Translate

Friday, May 18, 2018

वाराणसी हादसा और जिम्मेदारों पर कार्रवाही पर विशेष

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दो दिन पहले हुये हादसे से यह जगजाहिर हो गया है कि वहाँ भी नौकरशाही और भ्रष्टाचार दोनों मदमस्त हाथी की तरह फलफूल रहें हैं।यह सत्य है कि वहाँ के जिलाधिकारी एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मठ ईमानदार परिश्रमी तेजतर्रार हैं लेकिन उनके नियन्त्रण में रहने वाले अन्य विभाग उन्हें कंलकित करने में इस भयावह घटना के बाद भी जुटे हैं। बहुत ही शर्म की बात है कि इस हादसे में जिन लोग बेमौत मरे हैं उनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद वापस देने के लिए रिश्वत की मांग करके मानवता को कलंकित किया जा रहा है।सभी जानते हैं कि जिसके घर का जब कोई मर जाता है तो उस परिवार की क्या दशा होती है और उसमें भी जब किसी की अचानक हादसे में मौत हो जाती है तो उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। वह असहनीय दुख से पागल होकर जान देने पर आमादा हो जाता है। पो़स्टमार्टम के बाद लाश के बदले पैसा मांगने की शिकायत ने सरकार को शर्मसार कर दिया है हालांकि इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल पैसा मांगने वाले को गिरफ्तार करवाके मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस घटना से साबित होता है कि पोस्टमार्टम के बाद लाश वापस देने के लिए पहले से यहाँ पर पैसा लेकर इंसानियत को बेचा जा रहा है। वाराणसी फ्लाईओवर हादसे के बारे में हमने कल अपनी सम्पादकीय में सेतु निगम के साथ जिला प्रशासन की मनमानी का भी जिक्र किया था। सेतु निगम ने एमडी ने भी माना की इसमें उनके अधिकारियों की गलती है लेकिन उन्होंने वह चिठ्ठी भी मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दी है जिसमें यातायात डायवर्जन करने के लिये पुलिस को पत्र लिखा था। यह सही है कि अगर यातायात डायवर्जन हो गया होता तो फ्लाईओवर के दो बीम टूटने के बावजूद इतना बड़ा हादसा नहीं होता। इह घटना के लिए अकेले सेतु निगम ही नही बल्कि पुलिस प्रशासन भी इसके लिए कम दोषी नहीं है जिसने एमडी के पत्र पर गौर नही किया।वैसे सेतु निगम के खिलाफ तो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है लेकिन जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का मामला अबतक पंजीकृत नहीं हो सका है। फिलहाल हादसे की जांच करने मौके पर पहुंची उच्चस्तरीय जांच कमेटी स्थलीय निरीक्षण एवं निर्माण सामग्री के नमूने लिये हैं। यह बात सभी जानते हैं कि अधिकांश ऐसी जांचों और दर्ज मुकदमों के परिणाम क्या होते हैं? जिसके घर का सदस्य चला गया है अब वह लौटकर वापस उसे वापस नहीं मिल सकता है।

लेखक : आनंद कुमार त्रिपाठी
प्रधानकार्यालय
क्राइम इंटेलिजेंस फ़ोर्स ट्रस्ट

इलाका पुलिस ने पहुँचकर घायल व मृतक को पहुँचाया जिला अस्पताल

फिरोजाबाद।। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गाँव इंदुमई के पास मध्य रात्रि करीब 11:00 बजे NH 2 हाईवे रोड शिकोहाबाद की तरफ से आ रही लोडिंग मैजिक  बेकाबू होकर खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमे कंडक्टर दीपक पुत्र महावीर सिंह उम्र 25 वर्ष मौके पर ही मौत हो गई निवासी जमुना नगर नई आबादी रहना थाना उत्तर दीपक को पुलिस ने पंचनामा के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया दूसरा लोडिंग मैजिक को चला रहे नरेंद्र पुत्र रामचंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है नरेंद्र निवासी जमुना नगर नई आबादी रहना थाना उत्तर दोनों ही एक ही मोहल्ले के निवासी है चलते राहगीरों ने नरेंद्र पुत्र रामचंद्र को आनन फानन में चलते राहगीरों ने लक्ष्मी फाउंडेशन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस जांच में जुट गई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी का झांसा देकर युवक ने 14 माह तक युवती को रखा साथ में

