतक के परिजन शनिवार देर शाम तहरीर देने थाना बरहन पहुँचे लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। करीब 10 बजे गांव के और लोग गाड़ियों में भरकर थाने पर आ गए इसके बाद मामला बढ़ता देख रात 11 बजे पुलिस ने तहरीर ले ली और उसकी पावती रसीद सुबह आकर लेने को कहा। वही शनिवार सुबह घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा शिव एत्मादपुर अतुल कुमार सिंह का कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जाएगी तभी स्पष्ट स्थिति सामने आ पाएगी जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा कर भेज दिया गया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिन दहाड़े चोरो ने किया शिक्षिका का घर साफ
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 B ने अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षिका के घर को निशाना बनाया। शिक्षिका रश्मि दास के घर को सूना पाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही शिक्षिका अपने घर पहुंची तो मकान मालिक के आने की आहट सुनते ही अज्ञात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर भागने में सफल हो गए। घर पर चोरी की घटना देखकर शिक्षिका रश्मि दास के होश उड़ गए और इसकी जानकारी उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी दी। स्कूल की शिक्षिका का कहना था कि वह स्कूल से जब घर लौटी तो घर का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था और अंदर से बंद था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घर में कोई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पड़ोसी को दी जब पड़ोसी आए तो घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था पीड़ित शिक्षिका ने जब घर पर देखा तो घर से कीमती सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ नगदी भी गायब थी पीड़ित शिक्षिका भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया के पड़ोसी है। पुलिस का कहना है। की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पीड़िता ने लगाई एसएसपी से मदद की गुहार
आगरा।। 20 वर्ष पूर्व पति की मौत हो जाने के बाद ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता के साथ उत्पीड़न कर घर से बाहर निकाल दिया और अपनी पुश्तैनी जमीन में से पति का हिस्सा देने से भी इनकार कर दिया बेबस विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।मामला दरअसल जनपद के थाना फतेहाबाद का है जहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव वाजिदपुर निवासी नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश की पत्नी बेबी ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं एसएसपी कार्यालय आई पीड़िता बेबी ने बताया की वह मूल रूप से थाना फतेहाबाद के साकोरी कला के गांव बड़ा कटिहार मैं उसका मायका है उसकी 20 वर्ष पूर्व उसकी शादी वाजिदपुर निवासी ओमप्रकाश के पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ हुई थी उसके पति नरेंद्र की गंभीर बीमारी के चलते 10 वर्ष उम्र मौत हो गई पति की मौत के बाद ससुरालीजनों ने पीड़ित का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया ससुरालीजनों द्वारा लगातार उत्पीड़न से तंग आकर बीवी ने 7 वर्ष पूर्व अपने मायके आकर रहना शुरू कर दिया इस दौरान ससुर ने उसके पति के हिस्से की जमीन को भी अपने पुत्र सत्येंद्र हरिओम राघवेंद्र और प्रवेंद्र के नाम नाम कर दी है इस बात की जानकारी जब बीवी को हुई तो उसने प्रशासन का सहारा लिया यह बात ससुरालीजनों को नागवार गुजरी आक्रोशित ससुरालीजनों ने पीड़िता के साथ 13 अगस्त 2017 को जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की इस मामले में पीड़िता ने थाना फतेहाबाद में मुकदमा भी पंजीकृत कराया लेकिन दबंग ससुरालीजनों ने अपने पैसे के दम पर पुलिस से सांठगांठ कर ली पुलिस से सांठगांठ होने के चलते इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है एसएसपी से मिलकर पीड़िता ने ससुरालीजनों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कर्नाटक में बहुमत साबित करने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने ढोल-नगाड़ों आतंकवादियों के साथ जश्न मनाया
आगरा।। ज़िला व शहर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कर्नाटक में बहुमत साबित करने पर शहर कांग्रेस कार्यालय कलेक्ट्रेट पर ढोल नगाड़ों व आतिशबाज़ी के साथ जमकर जश्न मनाया और राहगीरों को मिस्ठान वितरण किया। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी ज़मील उद्दीन कुरेशी जी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया। साथ ही उन्होंने कहा यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संघर्ष की जीत है जिसमें कांग्रेसियों ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए झूठी विचारधारा और तानाशाही सरकार को कर्नाटक के इस परिणाम से बेनक़ाब कर दिया।वहीं ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने इसे भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर एक हिंदुस्तानी की जीत बताया। उन्होंने कहा सच भटक ज़रूर सकता है मगर ज़्यादा दिन छिप नहीं सकता और कर्नाटक में कांग्रेस का बहुमत इसी और इशारा करता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेन्द्र सिंह, रमेश पहलवान, शरीफ़ काले, हाजी मंज़ूर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नदीम नूर, अदनान कुरेशी, प्रतापसिंह बघेल, रजनीश मेहता,नंदलाल भारती, रमज़ान अब्बास, प्रताप आज़ाद,याकूब शेख़,मो आरिफ़,सलमान खान, तकसीर अहमद, नदीम ठेकेदार, शाइस्ता बेगम, अनवर सिड्डीकी,करन यादव, आमिल सलमानी, शानू कुरेशी,मो बिलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कर्जा माफी के बाद किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस हुआ जारी
आगरा।। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र में छोटे किसानों को राहत देने की घोषणा की थी जिसमें किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ करने का कहा था चुनाव के बाद योगी सरकार ने छोटे किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ कर दिया लेकिन पिछले दिनों किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया जिस में लिखा गया कि सरकार ने जो है आपका वह वापस ले लिया है आप 25 दिन के भीतर अपने पेमेंट को जमा करा दें किसानों के पास नोटिस पहुंचने से हड़कंप मच गया हैरान और परेशान हो गया और तनाव में आ गया किसको लेकर शनिवार को कागारोल में किसानों ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि हमने SBI कागारोल के ब्रांच मैनेजर एंड ठाकुर से बात की और उसे लिखित आदेश दिखाने की कही तो उन्होंने बताया कि उनको फोन के माध्यम से आदेश मिला है इसलिए उन्होंने उपचार किया है अब किसान हैरान और परेशान है कि किससे कहा जाए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा बता चुके हैं उन्होंने जांच के लिए आदेश कर दी हैं कि यह किस तरह का आदेश है अब यह देखना है कि सरकार इस में क्या करती है पीड़ित किसानों ने कह दिया है कि अगर गरीब किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ उनके साथ धोखा किया गया है तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे इसमें किसान मित्र पाल सिंह रणवीर सिंह रविंद्र सिंह धर्मवीर सिंह जुगल सिंह व अन्य मौजूद रहे अब देखना यह है कि सरकार इस में आगे क्या कदम उठाती है
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र