लखीमपुर खीरी।। जिला खीरी की सभी ब्लाकों में तैनात अपात्र एनपीआरसी पर मेहरबान बीएसए खीरी,संमस्त बीईओ है बताते चले कि 25 फरवरी तक खुद बीएसए खीरी ने सभी ब्लाकों के बीईओ से ब्यूरा मांगा था जिस सन्दर्भ में अभी तक कोई कार्यवाही नह हुई ,जिससे मालूम चलता है शिक्षा महकमे में भ्रष्टाचार की जड़ में जिला के अधिकारी तक शामिल है तभी अभी तक अपात्र एनपीआरसी अपने -अपने स्कूलो को नही भेजे गए।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र