पहले से शादीशुदा होने की जानकारी पर युवती ने किया हंगामा

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित कुए वाला चौक में मध्य रात्रि में मैनपुरी की एक युवती ने युवक के घर पहुंचकर जमकर किया हंगामा। वही सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, हंगामा देख काफी भीड़ एकत्रित हो गयी।वही लाेगाें का कहना था कि युवक दिलीप कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार वर्मा उर्फ बिज्जू 14 माह से एक युवती काे शादी का झांसा देकर जलेसर राेड थाना उत्तर क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रख रहा था। आज जब युवती काे पता चला कि युवक दिलीप वर्मा की 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी हो चुकी है, और दिलीप वर्मा पर एक बच्चा भी है। तब युवती ने युवक दिलीप वर्मा के घर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी, तभी थाना लाइनपार के एसअाई अनिल कुमार मिश्रा एवं एसअाई उमर फारूक भी मौके पहुंचे गये । उन्होंने वहां पहुंचकर युवती को सुबह अाने की समझकर वहां से अपने घर जाने की कहकर भेज दिया। युवती के जाने के बाद रास्ते में रोककर एसअाई अनिल कुमार मिश्रा एवं एसअाई उमर फारूक ने थाना ले जाने के बजाये सडक पर खड़ेे होकर करीब अाधा घंटे अंधेरे में युवती से ली घटना की जानकारी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूचना पर बदमाशों को पुलिस ने घेरा, एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में ,तीन भागने में हुए सफल

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहा पर मुखबिर की सूचना पर सीओ शिकोहाबाद और थाना प्रभारी ने एक वैगनआर गाड़ी में लूट के उद्देश्य से बैठे चार बदमाशों को घेरा वही पुलिस को देख बदमाश गाड़ी लेकर तेजी से भागे परन्तु आगे रोड पर बने एक गड्ढे में फिल्मी स्टाइल में बदमाशो की गाड़ी जा गिरी तभी गाड़ी गाड़ी सवार बदमाश गाड़ी से उतर कर भागने लगे परंतु एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया और मौके से तीन बदमाश भागने में सफल हुए बताते चलें गाड़ी पर बीजेपी पार्टी का स्टीकर लगा मिला जिस पर कॉपरेटिव बैंक के सभापति अतुल का फोटो भी लगा मिला ।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होनहार पुलिस वाले का कारनामा, कार सवारो की जान बचायी

आगरा। वैसे तो आगरा की खाकी हमेशा विवादों के घेरे में रहती है। चाहे फर्जी एनकाउंटर का मामला हो या फिर युवकों को पुलिस की मौजूदगी में थर्ड डिग्री देने का मामला और तो और निर्दोषों को दोषी बना कर जेल भेजने के कई मामलों में आगरा पुलिस की किरकिरी हुई है। मगर कहते यह भी है कि पांच उंगली एक सी नहीं होती। यह कहावत चरितार्थ हुई है।
दरअसल  एत्माद्दौला थाने के सामने कार में आग लगी। कार में आग लगते ही पब्लिक के बीच भगदड़ का नजारा देखने को मिला। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे और तो और राहगीर भी तमाशबीन बने रहे। मगर कार में लगी भीषण आग में फंसे लोग जनहानि का शिकार हो सकते थे। ऐसे में एत्माद्दौला थाने में तैनात सिपाही घनश्याम दीक्षित ने जांबाजी का परिचय दिया और आगरा की खाकी के सामने एक अलग ही मिसाल पेश कर दी। थाने में तैनात मुंशी ने अपनी जान को हथेली पर ले जान की परवाह न करते हुए अकेले दम पर ना केवल कार की आग बुझाई बल्कि कार सवारों को कार से खींचकर बाहर निकाला और बड़ा हादसा होने से टल गया ।ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भले ही आगरा में चंद खाकी वर्दी धारियों की वजह से जहां पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस बदनाम हो रही हो ।
मगर पांच उंगली एक सी नहीं होती कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं इनके जज्बे को सलाम करते हुए होनहार पुलिस वाले का दर्जा भी दिया जा सकता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार बच्चों के साथ थाने पर ही बैठे है और न्याय का इंतजार कर रहे

