Translate

Friday, May 18, 2018

मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट में मासूम बच्ची की हुई मौत

बदायूं ।। जिले के थाना बजीरगंज के अंतर्गत ग्राम सिरोलिया में मोटरसाइकिल सवार अंबिका पुत्री अनिल कुमार शर्मा निवासी करिया थाना इस्लामनगर की रहने वाली की मृत्यु अपने ननिहाल में मोटरसाइकिल के द्वारा एक्सीडेंट में हो गई ।मौके पर पीआरबी गाड़ी संख्या 1309 हवलदार तथा मनीष कुमार पहुंचे और लड़की को अस्पताल लेकर गये तब तक लड़की की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ पीड़ितों ने कई जगह शिकायती पत्र भेजें परंतु प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।बैंकों में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त है इसका पता तब चला जब एक किसान की जमीन को बंधक कर उस पर फर्जी तरीके से क्राप लोन निकाल लिया गया पीड़ित ने कई जगह शिकायती प्रार्थना पत्र भेजें लेकिन कुछ नहीं हुआ काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी विशेष कुमार पुत्र राम लखन ने कोतवाली में दिया गया प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी कृषि योग्य भूमि ग्राम अटसार मैं गाटा संख्या 288 मैं से रकबा0.268 हे0 है एवं सह खातेदार श्यामू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम उपरोक्त कि हम भी उसी गाटा संख्या में स्थित है दिनांक 5 मई 2016 को खातेदार श्यामू पुत्र सीताराम ने इलाहाबाद बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से मेरी भूमि पर 195000 रुपए क्रॉप लोन ले लिया तथा हमारी भूमि को बंधक कर दिया जब उसने तहसील से खतौनी ली तब उसे इस बात की जानकारी हुई कि उपरोक्त श्यामू ने बैंक कर्मियों की सांठगांठ से जालसाजी करो धोखाधड़ी से उसकी जमीन पर लोन निकाल दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा विवेचना कस्बा प्रभारी जे पी यादव को सौंप दी है पूरे मामले में हैरत की बात तो यह है की 10,- 20 लीटर कच्ची शराब तथा वारंटी पकड़े जाने की छोटी-छोटी सूचनाएं तक पत्रकारों को देने वाली पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज होने जैसी सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के 3 दिन बाद भी अभी तक पत्रकारों को नहीं दी।

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा मोहम्मदी कोतवाली का निरीक्षण किया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा द्वारा मोहम्मदी कोतवाली का निरीक्षण किया गया , तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कोतवाली में लगे आई एस ओ प्रमाण पत्र को पुलिस अधीक्षक और विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने लोकार्पण किया। मीडिया के एक सवाल के जवाब के जवाब में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने कहा आपके जनपद में नया नया आया हूं तथा इस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को आई एस ओ प्रमाण पत्र मिला है तो कोतवाली देखने की लालसा मुझमें भी हुई और इसी बहाने जनपद खीरी की भौगोलिक स्थिति भी जानने और समझने का प्रयास कर रहा हूं इस कोतवाली में सब कुछ ठीक-ठाक मिला परंतु लावारिस वाहन काफी संख्या में खड़े हैं उनको जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नीलाम किए जाएंगे हवालात में एक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं पवित्र माह रमजान पर उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं त्यौहार सब मिलजुलकर मनाएं और आप सभी के सहयोग से शांति व्यवस्था बनी रहे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के रुप मे मनाया जाएगा जिसमें सभी सर्किल अधिकारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए है भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक देश पाल सिह ,अमीर नगर चौकी इंचार्ज के के यादव ,कस्बा इंचार्ज जे पी यादव ,एस.आई अजय शर्मा,आरक्षी अजय दीप सिंह सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला प्रचार मंत्री का बीमारी के चलते हुआ निधन

आगरा।।  भारतीय किसान यूनियन भानु ने एक संघर्षशील नेता राजरूप सिंह यादव को खो दिया है। वे 56 पागल सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानू में जिला प्रचार मंत्री के पद थे।  राजरूप सिंह यादव का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।वे लगभग 82 वर्ष के थे। वे खाण्डा के एक छोटे से मकान में रहते हुए। उनकी खबर मिलते ही 56पागल सेवा समिति व किसान यूनियन में दुख की लहर दौड़ गई। अनेकों सामाजिक कार्य किये। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन व 56 पागल सेवा समिति में रहते हुए। सामाजिक व किसानों के लिये अनेक संघर्ष किये थे। वे एक संघर्षशील व्यक्ति थे। उनका पूरा जीवन लोंगों की सेवा में गुजरा। उनके यहाँ शोक सम्बेदना देने वालों का तांता लगा रहा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रमजान का पाक महिना और तराबी का पढा जाना बस सकून ही सकून

