Translate

Wednesday, May 9, 2018

हथियार तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, 09 अदद पिस्टल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार , 1 मौके से फरार

रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली क्षेत्र में दिनाक 08 मई 2018 चेकिंग के दौरान मुख़बिर की सूचना पर असलहा तस्कर नज़रवाताल जंगल मे खरीद फरोख्त कर रहे है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रायबरेली व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुख़बिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी। असलहा तस्करों ने पुलिस पक्ष पर मारने की नीयत से फायर करने लगे जिसमे फायरिंग के दौरान स्वाट टीम आरक्षी रूपेंद्र कुमार शर्मा को गोली लग गयी। जवाबी फायरिंग में एक असलहा तस्कर को भी गोली लगी, मौके से एक अभियुक्त फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे घुस गया, सघन कॉम्बिंग में दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग में घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में- (1.) लाल साहब पांडेय पुत्र भानु प्रताप निवासी परशुराम पुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती , (2.) लल्लन कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादब निवासी कोयला थाना पसराहा जिला खगरिया बिहार है। रायबरेली  पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने बताया कि अभीयुक्त लाल साहब पांडेय पर पहले के भी अन्य जिलों में कईB आपराधिक मुकदमे दर्ज है। श्री मीना ने बताया कि अभियुक्तो के पास से 09 अदद पिस्टल, 18 अदद मैगज़ीन, 03 अदद कारतूस जिंदा (32 बोर) किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस महानिदेशक ने हर सम्भव सहयोग करने के लिए कहा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी में  हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  स्वामी   प्रबोधन  नंद गिरि जी महाराज महा मंडलेश्वर, व अनिल कृष्ण जी महराज व प्रदेश संयोजक राघव त्रिवेदी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से  मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया।महानिदेशक जी ने कहा कि यदि हिन्दू रक्षा सेना के पदाधिकारी किसी समस्या के समाधान के लिए पुलिस के पास जाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को पुलिस का अधिकारी द्वारा सरंक्षण दिए जाने का  आश्वासन दिया इस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह ने कहा कि हिंदू रक्षा सेना के  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यदि पुलिस की सहायता की आवश्यकता होती है तो पुलिस उनकी हर सम्भव सहायता करने के लिए   सदेव सेवा में तत्पर है।उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए वचन दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी हिंदू रक्षा सेना कार्यकर्ताओं का सहयोग करना पुलिस का कर्तव्य है।

भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे यूनियन के पदाधिकारी,10 मई तक क्रमिक अनशन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में टूंडला जंक्शन रेलवे यूनियन के पदाधिकारी अपनी मांग पूरी न होने पर बैठे 10 मई तक क्रमिक अनशन पर और फिर भी मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है यूनियन के पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यूनियन 10 मई तक हड़ताल पर रहेगी,जिसमे लोको,रनिंग स्टाफ के अलावा अन्य बिभाग के कर्मचारी शामिल है यूनियन की प्रमुख मांग है नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाए साथ ही साथ रनिंग भत्ता, फिटनेस फार्मूला शीघ्र लागू किया जाए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 8, 2018

