Translate

Wednesday, April 4, 2018

सहपऊ रजवाह की पटरी टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न।किसान हुए बैचेन

आगरा।। खंदौली ब्लॉक के अंतर्गत खांडा में सहपऊ रजवाह फूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। आपको बतादें कि सहपऊ रजवाह में कल पानी आया था । देर रात को पटरी टूटने पर किसान पहुंचे और उन्होंने तत्काल सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। कुछ ही घंटों बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारी सींचपाल रामप्रकाश व विजय प्रताप सिंह पहुंच गए। उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के बाद जेसीवी पहुँची और काफी मसक्कत के बाद उस कटान को रोका गया। किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। जिसमें कई किसानों ने 7000 रुपये/बीघा खेत को भेज पर लिया था । अब वे किसान बहुत दुखी हैं। जब सिंचाई विभाग के कर्मचारियों रामप्रकाश व विजय प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी और जेसीवी बुलाकर कटान को रोका गया है। सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव घटना स्थल पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की कहा। पीड़ित होने बालों में किसान धनपाल की 15 बीघा, केदारी मास्टर 11बीघा, गोधन सिंह 11, लाखन सिंह 11, ओमबीर 11, बनबारी 11, रामप्रकाश 8, नाथूराम 7, रघुबीर 2, विजय सिंह 1, सुधीर 10, सुनील10,पप्पू 5, श्यामसुंदर10, धनपाल 4, वकील 4, राजनसिंह 2, मुकेश 4, विजेंद्र 14, कलेंडर 14, राजवीर14,रामवीर14,रामकिसन14,संजय 5, रनवीर व प्रमोद 3-3विघा पट्टे पर, जयनारायण11, सुभाष 8, राजेंद्र 8, अनिल 20, सुनील 20, लाखन सिंह 14, रामेश्वर सिंह 14, सोनू 6, राजवीर, भूरी सिंह,व तुर्रम सिंह की 5-5 बीघा फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत बन्द आंदोलन के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक

आगरा।। सोमवार को एक समाज विशेष द्वारा किये गए भारत बन्द आंदोलन के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में सभी ने पत्रकारों पर हुए हमले की घोर निंदा की गई । बैठक में सर्व सहमति से समाज विशेष के अगले माह होने वाले विशाल आयोजन की कवरेज का बहिष्कार करने का फैसला पत्रकारों द्वारा लिया गया।इसके साथ ही पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर साथी घायल पत्रकारों और उनके कैमरा उपकरणों की शासन द्वारा क्षतिपूर्ति की मांग करने का भी निर्णय लिया गया। कल भारत बन्द की कवरेज के दौरान पत्रकार साथियो के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ एकजुट होते हुए आज शहीद स्मारक पर विभिन्न संस्थानों में कार्यरत दो सौ से अधिक पत्रकार साथी बैठक में शामिल हुए।पत्रकारों का कहना था कि भले ही सरकारों द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा की बाते यदा कदा सुनाई देती हो पर हकीकत में ऐसा नही हैं।लगातार पत्रकार साथियो पर हमले हो रहे हैं और सरकार और प्रशासन मौन है।देश का दर्पण माना जाने वाला चौथा स्तम्भ रोजाना चोटिल हो रहा है।हर जाति वर्ग और वर्ण के उत्थान के लिए प्रयासरत पत्रकारों को खुद को बचाना मुश्किल हो रहा है।वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर पवन सिंह ने कहा की आज मीडिया में साथियो की संख्या बढ़ी है यह अच्छी बात है पर अब सब को एक साथ जुड़कर रहने की जरूरत है और इस तरह चौथे स्तम्भ पर हमला करने वालो का सामना सब मिलकर ही कर सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनुपम पांडे का कहना था कि हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नही है।कल के आंदोलन का कोई नेतृत्व नही था पर  जो लोग पीछे से उनका समर्थन कर रहे थे उन्हें अब चेतावनी देना जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।वरिष्ठ पत्रकार शिव चौहान ने कहा कि कल पत्रकारों पर हमले की सूचना के बाद कई साथी सिर्फ जानकारी लेने तक सीमित रहे भविष्य में कभी किसी साथी के साथ कुछ अप्रिय होने की सूचना मिले तो सभी को सारे काम छोड़ कर तुरन्त उस साथी के पास पहुंचना चाहिए।शिव चौहान की इस बात का सभी ने समर्थन किया और भविष्य में साथ मिलकर दुर्घटना का सामना करने की बात कही।साथी पत्रकार मधुकर चतुर्वेदी ने कहा कि आज पत्रकारों को एक लाबी में लाने की जरूरत है।कोई भी पत्र छोटा या बड़ा नही होता है,गर्ल लगातार किसी बात का विरोध किसी भी समाचार पत्र द्वारा किया जाएगा तो आवाज लखनऊ के पंचम तल पर पहुंचेगी जरूर और उनकी कुर्सी भी हिल जाएगी।पत्रकार मानवेन्द्र मल्होत्रा ने साथियो को संबोधन में पूर्व अनुभव बताते हुए कहा कि एक सोशल ग्रुप पर एक माननीय के प्रवक्ता ने मीडिया के लिये गलत शब्द कहा और हमने उसका पुरजोर विरोध किया और फलस्वरूप उसे सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी।अगर इस बार भी हमारा विरोध दर्ज हुआ तो निश्चय ही दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही होगी। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष अनूप जिंदल ने साथी पत्रकारों को एकजुट रखने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में छायाकार साथियो के कैमरा और अन्य उपकरणों का निशुल्क बीमा संस्था के द्वारा कराए जाने का प्रयास करने की बात कही।संस्था के उपाध्यक्ष गौरव बंसल ने कहा कि पत्रकार केप आस कोई हथियार नही होता है,उसकी कलम ही उसका हथियार है और वो इसी हथियार से लड़ सकता है।अतः इस बार समाज विशेष के कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में सर्व सहमति से कल बुधवार को दोपहर 12 बजे जिलामुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों के ऊपर हुए हमले के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही और क्षतिपूर्ति के लिए शासन से मुआवजे की मांग की जाएगी।
बैठक में बैठक मे पंकज गुप्ता,शिव चोहान,शोबित चतुर्वेदी, मानवेन्द्र मल्होत्रा, अनिल दिक्सित, पीपी सिंह,वीपी शर्मा,नितिन उपाधयाय,संजय सिंह,सुधीर शर्मा,अविनाश जैसवाल,मनीष गुप्ता,मनोज चाहर,एस पी सिंह कपिल अग्रवाल,राजकुमार मीना,राजकुमार तिवारी,फरहान,आरती शुक्ला,कोमल सलोनी पाण्डेय,ममता उपाध्याय,संगम चोहान, रमाकांत, अजय यादव,कलीम खान,पवन शर्मा अरुण श्रीवास्तव,आचार्य शिशु पाल, असलम सलामी,हाशिम,आदित्य मुदगल,अजीम भर्ती,कौशल शर्मा,राहुल ठाकुर,जस्सी सोनी,बृज भूषण,ब्रज किशोर,लष्मी,राजू,सत्य प्रकाश, मनोज,शिवम प्रजापति,फैज़ान,अशोक गोयल,कामना लवानिया,कपिल अग्रवाल जेके,के अलावा बडी संख्या मे अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार किसानों एवं ग्रामीणों के लिए प्राथमिकता रखते हुए पशु पालन सहित नाना प्रकार की योजनाओं को लागू कर चुकी है : विधायक ब्रजेश रावत

नवाबगंज ,उन्नाव ।। नवाबगंज विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जंसार में ग्रामीणों के जन मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहान विधायक ब्रजेश रावत ने सरकार की नीतियों के सम्बन्ध में बताया कि हमारी सरकार किसानों एवं ग्रामीणों के लिए प्राथमिकता रखते हुए पशु पालन सहित नाना प्रकार की योजनाओं को लागू कर चुकी है तथा आगे भी काम जारी है । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नवाबगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने संगठन सहित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन समूह से कहा कि मै आपका पड़ोसी हूँ , मै आपकी सेवा हेतु सदैव ततपर हूँ।युवा भाजपा नेता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि प्रताप सिंह ने सरकार की उपलब्धियों पर अपने विचार रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के सहयोग का आवाहन भी किया। जिला भाजपा उपाध्यक्ष नूतन सिंह ने भी भृष्टाचार मुक्त सरकार पर अपने विचार रखे। अन्य वक्ताओं में भाजपा विधान सभा मोहान विस्तारक आकाश गुप्ता , ब्रजेश बाजपेई रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह ,संजीत कनौजिया,रोहित प्रधान,अंकित "कराटे" सहित काफी काफी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन आयोजक पवन शर्मा द्वारा किया गया

