Translate

Tuesday, May 15, 2018

नगर निगम की लापरवाही खुले नाले में गिरी गाय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। शहर के नौबस्ता गल्ला मंडी चौकी के अंतर्गत राजे नगर से निकले नाले में गाय गिर गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्नी शमन एवं 100 नंबर ने मौके पर पहुंच कर गाय को बड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला । लोग बताते है नगर निगम की लापरवाही से खुले नाले मौत की दावत दे रहे है। साथ ही नगर निगम द्वारा नालों की सफाई कछुआ की चाल चल रही है। नालो पर ढक्कन लगाए जाने का नाला बनाए जाने के दौरान निगम के अधिकारियो द्वारा आश्वासन दिया गया था पर आश्वासन बस आश्वा सन ही रह गया । हालात यह है कि आए दिन ऐसी घटनाएं घटा करती है।

वटवृक्ष के पति के दीर्घायु की कामना मांगी महिलाओ ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर सहित बिठूर तीर्थ मे वट सावित्री अमावस के पावन पर्व पर जहां महिलाओं ने बरगद की पूजा कर अपनी सुहाग की लंबी आयु की कामना की। वही  बिठूर के आधा दर्जन घाटो पर गंगा स्नान कर दान पुण्य किया l वट सावित्री का पवित्र त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है । आज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं । आज बरगद की पूजा कर घर की खुशहाली की मंगल कामना करती है । इस पावन पर्व पर बिठूर ब्रह्मावर्त घाट, भैरव घाट, गोदारा घाट, बारादरी घाट, सीता घाट सहित आधा दर्जन घरों पर कानपुर के अलावा अन्य जिलों झांसी, इटावा, मैनपुरी, जालौन  कालपी, पुखरायां, से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रातः 5:00 बजे से की गंगा की निर्मल धारा में हर हर गंगे का जयघोष कर दुबकिया लगाई । इसके बाद महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पद अपने पति एवं परिवार की मंगल कामना की पुरुषों ने दान पुण्य किया l

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मिठाई बांटकर निकाला जुलूस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर जनपद के कार्यकर्ताओ ने कर्नाटक की जीत की खुशी में पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विजय रथ निकाल  मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया साथ ही खुशी में झूमते दिखे बीजेपी के कार्यकर्ता  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर जीत की आवाज को बुलंद किया। सभी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की फोटो लगे रथ को शोभा यात्रा के रूप मे निकाल बीजेपी पार्टी  की महिला कार्यकर्ता भी ढोल की थाप पर नाचते झूमते खुशी का इजहार करती दिखे।

गंगा को शुद्ध कराने की कबायद पर ग्रहण, लाखो मछलिया मारी गयी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। गंगा में केमिकल युक्त जहरीला पानी आने से लाखों मछलियों की हुई मौत। बिल्हौर के नानामऊ घाट चौबेपुर का बंदिमाता घाट तरी पाठकपुर घाट पर लाखों मछलियों की हुई मौत ।गंगा के किनारे पड़ी है मरी हुई मछलियां सवाल गंगा के जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार पानी की तरह रूपया बहा रही है। पर मछली और जलजीव सुरक्षा का कोई ठोस कदम नही उठा रही।लोगो का कहना है यदि जल जीव सुरक्षा न हो सकी तो गंगा को प्रदूषण मुक्त किये जाने का नाटक आखिर कब तक चलेगा।।

कैबिनेट मंत्री के घर के सामने से महिला से हुई लूट, लुटेरों के हौसले बुलंद

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कैबिनेट मंत्री के घर के सामने दिया लूट की घटना को अंजाम चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला कालीबाड़ी मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट ली महिला की चेन । बताते चले शुक्ला गंज की रहने वाली महिला रानी साहू मंदिर में दर्शन करने आई थी ।सवाल यह है पहले भाजपा विधायक के कार्यालय के बगल मे होटल मे काम करने वाले नौकर की लाश का मिलना अब लूट को सरे राह अन्जाम देना इस बात को साबित कर रहा है कि बदमाशो के हौशले बुलन्द है उन्हे पुलिस का भी कोई खौप नही।

जीआरपी ने दिया ईमानदारी का परिचय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। अच्छे काम की तारीफ तो होनी ही चाहिये ताकि दूसरो को नसीहत मिले हालाकि ऐसा कम ही होता है यह कहने मे भी कोई संकोच नही कि किसी बुजुर्ग ने कहा था' बद अच्छा बदनाम बुरा' मगर यहाँ जीआरपी ने यात्री का छूटा सामान, रूपये लौटाये।गत दिनांक 12-मई-2018 को यात्री शबनम सिद्दकी पत्नी आबिद हुसैन नि0 64 नारायणपुरी खातीपुरा रोड जयपुर , राजस्थान अपनी पुत्री तूबा सिद्दीकी व परिवार के साथ लखनऊ जयपुर एक्स0 से जयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने  पी एफ 6 एन ई आर पर आयी थी। यात्री का बैग जिसमे लगभग 40 हजार रूपये, एक नाक की सोने की बाली, अन्य लेडीज सामान था पी एफ6 पर छूट गया। जो पीएफ ड्यूटी पर कांस्टेबल सोनू सिरोही, लाल मोहम्मद को मिला। इसके बाद महिला के बेग में मिले आई डी से मोबाइल पर संपर्क कर इनके पति को सूचना दी गयी। तत्पश्चात यात्री के आने पर पूछतांछ कर बेग, रूपये आदि सामान सुपुर्द किया। जीआरपी के इस कार्य की इनके व उपस्थित यात्रियो द्वारा कोटि-कोटि सराहना की गयी। लोगो ने कहा कि ऐसे विभागीय तौर पर पुरष्कार मिलना चाहिये।