राष्ट्रीय वयोश्री योजना वृद्वों को स्वावलंबी बनाएगा - महेश गिरी

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत पूर्वी दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में जांच शिविर का आयोजन होगा
ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गरीब वरिष्ठ नागिरकों को बैसाखी, वाॅकर, कान की मशीन, चश्में, ट्रायपाॅड, दांत इत्यादि निःशुल्क प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्र्तगत पूर्वी दिल्ली के कई जगहों पर जांच शिविर का आयोजन कल से होने जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन 10 मई को सामुदायिक भवन मयूर विहार-3 कोंडली, 11 मई को अम्बेडकर भवन पटपड़गंज गांव, मयूर विहार-1, 12 मई को सामुदायिक भवन मंडावली फजलपुर रेलवे क्रासिंग, 14 मई को सामुदायिक भवन बलदेव पार्क, 15 मई को सामुदायिक भवन झिलमिल व 16 मई को सामुदायिक भवन राजगढ़ कालोनी में होगा। सांसद ने कहा कि लभार्थी की उम्र किसी मान्य दस्तावेज के तहत न्यूनतम 60 वर्ष होनी चाहिए। सभी जांच शिविर के उपरान्त यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को यंत्र का वितरण किया जाएगा। सांसद महेश गिरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई यह योजना वरिष्ठ व बुजुर्गो के कल्याणार्थ योजना है। भारत सरकार ने यह योजना उन सभी वरिष्ठ नागारिकों को ध्यान में रखकर लागू की है जो उम्र के साथ आती अक्षमताओं की वजह से परेशान है व आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी आवश्यकता वाले सहायक यंत्रों को नही खरीद पाते। उन्हें अपने दिनचर्या के कार्यों में करने के कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सभी यंत्र वृद्वों को स्वावलंबी बनायेंगे।सांसद ने कहा कि मैंने अपने स्तर पर भी क्षेत्र के वरिष्ठ व बुजुर्ग नागरिकों का डाटा एकत्र किया है व अन्य विभागों से भी पत्र द्वारा निवेदन किया गया है कि वह भी अपने विभाग स्तर पर वरिष्ठ व बुजुर्ग नागरिकों का डाटा उपलब्ध कराएं। सांसद ने बताया कि अब तक क्षेत्र में जितने भी कल्याणकारी जनहीत में इस शिविर का आयोजन हुआ है उन सभी में क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व आर.डब्लू.ए. का सहयोग प्राप्त होता रहा है तथा सभी बढ़चढकर इन शिविरों में जनकल्याण हेतु हिस्सा लेते है। पुनः सभी का सहयोग इस जांच शिविर में आपेक्षित है ताकि कोई भी वरिष्ठ व बुजुर्ग नागरिक इस योजना से वंचित न रह पाए और ज्यादा से ज्याद वृद्व इस योजना का लाभ उठा सके।

जिला पंचायत की बैठक 12 मई को

शाहजहाँपुर से ब्यूरो चीफ गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत की बैठक 12 मई को दिन शनिवार को समय 01 बजे विकास भवन के सभागार में मा0 श्री अजय प्रताप सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। बैठक का एजेण्डा निम्नवत् है। गत बैठक 25 मार्च 2018 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, विभिन्न विभागों क्रमशः शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, जल निमग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, नहर विभाग तथा अन्य विभागों की समीक्षा, वर्ष 2018-19 की जिला योजना हेतु क्षेत्र पंचायतों से प्राप्त कार्य योजनाओं के अनुमोदन पर विचार, अन्य विषय मा0 अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।

मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज ने विकास खण्ड खुटार स्थित ग्राम सिमरा वीरान में गोकुल ग्राम एवं प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ



शाहजहाँपुर से ब्यूरो चीफ गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज ने विकास खण्ड खुटार स्थित ग्राम सिमरा वीरान में गोकुल ग्राम एवं प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि सिमरा वीरान ग्राम को अब गोकुल ग्राम से जाना जायेगा। उन्होंने 30 मैत्री पैरावेट्स को ए0आई0 किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम 8 करोड़ 32 लाख की लागत से बनेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पशु की नस्ल में सुधार नहीं होगा तब तक गोवंश का पूर्ण रूप से विकास नहीें हो सकता। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भधान से देशी गायों में आने वाली नस्लों में दूध उत्पादकता में सुधार होगा। इसके साथ ही यह भी कहा कि कृत्रिम गर्भधान से 90 प्रतिशत गाय, बछिया को ही जन्म देंगी। इससे गायों की संख्या में वृद्धि होगी तथा किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम देशी प्रजाति के विकास के लिए एक केन्द्र के रूप में कार्य करेगा और प्रजनन क्षेत्र में किसानों को पशुओं की आपूर्ति हेतु संसाधन का काम करेगा। उन्होंने कहा कि देशी गायांे का दूध कार्बोनिक मैन्योर, वर्मी कम्पोस्ट, मूत्र आसवन की बिक्री और घर में उपयोग के लिए बायोगैस से बिजली का उत्पादन और पशु उत्पादों की बिक्री से गोकुल ग्राम स्वतः आत्मनिर्भर और आर्थिक उत्पन्न करेगा। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम किसानों, प्रजनकों और मैत्री के लिए भी प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे वही जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने लोक कल्याण मेले में लगे स्टाॅलों का विभाग बार निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पशुधन, केन्द्रीय आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने भी की पुष्टी ,नगर निगम व जलकल विभाग में है करोड़ो का गोलमाल

भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने लगाए भाजपा की ही नगर निगम पर आरोप

किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने के लिए काम कर रहा है नगर निगमजलकल विभाग व इसके कर्मचारी