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  खुदा की इबादत करने के लिए यू तो कोई समय नही होता है। पर रमजान का महिना बहुत ही पाक महिना होता है। जिसे उस खुदा जिसने पूरी कायनात बनाई से की गयी इबादत का नेक बन्दो को शबाब शिला मिलता है। यह जानकारी एडवोकेट मोइन उद्दीन ने दी। बताते चले  कि कानपुर हलीम मुस्लिम कॉलेज में हर साल की तरह इस बार भी तराबी  का इंतज़ाम किया गया। और बहुत ही सुकून शांति से तराबी पढी गई । हज़ारो की भीड़ मौजूद रही।  तराबी पड़ने के लिए बच्चे  और बुजुर्गों  की भीड़ दिखी  वही पर एक दूसरे को रमज़ान मुबारक महीने पर लोगोने परस्पर एक दूसरे को मुबारक बाद दिया । इस पाक मौके थाना प्रभारी चनमंगनज मैं फ़ोर्स के साथ देखे गए थाना चमन गंज  पुलिस जगह जगह पर तैनात देखी। और सड़कों पे लौटी नमाज़ियों की रौनक । हर तरफ दिखी लोगो के चेहरे पे रमज़ान की खुशी मुस्लिम इलाकों में आई बहार रोड से लेकर खाने पीने की दुकानों और  होटलों  में रौनक आयी।।

टायर फटने से कार पलटी चालक हुआ घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्होर के यमुना ऐक्सप्रेस,वे, पर हुआ ऐक्सीडेन्ट । अम्बाला से लखनऊ जा रही सफारी मे पाच लोग सबार थे। सफारी का अगला टायर फटने से सफारी अनियन्त्रण होकर पलट गई। गाडी चालक विनोद कुमार गम्भीर रूप से  घायल हो गया । पुलिस को सूचना मिलते ही ,मौके पर पहुची । और घायलो को ऐम्बूलेन्स से सी एस सी बिल्हौर  भेजा गया।

डेरापुर थाना पुलिस 48 घण्टे बाद भी नही लगा पायी कोई सुराग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। बीते दिन कस्बा मुंगीसापुर में सर्राफा व कपडा ब्यापारी के यहाँ हुई चोरी  की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीम गठित की थी। जहाँ सीओ डेरापुर तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय ,स्वाट टीम प्रभारी रोहित तिवारी, एसओजी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह को मुंगीसापुर सर्राफा, कपडा व्यापारी के यहाँ हुई चोरी का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया था। जहाँ थाना प्रभारी  वेदप्रकाश पाण्डेय ने कई जगह दबिशें दी हैं वहीँ पुलिस कई बिन्दुओं पर निगरानी किये हुवे है।    पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडेय ने बताया कि चोरी  की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा।

प्रतिभा ने जन शिकायतों के समाधान के लिए किया आश्वस्त

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात। शासन सत्ता के निर्देश पर शिवली कस्बे में बस स्टॉप पर जिला सहकारी बैंक के सामने क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ल ने जन समस्याओं के समाधान के लिए जन चौपाल लगायी।  जिसमें जम के जन सैलाब उमड़ा । और नगर पंचायत प्रशासन की हीलाहवाली की कई शिकायतें दर्ज हुई। विधायिका श्रीमती शुक्ला ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। विधानसभा अकबरपुर रनियां क्षेत्र की विधायिका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला  बुधवार को शिवली कस्बे में बस स्टॉप पर जिला सहकारी बैंक के सामने जन चौपाल लगाकर 12 बजे से 5 बजे तक लोंगो की राशन कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन  विकलांग पेंशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली विद्युत समस्या सड़क नाली खड़ंजा कालोनी आवारा पशुओं कटीले तारों से रक्त रंजित हो रहे जानवरों के साथ साथ अन्य समस्याओं  को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया।जन चौपाल में शिवली नगर प्रशासन की हीलाहवाली व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए रोना रोया।किसी ने कार्ड निरस्त करने की तो किसी ने शौचालय निरस्त करने की तो कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने का आरोप लगाते हुए सूची से नाम गायब कर देने का आरोप लगाया।वही आसपास के कई गांवों के प्रधानों ने भी जनचौपाल में शिरकत की और गांवो में व्याप्त समस्याओं से विधायिका प्रतिभा शुक्ला को दो चार कराया।श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने इस मौके पर सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एक एक कर गिनायी और योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।गौरतलब हो कि क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की जन चौपाल नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता का यह आलम था कि  जन-चौपाल स्थल पर पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं था और न ही किसी नगर प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर मौजूद था अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार व्यक्तिगत कार्यक्रमों को निपटाने में मशगूल थे लेकिन शासन के निर्देश पर कस्बा शिवली मे आयोजित क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ल की जनचौपाल कार्यक्रम में उन्होंने आना तक मुनासिब नहीं समझा और न ही कोई ब्लॉक का जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद था राजस्व अमले से क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे लेकिन अन्य जिम्मेदार विभागों के सब के सब नदारत थे।और तो और क्षेत्रीय विधायिका की जन चौपाल में पार्टी के लिये सर्वस्व न्योछावर करने की बड़ी बड़ी डींगें हांकने वाले अपने को वरिष्ठ भाजपाई के ओहदे से नवाजे जाने का राग अलापने वाले तथाकथित मौसमी भाजपाई ही जन चौपाल कार्यक्रम से नदारत थे।इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद त्रिवेदी कैलाश द्विवेदी प्रदीप मिश्र उर्फ कमलेश पूर्व सभासद बाल कृष्ण गुप्ता बलदेव तिवारी प्रधान राजेन्द्र सिंह चौहान श्याम सिंह राजेन्द्र बर्मा जनार्दन सिंह सभासद राजीव दीक्षित गौरव तिवारी साहुल दीक्षित सहित सैकडों फरियादी गण उपस्थित रहे।

