कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आज भारी हुजूम व हर्षोल्लास के साथ विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने इन्दिरानगर की 6 रोडो का शिलान्यास किया। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने अवगत कराया कि इन्दिरानगर के तुलसी पार्क, रामलीला पार्क, आदर्श पार्क, डा0 जाफरी, स्टेट बैंक रोड व पप्पू आटा चक्की रोड के निर्माण कार्य का स्टीमेट पिछली सरकार के समय भेजा गया था। पर स्वीकृत नहीं हुआ था श्रीमती नीलिमा कटियार जी का हम सभी नगरवासी धन्यवाद करते हैं कि उनके प्रयास से उक्त सडके नगर निगम से निर्मित होने जा रहीं हैं। संस्था अपने क्षेत्र के विकास के लिये पिछले 10 सालों से संघर्षरत है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद के पुत्र पप्पल,आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, डा0 आर.के त्रिपाठी, डां0 विजय त्रिवेदी, राहुल देव, नितिन मिश्रा, एन के बाजपेयी, सी पी कुरील, गोपालजी सक्सेना, नगर निगम के अधिकारी व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। जागरूकता के चलते महिलाओं का भी हुजूम पहली बार इस कार्यक्रम मे उपस्थित था। अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम विद्युत मामले मे जानबूझ कर ढीला डाले है।
Translate
Friday, April 13, 2018
इन्द्रानगर की जर्जर छ: रोडो का विधायक ने किया शिलान्यास
साल नई मिसाल लोक कल्याण मेला 2018 तहसील स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। एक साल नई मिसाल लोक कल्याण मेला 2018 तहसील स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लगाया गया ।तहसील मोहम्मदी के प्रांगण में लोक कल्याण मेले का आयोजन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।जिसमें शिक्षा ,स्वास्थ्य,पुलिस, पशुपालन, आंगनवाडी, विद्युत,वन विभाग सहित 15 काउंटर खोलकर जन कल्याण योजना का प्रचार प्रसार विभाग के द्वारा लाभार्थियों को बताए गए तथा विभागों द्वारा चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।वहीं विद्युत विभाग द्वारा निशुल्क विद्युत कनेक्शन इस मेले में किए गए,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर उचित जानकारी दी, पुलिस विभाग द्वारा 1090 और 100 नंबर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया।उसके बाद विभागों द्वारा लगाऐ गए स्टालों पर जाकर जानकारी हासिल की प्राथमिक विद्यालय वैदा के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।राजस्व विभाग द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद यह लोक कल्याण मेला का आयोजन हर तहसील स्तर पर किया जा रहा है।इसका उद्देश्य हर जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।जब हमें योजनाओं की जानकारी होगी तब हम योजनाओं का लाभ ले सकेंगे उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार में अराजकता और जंगल राज था।हमारी सरकार भयमुक्त समाज का नारा देकर भय मुक्त समाज बनाना चाहती है।उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह मेला मेल मिलाप का हिस्सा है। यह लोक कल्याण मेला इसलिये आयोजित किया गया है।इस मेल के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी हासिल हो सके तभी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिससे लाभार्थी इसका लाभ ले सके।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद,तहसीलदार गजानन दुबे,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ,विकास खंड अधिकारी एस के सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह,उपखंड अधिकारी संजय कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी पसगवा शमशेर सिंह राणा,अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला,सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा ,वन विभाग एस,एन यादव,पूर्ति विभाग ललित पाठक ,नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा ,घनश्याम भारती भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज वर्मा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता विवेक शुक्ला सत्य प्रकाश शुक्ला दिनेश गुप्ता रवि शुक्ला आशीष त्रिवेदी गोविंद गुप्ता तथा कार्यक्रम का संचालन शचींद्र दीक्षित ने किया।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शार्ट-सर्किट से लगी आग, लाखो का माल जल कर राख
उन्नाव। नवाबगंज के इलाहाबाद बैंक के सामने स्थित गोल्डन लेडीज टेलर्स में बीते रात लगभग 12 बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे दुकानदार का लगभग 10 लाख से अधिक का माल जल कर राख हो गया। यह दुकान नवाबगंज निवासी मो.तौफीक की है जिसके जरिये वह अपने परिवार की रोजी रोटी चलाता था।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सर्व समाज हिताये मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन
शाहजहाँपुर।। सर्व समाज हिताये मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जैसा कि मोर्चा विगत 10 अप्रैल से खिरनीबाग मैदान में भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठा लेकिन जिला प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है यह बात प्रशासन को सन्देह में खड़ा कर रही है।ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों में कहा कि कुछ कर्मचारी 15 से 20 साल से डीएसओ आफिस में कार्यरत है और मलाई मार रहे है उनका तबादला तत्काल कराया जाय क्योंकि शासन आदेश यह है कि 7 साल के अंदर मंडल से तबादला अनिवार्य है तथा कर्मचारी का टाइप टेस्ट नही हुआ सबका टाइप टेस्ट करवा कर सूची उप्लब्ध करवाई जाए एक कर्मचारी अंकुर सक्सेना का टाइप टेस्ट हुआ भी तो वो दोनों बार फैल हो गया जबकि शासन आदेश यह है कि यदि जो 2 बार फेल हो जायेगा उसको तुरंत सरकारी सेवा से बाहर कर दिया जाएगा वही आपूर्ति लिपिक श्री प्रदीप कुमार जो फ़र्ज़ी दस्ताबेज़ो पर नोकरी कर रहा है जिसपर 2015 में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री कमलाकर पांडेय ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट में लिखा कि उपरोक्त कर्मचारी के शैक्षणिक प्रमाण न कभी मान्य थे और न भविष्य में होंगे लेकिन स्पष्ट साक्ष्य होने के बाद भी जिला प्रशसन मौन है