फिरोजाबाद।। जनपद के नगर निगम व जलकल विभाग पर आरोप लगने का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जी हां इस बार भाजपा के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब उक्त टेंडर 27 तारीख को उठना था तो फिर क्यों इसको लेट किया गया जान बूझकर किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए इस टेंडर को लटकाया गया पूरा का पूरा नगर निगम व जलकल विभाग किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम कर रहा है जो कि सरासर गलत है जनता के पैसे की लूट की जा रही है इस पूरे प्रकरण पर महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता से बात की और पूछा आपकी सरकार आपकी मेयर नूतन राठौर है फिर इस तरीके के भ्रष्टाचार को क्यों अनदेखा किया जा रहा है ऐसे लोगों पर कब तक कार्यवाही होगी जिस पर उनका कहना था कि हम इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ शीर्ष नेतृत्व से करेंगे और जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जब हमने जलकल विभाग के अधिकारी एहसान उल हक से बात की तो उन्होंने बताया जेई मुंशीलाल वर्मा का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त टेंडर लेट हो गया इसमें हम लोगों का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है ऐसे में देखने वाली बात यह है कि जनता आरोप लगाए विपक्ष आरोप लगाए तो आप कह सकते हैं कि राजनीति हो रही है लेकिन जब आपकी ही पार्टी के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता आरोप लगा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि कहीं न कही तो मामला गम्भीर है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी राहुल यादवेन्दु की अच्छी पहल से अपराधियों के हौसले पस्त

चीख सुन भीड़ ने पकड़ा-डायल 100 को किया फोन-थाना पुलिस आई मौके पर

बालिका के पिता ने दी थाने में तहरीर

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के  कश्मीरी गेट वारसी मस्जिद 19/1 निवासी जाकिर की पांच वर्षीय पुत्री जीनत अपने घर के बाहर अभी करीब एक घंटे पहले साढ़े चार बजे करीब खेल रही थी , इसी दौरान वहां से निकलते एक युवक ने उसे गोद मे उठा लिया और लेकर भागने लगा। जब बालिका रोने लगी और उसकी चीख परिजनों ने सुनी तो लोगो संग उसके पीछे भागे और उसे पकड़ लिया, डायल 100 को फोन किया उसके न आने पर थाने में बताया तब थाना पुलिस मौके पर पहुँची, आरोपी को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया युवक ने पूछताछ पर अपना नाम जितेंद्र पुत्र विनोद नारायण नगर बताया है। साथ ही बताया पिता की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी राहुल यादवेन्दु की निष्पक्ष कार्यवाही से जनता में अच्छा संदेश

फिरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 में कल 7 मई की रात्रि करीब 1.30 मिनट पर एक घटना हुई थी जो घटना ज़िन्दा जलाने वाली घटना प्रथम दृष्टया निकली फ़र्ज़ी,पुलिस की प्राथमिक जांच में निकले कई अहम पहलू । बताते चले थाना दक्षिण क्षेत्र में कल ज़िन्दा जलाने वाली घटना पुलिस की प्राथमिक जांच में निकली फर्जी, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार सिंह के अनुसार घर की स्थलीय जांच में पाया कि टेलीविजन टीवी की पिक्चर ट्यूब फटने से घर में आग लगी थी जिसे बुझाने में घर के तीनों सदस्य जिसे झुलसे थे लोग,जो 3 लोग झुलसे थे जो दिल्ली से कुछ दिन पूर्व 6 महीने की बलात्कार के केस में जेल काटकर आये है ये आपसी रंजिश का मामला है और प्रथम दृष्टया ये मामला फर्जी है आगे की जांचकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्षदों ने किया जनहित मे धरना, सफल ग्रामीणो मे खुशी की लहर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।।खाड़ेपुर गाँव मे वार्ड-21पार्षद मधूमिळा व सन्दीप मिश्रा सुबह 9बजे से धरने पर बैठे थे। सैकड़ों समर्थक लोगों उनके साथ थे। शाम को 7 बजे अधिशांशी अभियंता अगृवाल व एस.डी.ओ राकेशसिह  हंसपुरम ने कहा कि गांव मे जितने खम्बे रिपेरिंग काबिल है। उनकी रिपेरिंग होगी व जो खम्बे बदलने लायक है बदले जायेगे। और ए. बी. सी. लाइन डालेगे उन्होने पूरे गांव का दौरा भी किया। सभी गाँव के लोगो खुशी की लहर दौड गई है।