Translate

Monday, April 16, 2018

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में बसपा के पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन

आगरा।। बरहन के ग्राम पंचायत गढ़ी थलु में बसपा के पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। वैसे तो देशभर में संबिधान निर्माता डॉ अंबेडकर जयंती की धूम, बड़े हर्षोल्लास के साथ रही। वैसे ताे संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती  पूरे देश ने मनाई। पूर्व विधायक  धर्मपाल सिंह ने अम्बेडकर के फोटो पर पुष्प अर्पत किये और उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर राजनीति से ऊपर थे आैर एक महान इंसान थे। उनकी महानता ताे सबकाे स्वीकार करना चाहिए। अंबेडकर जी की 127 व बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर प्रधान गिर्राज सिंह विनोद कुमार पूर्व प्रधान योगेश अशोक कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुकान बंद कर घर गये ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या, खेत में पडा मिला शव, लूट की आशंका, पुलिस फोर्स मौके पर

फतेहाबाद,आगरा।। थाना निबोहरा अंर्तगत ग्राम नेहरे का पुरा निवासी एक ग्रामीण की अज्ञात बदमाशों ने उस समय हत्या कर दी जब वह फतेहाबाद से अपने घर वापस जा रहा था। बदमाश उसके शव को खेत की मेढ बंदी से लगाये गये लकडी के खंभे से बांधकर खेत में डाल गये। सुबह शौंच के लिए आयी महिलाओं ने उसके शव को खेत में पडा देख उसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर एसपीआरए पश्चिमी अखिलेश नरायण सिंह सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया। बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया तथा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक एक ‌हाथ व एक पैर से दिव्यांग था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेहरे का पुरा निवासी भूरी सिंह 45 वर्ष पुत्र छोटे लाल कस्बा फतेहाबाद में एक दुकान के बाहर कपडे का फड लगाता है। उसके दो भाई भी कस्बे में ही अलग अलग दुकानों पर नौकरी करते है। शनिवार रात वह अपना काम खत्म कर अपने गांव चला गया। रास्ते में ग्राम रामगढ में उसने एक लगुन टीका समारोह में दावत खायी। दावत खाने के बाद वह रात्रि 8.30 बजे अपने गांव नेहरे का पुरा के लिए रवाना हो गया। परन्तु रात भर घर नहीं पहुंचा। सुबह रामगढ के पास ही एक खेत में शौंच के लिए गई महिलाओं ने बाढ बंदी के लिए लगाये गये लकडी के खंभे के पास एक अधेड को पडा देखा। उसका गले में रस्सी बंधी हुई थी तथा उसको खंभे से बांधा गया। घटना की सूचना भूरी सिंह के परिजनों को दी गई, तब वह मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई हरीश ने बताया कि भूरी सिंह हमेशा अपने हाथ में सोने की अंगूठी पहनते थे जो गायब है। तथा उसके पास दुकानदारी के कितने पैसे थे उसका भी पता नहीं चल सका है। उन्होंने लूट कर हत्या की आशंका जताई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निबोहरा-फतेहाबाद मार्ग पर बबूल के पेड काट कर डाल दिये तथा जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता बालेश गुप्ता, सरपंच दूशासन सिंसौंदिया मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपीआरए ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। मृतक अविवाहित था। मृतक के भाई ने थाना निबोहरा में तहरीर दी है। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर झाल की घटना

फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर झाल के पास एक कार की टक्कर से 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुुसार पप्पू उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व. सकटूराम कुशावाह निवासी बाह धिमश्री स्थित कृष्णा वाटिका में काम करता था। रविवार दोपहर अपनी बाइक से बाह जा रहा था। शमसाबाद मार्ग पर झाल के पास फतेहाबाद की ओर से आयी एक इंडिगो कार ने पप्पू की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा कार सडक के सहारे खंदी में जा गिरी। कार का ड्राइवर कार को छोडकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ‌ही इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित मौके पर पहुंचे तथा शव को पीएम के लिए भेज दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 15, 2018

ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में ज़िले में मात्र 24 घंटे में दैवीय आपदा पीड़ितों को दी गयी लगभग 21 लाख रुपए की राहत राशि

फ़िरोज़ाबाद ।। 11अप्रैल को जनपद में आई भीषण आपदा के बाद शासन की ओर से 50 लाख रुपए की राहत राशि ज़िला फ़िरोज़ाबाद को आवंटित की गई थी,ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नुकसान का जायजा लेकर राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलायें और राहत सामग्री का वितरण करें,ज़िलाधिकारी और प्रशासन के प्रयासों से पूरे ज़िले में मात्र 24 घंटे में प्रशासन द्वारा 20 लाख 83 हज़ार 100 रुपए की राहत राशि पीड़ितों को दी गयी जिसमें 4 जनहानि/मृतक,26 बकरियां,4 भैंस के बछड़ा,6 भैंस,5 गाय,2 भेड़ और 1 बकरा शामिल है,शेष राशि के लिए ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए है अगर किसी भी पात्र पीड़ित को अगर राशि ना मिली हो तो वो ज़िलाधिकारी से संपर्क कर सकते है तथा कलेक्टरेट स्थित कक्ष नंबर 15 में दैवीय आपदा लिपिक सौरभ गुप्ता से संपर्क कर सकते है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर किया मदिरा मुक्ति का आवाहन

