Translate

Friday, May 4, 2018

परमार्थ मे अहंकार से गृहस्थी,अहंकार हटाने पर परमार्थ सिद्धि होती है : श्रीब्रह्मचैतन्य गोदवले कर महाराज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । महाराज श्री ने कहा स्वार्थ मूलक न हों । स्वार्थ में हमेशा अभिमान जागृत रहता है । स्वार्थी को संसार में सुख कभी नहीं मिलेगा । नीति के बंधनों का पालन करो । परस्त्री को माता समान मानो । गृहस्थी में एक-पत्नी व्रत का पालन करने वाले ब्रह्मचारी ही होते हैं ।  दुसरों के धन की अभिलाषा मत करो । उसे मैले के समान मानों । दुसरों के धन की अभिलाषा करना अत्यंत घातक है, केवल इसकी कल्पना भी भयानक है ।  परस्त्री, पर-द्रव्य की तरह परनिंदा भी अत्यंत त्याज्य है । परनिंदा से हम अपना ही घात करते है । पर-निंदा में दुसरों के दोषों का चिंतन होता है  अतः वे दोष हम में भी निर्माण होते हैं ।  उपर्युक्त सभी बातों से सावधान रहकर नामस्मरण करो, इससे तुम्हारे भीतर नाम का प्रेम जरुर निर्माण होगा । यह सब करते हुए तुम्हारे माता-पिता, बाल-बच्चे, पत्नी, इनके बारे में तुम्हारा जो कर्तव्य है, उसकी पूर्ति करो, किन्तु इन सभी बातों में आसक्ति मत रखो । किसी भी प्रकार की फल की, स्वार्थ की भावना न रखते हुए जो काम किया जाता है, उसे ही कर्तव्य कहते हैं । उस कर्तव्य का पालन नीतिधर्म के अनुसार करो और अपनी गृहस्थी भी संभालो और भगवान का स्मरण करना न भूलो ।  फिर तुम्हारी गृहस्थी परमार्थ रूप बनेगी, तुम्हें भगवान का प्रेम प्राप्त होगा। मैं जो यह कह रहा हूँ , उसपर भरोसा रखो।गृहस्थी नमक की तरह है ।  रोटी में नमक कितना मिलाना पड़ता है ? बहुत थोड़ा – केवल स्वाद मात्र के लिए ।  किन्तु हम नमक की रोटी बनाते है, और उसमें परमार्थ रूपी आटा चंगुल भर डालते है, तब वैसी रोटी क्या हम खा पाएंगे? जब सच्चा संतोष मिलता है तब मनुष्य खेल की तरह गृहस्थी संभालता है ।  खेल में हम कभी नीचे गिरते हैं , कभी ऊपर उठते हैं , बस उसी तरह गृहस्थी में अवनति या उन्नति हो उसे दुःख-सुख नहीं होता । खेल में दूसरा जब दाँव लगाएगा तो वह भी दाँव चलाएगा ।  किन्तु दाँव हारने या जीतने की उसे चिंता नहीं होगी । गृहस्थी में बहुत वस्तुएँ हैं किन्तु भगवान् के पास एक ही वस्तु है । गृहस्थी में कितनी ही वस्तुएँ लाओ, उसकी पूर्तता नहीं होती क्योंकि एक वस्तु के लाने में दूसरी वस्तु का बीज है ।  किन्तु भगवान् का वैसा नहीं है । भगवान् की वस्तु आप एकबार ले आए कि दूसरी बार लाने की जरुरत नहीं ।  मानों एक दुकान में काफी माल भरा हुआ है किन्तु हमें जो वस्तु चाहिए वह वहाँ नहीं  है, तो अपनी दृष्टी से वहाँ कुछ भी नहीं ।  उसी प्रकार सभी प्रकार की मानसिक शक्तियाँ होने पर भी यदि वहाँ भगवान् का अधिष्ठान नहीं होगा तो उन सारी शक्तियों का होना न होना समान है ।  परमात्मा को गृहस्थी में ढालने के बजाय गृहस्थी को  परमात्मा में विलीन कर देने में ही जन्म की सफलता है |

ज्ञापन देकर टोल प्लाजा पर मागी छूट

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।  अवैध बने टोल प्लाजा बंद करो नॉन नदी की धारा चालू करो की मांग मुखर करते कानपुर नगर व कानपुर देहात के एडवोकेट जन ने संचालित टोल प्लाजा को पंजीकरण मुक्त करो तथा उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं का टोल टैक्स माफ करो जिलाधिकारी कानपुर देहात को ज्ञापन देने जाते हुए तथा अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । इस मौके पर रवींद्र मिश्र एडवोकेट अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव  एडवोकेट महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।