कासगंज में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर

कासगंज।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए जिला प्रशासन के बनाए गए हेलीपैड पर नहीं उतर सका मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ का हेलीकॉप्टर क्योंकि जिला प्रशासन ने मानक से छोटी जगह पर हेलीपैड बना दिया था।बताते चले डीएम कासगंज की लापरवाही से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया , छोटी जगह पर बना दिया हेलीपैड। सुरक्षा मुख्यालय ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक को देखते हुए जांच के आदेश दिए। वही मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिए जगह डीएम तय करते हैं और PWD हेलीपैड का निर्माण करता है। डीएम कासगंज की लापरवाही से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आयी जिसे देखते हुए डीएम कासगंज आरपी सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई प्रतीत हो रही है। लखनऊ में पंचम तल से लेकर सुरक्षा मुख्यालय और डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्यायें

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के  शिकोहाबाद तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यजुवेंद्र ने जनता की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया इनके साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जहां समस्याओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया और समस्याओं का निस्तारण कराया गया।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंत्री की चौपाल में चले लात-घूसे

आवलखेड़ा, आगरा।। सरकार द्वारा मंत्री सांसद-विधायकों व अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जनता की समस्या सुनने के लिए चौपाल लगाने व रात विश्राम करने के आदेश दिए गए हैं। उसी कड़ी में तहसील एत्मादपुर के आवलखेड़ा में SC ST आयोग के अध्यक्ष  सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया सोमवार को जन चौपाल में जन समस्याओं सुनने  का सिलसिला  जारी हुआ।  तो सरकार के अधिकारियों के सभी दावे खोखले साबित होते दिखाई दिए। जनता ने  समस्याओं को लेकर घोर विरोध किया। बिजली शिक्षा विकास पेयजल राशन स्वास्थ्य विभाग आदि समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ केवल आश्वासन देकर जनता को टरका  दिया गया। मौके पर किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। लोगों ने मंत्री के सामने घोर विरोध किया भारी हंगामा के बाद जनता को शांत कराया गया दो विकलांगों को  टाई रिक्शा 3 विकलांग   प्रमाण पत्र बने  मंत्री की चौपाल में वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य  ओमबीर सिंह चौहान उर्फ गुरदयाल को मंच पर कुर्सी तक नहीं मिली। उन्होंने आवलखेड़ा में खराब पड़ी टंकी की समस्या उठाई । चौपाल में जनता की समस्या हल न होने पर  किसी बात को लेकर आपस में  फरियादी  झगड़ गए और  चौपाल में लात-घूसे  चलने लगे  हंगामा देख अफरा तफरी मच गई  पुलिस ने  मारपीट कर रहे  कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि विश्राम के मौके पर जिलाधिकारी गौरव दयाल, पुलिस कप्तान अमित पाठक, सीडीओ,  सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, वीडियो खंदोली निधि श्रीवास्तव, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सौनकर, एसडीएम एत्मादपुर  रजनीश मिश्रा, तहसीलदार एत्मादपुर आदि अधिकारी मौजूद रहे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जन्म स्थली पर गायत्री मंदिर में  भोजन प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद मंदिर में रात्रि विश्राम किया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटी ने अंतिम समय में बेटे का फर्ज निभा कर मिसाल कायम की

आगरा। कहते हैं बेटा बुढ़ापे की लकड़ी होता है । बेटा ही बुढ़ापे का सहारा बनता है। पर अंतिम समय में बेटा ही मुखाग्नि देकर फर्ज पूरा करता है । मगर यहां ऐसा नहीं है । जब किसी के बेटा ना हो तो फिर क्या किया जाए । आगरा की एक बेटी ने अंतिम समय में बेटे का फर्ज निभा कर मिसाल कायम की है मामला बाह क्षेत्र का है । बेटी किसी मायने में बेटों से कम नहीं है । बाह की रूपम तिवारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है। पूरे जीवन में संघर्ष करती रही बाह की रूपम तिवारी के हौसले नहीं टूटे। अंतिम संस्कार के लिए रूपम तिवारी ने किसी का सहारा नहीं लिया। सोमवार को बटेश्वर घाट पर रूपम तिवारी ने अपने पिता रामअवतार मिश्रा को मुखाग्नि दी । रूपम तिवारी रामअवतार मिश्रा की इकलौती बेटी थी । 13 साल पहले रूपम की शादी एक शिक्षक अमित तिवारी से हुई । पति उस समय छोड़ कर चले गए। रूपम टूट गई। मगर हिम्मत नहीं हारी। पति की जगह शिक्षिका की नौकरी के सहारे रूपम ने पूरे परिवार को संभाला । आगरा के तहसील रोड स्थित चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी में पढ़ाने वाली रूपम तिवारी ने 12 साल के बेटे आदर्शों 10 साल के पुत्र आदित्य की जिम्मेदारी संभाली। पूरा जीवन रूपम तिवारी का संघर्ष करते हुए बीता। साथ में बूढ़े माता-पिता की सेवा में खुद को भी झोंक दिया। 6 महीने से बीमार चल रहे पिता ने सोमवार को अंतिम सांस ली । मां बाप की सेवा में लगी थी और सोमवार को बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता को मुखाग्नि दी और पूरे आगरा में एक अलग मिसाल कायम कर दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र