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

।। खबर का असर।।जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर नालियाँ चोक को लेकर शुरू हुई नालयों कि सफाई

आगरा।। एत्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर सभी नालियाँ चोक पड़ी हुई थी। जिससे मलेरिया व अन्य विमारियों का प्रकोप बड़ रहा था। इस खबर को  02 अप्रैल 2018 को अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ ने प्रकाशित किया था। इस खबर को गंभीरता से लेकर अधिकारियों ने सभी नालयों की सफाई करबाना कर दिया है।आपको बतादें कि इसकी शिकायत ग्रामपंचायत प्रधान सर्वेश देवी के प्रतिनिधि रामरतन यादव कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुके थे। लेकिन अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया था। इस पर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता की नजर पड़ी और उसे गंभीरता से पिछले अंक में प्रकाशित किया गया था।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारहवीं अन्तर जनपदीय, आगरा जोन, पुलिस फुटबाॅल प्रतियोगिता का पुलिस लाइन्स में शुभारम्भ

फिरोजाबाद।।  जनपद में ग्यारहवीं अन्तर जनपदीय, आगरा जोन, पुलिस फुटबाॅल प्रतियोगिता का पुलिस लाइन्स में शुभारम्भ किया गया जिसमें आगरा जोन के सभी जनपदो की फुटबाल टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम मैच फिरोजाबाद व मथुरा की टीमों के बीच हुआ जिसमें फिरोजाबाद टीम 5-0 से विजयी रही व द्वितीय मैच आगरा व अलीगढ़ टीमों के बीच हुआ जिसमें आगरा टीम 2-0 से विजयी रही, तृतीय मैच हाथरस व कासगंज टीमों के बीच हुआ जिसमें हाथरस टीम 3-0 से विजयी रही व चतुर्थ मैच मैनपुरी व एटा टीमों के बीच सघर्षपूर्ण मैच हुआ जिसमें मैनपुरी टीम 5-4 से विजयी रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट स्कूल जिला प्रसाशन व प्रदेश सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां

फिरोजाबाद।। महावीर नगर के ओम साई पब्लिक स्कूल का है एक अजय कुमार निवासी भीम नगर फ़िरोज़ाबाद का बच्चा ओम साई स्कूल में कक्षा 2 में पड़ता है जिसकी किताबो के लिए जलेसर रोड स्थित एक बुक सेलर का पर्चा स्कूल संचालक द्वारा दिया  और कहा कि यहाँ से जाकर बच्चे की किताबें ले आओ अजय जब किताबें ले आया तो उसका बच्चा स्कूल लेकर गया तो स्कूल संचालक ने कहा कि ये किताबें नही चलेंगी आप ये किताबें वापस करके एम जी कॉलेज के सामने से लेकर आओ वो किताबे चलेंगी जब अजय एम जी कॉलेज के सामने गया तो किताबो की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण अजय ने किताबे नही खरीदी स्कूल आकर अजय ने कहा कि में गरीब आदमी हूँ दूसरी किताबे नही ला सकता बहुत महंगी हैं तो संचालक द्वारा कहा गया कि आप वही किताबें लेकर आओ तभी बच्चे को पढ़ने भेजना  अजय काफी परेशान है कि उसका बच्चा स्कूल नही जा पा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो बाइक सवार युवक मोबाइल छीनकर भागे

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना लाइनपार क्षेत्र श्याम नगर राजा राम टैंट वाली गली निवासी छोटू कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा अपनी गली के बाहर मोबाइल लेकर खड़ा था, तभी बाइक संख्या यूपी 84 सी 7641 पर सवार दो युवक वहाँ से  अचानक निकले और तेजी से उसका मोबाइल छीन भागे, छोटू भी उनके पीछे भागा, थाना दक्षिण क्षेत्र चंद्रवार गेट पुल के पास बाइक की पेट्रोल ख़त्म हो गयी और बाइक बंद हो गयी, तो दोनों युवक बाइक वही छोड़ भाग गए। छोटू ने पुलिस को सूचना दी पुलिस बाइक को थाने ले गयी है बाकी मोबाइल तो युवक ले ही गए हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निजी स्कूलों को हर साल फीस बढ़ाने पर रोक-दिनेश