फ़िरोज़ाबाद ।। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 127 वे जन्मदिवस के अवसर पर  एक संगोष्ठी का आयोजन विवेक बाल्मीकि डॉ प्रमोद यादव के संयोजन में  रसूलपुर मैं किया गया कार्यक्रम मे एमएलसी डॉ दिलीप यादव सहित 128 लोगों ने कभी भी शराब का सेवन ना करने के अभियान में सहयोग करने और उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस अवसर पर एमएलसी डॉ दिलीप यादव डॉ DPS राठौर डॉ यूएस पांडे रामदास कुशवाहा ने बाबासाहेब के जीवन के विषय में प्रकाश डाला नशे से दूर रहने और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने को प्रेरित किया इस मौके पर लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव और अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि हम समाज में उत्पन्न नशे की विकृतियों को दूर करके समाज को मदिरा मुक्त बनाकर महापुरुष बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं विवेक बाल्मीकि डॉ प्रमोद यादव बृजेश यादव सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए  कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद यादव ने किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री महेंद्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन पर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब की बिक्री के चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व सूचना के आधार पर एक छोटा हाथी गाड़ी संख्या up 83 t 9476 व चालक गौरव ऊर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी नगला मुकन्द थाना नगला खंगर जिला फ़िरोज़ाबाद सहित  विदेशी मुद्रा की कीमत लगभग रुपये 200000 है इस गैंग का गैंग द्वारा काफी समय से नगला खंगर वह सिरसागंज थाना क्षेत्र की सीमा पर विदेशी विदेशी मुद्रा का भारी मात्रा अवैध व्यापार जारी था इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वारा थाना पर मुचलका अपराध संख्या 47/18 धारा 420 व धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम गौरव आज पंजीकृत कराया गया है जिससे अब जनता मैं खुशी की लहर दौड़ रही है तथा जनता मैं थानाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा व पुलिस मैं विश्वास पैदा हुआ है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला जेल में प्रतीक्षालय का उदघाटन जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने फ़ीता काटकर किया

फिरोजाबाद।। जिला जेल में प्रतीक्षालय (मुलाकाती घर )का उदघाटन जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने फ़ीता काटकर किया इस कार्य को पूर्ण कराने में जेल अधीक्षक मौहम्मद अकरम के अलाबा अन्य सस्थाएं का योगदान रहा। इस मौके पर ए डी एम् फीरोजाबाद उदय सिंह जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम जेलर प्रमोद त्रिपाठी, डिप्टी जेलर, चाणक्य फाउंडेसन के प्रवन्धक डॉ अखिलेश शर्मा ताज सेवा समिति से अब्दुल सलाम एडवोकेट सलीम समाज सेविका कल्पना राजौरिया बर्तिका जैन लोकनगरिक कल्याण समिति से सतेंद्र जैन शौली नवीन उपाध्याय ब्रजेश चाहर राजेंदर सिंह, शंकर लाल शर्मा मुंशी पिटीशन राइटर,रफीक उद्दीन मुंशी पटीशन राइटर आदि लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहब के संघर्षशील जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए : जिलाधिकारी

फिरोजाबाद ।।बाबा साहब के संघर्षशील जीवन से प्रेरणा ले एवं उनके विचारो को आत्मसार करें-जिलाधिकारी नेहा शर्मा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 127 वीं भारत रतन डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हजारों वर्षो से दबे-कुचले शोषित, पीढ़ित लाखो करोड़ों लोगो के जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने के लिए एवं अवसर की समानता दिलाने के लिए बाबा साहब ने अपना सारा जीवन संघर्ष मय बना लिया। उन्होने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि समाज में सभी को आपसी भेदभाव को छोड़कर सभी को समान अवसर प्रदान करने की बात करेंगे और देश को शसक्त बनाएगें। उन्होने कहा कि बाबा साहब के संघर्षशील जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को आत्मसार कर सामाजिक एकता को और अधिक मजबूत करना होगा तभी देश मजबूत होगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि हमको व्यक्ति नही व्यक्तित्व को बड़ा मानना चाहिए और बाबा साहब के कड़े संघर्ष से प्रेरणा लेकर सभी को अपने व्यक्तित्व को बड़ा बनाने का अनवरत प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में एक वर्ग दूसरे वर्ग पर शासन नहीं कर सकता है। उसे अपने संविधानिक कर्तव्यों को पालन करते हुए लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने कहा कि हम सबको संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बाबा साहब को एक मनीशी एक विद्वान के रूप मंें उनके जीवन को व्यापकता से प्रस्तुत करतेे हुए कहा कि वह देश के ही नही बल्कि विश्व के सबसे बड़े विद्वान थे इस बात का लोहा उन्होने अपनी योग्यता से अंग्रजो से भी मनवाया। उन्हाने रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी आर्थिक नीतियोें को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागो के अधिकारी कर्मचारियो व पटल सहायकों को अवसर की समानता देते हुए सभी को बोलने अपनी बात कहने का मौका दिया। जिसमें ओएसडी दिनेश बाबू, मण्डलीय अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ यादव कुमार तौमर, जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ दौजीराम, शिकायत बाबू संतोष कुमार, असलाह बाबू शिवराम, नाजिर विजेन्द्र गुप्ता, पेशकार सुरेश चन्द्र, विनोद बाबू, मदन बाबू, शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय कुमार, गुफरान सहित कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व उनके जीवन संघर्ष  पर व्यापकता से प्रकाश डालते हुए। उनके जीवन के संस्मरणों को याद किया और सामाजिक एकता की बात कही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर और देहात में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