गौ रच्छा दल पहुचा जांच करने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर प्रदेश में गौ माता के नाम पर  हो रही धांधली के लिए भौती बाई पास स्थित गौशाला में मुरादाबाद से आए हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  स्वामी श्याम  जी महाराज जी ने विकास मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ  जाकर गौ माता की देखरेख का निरीक्षण किया। जिसमें प्रदेश में गौशाला में उपस्थित गाय माताओं की संख्या का आंकड़ा भी लिया जा रहा है। निरीक्षण में विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान गौ सेवक सुरेंद्र सिंह , अनीता परमार , पंकज कुशवाहा  ,नितिन कुमार  विकास मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भार्गव,  कल्याणपुर विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल दुबे जी आदि उपस्थित रहे।

हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पुलिस गर अपने पर उतर आए तो अपराध करने वाला बच नही सकता। ऐसा ही कुछ  थाना स्वरूप नगर अन्तर्गत बीते दिन 26 अप्रेल को  हैलट कैंपस में  जानी नाम के युवक की हुई थी हत्या । एसपी पश्चिम संजिव सुमन ने बताया दारू पीने के दौरान हुए झगड़े की वजह से राहुल चौधरी और उसके दो साथी अमन व दीपक ने मिलकर जॉनी की की  थी हत्या । जिसमें राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जल्द ही बाकी के दोनों आरोपी अमन और दीपक को भी गिरफ्तार किया जाएगा l

क्षेत्रीय विधायक द्वारा मृतकों के आश्रितों को सौपे चार चार लाख रूपये के चेक

फतेहाबाद ,आगरा ।। विगत बुधवार की रात आए तूफान में फतेहाबाद तहसील में 12 लोगों की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया । गुरुवार सुबह क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा और संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा फतेहाबाद तहसील में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता देने के लिए आश्वासन दिया था। उन्हें गुरुवार की शाम क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार के द्वारा  मृतकों के घर-घर जाकर चार चार लाख रूपय  की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। यह चेक 10 मृतकों के आश्रितों को दिए गए हैं। चूंकि शमसाबाद क्षेत्र मेंदो मृतकों के परिजनों द्वारा पीएम नहीं कराया था ।वहीं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि तूफान में हुई क्षति की सर्वे करा रहे हैं सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार ,क्षेत्रीय लेखपाल, रामसेवक पहलवान, सतीश वर्मा, नेपाल सिंह ,सुरेश ठेकेदार आदि मौजूद थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षों में हुआ झगड़ा , मारपीट । मौके पर पहुंची पुलिस

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-2 उस समय अफरा तफरी मच गयी जब में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट होने लगी। जब मामला बढ़ने लगा तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को जमीन में डाल कर जमकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने अपने को बचाने के लिए सड़क पर पड़े पत्थरों को उठाकर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने ले आई जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों से मामले की पूछताछ की। युवक को जमीन पर डालकर पीटने का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।कैसे दबंग लोग युवक को जमीन पर डाल कर पीट रहे हैं और वह अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन दबंगों ने उसे फिर भी नहीं बख्शा। पीड़ित युवक कार्तिक का कहना है कि कुछ लोग अचानक घर पर आ धमके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित कार्तिक का कहना है कि उसके यहां पर चांदी का काम होता है वह लोग उसके काम को बंद कराने के लिए कई दिनों से धमका रहे थे जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। फ़िलहाल इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी विधायक की लस्सी में निकली कील और मिटटी, खाद्य विभाग ने मारा दाऊ जी मिष्ठान भण्डार पर छापा

आगरा ।। जनपद के एक बीजेपी विधायक की लस्सी में कील और मिट्टी निकलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दाऊजी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। लस्सी और समोसे समेत अन्य खाद्य सामग्री के चार नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। दरअसल आगरा छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश अपने प्रतिनिधि प्रभूदयाल प्रजापति की यमुनापार नुनिहाई स्थित फैक्ट्री पर गए थे। प्रतिनिधि ने विधायक और उनके साथ आये लोगो के लिए फैक्टरी के पास ही स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार से आठ लस्सी और इतने ही समोसे मंगाए।विधायक जी एस धर्मेश जैसे ही ने लस्सी पी तो उसमें मिटटी का स्वाद आया चार-पांच घूंट और पीए तो उनके दांतों से कठोर चीज टकराई। जब इसे देखा तो वो दंग रह गए, ये लोहे की कील थी। चम्मच से कुल्लड़ के अंदर और देखा तो उसमें मिट्टी जमी हुई थी। ये देख विधायक ने अपने प्रतिनिधि से इसकी शिकायत दुकानदार से करने को कहा। प्रतिनिधि ने दुकानदार से बात की तो दूकान मालिक इसको नकार दिया और मिटटी और कील की बात को झूठा बताने लगा। इस पर विधायक ने एफएसडीए के अधिकारियों से मामले की शिकायत की।विधायक की शिकायत पर तत्काल विभाग हरकत में आया और टीम के साथ दुकान और गोदाम पर छापा मारा। टीम ने खाद्य सामग्री बनने का स्थान का निरीक्षण किया। दुकान से लस्सी, दही और गोदाम से पनीर के अलावा दही का नमूना लिया। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी ने बताया कि विधायक की शिकायत पर मिष्ठान भंडार और गोदाम पर छापा मारकर लस्सी, दही, पनीर का नमूना लिया है। इनकी जांच कराने के लिए लैब भेजा जा रहा है। वही विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का कहना है कि उनकी लस्सी में लोहे की कील पड़ी हुई निकली, कुल्लड़ भी साफ नहीं किया गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरो ने किये हाथ साफ। ताला खोलकर दुकान से निकाला सामान