आगरा।। एक पत्रकार समाज की समस्याओं और कमजोरियों को उठाता है और समाज की कमजोरियों को निस्वार्थ दूर करता है वही पत्रकार जब कोई परेशानी मे होता है तो सब किनारा कर जाते है ।कुछ ऐसा ही वाक्या थाना खंदौली क्षेत्र के पत्रकार हरवीर जूरैल के साथ हुआ है 11 मई की रात को पड़ोसी के द्वारा पत्नी को पीटा जा रहा था पड़ोसी होने के नाते बीच बचाव करने पत्रकार की पत्नी पहुँच गई तो पड़ोसी ने पत्रकार की पत्नी को उल्टा मारपीट करके अपशब्द कहकर भगा दिया और खुन्नस खा गया बदला लेने की धमकी दी। हुआ भी ऐसा कल रात को पड़ोसियों के द्वारा पत्रकार की गैरमौजूदगी मे फायरिंग की और जानलेवा हमला करने की कोशिश की सूचना पर थानाअध्यक्ष ने पीड़ित पत्रकार के परिवार को रात करीब एक बजे थाने बुला लिया और रात से ही पीड़ित पत्रकार का परिवार थाने पर बैठा है।जब न्याय की बात थाना पुलिस से की तो पुलिस ने पत्रकार और उनकी पत्नी से अपशब्द कहकर उल्टा बलात्कार के केस में फंसाने की बात कहकर चुप रहने को कहा रात से पीड़ित पत्रकार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ थाने पर ही बैठे हैं और न्याय का इंतजार कर रहे हैं ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खड़िया में आजादी के 71 साल बाद भी सड़क टूटी,ग्रामीणों में भारी रोष

आगरा।। एत्मादपुर विधानसभा के खंदौली ब्लॉक के सेमरा क्षेत्र खड़िया में आजादी के 71 साल बाद भी सड़क टूटी पड़ी हुई  है। लेकिन अब ग्रामीण युवाओं ने सड़क की मांग को लेकर संघर्ष करने का मन बना लिया है।  ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क में गड्ढे होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक कि, कई बार सड़क में गड्ढे होने के चलते बीमार लोग गाँव में ही दम तोड़ चुके हैं और किसानो को सड़क गड्ढे होने से भारी नुकसान झेलना पड़ता है। सड़क का 2017 में तत्कालीन विधायक रामप्रताप से  भी जिक्र किया था, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। शासन-प्रशासन की उपेक्षा से आहत हुए ये ग्रामीण अब सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने अब चेतावनी भरे लब्जे में कहा कि, यदि ग्रामीणों की मांग पर शासन-प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की, तो आगरा हाथरस नेशनल हाईवे पर खंदौली में सड़क जाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निचले पायदान तक पहुँच रही है जन कल्याणकारी योजनाएं