मोर्चा 4 दिन से भूक हडताल पर है लेकिन जिला प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है कल 12 अप्रैल को करीब 2 बजे जब पदाधिकारी धरना स्थल पर सो रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने धरना स्थल पर पत्थर फेंके जिससे मोर्चा के पदाधिकारियो में रोष पनप गया है जिस संबंध में मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा के नेतृत्व एक ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट , सीओ सिटी , एसडीएम सदर को दिया जिसमें कहा गया कि यदि 24 घंटे के अंदर कोई विधिक कार्यवाही नही हुई तो भूख हड़ताल बैठने वालों की संख्या बढ़ेगी और मोर्चा उग्र आंदोलन करने को मजबुर होगा जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जीआरपी को मिला प्लेटफार्म नंबर 3 पर 11 वर्षीय बालक,मुनासिब हिदायत कर पिता को सुपुर्द किया
शाहजहाँपुर ।। थाना जीआरपी ने प्लेटफार्मस, सर्कुलेटिंग एरिया चेकिंग के दौरान एक 11 वर्ष का बच्चा जिसका नाम आनन्द पुत्र श्री शिव प्रसाद निवासी नवीनगर थाना कोतवाली लहरपुर जिला सीतापुर है, घूमते हुए प्लेटफार्म नम्वर 03 पर SHO श्री राधेश्याम राव मय हमराही कर्मचारीगणो को मिला । जिसकी सूचना कोतवाली लहरपुर के माघ्यम से बच्चे के माता -पिता को दी गयी । 12 अप्रैल को आनन्द (11वर्ष) उपरोक्त बच्चे को लेने उसके पिता शिव प्रसाद थाना जीआरपी शाहजहांपुर आये , जिन्होंने बताया कि यह मेरा लड़का आनन्द अपने ननिहाल ग्राम बरेती थाना तम्बोर सीतापुर गया था वहाँ से बिना कुछ बताये ट्रेन से यहाँ चला आया । बच्चे आनन्द से पूछने पर बताया कि मेरे मामा अमृतसर में रहते है मैं वहीं जा रहा था जबकि उसके पिता ने बताया कि आनन्द के मामा अपने घर पर ही हैं मेरा लड़का झूठ बोल रहा है । लड़के के पिता शिव प्रसाद को मुनासिब हिदायत कर आनन्द को सुपुर्द किया गया ।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारम्भ
विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराना है : जिला जज
फिरोजाबाद।। जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद न्यायालय सभागार कक्ष में प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला जज गोबिन्द बल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला जज व जज रमेश कुशवाह ने सभी बीमा कम्पनी के अधिवक्ता व बीमा कम्पनी के अधिकारी मौजूद रहें। जिला जज ने उपस्थित वहाॅ विद्वान अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराना है। जिसमें वादकारियोें को सस्ता/सुलभ व जल्द न्याय मिल सके उन्होने मोटर वाहन अधिनियम के मामलों में समझौते के आधार पर वादो का निस्तारण कराने व अधिवक्ताओं से अपील की। जिला जज ने उपस्थित अपर जिला जज व न्यायिक अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिये।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मृतको के परिवार को दी गई चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
फिरोजाबाद।। जनपद में 11 अप्रैल को आयी आंधी तुफान व वर्षा में टूण्डला व सिरसागंज तहसील क्षेत्र के 2 मृतको को वितरित की गयी चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को आयी आंधी, तुफान व वर्षा में टूण्डला व सिरसागंज तहसील क्षेत्र के 2 मृतको को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की गयी। टूण्डला क्षेत्र के श्री दयानन्द पुत्र ज्योती प्रसाद निवासी धुरकुआ धीरपुरा व सिरसागंज के निवासी सोन्टी पुत्र रघुराज निवासी बलारपुर भाग पुनच्छा की मृत्यु इसी आपदा में हो गयी थी जिन्हे सहायता राशि आज ही वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक दशा में सहायता राशि समय से वितरित कर दी जाये। उन्होने राहत कार्य भी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम आकलपुर दामोदरपुर और वजीरपुर जेहलपुर में लोगो को स्वच्छता के लियेे प्रेरित, खुले में शौच मुक्त करने की अपील भी की
फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार की शाम को आकलपुर दामोदरपुर और वजीरपुर जेहलपुर जाकर लोगो को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया। वह घरों में जाकर महिलाओं से भी मिली और समझाया कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिये अत्यन्त आवश्यक है। हम सभी को साफ सफाई रखनी चाहिये। खुले मैं शौच जाने से कई बीमारियाॅ फैलती है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिये खतरा है। उन्होने शौचालय बनवाने और उसे इस्तेमाल करने को भी कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऑटो वालों के आतंक से आम जनता परेशान,टूंडला के पुलिस प्रशासन पर नही है कोई ठोस इंतज़ाम
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में ऑटो वालों के आतंक से आम जनता परेशान है।ऐसा ही वाक्या देखने को मिला आज ऑटो वाले ने सवारी से मांगे अधिक रुपए ना देने पर सवारी को पीटा सवारी के सिर में आई काफी चोट सूचना पर आई इलाका पुलिस ने ऑटो वाले को लिया हिरासत में,लेकिन अहम बात ये है कि ये समस्या टूंडला की सबसे पुरानी समस्या है और पुलिस-प्रशासन पर इसका कोई ठोस इंतजाम नही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र