आगरा ।। पचोखरा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूम-धाम से मनाई गई इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्था  ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी भारत रतन बाबा भीमराव अंबेडकर जी का 127 वां  जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारणी द्वारा शनिवार एक विशाल विचार गोष्ठी रखी और संविधान रचयिता बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली बाबा साहब ने हमेशा उच नीच से हटकर सदैव एक मिसाल कायम करने का काम किया  शनिवार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण करके उनको याद किया जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव जी  महासचिव श्याम भोजवानी पप्पू यादव अतुल गर्ग ममता टपलू अमीर सिंह फौजदार अनिल रावत वीनू महाजन  शाहिद खान शिवराम यादव दिलीप यादव लष्मी नारायण देवेंद्र यादव,अकबर क़ुरैशी ओमप्रकाश तोमर भगवती यादव मुन्ना सर ,जे पी यादव  प्रवीण राजपूत सत्यभान राजवीर लवानिया बलवीर यादव जीशान शरीफ आसिफ देवेंद्र यादव सहदेव यादव राजवीर लवानिया पल्लवी राजकुमार  संजय अग्रवाल हेमंत सविता राजेश राजा खान तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे वही शहर में अन्य जगह ताज गंज बिजली घर जगदीशपुर टेडी बगिया रामबाग सिकंदरा देव खेड़ा पचोखरा अन्य जगह पर बाबा साहब की भव्य झांकियां निकाली गई आशा किरण  समृद्धि फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने  नगला पदमा बुद्ध विहार पर बाबा साहब अंबेडकर जी के 127 वें जन्मदिन  के उपलक्ष में राजकुमार . सागर  कोषाध्यक्ष  रीनू वर्मा सचिव संध्या सिंह  गणेश बाबू केशव जिला महामंत्री तारा सिंह  रत्ना वाला  शेर सिंह  संजय सिंह आदि लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित बिछड़ी एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा और बौद्ध भिक्षु भी सम्मिलित हुए  शहर में कांग्रेसी जनों अनुसूचित जाति जनजाति लोगों ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहू को श्रद्धांजलि देकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सभी संगठनों और कांग्रेस सपा मैं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया साथ ही राहगीरों को शरबत पिलाया देव खेड़ा पचोखरा में भीमराव अंबेडकर सुरक्षा समिति द्वारा बाबा की शोभायात्रा पूर्व प्रधान चंद्रदेव ने अध्यक्ष जय किशोर उपाध्यक्ष नीरज कुमार कोषाध्यक्ष सुजान सिंह और सचिव बी पी सिंह के समक्ष अंबेडकर पार्क से फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया शोभा यात्रा के दौरान चंद्रपाल गुमान सिंह पूरन सिंह सतेंद्र नारायण राधेश्याम सोनू विमल कुमार रमन प्रकाश व मुख्य अतिथि के रुप में  टूंडला विधानसभा पूर्व बसपा विधायक राकेश बाबू मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 127 वां जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया

फिरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला टापा कला में संविधान  निर्माता  बाबा  साहब  डॉ. भीमराव  अम्बेडकर के 127  वां जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई  साथ ही साथ वार्ड न.-08  के माननीय पार्षद व सदस्य जिला योजना समिति नरेश कुमार (तोताराम)ने टापा कलां बौद्धाश्रम रोड़ के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब को मालार्पण किया जिसमे जाटव समाज  समिति के अध्यक्ष  बंटी लाल ,उपाध्यक्ष  विजेंद्र  सिंह  ,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार,महामंत्री  गिर्राज  सिंह, व राजेश कुमार,धर्मेंद्र  सिंह और जाटव समाज के सभी सम्मानित  लोग व सम्मानित महिलाये भी उपस्थित रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र