फतेहाबाद,आगरा।। पहले सरकारों की योजनाएं गांव की अंतिम पायदान तक नहीं पहुंचने के कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गांव के अंतिम पायदान तक जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया है चाहे वह उज्ज्वला योजना हो या फिर किसानों की खाद की समस्या अब दोनों समस्याओं का समाधान भाजपा सरकार द्वारा कर दिखाया फोन करते ही गांव में गैस का सिलेंडर लेकर होकर पहुंच जाता है खाद की भी कोई कमी नहीं है  उक्त उद्द्गार  गुरुवार को ब्लॉक फतेहाबाद के गांव प्रेमनगर धौर्रा में अपने सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने व्यक्त किए गए उन्होंने कहा कि आगरा जिला में समस्याएं हैं लेकिन सभी समस्याओं का निदान निश्चित रूप से होगा उन्होंने गांव में जलभराव को देखते हुए ढाई सौ मीटर खरंजा निर्माण की घोषणा की गई।वही ग्रामीणों की मांग पर घर घर शौचालय निर्माण करने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयो का सर्वे कराकर शौचालय निर्माण कराएं उन्होंने बघेल समाज के लोगों से अपील की कि वे 2019 एवं 2022 में भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाएं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ मुन्नू बाबू की उनको जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में यह सहयोग की पूरी पूरी प्रशंसा की गई उन्होंने कहा कि वे  सर्व समाज के लोगों की समस्या के लिए हर वक्त तैयार हैं इससे पूर्व उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता हुव्वलाल मुखिया द्वारा तथा संचालन  सुशील शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बबिता चौहान देवीलाल माहौर निखिल गुप्ता भागीरथ बघेल रामगोपाल बघेल राजकुमार श्री भगवान बनवारी लाल हरिवंश सिंह रामप्रकाश वर्मा अशोक लवानिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल आदि मौजूद रहे है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत में स्मार्ट मेडिकल इंडस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए ताइवान एक्सपो का हेल्थकेयर पवेलियन

ताइवान की 8 उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य उद्योग कंपनियों ने लिया हिस्सा

ताइवान के स्मार्ट मेडिकल उद्योग की विशेषताओं और तकनीकों को किया पेश



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली।। भारत और ताइवान के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रगति मैदान के हॉल संख्या 11 में तीन दिवसीय ताइवान एक्सपो का आगाज़ हो चुका है। इस एक्सपो में ताइवान की नवीनतम उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में स्मार्ट मेडिकल इंडस्ट्री के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एक्सपो का आयोजन किया गया है। ताइवान एक्सपो के हेल्थकेयर पवेलियन स्टाल नंबर 135 में ताइवान के 8 उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य उद्योग कंपनियों ने शिरकत की है। जिसमे ग्रीन एनर्जी नैनो टेक्नोलॉजी, कर्मा मेडिकल प्रोडक्ट्स, इओन प्लस, ती.हो हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी आदि शामिल थीं। इस पवेलियन में ती.हो हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के चेयरमैन युआन.काई लू ने ताइवान के स्मार्ट मेडिकल उद्योग की विशेषताओं और तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की। जिसमें मेडिकल सर्विसेज, सौंदर्य चिकित्सा, नैदानिक परीक्षण, प्रौद्योगिकियां और इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स ;आईओटीद्ध से जुड़े हुए वॉटर प्यूरीफायर्स उपलब्ध हैं। एक्सपो में शामिल होने वाली आम जनता और के लिए हेल्थकेयर पवेलियन में ताइवान के नवीनतम परीक्षण उपकरण लोगों को मुफ्त में अनुभव करने के लिए और चेकअप के लिए साइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताइवान हेल्थ केयर पवेलियन की लीडर और ताइवान विदेश व्यापार विकास परिषद की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिचलैंड वू ने इस मौके पर कहा कि इस एक्सपो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा मंच तैयार करना है, जिसमें ताइवान की अत्याधुनिक तकनीक और औद्योगिक अनुभवों के जरिए अलग.अलग औद्योगिक लाभ व कार्यक्षेत्र के बीच परस्पर सहयोग को बढ़ाया जा सके। गौरतलब है कि ताइवान के अग्रणी व्यापार प्रचार संगठन ताइवान विदेश व्यापार विकास परिषद ;टीएआईटीआरएद्ध की ओर से पहली बार भारत में इस तरह के मेले को आयोजित किया जा रहा है।