आगरा ।। थाना बरहन कस्वा में चोरों ने की चोरी। हनुमान चौराहे के पास सुरेशचन्र्द कुशवाहा पुत्र लायक सिहं सिंह की वॉच अॉप्टीशिन के नाम से दुकान है। जहाँ रात्रि में चोरों ने अपने हाथ साफ कर लिए। चोरों ने अन्य चाबी से ताला खोलकर सटर खोला दुकान से बेल्ट,पर्स,घड़ी आदि हजारो रुपयों का सामान चुरा ले गए। अहम बात तो यह कि जिस दुकान से चोरी हुई उसी दुकान के पास हनुमान चौराहे पर पुलिस का भी गस्त रहता है। पुलिस का पहरा होने के बावजूद भी चोरो ने चोरी को अजांम दे डाला। वहीं शॉप मालिक का कहना है मैं शाम को अपना सामान अन्दर करके दुकान का ताला लगाकर बन्द करके गया था । और चाबी मेरे पास ही थी। जब मैं सुबह पुनः अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो मैंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। और करीब आधा सटर भी खुला हुआ था। इसके बाद अंदर देखा  तो सारा सामान बिखरा हुआ पडा था । और नये बेल्ट ,पर्स,घडी अदि सामान के डिब्बे नहीं थे। इसको देखकर मैं भौचक्का रह गया। इसकी सूचना अन्य दुकानदारों को मिलते ही भीड़ एकत्रित होने लगी । शॉप मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने हत्यारे का किया खुलासा

आगरा।।  फतेहपुर सीकरी के दूरा गांव में हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि युवती के प्रेमी ने की उसकी दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। पुलिस के खुलासे बताया जा रहा है कि 3 साल से आरोपी युवक और युवती के प्रेम संबंध थे।आपको बतादें कि थाना फतेहपुर सीकरी के गॉंव दूरा में 26 अप्रैल को लापता हुई 23 साल की युवती अनीता का शव शनिवार को मिला था। इसकी सूचना मिलते ही एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स के पहुंच गए थे। उन्होंने उसी दिन कहा था हत्या करने बाले किसी भी सूरत पर बच नहीं सकते। उन्हें आखिर कार  खोजेंगे निकालेंगे। मृतका अनिता के कपड़े फटे हुए थे। इससे यह महसूस हो रहा है था कि पहले उसके साथ मारपीट की गई होगी उसके बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी रही। आखिरकार पुलिस ने आरोपी मृतिका के प्रेमी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अलीगढ़ से आये आगरा चोरी करने के लिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा।थाना सिकंदरा पुलिस ने आज एक और सफलता हासिल की है। दरअसल थाना सिकन्दरा पुलिस, सिटी सर्विलांस विंग व क्राइम ब्रांच विंग को चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जयपुरा मार्ग पर दीवार के सहारे चोरी किये हुए वाहनों को बेचने के लिए तैयारी की जा रही है।पुलिस और पूरी टीम तुरंत हरकत में आ गयी और योजना बनाकर मौके पर पहुंची और एक दम से दो अभियुक्त अजय व संजय को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने दोनों से 5 एक्टिवा और 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की।
थाना सिकन्दरा प्रभारी अजय कौशल से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी काफी घटनाओं को अलग अलग जगह जाकर अंजाम दे चुके हैं। जिनमे से अजय उर्फ अज्जु पुत्र स्व शिवकुमार पाराशर निवासी तोषिगढ थाना इग्लाश जनपद अलीगढ़ है। और दूसरा अपराधी संजय उर्फ मेरिन्डा पुत्र स्व सुरेश चंद भी उसी जगह का निवासी है लेकिन दोनों अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आगरा शहर आगरा थाना एत्माद्दौला के चंदन नगर, गुलाब नगर में रह रहे थे।जिन्हें अब गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र