भेजे गए जेल दो लूट आरोपी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। रायपुरवा थानाक्षेत्र के डिप्टी पड़ाव में बीते दिनों हुई साबुन  एजेंसी के मालिक से गोली मारकर लूट करने का प्रयास मामले का खुलासा।दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक आरोपी अनवरगंज निवासी शादाब अहमद व दूसरा बेकनगंज निवासी अजमेरी गिरफ्तार एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने पुलिस लाइन में किया खुलासा किया। आर्या ने बताया कि दोनों  ही आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे ।

देश के भावी भविष्य को गढने का काम शिक्षक करते है : आशा कनौजिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। गुरुवार को कानपुर देहात के मैथा विकास खंड क्षेत्र के अरिमल न्यायीक गाँव में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि व जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रजावत प्राथमिक शिक्षक संघ मैथा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्र महामंत्री ब्रजेश यादव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की  । मुख्य अतिथि श्रीमती आशा कनौजिया ने माँ सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का बाकायदा शुभारंभ किया।अयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार को मैथा विकास खंड क्षेत्र के अरिमल न्यायी गाँव में  आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक शिव पाल वर्मा जूनियर हाईस्कूल बलेथा प्रधानाध्यापक रमेश चंन्द्र कुशवाहा कन्या जूनियर गहलौ प्रधानाध्यापक राम बाबू द्विवेदी जूनियर हाईस्कूल नकसिया एवं प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद मिश्र प्राथमिक विद्यालय नरसूझा को उनके अतीत की यादों का यशोगान करते हुए माल्यार्पण कर  खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया व जूनियर शिक्षक संघ जिलाअध्यक्ष अशोक सिंह रजावत ने माल्यार्पण कर शाल उढ़ा एवं  प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया  बाद अश्रुपूरित नेत्रों से इन सबको विदाई दी गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकगण भी आँखों से आँसू टपकाने को मजबूर हो गए। सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर ए बी यस ए आशा कनौजिया ने उदबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसकी जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ जाती है और वह अपने दायित्वों का निर्वाहन कर राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं।शिक्षक अपने दायित्वों को न भूले और राष्ट्र के सुंदर भविष्य को गढ़ने का नेक कार्य करते रहे।श्रीमती कनौजिया ने न्याय पंचायत अरिमल न्यायी संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित किये गए इस सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम की अनूठी पहल की उत्कृष्ट कंठ से प्रशंसा करते हुए सराहनीय कदम बताया। वही इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ मैथा अध्यक्ष आनन्द मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते  हैं वह कभी सेवानिवृत्त नही होते बल्कि सेवानिवृत्त होने के बाद उनपर दायित्वों का बोझ बढ़ जाता है शिक्षक ही एकमात्र ऐसा  शिल्पी है जो सुधी राष्ट्र एवं आदर्श समाज की स्थापना हेतु नौनिहालों में नैवतिक आदर्शों के भाव को कूट कूट कर भरता है। हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि हम सभी शिक्षक हैं।उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक सेवा काल में रहते हुए नन्हे मुन्हें नौनिहालों की सेवा सुश्रुषा करते हुए नवयुग के होनहारों में संचार क्रांति के भाव भरता है वही सेवानिवृत्त होने पर देश व समाज के निर्माण में समय समय पर अपना अमूल्य योगदान देता है उन्होंने इस दौरान शिक्षकों में हुंकार भरते हुए कहा कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए उन्हें जान की बाजी तक लगानी पड़े तो वह कदम पीछे नहीं करेंगे उनके लिए शिक्षक हित सर्वोपरि है। वही प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक  मंत्री ब्रजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद उसकी जिम्मेदारी समाज के प्रति बनी रहती हैं एक शिक्षक अपने सेवा काल मे शिक्षा देने का काम करता हैं और बच्चो की पढ़ा लिखा कर तैयार करते हैं यही बच्चे एक दिन माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का भी नाम रोशन करते है।आयोजित कार्यक्रम केआयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के प्रमुख मौके पर बी आर सी उमेश द्विवेदी राकेश गौतम अजय सक्सेना संजय द्विवेदी अक्षय शुक्ल आशीष त्रिपाठी रवि प्रकाश शुक्ल विमल त्रिवेदी दिनेश शर्मा देवेंद्र अग्निहोत्री योगेंद्र सिंह नंदिनी कमल अंजना शिल्पा सिंह  बिशुना देवी प्रभा पाल के साथ साथ दर्जनो शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम आयोजक विजय त्रिवेदी ने आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।