Thursday, May 17, 2018

प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन के की विकास कार्यो की समीक्षा दिखी सख्त

सरकार की सभी योजनाओ को जनता तक पहुचने के लिए दिए कढ़े निर्देश।

कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश कहा गलती पर कोही भी बख्सा नही जाएगा ।।

गलती पर लगाई अधिनस्तो को फटकार

फिरोजाबाद।। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण मिशन की बैठक सम्पन्न हुयीं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम ओ आई सी से बच्चों को कुपोषण रोग की श्रेणी में चिन्हित करने के लिये मानक पूछें, जिन पर एम ओ आई सी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका जिस पर सीडीओ ने बैठक के दौरान पोषण मिशन की टीम द्वारा उन्हें कुपोषण की श्रेणी में चिन्हित किये जाने हेतु पूरी प्रक्रिया को प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया तथा निर्देश भी दिए कि अपने अधीनस्थ आशाओं को भी पूरी प्रक्रिया से भली-भॅाति अवगत करायें जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुये समय से एन आर सी पहुचाया जा सकें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सभी स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर पहुचाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने गोद लिये गये 82 गाॅव में अधिकारियों की विजिट की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये की भ्रमण आख्या के साथ सम्बन्धित अधिकारी का भ्रमण के दौरान का फोटो अवश्य होना चाहिये। उन्होने सभी अधिकारियोें की अंतर आत्मा को झंझोरते हुये कहा कि गोद लिये गांव में अधिकारी जुडाव के साथ कार्यवाही करें और अपने गांव को कुपोषण मुक्त बनाने में पूरी तत्परता दिखायें।जननी सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये उन्होने निर्देश दिये की प्रसूता को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक आयरन की गोली के साथ कैल्शियम अवश्य दिया जायें और यदि जनपद में कैल्शियम की गोली की कमी हो तो पर्याप्त मात्रा में मंगाने के लिये तत्काल लिखित सूचना दे जिससे दवाइयों को उपलब्ध किया जायें। उन्होने कहा कि गांव की महिलायें त्याग की देवी होती हैं। इसलिये शासन द्वारा पहुचायी जा रही हर सुविधा का लाभ उन्हे मिल सके जिससे जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य रह सकें। साथ ही  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने अनुपस्थित डीटीओ आर एस अत्येन्द्र का स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जनपद में टीबी अस्पताल की स्थापना यहाॅ की परिस्थितियों को देखते की गयी हैं। जिसके लिये टीबी अस्पताल को अत्यन्त गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करनी चाहियें जिससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।उन्होेनेे एम्बूलेंस सेवा द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय लेने पर निर्देश दिये के सेवा प्रदाता को इसकी आख्या भेजते हुये उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लाया जाये। उन्होने सभी एमओआईसी को भी निर्देश दिये कि एम्बुलेंस के इस प्रकार लचर कार्य करने से जहाॅ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये नही मिल पाती वही विभाग के प्रदर्शन पर भी बुरा प्रभाव पडता है। उन्होने मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम के लिये प्राथमिकता के आधार पर फागिंग कराये जाने व एण्टी लार्वा छिडकाव करने के निर्देश दिये।नसबन्दी कार्यक्रम में बेहतर प्रगति के लिये फील्ड के स्टाफ को प्रयास करने एवं नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओपीडी और फैमिली प्लानिंग के लिए भी नियमित तौर पर प्रयास नही किये जा रहे हैं और इसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओ पर पडता है। उन्होने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियोें को इसमेें समय देने के साथ साथ सभी सम्भावित पहलुओ पर एक बेहतर कार्ययोजना बनातें हुये कार्य करना होगा।बैठक के दौरान एडीएम अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अरूण कुमार राय, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द, उपजिलाधिकारी सिरसागंज चन्द्रभानु, मुख्य चिकित्साअधिकारी एस के दीक्षित,डिप्टी सीएमएस डॉक्टर विनोद कुमार,डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रवि कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र