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान है कि निजी स्कूलों को हर साल फीस बढ़ाने पर रोक वही 7-8% से ज्यादा फीस वृद्धि अब नहीं हो सकती साथ ही 12वीं तक सिर्फ 1 बार एडमिशन फीस और नियमों का उल्लंघन करेंगे पर स्कूलों पर कार्रवाई, 20 हजार से ज्यादा फीस लेने वाले स्कूल दायरे में, निजी स्कूलों में मनमानी फीस पर नियमावली, नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, निजी स्कूली की मनमानी पर लगेगा लगाम, शुल्क निर्धारण विधेयक का प्रस्ताव पास, यूपी स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण का है विधेयक, संभावित शुल्क में वार्षिक शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, विवरण पुस्तिका और प्रवेश शुल्क होगा, बस सुविधा, बोर्डिंग, मेस, टूर वैकल्पिक शुल्क में, वैकल्पिक शुल्क जबरन नहीं लिया जा सकता-शर्मा, स्कूल के सेशन से 60 दिन पहले वेबसाइट पर खर्चे, ‘सभी खर्चों को वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा’, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक शुल्क ही लिया जा सकता है’, सालभर की फीस एक साथ लेने पर पाबंदी-दिनेश, निर्धारित दुकान से खरीदने को बाध्य नहीं- दिनेश, ‘जूते मोजे, यूनिफार्म खरीदने को बाध्य नहीं कर सकते’, 5 साल से पहले यूनिफॉर्म नहीं बदल सकते-दिनेश,  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति देखेगी-दिनेश, पेरेंट्स की तरफ से शिकायतें मिली हैं – दिनेश, ‘शिकायतों को दूर करने के लिए अध्यादेश बना रहे’, निजी स्कूलों के कैम्पस में कामर्शियल एक्टिविटी, कामर्शियल एक्टिविटी की आय स्कूल की में जोड़ी जायेगी।

10 बजे से पहले नहीं आते डॉक्टर कैसे मिले उपचार

फिरोजाबाद।। जनपद में अभी कुछ दिन पहले ही उदघाटन हुआ सरकारी सौ सैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 8:30 बजने के बाद भी नहीं बैठे चिकित्सक, पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड, सहित सभी डिपार्टमेंट खाली पड़े अस्पताल में मरीज कर रहे हैं डॉक्टर का इंतजार नही पहुँचे डॉक्टर जिले का स्वास्थ्य विभाग खुद दिखा वेंटिलेटर पर रियलिटी टेस्ट में हुआ खुलासा मरीजो का आरोप 10 बजे से पहले नहीं आते डॉक्टर कैसे मिले उपचार 7 डॉक्टर का स्टाफ एक भी नहीं मिला मौजूद। भाजपा युवा मोर्चा ने लिया संज्ञान मेयर को दी जानकारी मेयर ने महिला cms से की फोन पर बातचीत मरीजों को दिलाई जाय मूलभूत सुविधाएं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील सभागार में संपन्न हुआ समाधान दिवस(एसडीएम ने की अध्यक्षता)

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। तहसील सभागार में संपन्न हुए समाधान दिवस में एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की तथा समाधान दिवस का 11:30 मिनट पर चेक किया ड्यूटी रजिस्टर जिसमें आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मिले अनुपस्थित , सभी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश विकास खंड अधिकारी पसगवा.अशोक कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां अधीक्षक गौरव खन्ना सहायक अभियंता प्रवीण कुमार शैलेश शाही चकबंदी विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं लोक निर्माण विभाग ,नलकूप विभाग मौके पर नहीं मिले|मौजूद उपजिलाअधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौरतलब है कई समाधान दिवस में लगातार कई अधिकारी लगातार समाधान दिवस मैं अनुपस्थित रहते रहे हैं आज के समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार गजानन दुबे पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद उपखंड अधिकारी संजय कुमार नायब तहसीलदार घनश्याम भारती ओम प्रकाश मिश्र अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे|

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र