कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर शहर के बिरहाना रोड के नीलवाली गली मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी, भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह०अलै०के दरबार अजमेर शरीफ मे चादर भेजी व दुआ की।खानकाहे कशफी, नील वाली गली मे गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वाले सभी मज़हब लोग जमा होने लगे उनमें खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका सभी मज़हब के मानने वाले इंतज़ार कर रहे थे चादर आते ही उसमें ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगाकर आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह फैल गयी सड़क से निकल रहे राहगीर भी अजमेर शरीफ जा रही चादर मे शामिल होने के लिए ठहर गये।दुआ हुई जिसमे मुल्क सूबे शहर की तरक्की-खुशहाली देने, हमारे सूबे मे शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा संदेश दिया जिससें आज हम सब एक सूत्र मे बंधे है आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की सर्वधर्म चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। कानपुर नगरी से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।चादर व दुआ में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, सपा नगर अध्यक अब्दुल् मोईन खान, रेव जितेन्द्र सिंह, सरदार हरमिंदर सिंह, मोनू गुप्ता, रेव डीएस जान्सन, रेव सैमुअल सिंह लकी, हाजी ज़िया, रेव विनोद पाल, हाफिज़ कफील हुसैन, मोहम्मद इस्लाम खान चिश्ती, मोहम्मद मेराज, इनायत अंसारी आसिफ इकबाल, ज़फर आदिल, सईदआदिल, हाफिज़ रिज़वान चिश्ती, हाफिज़ हारुन रशीद चिश्ती, अलीमुद्दीन चिशती, मोहम्मद नईम चिश्ती, शौकत हयात, अब्दुल समद चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे।